पार्क में योग-ध्यान के लिए बुजुर्गों को मिलेगी चटाई
हाजीपुर
रोजाना सुबह की सैर पर निकलने वाले शहर के बुजुर्गों के लिए नमो पार्क में स्पेशल व्यवस्था करने की तैयारी है। उन्होंने मांग की थी कि 10 रुपया वृद्ध नागरिक कैसे देंगे। उन्हें रियायत मिलनी चाहिए। इसपर हरकत में आए नगर परिषद ने बैठक किया। और रोजाना एक रुपए के हिसाब से महीने का सिर्फ 30 रुपए वरीय नागरिकों को देना होगा तय किया । यही नहीं उन्हें सुबह की सैर के साथ योग और ध्यान करने के लिए नगर परिषद मैट भी उपलब्ध करवाएगा।
बुजुर्गों के साथ में संवाद में उन्होंने पार्क की समस्या बतायी
सुबह बुजुर्गो के टहलने के संदर्भ में शहर के वरीय नागरिकों से संवाद के दौरान यह बात सामने आई थी कि उनको सुबह में टहलने के लिए सड़क पर परेशानी होती है। सड़कें जगह-जगह खुदी हुई हैं। उस दौरान हाजीपुर का अक्षयवट राय स्टेडियम भी खोदा गया था। उनका कहना था कि शहर में एक नया पार्क खुला भी तो 10 रुपए चार्ज रखा गया है। ऐसा व्यवस्था होनी चाहिए कि वरीय नागरिकों से या तो पैसे नहीं लिए जाएं या फिर रियायत दर पर लगे। इसके अलावा योग ध्यान लगाने के लिए मैट की भी व्यवस्था होनी चाहिए।
बच्चों और बुजुर्गों के लिए नए नमो बुद्धा पार्क में खास व्यवस्था
बुजुर्गों की परेशानी छपने के बाद नगर परिषद ने इस मामले में पहल की है। नगर परिषद की ओर से बुजुर्गों को टहलने के लिए महिला कॉलेज के पास बने नए नमो बुद्धा पार्क में खास व्यवस्था की गई है। नगर परिषद ने एक से 10 वर्ष के बच्चों के लिए निशुल्क प्रवेश एवं बुजुर्गों के लिए प्रतिदिन एक रुपए के हिसाब से महीने का ३० चार्ज रखा है। पार्क में प्रवेश लेने को लेकर पास नगर परिषद के द्वारा बनाया जाएगा। जिसमें फोटो, उम्र, संबंधित बुजुर्ग का फोटो लगा रहेगा। इसके अलावा नगर परिषद के द्वारा पार्क में योग ध्यान करने वाले बुजुर्गों के लिए मैट की भी व्यवस्था पार्क में की गई है। इसको लेकर नगर परिषद ने पत्र भी जारी किया है।
नमो बुद्धा पार्क में एक पास पर एक ही आदमी को एंट्री
इस संदर्भ में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि एक पास पर एक ही आदमी जा सकते हैं। वहीं जो लोग प्ले स्टोर से स्वच्छता ऐप को डाउनलोड करेंगे, उनको 15 मार्च तक निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। जौहरी बाजार स्थित रेलवे पार्क को भी बेहतर ढंग से सजने संवरने की बात चल रही है।
Feb 24 2025, 13:22