कस्बे के आर्य समाज मंदिर में आधुनिक भारत के निर्माता स्वामी दयानंद सरस्वती जी का जन्मोत्सव मनाया गया
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ। कस्बे के आर्य समाज मंदिर में समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्शोल्लास मनाया गया इस अवसर पर आर्य समाज मंदिर में यज्ञ भी हुआ।
रविवार को कस्बे के आर्य समाज मंदिर में आधुनिक भारत के निर्माता दयानंद सरस्वती के जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां सर्वप्रथम कार्यक्रम प्रारंभ करने से पूर्व आर्य समाज मंदिर प्रांगण में यज्ञ आयोजन किया गया यज्ञ पुरोहित जयविन्द् आर्य के द्वारा किया गया तथा यज्ञ के यजमान नरेश आर्य एवं श्रीमती विमला आर्य रही वही अन्य आर्य समाज से जुडे लोगो ने भी यज्ञ मे आहूति दी तत्पश्चात आर्य समाज मंदिर प्रांगण में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता हरिश्चंद्र ने की तथा कार्यक्रम का संचालन अमन वालिया द्वारा किया गया।
इस दौरान वक्ताओं ने समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम पर स्वामी दयानंद सरस्वती जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने विचार प्रकट किए इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहे कुंवर पाल शास्त्री नगला खेप्पड ने अपने विचार रखते हुए सर्वप्रथम महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी को नमन किया और उन्होंने कहा की आर्य समाज के संस्थापक महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी एक प्रमुख आर्य समाज सुधारक भी थे जिनका योगदान ने केवल आर्य समाज की स्थापना में बल्कि भारतीय समाज को जागरूक करने में भी अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है उनका जीवन हमेशा सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना दयानंद सरस्वती ने वेदों की प्रचार प्रसार के उद्देश्य से मुंबई में आर्य समाज की स्थापना की जब महिलाओं के प्रति भेदभाव अपने चरम पर था उसे समय वे ही थे।
जिन्होंने उन समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाई उन्होंने आर्य समाज के सिद्धांतों के अनुसार ईश्वर एक ही है जिसे ब्रह्म कहा जाता है सभी हिंदुओं को एक ब्रह्म की पूजा करनी चाहिए। उन्होंने नारी के बारे में बोलते हुए कहा नारी भी एक ब्रह्मा के समान है जिस प्रकार से ब्रह्मा समाज का निर्माण करता है उसी प्रकार से नारी भी 9 महीने गर्भ मे रखकर बच्चों को जन्म देकर समाज का निर्माण करती है उन्होंने अनेकों उदाहरण देकर लोगों को जागरूक किया इस दौरान मुख्य रूप से जगमोहन सुरेश सैनी, जगत सिंह सैनी, संजीव चौधरी एडवोकेट, नानक चंद आर्य ,अनिल आर्य, विकास धीमान, राजीव वर्मा ,रामनिवास प्रजापति, सत्यवीर सिंह सैनी, नारायण सिंह आर्य यशपाल आर्य सरदार सिंह तपिंदर अहलावत श्याम सुंदर वर्मा अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे।
Feb 26 2025, 18:03