हिमस्खलन में जख्मी लोगों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता… CM पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के माणा गांव के पास हुए हिमस्खलन की जानकारी लेते हुए राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, आईटी पार्क देहरादून पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की और रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घटनास्थल पर त्वरित पहुंच सुनिश्चित करने को कहा और समीप के हेलीपैड को शीघ्र सक्रिय करने के निर्देश दिए, ताकि राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई जा सके. उन्होंने ड्रोन एवं हेलीकॉप्टर की मदद से निगरानी और रेस्क्यू अभियान को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया.

हिमस्खलन प्रभावितों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आईटीबीपी, सेना, जिला प्रशासन, वायुसेना और अन्य एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण हेलीकॉप्टर का संचालन फिलहाल संभव नहीं है, लेकिन स्नो एक्सपर्ट्स की सेवाएं ली जा रही हैं. आईटीबीपी की विशेष टीमें लगातार कार्य कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हिमस्खलन में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना है. प्रभावित लोगों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

राज्य और केंद्र सरकार में समन्वय

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार से संपर्क में है और प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्री एवं रक्षा मंत्री से भी बातचीत हो रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि रेस्क्यू अभियान में यदि किसी अतिरिक्त एजेंसी की आवश्यकता होगी, तो उनकी मदद तुरंत ली जाएगी.

अब तक 10 लोगों को आईटीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लगातार बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं लेकिन मौसम में सुधार के साथ रेस्क्यू कार्य और तेज किया जाएगा. सभी राहत दलों के बीच समन्वय सुनिश्चित किया गया है और माणा हेलीपैड को भी सक्रिय किया जा रहा है. एम्स ऋषिकेश, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और गोपेश्वर जिला अस्पताल को भी तैयार रखा गया है.

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से ली पूरी जानकारी

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से चमोली के जिलाधिकारी श्री संदीप तिवारी से घटना की विस्तृत जानकारी ली. जिलाधिकारी ने बताया कि हिमस्खलन बद्रीनाथ धाम से 6 किमी आगे हुआ, जहां सीमा सड़क संगठन के अंतर्गत बर्फ हटाने वाले मजदूर मौजूद थे. तुरंत आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत कार्यों में जुट गईं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर प्रभावित व्यक्ति की सुरक्षा और सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सभी एजेंसियां युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई हैं, और जल्द ही सभी फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.

बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ लें एक्शन… अमित शाह का दिल्ली पुलिस को निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को भारत में प्रवेश कराने में मदद करने वाले नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है और इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए हुई बैठक की अमित शाह ने अध्यक्षता की. इस अवसर पर उन्होंने साफ कहा कि लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले सब-डिवीजनों और पुलिस स्टेशनों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

अमित शाह ने कहा कि शहर में अंतरराज्यीय गिरोहों को बेरहमी से खत्म करना दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के मामलों में “ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर तक” कार्रवाई की जानी चाहिए और ऐसे मादक पदार्थों के नेटवर्क को खत्म किया जाना चाहिए.

घुसपैठियों को मदद करने वालों पर हो एक्शन

उन्होंने बैठक में कहा, “बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को देश में घुसने, उनके दस्तावेज बनवाने और यहां रहने में मदद करने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. अवैध घुसपैठियों का मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है और इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए. उनकी पहचान कर उन्हें वापस भेजा जाना चाहिए.”

बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.

26 साल से अधिक के अंतराल के बाद इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीद के मुताबिक विकसित और सुरक्षित राजधानी के लिए दोगुनी गति से काम करेगी.

दिल्ली पुलिस में नियुक्तियां जल्द

उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण से जुड़े मामलों और 2020 के दंगों के मामलों के त्वरित निपटारे के लिए दिल्ली पुलिस की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी. शाह ने कहा कि दिल्ली सरकार को विशेष अभियोजकों की नियुक्ति करनी चाहिए ताकि इन मामलों का जल्द निपटारा किया जा सके.

उन्होंने कहा, “दिल्ली पुलिस को जल्द ही अतिरिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए. डीसीपी स्तर के अधिकारियों को पुलिस थानों का दौरा करना चाहिए, जन ​​सुनवाई शिविर आयोजित करने चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए.”

