महाशिवरात्रि पर शिवालयों मे लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़

ओमप्रकाश वर्मा

बलिया : त्रयोदशी फाल्गुन कृष्ण पक्ष बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व देवों के देव महादेव बाबा भोलेनाथ के शिवालयों पर अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय नगर पंचायत के भगवान शंकर के मन्दिरों शिवालयों सहित बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर पाण्डेयपुर, तिलेश्वरनाथ महादेव मंदिर कोदई, कोठियां स्थिति शिव मन्दिर हर वर्ष की तरह भव्य मेला लगता चला आ रहा है। संत उदयी दास द्वारा श्रद्धालु भक्तों व राहगिरों महाप्रसाद ग्रहण कराया गया। ढेकवारी नर्वदेश्वर महादेव शिव मन्दिर पर पुराना अष्टम् धातु का आठ मन का घण्टा आज भी मौजूद है। जहां बाबा को जलाभिषेक के साथ घण्टा देखने को भक्तों के लिए श्रद्धा का केन्द्र बना हुआ है। नरहीं, जहांगिरापुर, ताड़ी बड़ागांव, इन्दासो, लोहरइया, वीरपुरा, मलप हरसेनपुर, हब्सापुर, एतिहासिक मन्दिर चन्डेश्वर महादेव इसारी सलेमपुर सहित क्षेत्र भर के शिवालयों पर शिव भक्तों की सुबह से ही लम्बी कतार लग गयी। भक्तों को जयघोष की जयकारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया। साथ ही जल दुध वेलपत्र भांग धतुरा अवीर गुलाल फल फूल मेवे मिष्ठान मधु के साथ बाबा भोलेनाथ के दरबार चढ़ावा लेकर हाजिरी लगाई।

शिवालयों में शिवलिंग पर आस्थावान भक्तों में समस्त पुरुष युवक युवतियों के साथ महिलाओं ने धज कर श्रद्धा भक्ति भाव से चढ़ावा के साथ विधि विधान से दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक कर दर्शन पूजन अर्चन किया। मन्दिरों पर पुलिस व्यवस्था चुस्त थी। शान्ति व्यवस्था हेतु थानाध्यक्ष कौशल पाठक क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।

आर्थिक तंगी के शिकार मनरेगा मजदूर

ओमप्रकाश वर्मा,नगरा(बलिया) स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के मनरेगा श्रमिकों को मजदूरी नहीं मिली है. विभागीय सूत्रों के अनुसार सिर्फ नगरा ब्लॉक में ही करीब दो करोड रुपए मजदूरी बाकी है. जिससे मनरेगा मजदूरों की समक्ष आर्थिक स्थिति संकट में हो गई है।

मनरेगा अधिनियम के अनुसार 15 दिन के भीतर मजदूरों के खाते में उनकी मजदूरी के भुगतान का प्रावधान है. जुड़नपुर के प्रधान अनिल कुमार मौर्य, ककरी की प्रधान चंदा देवी, इनामीपुर की श्वेता सिंह, रघुनाथपुर की प्रधान शिल्पी सिंह का कहना है कि 20 नवंबर 2024 से अब तक मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है. एपीओ मनरेगा ज्ञानेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मनरेगा मजदूरों के भुगतान का मामला शासन से संबंधित है. इसके लिए कई बार पत्राचार किया जा चुका है, जैसे ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी मजदूरों का भुगतान हो जाएगा.

