पार्क में योग-ध्यान के लिए बुजुर्गों को मिलेगी चटाई

हाजीपुर

रोजाना सुबह की सैर पर निकलने वाले शहर के बुजुर्गों के लिए नमो पार्क में स्पेशल व्यवस्था करने की तैयारी है।  उन्होंने मांग की थी कि 10 रुपया वृद्ध नागरिक कैसे देंगे। उन्हें रियायत मिलनी चाहिए। इसपर हरकत में आए नगर परिषद ने बैठक  किया। और रोजाना एक रुपए के हिसाब से महीने का सिर्फ 30 रुपए वरीय नागरिकों को देना होगा तय किया । यही नहीं उन्हें सुबह की सैर के साथ योग और ध्यान करने के लिए नगर परिषद मैट भी उपलब्ध करवाएगा।

बुजुर्गों के साथ में संवाद में उन्‍होंने पार्क की समस्‍या बतायी

सुबह बुजुर्गो के टहलने के संदर्भ में शहर के वरीय नागरिकों से संवाद के दौरान यह बात सामने आई थी कि उनको सुबह में टहलने के लिए सड़क पर परेशानी होती है। सड़कें जगह-जगह खुदी हुई हैं। उस दौरान हाजीपुर का अक्षयवट राय स्टेडियम भी खोदा गया था। उनका कहना था कि शहर में एक नया पार्क खुला भी तो 10 रुपए चार्ज रखा गया है। ऐसा व्यवस्था होनी चाहिए कि वरीय नागरिकों से या तो पैसे नहीं लिए जाएं या फिर रियायत दर पर लगे। इसके अलावा योग ध्यान लगाने के लिए मैट की भी व्यवस्था होनी चाहिए।

बच्‍चों और बुजुर्गों के लिए नए नमो बुद्धा पार्क में खास व्यवस्था

बुजुर्गों की परेशानी छपने के बाद नगर परिषद ने इस मामले में पहल की है। नगर परिषद की ओर से बुजुर्गों को टहलने के लिए महिला कॉलेज के पास बने नए नमो बुद्धा पार्क में खास व्यवस्था की गई है। नगर परिषद ने एक से 10 वर्ष के बच्चों के लिए निशुल्क प्रवेश एवं बुजुर्गों के लिए प्रतिदिन एक रुपए के हिसाब से महीने का ३० चार्ज रखा है। पार्क में प्रवेश लेने को लेकर पास नगर परिषद के द्वारा बनाया जाएगा। जिसमें फोटो, उम्र, संबंधित बुजुर्ग का फोटो लगा रहेगा। इसके अलावा नगर परिषद के द्वारा पार्क में योग ध्यान करने वाले बुजुर्गों के लिए मैट की भी व्यवस्था पार्क में की गई है। इसको लेकर नगर परिषद ने पत्र भी जारी किया है।

 नमो बुद्धा पार्क में एक पास पर एक ही आदमी को एंट्री

इस संदर्भ में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि एक पास पर एक ही आदमी जा सकते हैं। वहीं जो लोग प्ले स्टोर से स्वच्छता ऐप को डाउनलोड करेंगे, उनको 15 मार्च तक निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। जौहरी बाजार स्थित रेलवे पार्क को भी बेहतर ढंग से सजने संवरने की बात चल रही है।

बिहार पुलिस सप्ताह के पहले दिन कई थानों में नहीं हुए कार्यक्रम का आयोजन

हाजीपुर

पुलिस सप्‍ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं

जिले में शनिवार से बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जाना था, लेकिन कई थानों में पुलिस सप्ताह के पहले दिन का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका। पुलिस सप्ताह के पहले दिन सभी थाने में साफ-सफाई का आयोजन होना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

पुलिस सप्‍ताह मनाने को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया था

  पुलिस सप्ताह मनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सभी थानाध्यक्षों को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया था कि पुलिस सप्ताह शुरू होते ही संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बावजूद भी कई थाने में कार्यक्रम नहीं हुए। हाजीपुर के नगर थाना, सदर थाना, औद्योगिक थाना, महिला थाना, सराय, महुआ समेत एक दर्जन थानों में नहीं किया जा सका बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम।