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जेजे क्लस्टरों में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए नई सुरक्षा समितियां बनाई जानी चाहिए. शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस को उन जगहों की पहचान करनी चाहिए जहां रोजाना ट्रैफिक जाम होता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस आयुक्त और मुख्य सचिव को बैठक कर इसका त्वरित समाधान निकालना चाहिए. उन्होंने दिल्ली सरकार से जलभराव से निपटने के लिए ‘मानसून कार्य योजना’ तैयार करने को भी कहा

रमजान से पहले मुसलमानों के लिए 15 प्वाइंट की एडवाइजरी जारी

मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान शुरू होने जा रहा है. इस महीने में मुसलमान रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. देश में एक मार्च को चांद दिखने की उम्मीद है और 2 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा. इस पवित्र महीने को लेकर लखनऊ स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मुसलमानो के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने रमजान में 15 सूत्रीय एडवाइजरी जारी करते हुए मुसलमानों से देश की सलामती और आपसी भाईचारे की दुआ की अपील की है.

आज यानी शुक्रवार को सऊदी अरब में रमजान का चांद दिखने की संभावना है. इसके साथ ही देश के केरल राज्य में भी अरब के साथ चांद दिखाई देता है. उसके अगले दिन देश के अन्य राज्यों में चांद दिखता है. अगर यहां कल चांद नजर आता है तो कल से पहली तरावीह की नमाज और 2 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा. उसके बाद इबादत का दौर पूरे महीने चलेगा.

रमजान से पहले 15 सूत्रीय एडवाइजरी जारी

माहे मुबारक रमजान को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने 15 सूत्रीय एडवाइजरी जारी करते हुए मुसलमानों से रमजान में इबादत करने की अपील की है. उन्होंने देश की सलामती, भाईचारे के लिए दुआ करने को कहा है. साथ ही सहरी के वक्त सुबह बेवजह शोर न करने की अपील की गई है. पड़ोसियों और मोहल्ले का ख्याल रखने को कहा गया है. मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मुसलमान से कहा है कि रमजान सबसे मुबारक महीना है. इस महीने को इबादत में गुजारे और इस रमजान की सबसे अफजल इबादत रोजा है, जो आदमी और औरत पर फर्ज है.

पड़ोसियों का रखें ख्याल

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा है कि रोजेदार इफ्तार का एहतमाम करें. सहरी जो सुन्नत है, उसका भी आ एहतमाम किया जाए. उन्होंने कहा है कि सहरी के लिए बार-बार माइक में ऐलान न किया जाए. साथ ही किसी तरह का शोर ना किया जाए, जिसकी वजह से पड़ोसी और मोहल्ले वालों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना करना पड़े. उन्होंने तरावीह को लेकर कहा है कि ये सुन्नत है, इसका जरूर एहतमाम किया जाए. तरावीह के टाइम का भी ध्यान दिया जाए. इसके अलावा नमाजियों की गाड़ियां वहां पार्क की जाएं, जहां पर जगह मुकर्रर की हो. उन्होंने कहा है कि इसकी वजह से ट्रैफिक ना खराब होने पाए.

इफ्तार पार्टी में गरीबों को करें शामिल

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा है कि रोजेदार इसका भी ध्यान रखें कि बड़े पैमाने पर जो इफ्तार पार्टियों होती हैं, उसमें गरीबों को शामिल किया जाए. सभी मस्जिदों में इफ्तार का इंतजाम किया जाए. इसका भी ध्यान रखना चाहिए कि जो मालदार मुसलमान हैं, उनको ढाई परसेंट हिस्सा गरीबों में बांटा जाए. उन्होंने कहा है कि हमें ध्यान देना चाहिए कि यह रमजान का मुबारक महीना है, मस्जिद के आसपास और मोहल्ले के आसपास का साफ सफाई का ध्यान रखा जाए. वह कहते हैं कि इस महीने में अल्लाह रोजेदारों को दुआओं को कबूल फरमाता है. सहरी और इफ्तार के वक्त अपने और अपने घर वालो के लिए दुआ करें. उसके साथ साथ अपने मुल्क के तामीर और तरक्की के लिए और भाईचारे के लिए जरूर दुआएं करें.

