आजमगढ़ : ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन भाइयों को घायल करने के मामले में 3 गिरफ्तार

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के बरदह थाने की पुलिस ने तीन दिन पूर्व शराब पीने से मना करने पर तीन भाइयों के ऊपर फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से पिस्टल और स्कार्पियो वाहन बरामद किया है। एसपी ने बताया कि इनके फरार दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। बताते चले कि बीते शनिवार को बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी श्रीकांत चौहान पुत्र शिव आसरे चौहान की भगवानपुर नहर के पास फर्नीचर की दुकान है। शनिवार की रात करीब 8 स्कार्पियो और स्वीफ्ट कार सवार आठ युवक आये। वे श्रीकांत के दुकान के बगल में गाड़ी खड़ी कर शराब पीने लगे। श्रीकांत ने विरोध किया तो उक्त युवक उसे गाली देने लगे। जिससे उनका श्रीकांत से विवाद हो गया। इस दौरान बदमाशो ने करीब 6 राउंड फायरिंग किया था। इस फायरिंग में श्रीकांत एवं उसके दो भाई उमाकांत और रमाकांत घायल हो गए थे। पीड़ित ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को जरिए मुखबिर की सूचना पर बरदह थाने के उपनिरीक्षक उमेशचन्द्र यादव ने अपनी टीम के साथ लसढ़ाखुर्द पुलिया से एक स्कार्पियो से घटना में शामिल तीन बदमाशों आकाश राय उर्फ गोलू पुत्र कौशल राय निवासी खरकौली थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ,हिमांशु राय पुत्र संतोष राय निवासी बुढावल थाना दोहरीघाट , जनपद मऊ और गणेश यादव पुत्र गोरख यादव निवासी ग्राम उसरी खुर्द थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार बदमाशो ने पुलिस को बताया कि वे अपने दो साथियों के साथ फायरिंग की घटना को अंजाम दिएथे। एसपी हेमराज मीना ने बताया कि बरदह थानां क्षेत्र के भगवानपुर में फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। इनके पास से स्कॉर्पियो वाहन एवं पिस्टल बरामद हुई है। ये इससे पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके है। फरार इनके साथियों की तलाश की जा रही है।
आजमगढ़ : टायर फटने से पिकअप पलटी ,15 घायल ,दो लोग जिला अस्पताल रिफर,महाकुंभ से स्नान करके आ रहे थे श्रद्धालु
आजमगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली के पलिया बाजार के पास पिकअप का टायर फट गया । जिससे 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए । घायलों को फूलपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है । ग्रामीणों के सहयोग से किसी ढंग से पिकअप सवार घायलो को अस्पताल भेजवाया गया । महाकुंभ से पिकअप से स्नान कर 15 श्रद्धालु लौट रहे थे । रविवार को सुबह 6 बजे फूलपुर कोतवाली के पलिया बाजार के पास पिकअप का अगला टायर फट गया , जिससे पिकअप पलट गयी ।

सड़क पर टहल रहे यशवंत यादव,मनीष यादव ,बेलाल ,गुलजार ,राजेश ,जितेंद्र ,सुक्खू ,गम्भीर यादव ,जावेद आदि ग्रामीणो की मदद से पिकअप के अंदर फसे घायलो को निकाला गया । ग्रामीणों ने पिकअप सवार घायलों को किसी ढंग से बाहर निकाला गया । ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दिया । अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी तत्काल पुलिस बल के साथ पहुच गए । तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से घायलो को सीएचसी अस्पताल फूलपुर भेजवाया गया । बिहार प्रदेश के जिला सिवान के निवासी है । मुन्नीलाल भगत पुत्र सकलू भगत गांव ककरहट्टी ,थाना जीरादेई, जिला सिवान , किस्मती पत्नी सुभाष चंद्र ककरहट्टी,सुभाष प्रसाद 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयराम ककरहटी , प्रमिला देवी42 वर्ष पत्नी सुरेश कुमार ककरहट्टी , रामजी चौरसिया 70 वर्ष पुत्र स्वर्गीय वृक्ष चौरसिया करहट्टी ,ललिता देवी 45 वर्ष पत्नी रामलाल भगत , सोनवर्षा, गोलू कुमार 25 वर्ष पुत्र रामलाल ,सोनवर्षा ,रामलाल भगत पुत्र स्वर्गीय अंबिका भगत सोनबरसा,अधिकारी देवी 60 वर्ष पत्नी मुन्नीलाल भगत ,सोनबरसा ,मुन्नीलाल भगत 65 वर्ष पुत्र स्व शक्ल देव सोनबरसा , सुनीता देवी 32 वर्ष पत्नी अरविंद चौरसिया करहट्टी,गुलाबचंद 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर , ककरहट्टी सुरेंद्र प्रसाद 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामायण प्रसाद , ककरहटी, हीरालाल चौरसिया45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दुखी चौरसिया , ककरहट्टी ,कमला देवी 50 वर्ष पत्नी सुरेंद्र चौरसिया , ककरहट्टी ड्राइवर सोनू पांडेय 26 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्याम किशोर , थाना मैरवा,जिला सिवान , बिहार का निवासी घायल हो गए हैं । दो लोगों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है ।
आजमगढ़ : मंडलायुक्त व डीआईजी ने दीदारगंज थाना का किया औचक निरीक्षण, लोगो ने मण्डलायुक्त और डीआइजी से की शिकायत
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़। जिले के थाना समाधान दिवस पर थाना दीदारगंज में औचक मंडलायुक्त और डीआईजी आजमगढ़ एक बजे दिन में आ धमके और थाना का निरीक्षण किए इसके बाद थाना में उपस्थित फरियादियों, ग्राम प्रधानों, लेखपाल, कानूनगो,तथा पत्रकारों का बारी बारी से परिचय जाना। तत्पश्चात उपस्थित ग्राम प्रधानों से उनकी समस्या पूछी इसी क्रम में ग्राम प्रधान बूंदा राहुल यादव से गांव का हाल पूछा तो ग्राम प्रधान ने कहा कि हमारे गांव के सुक्खू मौर्य तथा उनके बेटे जो होमगार्ड है गांव में बन रहे सीसी रोड को बनने नही दे रहे है।जब कि जिस मार्ग पर सीसी रोड बनना था उस पर लगभग पैतालिस साल पुराना खड़ंजा लगा हुआ है। डीआईजी तथा मंडलायुक्त ने मामले का संज्ञान लेते मातहतों लेखपाल और पुलिस को निर्देश दिया कि जिस मार्ग पर खड़ंजा लगा है उस पर हर हाल में आरसीसी रोड बनवाया जाए अगर जरूरत पड़ती है तो मौके पर पीएसी लगा दी जाएगी। लेखपालों तथा पुलिस को निर्देशित किया किया कि किसी भी फरियादी को बार-बार समाधान दिवस पर थाना पर न दौड़ाया जाए ।मामलों के अति शीघ्र निस्तारण पर फोकस किए। शेखवलिया, अमनांवे, हैदराबाद ,महुवारा कला आदि गांव के राजस्व से सम्बंधित लम्बित पड़े मामलों का शीघ्र निस्तारण हेतु उन गांव के लेखपालों को निर्देशित किया। साथ ही साथ अनिल सिंह एसआई को निर्देशित किया कि पूर्व पड़े पेंडिग के आवेदन पत्रों का निस्तारण जल्द से जल्द कराएं। शनिवार को समाधान दिवस पर पड़े कुल प्रार्थना पत्रों की भी मंडलायुक्त तथा डीआईजी ने जानकारी ली ।
आजमगढ़ : आमगांव स्थित सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल वार्षिकोत्सव कल ,युद्धस्तर पर चल रही तैयारी