पुलिस सप्‍ताह कार्यक्रम में कई थानों में सफाई अभियान चलाया गया

 लालगंज, राघोपुर समेत कई थानों में पुलिसकर्मियों ने सफाई अभियान चलाया। कुछ थानाध्यक्षों ने पूछने पर बताया कि हम लोगों ने कार्यक्रम तो किया है, लेकिन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना भूल गए हैं। मालूम हो कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से स्पष्ट निर्देश था कि कार्यक्रम करने के बाद तस्वीर और वीडियो ग्रुप में अपलोड करना है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पुलिस सप्‍ताह कार्यक्रम गुरूवार से शनिवार तक चलाया जाएगा

शनिवार से गुरुवार तक, पुलिस सप्ताह का विशेष अभियान चलेगा। शनिवार को प्रातः 07 बजे, से सभी प्रतिष्ठनों एवं सार्वजनिक स्थालों पर वरीय पदाधिकारी एवं कर्मीयों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाना है। सभी अनुमंडलीय पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठनों के स्वच्छता संबंधी मार्किंग कर सबसे स्वच्छ प्रतिष्ठनों का प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। रविवार को प्रातः 11 बजे पूर्वाह्न यातायात नियमों एवं उल्लंघनों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, साईबर अपराध विषय पर व्याख्यान मुख्य वक्ता द्वारा किया जाएगा। 

बाबा पातालेश्वर नाथ से मांगी गई मन्नत खाली नहीं जाती

 

मान्यता है कि पातालेश्वर नाथ मंदिर में स्वयं प्रकट हुई है शिवलिग

हाजीपुर

 पातालेश्‍वर नाथ मंदिर का शिवलिंग प्राचीन काल का है यहां मांगी गई मनौती खाली नहीं जाती        

 नगर महादेव के नाम से चर्चित हाजीपुर के पतालेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की अगाध आस्था है। मान्यता है कि यहां प्रकट शिवलिंग प्राचीन काल का है। कहा जाता है कि बाबा पातालेश्वर नाथ से मांगी गई मनौती खाली नहीं जाती। यह मनौती निश्चित रूप से पूरी होती है। यहां शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजन करने वाले कभी निराश नहीं होते हैं। वैसे तो सालोंभर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की प्रत्येक दिन उपस्थिति होती है, लेकिन सावन और महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। यहां पूजा अर्चना के लिए स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा देश-प्रदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

 यहां 150 वर्ष से शिवरात्रि पर झांकी निकाली जाती हैं

 मंदिर में जन्माष्टमी, सावन उत्सव के साथ शादी विवाह, शिवरात्रि एवं अन्य अनुष्ठान का आयोजन होता है। लगभग 150 वर्ष पहले से शिवरात्रि पर शिवविवाह की भव्य झांकी निकलती आ रही है। पहले झांकी का 'स्वरूप छोटा हुआ करता था। वर्तमान में भव्य शिवबारात की झांकी निकलती है। जिसमें लाखों श्रद्धालु बारात में शामिल होते हैं। शिवबारात में मुख्य गाड़ीवान की भूमिका में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भगवान भोले शंकर के गाड़ीवान होते हैं। इस वर्ष भी शिवबारात की भव्य तैयारी की जा रही है।

कैसे हुई मंदिर की स्थापना कैसे नाम पड़ा पातालेश्‍वर नाथ मंदिर

पहले मंदिर के आसपास घना जंगल हुआ करता था। इसी जंगल में करीब 600 साल पहले पीपल वृक्ष के नीचे एक शिवलिंग को लोगों ने देखा था। इसके बाद खुदाई कर शिवलिंग निकालने का प्रयास किया गया। काफी अंदर तक खुदाई करने के बाद भी शिवलिंग के अंत का पता नहीं चल सका। यह शिवलिंग अलौकिक और अद्भुत है। काफी खुदाई के बाद भी शिवलिंग का अंत नहीं दिखा। कहा जाता है कि शिवलिंग का अंत पता करने में एक कुआं जैसा गड्डा हो गया और नीचे से पानी भरना शुरू हो गया था। जिसे बाद में भर दिया गया। यही कारण है बाबा भोले का नाम पातालेश्वर नाथ कहने लगे।