आंध्र प्रदेश पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, तीन साल में चोरी की 100 बाइक

आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा है, जिसने तीन साल में 100 बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया. केआर पुरम पुलिस ने सौ बाइक चुराने वाले नौकर को किया गिरफ्तार है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी हर शाम बस से बेंगलुरु आता था, इसके बाद वह केआर पुरम, टिन फैक्ट्री, महादेवपुरा के रिहायशी इलाकों में घूमता रहता था. ऐसे में मौका पाकर घर के सामने खड़ी बाइकों का हैंडल लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे देता था.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बेंगलुरु, तिरुपति, चित्तूर समेत कई जगहों पर चोरी की हैं. आरोपी महंगी बाइकों को निशाना बनाकर चोरी करता था और फिर उन्हें आंध्र प्रदेश में 15-20 हजार में बेच देता था. इसके बाद मिले पैसों से मौज करता था. इसके अलावा आरोपी ने केआर पुरम थाना क्षेत्र में 25 बाइकें चुराई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 20 रॉयल एनफील्ड बाइक, 30 पल्सर बाइक, 40 एक्सिस और अन्य वाहन जब्त किए गए.

जब्त किए गए वाहनों की कीमत

पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए वाहनों की कीमत करीब 1.45 करोड़ रुपये है. वहीं आरोपी के खिलाफ केआर पुरम थाने में मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार उन्हें बाइक चोरी की कई शिकायतें आई थी, इसके बाद उन्होंने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की . ऐसे में काफी प्रयासों के बाद शातिर चोर पकड़ा. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबुल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि वह अपने शौक को पूरा करने के लिए नकली ताले का उपयोग करके मोटरसाइकिल चोरी करता था.

यूट्यूब पर वीडियो देख सीखा बाइक चोरी करना

हालांकि इससे पहले भी एक ऐसा मामला आ चुका है. आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के एक युवक ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर बाइक चोरी करने का तरीका सीखा और फिर शहर में चोरी की वारदातें शुरू कर दी. युवक की पहचान वेणकटेश्वरुलु के रूप में हुई थी. वेणकटेश्वरुलु ने यूट्यूब से यह सीखा कि चाबी खो जाने पर बाइक को कैसे चालू किया जा सकता है, और बाद में उसने इसका उपयोग चोरी करने के लिए किया. बाइक चुराने के बाद उन्हें OLX पर बेचता था और उसे कमीशन मिलता था.

होलाष्टक के दौरान भूल से भी न खरीदें ये चीजें, बढ़ जाती हैं मुश्किलें!

हिंदू धर्म में होलाष्टक की अवधि अशुभ मानी जाती है. ये आठ दिनों की अवधि होती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, होलाष्टक की शुरुआत फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होती है. पंचांग के अनुसार, होलाष्टक की अवधि की शुरुआत होली से आठ दिन पहले हो जाती है. इसका समापन होलिका दहन के साथ हो जाता है. होलाष्टक की अवधि में गृह प्रवेश, विवाह या मुंडन संस्कार जैसे शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलाष्टक की अवधि में किए गए शुभ कामों का फल प्राप्त नहीं होता है. इसके विपरीत होलाष्टक की अवधि में अगर वर्जित काम किए जाते हैं, तो जीवन में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं. होलाष्टक की अवधि में शुभ काम न करने के साथ-साथ इस दौरान नई चीजों की खरीदारी भी वर्जित मानी गई हैं. मान्यता है कि इस दौरान कोई नहीं चीज खरीदना शुभ नहीं होता. ऐसा करने से जीवन में मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

इस साल कब से होलाष्टक?

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 7 मार्च से हो शुरू हो रही है. ऐसे में होलाष्टक की भी शुरुआत 7 मार्च से हो जाएगी. इसका समापन 13 मार्च को हो जाएगा. क्योंकि 13 मार्च को होलिका दहन की जाएगी. इसके बाद 14 मार्च को होली का मनाई जाएगी.

होलाष्टक में न खरीदें ये चीजें

हिंदू मान्यताओं के अनुसार होलाष्टक दिनों में बाजार से कोई नई चीज खरीदकर घर न लाएं.

होलाष्टक के दौरान नए कपड़े, नई गाड़ी, घरेलू उपयोग में आने वाली चीजें, सोना और चांदी भी नहीं खरीदें. इस दौरान नया मकान न लें और बनवाएं भी नहीं.