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत आमगांव स्थित सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल का 23 फरवरी रविवार को सम्पन्न होने वाला वार्षिकोत्सव जिसके मुख्य अतिथि चिराग जैन आईपीएस ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक होंगे।कार्यक्रम को ऐतिहासिक तथा सकुशल सम्पन्न करानें हेतु तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं।वार्षिकोत्सव में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करनें के लिए उनके द्वारा पूर्वाभ्यास पहले ही किया जा चुका है। संस्थाध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने बताया कि वार्षिकोत्सव ऐतिहासिक होगा।
आजमगढ़ : तीस लाख रूपये हड़पने की नीयत से गईं थी राजेश चन्द्र पाठक की हत्या ,पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने हीरापट्टी के पास पटखौली निवासी राजेशचंद्र पाठक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि दो आरोपियों द्वारा ब्याज पर लिए गए 30 लाख रुपये को हड़पने की नीयत से राजेश चन्द्र पाठक की गला घोंटकर हत्या की गई थी। हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी हेमराज मीना ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र सिंह उर्फ संतोष सिंह उर्फ साधू सिंह ने पूछताछ पर बताया कि राजेशचन्द्र पाठक से उसने 15 लाख रुपए उधार लिया था। और अपने साथी हरिकेश चौहान को भी 15 लाख रुपए उधार दिलवाया था। जिसका डेढ़ लाख रुपए प्रतिमाह व्याज दिया करता था। इधर कुछ दिनों से ब्याज की रकम नहीं देने के कारण राजेश चन्द्र पाठक हमसे और हरिकेश चौहान को पैसा वापस करने के लिए दबाव बनाने के साथ डराते धमकाते थे। यही नहीं बीच बीच में घर जाकर भी भला बुरा कहते थे, जिससे हमलोगों को बहुत बुरा लगता था। इस बात को हमने अपने भांजे भोला सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह उर्फ पिंकी निवासी हरसिंह पुर थाना जीयनपुर एवं उसके दोस्त चन्द्रभूषण सिंह उर्फ चन्दू पुत्र रामआशीष सिंह निवासी हरसिंहपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को बताया। इसी बात को लेकर हमलोगों नें मिलकर राजेशचन्द्र पाठक को रास्ते से हटाने की योजना बनायी।
7 फरवरी 20 25 को योजना के तहत हम सभी ने राजेशचन्द्र पाठक को फोन से प्लाट दिखाने के लिए उकरौड़ा बुलाया। जहाँ पूर्व योजना के तहत भोला सिंह, चन्द्रभूषण सिंह उर्फ चन्दू अपने साथी मोहम्मद फैसल और विजय सिंह उर्फ बन्टी सिंह पुत्र चन्द्रभूषण सिंह के साथ ब्रेजा कार से उकरौड़ा प्लाट स्थल पर पहुँचे। जहाँ राजेशचन्द्र पाठक को पैसा गिनने के बहाने गाड़ी में बैठा लिया और गाड़ी को लेकर जीयनपुर की तरफ जाते समय रास्ते में कार में ही चन्द्रभूषण सिंह उर्फ चन्दू , भोला सिंह एवं मोहम्मद फैसल ने मिलकर नायलान की प्लास्टिक की रस्सी से राजेशचन्द्र पाठक का गला दबाकर हत्या कर दिया और शव को छिपाने के दृष्टि से जीयनपुर मोहम्मदाबाद बार्डर के हरदूपुर नहर में फेंक दिया था।
पुलिस घटना में शामिल चारो हत्या में शामिल रविंद्र सिंह उर्फ संतोष सिंह उर्फ़ साधू सिंह पुत्र वीर बहादुर सिंह निवासी लखुवा प्रधानपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया हाल पता बिलरिया की चुंगी थाना कोतवाली आजमगढ़, हरिकेश चौहान पुत्र सूर्यनाथ चौहान निवासी शेखपुरा थाना कोतवाली आजमगढ़, मोहम्मद फैसल पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी आर्य नगर थाना जीयनपुर और विजय सिंह उर्फ बंटी पुत्र चंद्रभूषण सिंह निवासी खेमऊपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल लाइलन की रस्सी, कार 6 मोबाइल फोन, डीएल आधार कार्ड, आदि समान बरामद किया है।
