ग्राम पंचायत धनौली में सीडीओ के दक्षता में आयोजित हुआ ब्लॉक आपके द्वार कार्यक्रम
![]()
गोण्डा। विकास खण्ड-पण्डरीकृपाल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत-धनौली में ब्लाक आपके द्वार आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थिति ग्रामवासियों द्वारा उठाये गये पानी की टंकी, प्रधान मंत्री आवास (ग्रामीण) आदि मुद्दों को सुना गया।
उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जैसे- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना एवं आयुषमान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा आदि इसके अलावा राशन कार्ड से सम्बन्धित अधिकांश समस्याऐं प्रकाश में आई, जिसके शीघ्र समाधान हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ग्राम वासियों को फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमली आई0डी0 के जागरूकता बढ़ाये जाने हेतु विशेष बल दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामवासियों से एकीकृत अपशिष्ट ठोस प्रबन्धन केन्द संचालन और डोर-टू-डोर कलेक्शन के बारे में चर्चा की गयी, जिसमें ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि डोर-टू-डोर कलेक्शन कार्य ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है। इस कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिए सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा 07 दिवस के भीतर समुचित ढंग से कार्य संचालन कराये जाने हेतु सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देश दिया गया।
इस कार्यक्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, पण्डरीकृपाल, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) और अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Feb 26 2025, 17:53