होलाष्टक के दिनों में यज्ञ, हवन या अन्य धार्मिक अनुष्ठान नहीं करवाएं.

हालांकि इस दौरान नियमित पूजा की जा सकती है.

हिंदू मान्यता है कि इस समय में नकारात्मक ऊर्जा का वेग बहुत ज्यादा होता है. इसलिए इस दौरान नया निवेश और लेन देन न करें. इससे जीवन में आर्थिक संकट आ सकता है.

करें ये काम

होलाष्टक के दौरान दान करें. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.

हनुमान चालीसा और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. ऐसा करना विशेष फलदायी माना जाता है.

इस दौरान लड्डू गोपाल का पूजन करें. उनके गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करें. इससे जीवन में सकारात्मकता रहती है.

Disclaimer:इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करता है.

इस राज्य की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये, जानें कब और कैसे मिलेगी यह सुविधा

हरियाणा की रहने वाली महिलाओं के लिए सरकार ने एक बड़ी घोषणा का ऐलान किया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने सरकार बनने के बाद महिला को हर महीने 2100 रुपये देने की घोषणा की थी. अब हरियाणा सरकार ने बता कि आखिरी किन महिलाओं और कब से इस योजना का लाभ मिलेगा. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने खुद इस बात की जानकारी दी हैं.

हरियाणा में पांच अक्टूबर 2024 को विधानसभा चुनाव हुए थे. जिसका रिजल्ट आठ अक्टूबर 2025 को आया था. यहां बीजेपी ने पूर्ण बहुमत जीत हासिल की थी. चुनाव के दौरान एक गारंटी ने बहुत ही बड़ी भूमिका निभाई थी. वह गारंटी महिला को 2100 रुपये देने की थी. बीजेपी ने अपनी चुनावी मैनिफेस्टों में घोषणा की थी कि वह सरकार बनने के बाद महिला को आर्थिक मदद के तौर पर 2100 रुपये हर महीने देंगे. बीजेपी ने मजबूती से चुनाव लड़ा और उनकी इस गारंटी के बाद महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोट भी दिया.

7 मार्च के बाद शुरू होगी योजना

बीजेपी ने 18 से 60 साल तक की महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ देने का ऐलान किया है. अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर किन महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा. सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि जिन महिला के परिवार की सालाना आय 1 लाख 80 हजार तक है, उन महिला को इसका फायदा मिलेगा. 7 मार्च के बाद महिला को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

10 से 12 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान

सरकार ने इस योजना को आर्थिक रूप से कमजोर महिला तक सीमित रखने का फैसला लिया है. प्रदेश में 52.95 लाख बीपीएल परिवार है, जिसमें करीब 50 लाख महिलाएं हैं. वित्त एवं योजना विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस योजना के लिए प्रतिवर्ष 10 से 12 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को पीपीपी, जन्म प्रमाण पत्र और फैमिली इनकम सर्टिफिकेट समेत कई कागजात देने होंगे.

इंदौर में रैपिडो चालक की हत्या का नया खुलासा, प्रेमिका ने दिया चौंकाने वाला बयान

मध्य प्रदेश के इंदौर में चार दिन पहले रैपिडो चालक की हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेमिका ने दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या करने की बात बताई थी. अब पूछताछ में प्रेमिका ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसने युवक की हरकतों से परेशान होकर गले पर लात से वार कर हत्या की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है. रिपोर्ट और बयान के आधार पर जांच जारी है.

मंगलवार दोपहर मेकअप आर्टिस्ट अपने प्रेमी की हत्या कर भंवरकुआं थाने पहुंची थी. पुलिस को बताया था कि उसने अपने प्रेमी संस्कार (21) पिता घनश्याम पटेरिया निवासी सागर की हरकतों से परेशान होकर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका कृष्णा (19) को गिरफ्तार कर लिया. उसे बुधवार कोर्ट में पेश करके पहले पूछताछ की गई, जिसमें उसने कई खुलासे किए हैं.

परिवार को नहीं थी जानकारी

परिजन ने बताया, संस्कार सिविल कोर्स की तैयारी करने इंदौर आया था. यहां पढ़ाई के साथ काम करना शुरू कर दिया था. वह अपने खर्च खुद उठाना चाहता था. अधिकांश समय कोचिंग में व्यस्त रहता था. पता नहीं था कि युवती के साथ रहने लगा है. अब प्रशासन पर भरोसा है.