आजमगढ़ : शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष बृजेश राय और महामन्त्री बने विजय सिंह

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ ।प्रतिभा निकेतन विद्या मंदिर आजमगढ़ में  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का जनपदीय पदाधिकारियों का चयन किया गया । इस दौरान शर्मा गुट का  जिलाध्यक्ष  बृजेश राय और महामन्त्री बने विजय सिंह को निर्विरोध चयन किया गया । 
चुनाव अधिकारी जनपद मऊ के  जिलाध्यक्ष जय नारायण दूबे के देखरेख में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का जनपदीय स्तर के पदाधिकारियों का चयन किया गया । 
  जिलाध्यक्ष पद के बृजेश राय को जिला महामंत्री पद विजय सिंह ,कोषाध्यक्ष परशुराम यादव ,आय व्यय निरीक्षक संतोष कुमार को  निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।

आजमगढ़ : महाकुंभ पर भद्दी टिप्पणी कर और स्नान करती महिलाओं व लड़कियों का फोटो शेयर कर आपत्ति जनक टिपण्णी करने के मामले में मुकदमा दर्ज
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़ । सोशल मीडिया के माध्यम से महाकुंभ पर भद्दी टिप्पणी कर स्नान करती महिलाओं व लड़कियों का फोटो शेयर कर आपत्ति जनक टिपण्णी करने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में पवई पुलिस द्वारा पवई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया । पवई थाना के उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव द्वारा 21 फरवरी को संज्ञान में लेते हुए पवई कस्बा निवासी कादिर आज़मी पुत्र इसरार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया ।जिसमें आरोप है कि कादिर आज़मी सोशल मीडिया के माध्यम से महाकुंभ में स्नान कर रही महिला व लड़कियों की फोटो /वीडियो शेयर कर आपत्ति जनक कमेंट करना व महाकुंभ पर भ्रामक वीडियो पोस्ट करना है, जिससे दो समूहों तथा दो संप्रदायों के बीच शत्रुता फैलाने जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है ।पुलिस का कहना है कि यह पोस्ट ट्विटर , सोशल मीडिया पर हिन्दू आस्था को भड़काने ,महिलाओं पर कमेंट व महाकुंभ पर आपत्ति जनक टिपण्णी कर रहा है।इसके मद्देनजर कादिर आज़मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।
आजमगढ़ : दिव्यांग बुजुर्ग के घर पर कब्जा, एसडीएम से मिलकर बताई पीड़ा
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़।तहसील क्षेत्र मार्टीनगंज के अंतर्गत असाढा गांव निवासी दिव्यांग बुजुर्ग मो0 मलिक पुत्र मुनीर ने उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज रामानुज शुक्ल से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमें दर्शाया गया कि पीड़ित पक्ष कुछ वर्ष पहले रोजी-रोटी के सिलसिले में परिवार सहित मुंबई गया था वहां पर दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे एक पैर खराब हो गया और शारीरिक रूप से दिव्यांग हो गया और वह किसी तरह से इलाज करा कर बैसाखी के सहारे घर पहुंचा तो देखा कि उनके तीन भाइयों ने गांव में बने तीन जगहों पर बना पूरा पक्का घर कब्जा कर लिया है और अपना हक मांगने के लिए कहा तो वह आग बबूला हो गए और धक्का मुक्की करके भगा दिया गया वहीं पर आरोप यह भी लगाया कि हमारे विपक्षियों के सहयोगी गांव के दो व्यक्ति वादी के सीने पर लाइसेंसी पिस्टल व राइफल सटा दिया वहीं पर किसी तरह से हाथ जोड़कर जान बचाकर बैसाखी के सहारे भागा और मौजूदा समय में गांव के बाहर दूसरे के घर में रह रहा है वहीं पर मलिक का कहना है कि करीब 2 महीने से दूसरे के घर में रहने को मजबूर हैं वहीं पर मलिक ने अपने जान को खतरा भी बताया है पीड़ित मलिक को उपजिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
