महाशिवरात्रि पर शिवालयों मे लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़
![]()
ओमप्रकाश वर्मा
बलिया : त्रयोदशी फाल्गुन कृष्ण पक्ष बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व देवों के देव महादेव बाबा भोलेनाथ के शिवालयों पर अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय नगर पंचायत के भगवान शंकर के मन्दिरों शिवालयों सहित बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर पाण्डेयपुर, तिलेश्वरनाथ महादेव मंदिर कोदई, कोठियां स्थिति शिव मन्दिर हर वर्ष की तरह भव्य मेला लगता चला आ रहा है। संत उदयी दास द्वारा श्रद्धालु भक्तों व राहगिरों महाप्रसाद ग्रहण कराया गया। ढेकवारी नर्वदेश्वर महादेव शिव मन्दिर पर पुराना अष्टम् धातु का आठ मन का घण्टा आज भी मौजूद है। जहां बाबा को जलाभिषेक के साथ घण्टा देखने को भक्तों के लिए श्रद्धा का केन्द्र बना हुआ है। नरहीं, जहांगिरापुर, ताड़ी बड़ागांव, इन्दासो, लोहरइया, वीरपुरा, मलप हरसेनपुर, हब्सापुर, एतिहासिक मन्दिर चन्डेश्वर महादेव इसारी सलेमपुर सहित क्षेत्र भर के शिवालयों पर शिव भक्तों की सुबह से ही लम्बी कतार लग गयी। भक्तों को जयघोष की जयकारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया। साथ ही जल दुध वेलपत्र भांग धतुरा अवीर गुलाल फल फूल मेवे मिष्ठान मधु के साथ बाबा भोलेनाथ के दरबार चढ़ावा लेकर हाजिरी लगाई।
शिवालयों में शिवलिंग पर आस्थावान भक्तों में समस्त पुरुष युवक युवतियों के साथ महिलाओं ने धज कर श्रद्धा भक्ति भाव से चढ़ावा के साथ विधि विधान से दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक कर दर्शन पूजन अर्चन किया। मन्दिरों पर पुलिस व्यवस्था चुस्त थी। शान्ति व्यवस्था हेतु थानाध्यक्ष कौशल पाठक क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।
Feb 27 2025, 16:53