शिवलिंग को पानी से भरने का किया गया था प्रयास

मंदिर के अर्चक नीरज तिवारी ने बताया कि 1980-90 के दशक में नारायणी नदी के सीढी घाट से मंदिर तक महिला श्रद्धालुओं की लाइन लगी और शिवलिंग को जल से डुबोने का प्रयास किया गया, लेकिन सारा जल कहां जा रहा था पता नहीं चल सका। शिवलिंग जैसा दिख रहा था वैसा ही रह गया। तब मंदिर के मुख्य अर्चक विश्वनाथ चौबे और रामेश्वर चौबे हुआ करते थे। वर्तमान में प्रशांत तिवारी मुख्य अर्चक हैं।

महिला से दो लाख रुपए कोढ़ा गैंग ने लूटा था, कटिहार से रुपए बरामद

हाजीपुर

बुधवार की दोपहर एसबीआई की जडुआ शाखा के पास से महिला से दो लाख रुपए की लूट हुई थी जिसका पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ 1 ओम प्रकाश ने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कि बताया कि शहर में लूट को पिछले कई दिनों से हो रही घटनाओं को कोड़ा गैंग अंजाम दे रहा था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की रूपये बरामद कर लिए

पुलिस ने लुटेरों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की और लूट की घटना की रात ही कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने छापेमारी कर कटिहार से रुपए तो बरामद कर लिए लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे। उनकी तलाश में छापेमारी चल रही है। पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज से 1 लाख 28 हजार बरामद किए हैं।

घात लगाए अपराधी ने महिला से 2 लाख रूपये का थैला छीना और भाग निकाले  

सदर एसडीपीओ ने बताया कि बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के संतनगर निवासी रमेश कुमार की पत्नी मुन्नी कुमारी से उस वक्त लूट की घटना हुई जब जदूआ स्थित एसबीआई बैंक से 2 लाख रुपया निकालकर वह अपने घर जा रही थीं। बैंक से कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाए कोड़ा गैंग के बाइक सवार सदस्य ने महिला का थैला छीना  और भाग निकले। महिला ने लूट की सूचना नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को दी।

नगर थाना की पुलिस ने कटिहार पुलिस के सहयोग से लूट गैंग की पहचान की

 पुलिस ने जड्डूआ स्थित भारतीय स्टेट बैंक के परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों की पहचान कर ली। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कोढ़ा गैंग के सदस्य की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अजमतुल्ला खा एवं अन्य पुलिस बल को शामिल कर बुधवार को ही कटिहार भेज गया था। टीम ने कटिहार के कोढ़ा थाना की पुलिस के सहयोग से जुराबगंज नया टोला में गुरुवार की देर रात छापेमारी कर अपराधी सुमित अपराधियों की पहचान कटिहार जिला के कोढ़ा थाना के जुराबगंज नया टोला निवासी राम सिंह यादव के पुत्र सुमित कुमार एवं अन्य एक व्यक्ति के रूप में की गई।

रेलकर्मी से रुपए लूटने वाला एक अपराधी गिरफ्तार

पिछले महीने नगर थाने क्षेत्र के जौहरी बाजार के पास रेल कर्मी से 8 लाख लूट मामले में भी नगर थाने की पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है। अपराधियों की पहचान कटिहार के कोड़ा गैंग के सदस्य राजा कुमार यादव के रूप में किया गया है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही कटिहार पुलिस ने राजा यादव को किसी अन्य मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

जंदाहा में बाजार गई नाबालिग लड़की का अपहरण

जंदाहा

अपहरण के मामले प्राथमिकी दर्ज करायी गयी

महिसौर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने घर से स्थानीय बाजार गई  नाबालिक लड़की को असामाजिक तत्वों द्वारा गलत नीयत से अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में अगवा गई नाबालिक लड़की के पिता ने मुर्तुजापुर के दस व समस्तीपुर जिला के महिसौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

