स्कार्पियो सवार तीन शिक्षक सड़क हादसे में घायल , एक की मौत
![]()
मनकापुर(गोंडा)। शादी समारोह मे शामिल होने जा रहे स्कार्पियो सवार तीन शिक्षक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये और एक शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे परिजनो व शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई।
मनकापुर शिक्षा क्षेत्र के जोगापुर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के पद पर प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभु नारायण शुक्ल सहायक अध्यापक सत्यदेव वर्मा व सहायक अध्यापक आलोक कुमार सिह विद्यालय मे तैनात शिक्षिका मोनिका गुप्ता की शादी समारोह फैजाबाद के गोसाईगंज स्कार्पियो से जाते समय ट्रक से सड़क दुर्घटना हो गयी जिससे वाहन मे सवार तीनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये घायलो को स्थानीय अस्पताल मे पहुंचाया गया ।
जहां थाना मोतीगंज के ग्राम खजुरी गांव के रहने वाले सहायक शिक्षक सत्यदेव वर्मा की अति गम्भीर रूप घायल होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ मे भर्ती कराया गया जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मनकापुर के ग्राम धुसवा के मजरा खैयारी के रहने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभु नारायण शुक्ला की हालत गम्भीर बतायी जा रही है और मोतीगंज के फरेंदा के रहने वाले शिक्षक आलोक कुमार सिह भी घायल है और उनका इलाज जारी है।उनको चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है।
3 hours ago