फॉर्म स्कूल में कृषकों को दी गई खेती की जानकारी
![]()
मनकापुर(गोंडा)।सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत रेहली विकासखंड नवाबगंज में कृषि विभाग द्वारा संचालित फॉर्म स्कूल में डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने कृषकों को गेहूं सरसों गन्ना में समसामयिक कार्य आदि की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गेहूं में बाल निकलने से पूर्व रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग अवश्य कर दें। खरपतवारों को खेत से बाहर निकाल दें । उन्होंने बताया कि बसंतकालीन उर्द एवं मूंग की बुवाई का समय चल रहा है । उर्द की उन्नतशील प्रजातियों में पंत उर्द 19, आजाद उर्द-2, शेखर उर्द-2 आदि, मूंग में पीडीएम 11, पीडीएम 39, सम्राट, मालवीय जन चेतना आदि मुख्य हैं । कृषक प्रशिक्षण में वीरेंद्र कुमार यादव बीटीएम ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं कुसुम योजना, कृषि यंत्रीकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि निवेशों में देय अनुदान आदि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए किसान भाई फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें। फॉर्म स्कूल में एचीवर कृषक रणवीर सिंह के खेत पर गेहूं प्रजाति डीबीडब्ल्यू 187 (करण वंदना) के प्रदर्शन का भ्रमण कृषकों को कराया गया । फसल की बढ़वार अच्छी है। फसल कीट एवं बीमारी से मुक्त है। इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों बजरंगी, कृष्ण कुमार, तिलकराम, लालबाबू पाल, रामहेत, माताभीख आदि ने कृषक प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की।
Feb 26 2025, 17:55