नाबालिग लड़की को बदमाशों ने अपहरण कर लिया हैं

आवेदन में बताया गया है कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री बीते 13 फरवरी को शाम करीब 4 बजे अपने घर से हरप्रसाद बाजार से कुछ सामान खरीदने गई थी। देर रात तक जब उनकी पुत्री अपने घर वापस नहीं आई तो खोजबीन किया। लेकिन, कोई पता नहीं चल पाया। अपने स्तर से जारी खोजबीन के दौरान पता चला कि नामजद आरोपियों एवं अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी पुत्री को अपहरण कर लिया गया है।

सकुशल बरामदगी की मांग की गई हैं

बताया गया है कि आरोपियों द्वारा उनकी पुत्री के साथ दुर्व्यवहार कर जान मारने की नीयत से अपहरण किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पुलिस से अति शीघ्र उसकी सकुशल बरामदगी की मांग की गई है। ताकि किसी अनहोनी घटना से उनकी पुत्री बच सके। वहीं आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

सीपेट संस्‍थान में इंडस्ट्रियल मीट का आयोजन किया गया

हाजीपुर

सीपेट के प्रशिक्षण, पाठ्यक्रम और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में सुधार के लिए सुझाव दिये

गुरुवार को सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीपेट) परिसर में एक महत्वपूर्ण इंडस्ट्रियल मीट का आयोजन किया गया। सीपेट हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित हैं। इंडस्ट्रियल मीट में 25 प्रतिष्ठित उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संजय चौधरी, प्रधान निदेशक एवं प्रमुख सिपेट हाजीपुर ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया और उन्हें संस्थान में डिप्लोमा स्तर के प्रवेश की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने औद्योगिक सीपेट के प्रशिक्षण, पाठ्यक्रम और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए उनके बहुमूल्य सुझाव भी आमंत्रित किए।

इंडस्ट्रियल मीट में उद्योगों और शिक्षण संस्थानों के बीच समन्वय स्‍थापित करने पर चर्चा की गई

बैठक के दौरान उद्योग प्रतिनिधियों ने सीपेट में उपलब्ध सुविधाओं, छात्रों के प्रशिक्षण और इंडस्ट्री-अकादमिक सहयोग को लेकर सकारात्मक प्रशिक्षण में सुधार के लिए बहुमूल्य सुझाव दी। उन्होंने संस्थान के सुधार के लिए अपने सुझाव भी साझा किए, जिससे छात्रों को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। इंडस्ट्रियल मीट उद्योग और शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के माध्यम से उद्योगों और शिक्षण संस्थानों के बीच समन्वय को और अधिक सशक्त किया जाएगा।

इंडस्ट्रियल मीट में 25 उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल हुए

सीपेट हाजीपुर में आयोजित इंडस्ट्रियल मीट में मेसर्स सीके बिरला ग्रुप, मेसर्स अनकिता पाल्युटुयूब, मेसर्स ग्रीन पाल्युटुयुब, मेसर्स न्यूटन पाइपस सहित कई अन्य संस्थान के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में रामस्वरूप सिंह वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी उद्योग प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनी से इंडस्ट्री और संस्थान के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा, जिससे छाओं को अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे और उद्योगों को प्रशिक्षित कार्यबल उपलब्ध होगा।

सीएसपी लूटकांड में पुलिस ने तीन घंटे में तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

हाजीपुर

       गोरौल थाना अंतर्गत सीएसपी संचालक लूट की घटना का पुलिस ने 3 घंटे में उद्भेदन कर लिया । पुलिस ने लूट में शामिल तीन अपराधी, 25 हजार रुपया नकद एवं अपराध में प्रयुक्त आग्नेयास्‍त्र व बाइक बरामद की है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर दी।

  पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की         

     इसकी जानकारी देते एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 12:45 पर गोरौल थानान्तर्गत गोढ़िया स्थित लक्ष्मी शाह के मार्केट में पीएनबी के सीएसपी से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए गए थे। इस संदर्भ में गोरौल थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित किया गया।  वैशाली के पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि गोरौल थाना अंतर्गत नारायणपुर बेदौलिया स्थित बिरेंद्र महतो के घर पर कुछ अपराधी जुटे हुए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी  की गई। पुलिस को देखकर चार व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगे। जिसमें भागते हुए तीन व्यक्तियों को सशस्‍त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया एवं एक व्यक्ति भाग निकला।

 गिरफ्तार अपराधी के पास नगद और आग्‍नेयास्‍त्र बरामद किया गया    

 जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सन्नी कुमार, पिता टुनटुन महतो, नितीश कुमार, पिता उपेंद्र महतो दोनों गांव बेदौलिया एवं सोनू कुमार, पिता रामदयाल राय लोदीपुर राजखंड तीनों गोरौल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। सन्नी कुमार के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, जिसे अनलोड करने पर दो जिंदा कारतूस एवं 5,000 रुपए, नितेश कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस एवं 10,000 रुपए तथा सोनू कुमार के पास से दो जिंदा कारतूस एवं 10,000 रुपए नगद किया गया।

 गिरफ्तार अपराधी ने सीएसपी लूट में अपनी संलिप्‍तता बताई

तीनों से कराई से पूछताछ करने पर सीएसपी लूटने की घटना में अपनी संलिप्‍त स्‍वीकार किया है। सीएसपी लूटने में दो अपराधी सीएसपी के अंदर एव दो अपराधी बाहर खड़े होकर रेकी कर रहे थे। गिरफ्तार अपराधी नितेश कुमार गोरौल थाना में दो केस दर्ज है एवं अन्‍य गिरफ्तार अपराधी का इतिहास पता लगाया जा रहा हैं।  

किराए पर मंगाया गया था हथियार व बाइक

दूसरी ओर एसपी ने बताया कि सीएसपी लूटकांड का मास्‍टर माइंड चंदन कुमार है, जो भाग निकला है। चंदन के द्वारा सीएसपी लूटने को लेकर प्‍लान बनाया गया था। इसको लेकर वह दो दिन पहले रेकी भी किया था।  उसने सीएसपी लूटने के लिए कियाए पर हथियार और बाइक उपलब्‍ध कराया था। अपराधी कहां से हथियार लाए थे और किस लिए लाए थे। वह जांच चल रही हैं, जो भी इस वारदात में शामिल है उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि छापे मारी में शामिल टीम को पुरस्‍कृत किया जाएगा। घोषणा की गई हैं।

 महुआ

  शिक्षक से बाइक सवार अपराधियों द्वारा की गई 3 लाख लूट मामले में पुलिस के हाथ दूसरे दिन गुरुवार को खाली रही। लूट मामले में किसी भी अपराधी की न तो गिरफ्तारी हुई है और ना ही रुपए की बरामदगी हो पाई है। जिससे शिक्षक परिवार सदमे में हैं। महुआ थाने के समसपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 मोहनपुर धनराज उर्फ खीराचक निवासी शिक्षक चतुर्भुज दास ने बताया कि वे बेटी की शादी किए थे। जिसमें विभिन्न लोगों से कर्ज लिया था। माथे पर कर्ज की बोझ हो जाने के कारण उसे चुकता करने के लिए पर्सनल लोन लिए थे। जिसमें 3 लाख रुपएं बुधवार को हाजीपुर स्टेट बैंक से निकलकर बस से कुशहर चौक पहुंचे थे। जहां से वह पैदल अपने घर को जा रहे थे। इस बीच कुछ कुशहरा चौक से आगे घात लगाकर खड़े एक बाइक पर सवार दो बदमाश उनके हाथ से रुपए से भरा बैग झपट लिया। जब तक वह कुछ समझते दोनों  अपराधी बाइक से पश्चिम की ओर निकल भागे। बाद में हल्ला हुआ और लोग दौड़े। हालांकि अपराधी घटना का अंजाम देकर तेजी से निकल गए। भुक्तभोगी चतुर्भुज दास ने बताया कि एक व्यक्त्ति बाइक पर चढ़ा था। जबकि दूसरा नीचे खड़ा था। वह उसके बगल से होकर अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच बाइक से नीचे खड़े एक बदमाश उनके हाथ से रुपए का बैग झपट्टा मारकर ले लिया।