डीसीपी ऋषिकेश मीना के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दोनों लिव इन में रह रहे थे. मंगलवार को उसने घर जाने की बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद में संस्कार पलंग से नीचे गिर गया. इस पर आरोपी ने उसके गले पर पैर रखकर हत्या कर दी.

राजस्थानः नए प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए आपस में भिड़े BJP के कार्यकर्ता, चले लात घूंसे और थप्पड़

राजस्थान में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए गुरुवार का दिन शर्मसार कर देने वाला रहा. पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी की बैठक के दौरान नेताओं के बीच आपसी विवाद हो गया. स्थिति यह हुई कि बैठक के दौरान ही इनके बीच लात- घूंसे चलने लग गए.

जयपुर में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया था. इससे पहले अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती की अगुवाई में मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक चल रही थी. बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जिला अध्यक्ष और महामंत्री भी शामिल हुए थे.

बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे मदन राठौड़

बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. बैठक के बाद बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने मोर्चा पदाधिकारियों के साथ मिलकर राठौड़ का स्वागत का कार्यक्रम रखा था.

मारपीट की यह घटना उस समय हुई, जब स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के नए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पहुंचे ही थे, कि आपस में हंगामा शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ को कुर्सी पर बिठाने के दौरान यह झगड़ा शुरू हो गया था.

दोनों ने एक-दूसरे को मारा थप्पड़

अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी जैकी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को एस्कॉर्ट करते हुए मंच तक लेकर आए. इस बीच जब वह मंच पर चढ़ने लगे तो उन्हें मोर्चे के प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी ने रोक दिया. इससे नाराज जैकी भड़क गए और उन्होंने जावेद का कॉलर पकड़ लिया और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.

दोनों के बीच संघर्ष शुरू हो गया. थप्पड़ लगते ही जावेद ने भी जैकी को थप्पड़ मार दी. उसके बाद दोनों ही नेता प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही भिड़ गए. दोनों के बीच करीब 30 से 40 सेकेंड तक संघर्ष चलता रहा. हालांकि इस दौरान बीजेपी के कुछ नेता इस संघर्ष को खत्म कराने की कोशिश करने लगे और वहां मौजूद कुछ अन्य पदाधिकारी ने दोनों का अलग कराया.

राज्यसभा से सांसद मदन राठौड़ को पिछले हफ्ते बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था. राठौड़ ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पद बरकरार रखा है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें पिछले साल जुलाई में राजस्थान में बीजेपी का प्रदेशाध्यक्ष बनाया था. लेकिन इस बार उन्हें चुनावी प्रक्रिया के तहत प्रदेश अध्यक्ष चुना गया

वृंदावन में बंदरों का आतंक, अमेरिकी महिला पर किया हमला; बोली- एंबेसी में करूंगी शिकायत

तीर्थ नगरी मथुरा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए आते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. तीर्थ नगरी वृंदावन की समस्या की यदि बात की जाए तो प्रशासन यहां की समस्या को कम करने के लिए प्रयास तो करता है लेकिन वह प्रयास कभी सफल नहीं हो पाता. वृंदावन में बंदरों का आतंक कितना ज्यादा है यह सभी लोग जानते हैं. बंदर आए दिन लोगों पर हमला करके घायल करते हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद भी प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं करता है.

बुधवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें बंदरों द्वारा अमेरिकी सिटीजन पर हमला कर दिया. अमेरिकी सिटीजन बुरी तरह घायल हो गई और उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उनका ट्रीटमेंट किया गया.

कैलिफोर्निया की रहने वाली पुष्पा जिनकी उम्र 85 वर्ष है. वह वृंदावन धार्मिक यात्रा पर आई हुई थीं और अपने आराध्य के दर्शन करना चाहती थीं. लेकिन बुधवार की शाम मंदिर के रथ घर के बाहर किसी काम से जा रही थीं तभी बंदर अचानक उनके ऊपर कूद गया और उनका चश्मा ले गया. इस दौरान वो दीवार से जा टकराई जिसके चलते उनके शरीर में कई चोटे आई हैं.

