सुलेख प्रतियोगिता में अव्वल बच्चे होंगे पुरस्कृत
![]()
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) परिषदीय स्कूलों की आयोजित हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में कुल 6 बच्चे पुरस्कार के लिए चयनित किए गए हैं।
इनमें प्राथमिक विद्यालय वर्ग में आकाश राजभर कंपोजिट विद्यालय कक्षा 5 प्रथम, रिंकी चौहान किशोरगंज कक्षा 4 द्वितीय व आकांक्षा प्राथमिक विद्यालय का कसौन्डर को तीसरा स्थान मिला है. वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय का कसौन्डर की शगुन ने प्रथम, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय तुर्की की प्रज्ञा कक्षा 6 ने द्वितीय व उच्च प्राथमिक विद्यालय परशुरामपुर की आंचल ने तीसरा स्थान अर्जित किया है. खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि सभी अव्वल आए बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा.
Feb 26 2025, 10:13