आजमगढ़ : कार के टक्कर से स्कूटरी सवार पति पत्नी की मौत ,3 पुत्रियां घायल , मृतक परिवार मालीपुर थाना क्षेत्र के है निवासी

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के पवई थाना के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर मधवापुर के पास कार के टक्कर से स्कूटरी सवार पति और पत्नी की मौत हो गयी ,जबकि उनकी तीनो पुत्रियां गम्भीररुप से घायल हो गयी । सड़क हादसा की सूचना पर पवई पुलिस ने दोनो पति पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । शुक्रवार दिन में 11 बजे निवासी रुदौली थाना मालीपुर जिला अम्बेडकर नगर निवासी रफीक पुत्र मुमताज अपनी पत्नी हसीना के साथ अपनी 3 पुत्रीयो के साथ अपने ससुराल फूलपुर कोतवाली सिकरौर सहबरी के लिए जा रहे थे । पवई थाना के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर मधवापुर के पास कार और स्कूटरी सवार दम्पत्ति की टक्कर हो गयी जिसमे रफीक 50 वर्ष पुत्र मुमताज ,हसीना 45 वर्ष पत्नी रफीक की मौत हो गयी । जैनब 5 वर्ष ,आयशा 10 वर्ष ,आरजू 12 वर्ष तीनो रफीक की पुत्रियां घायल हो गए । सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनों घायलो के इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । ड्राइवर और कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है । मृतक रफीक सिलाई का काम करता था ,3 पुत्रियां है जो घायल है , दो पुत्र सलमान और अरमान बड़े है ।
आजमगढ़ : मतलूपुर ग्राम सभा की जनता ने 28 साल के युवा सच्चिदानंद को सौपी कमान

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ ।अहरौला कस्बे के बगल मतलूबपुर कस्बे के ग्राम प्रधान रहे गजाधर प्रसाद गुप्ता की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई थी इसके बाद इस सीट पर चुनाव के लिए जोड़-तोड़ की सियासत शुरू हो गई थी । आखिरकार चुनाव का बिगुल बजा और चार प्रत्याशियों ने ग्राम प्रधान के लिए अपने भाग्य को आज माया जिसमें दिवंगत प्रधान रहे गजाधर गुप्ता की पत्नी भामा देवी ने भी अपनी किस्मत को आजमाया ,लेकिन जनता की उन्हें सिंपैथी नहीं मिली । उन्हें 241 मत से ही संतोष करना पड़ा ,तो वहीं पहले नंबर पर रहे सच्चिदानंद उर्फ प्रेम सागर मोदनवाल को 811 मत में 504 मत मिले । 263 मत से आगे निकल कर प्रेम सागर मोदनवाल 28 साल की उम्र में ही मतलूबपुर कस्बे के ग्राम प्रधान बनगए । निर्वाचित होते ही कस्बे में ढोल नगाड़े अबीर गुलाल और पटाखे छूटने लगे । भारी समर्थकों के साथ प्रेम सागर मोदनवाल आरो संजय सिंह ,एआरो वीर बहादुर यादव , एडियो पंचायतअमरजीत सिंह से निर्वाचित ग्राम प्रधान का प्रमाण पत्र प्राप्त किया । वही ब्लॉक मुख्यालय से ही भारी समर्थकों के साथ अबीर गुलाल लगाते घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और जमकर मिठाई बाटी गई । इस मौके पर विवेक मोदनवाल , नितिन मोदनवाल, जयप्रकाश जयसवाल, मिंटू जायसवाल ,प्रभु दिन यादव, रणविजय यादव ,सोनू यादव ,सिंटू जायसवाल, दीपक मोदनवाल, धर्मेंद्र मोदनवाल आदि लोग रहे ।