महिला सिर में आई गंभीर चोट

बंदर द्वारा धक्का दिए जाने के बाद अमेरिकी महिला पुष्पा के सबसे ज्यादा सिर में चोट लगी है. साथ ही उनके हाथ और घुटनों में भी काफी चोट आई है. जब उनसे पूछा गया कि आखिर यह सब कैसे हुआ तो उन्होंने अपनी सारी घटना बताई. उन्होंने कहा कि मैं ऑनलाइन के माध्यम से एंबेसी में शिकायत करुंगी. साथ ही मैं अब कई विभागों के खिलाफ एफआईआर भी करूंगी. मेरी यात्रा लगभग एक हफ्ते की थी लेकिन चोट लगने के कारण मेरा शरीर अब साथ नहीं दे रहा है. मैं आज का प्रोग्राम खत्म करने के बाद एक-दो दिन में यहां से चली जाऊंगी.

‘एंबेसी में करूंगी शिकायत’

वही स्थानीय निवासी मृदुल कांत शास्त्री ने कहा कि यह मेरी बुआ जी हैं, जिनका नाम पुष्पा है. वह अमेरिका की रहने वाली हैं. यहां अपनी धार्मिक यात्रा पर आई थीं लेकिन यहां उनको चोट लग गई जिसकी वजह से यात्रा कम समय में पूरी करके वापस लौट रही हैं. यहां के जो भी प्रतिनिधि हैं या अधिकारी हैं वह बंदरों की समस्या पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं. अब बंदरों की समस्या को लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी. यहां साल में कई लोगों की मौत बंदरों की वजह से होती है. इसके बाद भी प्रशासन कुंभकरण की नींद सोता रहता है.

काशी में कब खेली जाएगी मसान की होली, कैसे शुरू हुई परंपरा?

भगवान शिव की नगरी काशी. कहा जाता है कि ये नगरी भगवान शिव के त्रिशूल पर टिकी हुई है. काशी में मसान की होली खेली जाती है. प्रयागराज में महाकुंभ के समापन के बाद नागा साधु भी मासन की खोली खेलने शिव की नगरी में पहुंचे हुए हैं. ये होली बड़ी अनोखी होती है. इस होली को मृत्यु, मोक्ष और शिव भक्ति से जोड़ा जाता है.

ये होली खासकर काशी के मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट पर खेली जाती है. ये दोनों ही शमशान घाट हैं. साधु और शिवजी के गण मसान होली खेलने के लिए शमशान स्थलों पर एकत्र होते हैं और चिता की राख से होली खेलते हैं. इस साल काशी में मसान की होली कब खेली जाएगी. मसान की होली खेलने की परंपरा की शुरुआत कैसे हुई. आइए विस्तार से जानते हैं.

कब खेली जाएगी मसान की होली ?

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल रंगों की होली 14 मार्च 2025 को मनाई जाएगी. काशी में मसान की होली रंगभरी एकादशी के एक दिन बाद खेली जाती है. इस साल रंगभरी एकादशी 10 मार्च को है. ऐसे में इस साल मसान की होली 11 मार्च को खेली जाएगी.

मसान की होली खेलने की परंपरा

मसान की होली भगवान शिव और शमशान से संबंधित बताई जाती है. हिंदू धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान शिव मोक्ष और संहार के देवता हैं. भगवान शिव शमशान के वासी हैं. माना जाता है कि भगवान शिव को शमशान बहुत प्रिय है. भगवान शिव शमशान में नृत्य करते हैं और अपने गणों के साथ होली खेलते हैं. मान्यता है कि रंगभरी एकादशी के दिन भगवान ने अपने गणों के साथ गुलाल से होली खेल ली थी, लेकिन उन्होंने भूत-प्रेत, यक्ष, गंधर्व और प्रेत के साथ होली नहीं खेली. यही कारण है कि रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन मसान की होली खेली जाती है.

मणिकर्णिका घाट मोक्ष का द्वार

काशी में मणिकर्णिका घाट को मोक्ष का द्वार कहा जाता है. मान्यता है कि यहां भगवान शिव से मोक्ष प्राप्त होता है. रंगभरी एकादशी के अगले दिन यहां साधु संत चिता की राख से होली खेलते हैं. शिवालयों में विशेष पूजा की जाती है. भस्म और गुलाल उड़ाया जाता है. इस दौरान भगवान शिव के भजन गाए जाते हैं और तांडव नृत्य होता है.