स्कूल से घर जा रही छात्रा बाइक के धक्के से घायल

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नवरंगिया निवासी सुरेमन यादव की नौ वर्षीय पुत्री शिवांगी विद्यालय से पढ़कर घर जा रही थी कि नगरा बेल्थरा मार्ग पर वाईक की चपेट में आकर घायल आ गई ।परिजनों की सूचना पर 108 तथा डायल 112 पहुंचकर बालिका को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया जहां बालिका का उपचार चल रहा है

दो लाख लोगों को खिलाई गई फाइलेरिया की खुराक

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) ब्लॉक क्षेत्र के गोठाई गांव में फाइलेरिया के दो मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रीय हो गई है।

नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पर समीक्षा बैठक के दौरान लखनऊ से पहुंचे पीसीआई के नोडल ध्रुव सिंह ने कहा नगरा ब्लॉक के तीन लाख 67 हजार के सापेक्ष दो लोगों को दवा पिलाई जा चुकी है. कहा कि सरकार की ओर से फाइलेरिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आशा दवा के साथ हर घर तक पहुंच रही है।

इसके अलावा पीएचसी, सीएचसी, जन आरोग्य मेलों में भी दवा उपलब्ध रहेंगे. इससे पहले नोडल अधिकारी ब्लॉक के रघुनाथपुर व सिसवार में लोगों के बीच जाकर दवा खिलाने की समीक्षा भी की।

सुलेख प्रतियोगिता में अव्वल बच्चे होंगे पुरस्कृत

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) परिषदीय स्कूलों की आयोजित हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में कुल 6 बच्चे पुरस्कार के लिए चयनित किए गए हैं।

इनमें प्राथमिक विद्यालय वर्ग में आकाश राजभर कंपोजिट विद्यालय कक्षा 5 प्रथम, रिंकी चौहान किशोरगंज कक्षा 4 द्वितीय व आकांक्षा प्राथमिक विद्यालय का कसौन्डर को तीसरा स्थान मिला है. वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय का कसौन्डर की शगुन ने प्रथम, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय तुर्की की प्रज्ञा कक्षा 6 ने द्वितीय व उच्च प्राथमिक विद्यालय परशुरामपुर की आंचल ने तीसरा स्थान अर्जित किया है. खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि सभी अव्वल आए बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा.

बलिया:बच्चों को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवा की खुराक

संजीव सिंह बलिया।राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के तहत सामूहिक दवा वितरण (एमडीए) का शुभारंभ आज दिनांक 25-2-2025 को कोदई न्याय पंचायत के ग्राम सभा रघुनाथपुर के प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर पर फाइलेरिया बीमारी एवं MDA बीमारी अभियान के बारें में जागरूक कर विद्यालय में प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा'ने उद्घाटन कर स्वंय दवा खाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

बच्चों ने दवा सेवन किये।कुल पंजीकृत 69बच्चों में 55बच्चें मौजूद रहे।फील्डमानीटर तारीख सिद्दीकी PCI ने बताया कि फाइलेरिया में सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि दवा की खुराक खाली पेट नहीं खिलानी है। अत्यंत बीमार, कमजोर, हृदय रोगी और गर्भवती महिलाओं को दवा की खुराक नहीं देनी चाहिए। दवा की खुराक लेने के बाद किसी को भी किसी तरह की परेशानी या उलझन हो तो निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक से संपर्क कर सलाह या रैपिड रिस्पांड टीम का सहयोग लें।इस दौरान आशाबहु रेखा भारती,ANM सुपरवाइजर किरन देवी,संजीव सिंह, सहायक अध्यापक किरन यादव, रेनू यादव, सुनीता सिंह शिक्षामित्र ,किरन सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका रीतासिंह ,रसोईयांमालती ,रेखा ,मीरा व सफाईकर्मी ललन राम आदि लोग मौजूद रहें।

खेल मैदान से अवैध कब्जा धारियों से एडीएम ने अतिक्रमण हटवाया

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नगरा ब्लाक के खरूआँव ग्रामपंचायत के खेल के मैदान पर हुए अवैध कब्जा को शनिवार की दोपहर बाद उपजिलाधिकारी रसडा संजय कुशवाहा ने मय फोर्स पहुंचकर हटवाए। एसडीएम ने पक्के निर्माण को भी ध्वस्त कराते हुए अवैध कब्जाधारियों की सूची बनाने का निर्देश राजस्व टीम को देते हुए कहा कि अब अवैध अतिक्रमण करके कब्जा हुआ तो संबंधित पर मुकदमा व अर्थ दंड भी वसूला जाएगा। गांव के रसुखदार लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किए गये कब्जा को हटवाए जाने गांव के आम जनमानस में प्रसन्नता व्याप्त है लोग उपजिलाधिकारी को साधुवाद देते भुरि भुरि प्रसंशा कर रहे हैं।

खरूआंव गाँव में दो एकड में फैले खेल के मैदान पर कमलू, रामाषीष, हरखनाथ, हरबंश, हिरामन व रामबाबू आदि द्वारा पक्की दीवार खडा करके झोपडी व टीन शेड डाल दिया गया था अब नाद व चरन बनाकर अतिक्रमण का क्षेत्र बढाते जा रहे थे। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी व एसडीएम रसडा से की गयी थी। बीते सप्ताह नायब तहसीलदार के पहुँचने पर अवैध कब्जाधारियों के परिवार आक्रोशित होकर कब्जा हटाने से मना कर दिया था। शनिवार को थाना समाधान दिवस पर जैसे ही उपजिलाधिकारी संजय कुशवाहा पहुँचे ग्रामवासी व बच्चे पहुंच गये। इस बीच समाधान दिवस को छोड एसडीएम फोर्स संग खरूआँव गाँव पहुंचकर जन सहयोग से किए गये अवैध कब्जे को हटवाना शुरू कर दिया।

प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों में शिक्षण पाठ्य-सामग्री का किया गया वितरण

संजीव सिंह

बलिया।प्राथमिक विद्यालय चेरुइया नंबर 2 पर आज सीजीएम पराग यादव द्वारा विद्यालय के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण किया गया तथा बच्चों का मनोबल शिक्षा के प्रति बढ़ाया गया।

जिसमें मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रमेश यादव,ग्रामवासी ए0आर0पी0 तेज बहादुर पांडे एवं रवि यादव प्रधानाध्यापिका जाहिदा खातून, अमरेंद्र बहादुर सिंह (सहायक अध्यापक), मोनिका शुक्ला( सहायक अध्यापिका),रीना सिंह शिक्षामित्र, नारायण चौबे शिक्षामित्र ), संदीप गुप्ता( सहायक अध्यापक), जलालुद्दीन (सहायक अध्यापक) आदि लोग समारोहमें उपस्थित रहे।

उपजिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन सक्रिय हो गया है. परीक्षा के लिए क्षेत्र में बने 23 परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन की कड़ी नजर है. परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने व पेपर कॉपी की व्यवस्था को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार व शुक्रवार को परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष नगरा कौशल पाठक, गड़वार प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह, व भीमपुरा थानाध्यक्ष मदन पटेल ने अपने-अपने सर्किल के परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को देखा. परीक्षा केन्द्रों पर भेजे गए प्रश्न पत्रों व स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया. प्रशासन 24 घंटे सीसीटीवी के स्क्रीन पर नजर रखे हुए हैं. उपजिलाधिकारी रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट पूरी निष्ठा के साथ परीक्षा में डटे रहे. एसडीएम ने कहा कि किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि निरीक्षण में किसी भी केंद्र पर कोई कमी नजर आने पर उसे तत्काल ठीक कर लिया जाए. प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों से कहा कि परीक्षा के दौरान नकल माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जाए. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य में होगी.

थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्रा व थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक थाना नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को सफलता मिली है।

उल्लेखनीय है कि थानाध्यक्ष नगरा कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस टीम के उ0नि0 श्री छुन्ना सिंह, हे0का0 विजय यादव द्वारा शनिवार को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 0053/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विपिन खरवार पुत्र लक्ष्मण खरवार सा0 निकासी बांध पर थाना नगरा जिला बलिया को मुखबिर की सूचना पर अतरौली मार्ग निकासी मोड़ से समय करीब 09.45 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया। थाना स्थानीय द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।