कबाड़ दुकान की आड़ में बन रही नकली शराब का भंडाफोड़

हाजीपुर

   होली पर्व को देखते हुए मद्यनिषेध एवं उत्पाद थाने की पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है और पूरे जिले में शराब बेचने एवं शराब पीने वाले के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रही है। विशेष अभियान के तहत छापेमारी कर मद्यनिषेध एवं उत्पाद थाने की पुलिस ने बुधवार की दोपहर बाद एक मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन कियां। पकड़ा गया शराब का धंधेबाज कबाड़ी दुकान की आड़ में शराब बनाने का धंधा चला रहा था। उसकी योजना होली के मौके पर बड़े पैमाने पर शराब बनाने की थी।

हाजीपुर के मीना बाजार में कबाड़ी दुकान में मिनी शराब फैक्‍ट्री का उद्भेदन हुआ         

पुलिस की पूछताछ में कबाड़ी दुकानदार ने बताया कि नेपाल से ट्रेनिंग लेकर वह लौटा था और मीनापुर में खोल दी थी शराब की मिनी फैक्ट्री। सीतामढ़ी स्थित घर से 140 किलोमीटर दूर किराए की जमीन लेकर हाजीपुर के मीनापुर में बनाया था अपना ठिकाना। उत्पाद पुलिस ने बनी हुई शराब, रैपर और बनाने का उपकरण बरामद किया गया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद थाना  हाजीपुर की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव के पास से बुधवार की दोपहर बाद करीब 4 बजे एक कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर एक नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाले मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। कबाड़ी की दुकान से मिनी शराब फैक्ट्री से उत्पाद पुलिस ने 96 लीटर अंग्रेजी शराब , 92 पीस शराब की खाली बोतल १० रैपर एवं लूज प्लास्टिक जार से 105 लीटर विदेशी शराब बरामद की है।

101 लीटर विदेशी शराब के साथ एक मिनी शराब फैक्‍ट्री का संचालक पकड़ा गया

यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कबाड़ी दुकान की आड़ में विदेशी शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम में उत्पाद थानाध्यक्ष हाजीपुर भानु प्रताप सिंह, निरीक्षक अभिनव कुमार, अजय कुमार, पिंटू कुमार, सत्येंद्र कुमार एवं अन्य बल को शामिल किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर स्थित कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर 101 लीटर विदेशी शराब के साथ एक मिनी फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

तीन वर्षो से चला रहा था कबाड़ी की दूकान

गिरफ्तार फैक्ट्री संचालक सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना मठगोरा गांव निवासी झपसी महतो के पुत्र महतो झूलटून बताया गया है। है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार मिनी फैक्ट्री के संचालक ने बताया कि अपने घर सीतामढ़ी से करीब 140 किलोमीटर की दूरी पर हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर के पास बीते तीन वर्षों से कराया का 'जमीन लेकर कबाड़ी दुकान चलाता है।  झुलटून महतो ने बताया कि नेपाल में 8 दिन रहकर नकली शराब बनाने का तौर तरीका सीखा था। जिसे अपनी कबाड़ी की दुकान में जिले के आस पास से रैपर बोतल एवं स्पीट मंगवाकर खुद से नकली शराब बनाकर पैकिंग करता था। गिरफ्तार मिनी फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध उत्पाद थाने की पुलिस प्राथमिक दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।  टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर स्थित कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर 101 लीटर विदेशी शराब के साथ एक मिनी फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

पिस्टल के बल पर सीएसपी से डेढ़ लाख की लूट

 

हाजीपुर

गोरौल थाना क्षेत्र के गोढियां हाट चौक के निकट पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी (कस्टमर सर्विस पॉइंट) में घुसकर फिल्मी स्टाइल में दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपए लूटे कर निकल भागे। घटना के बाद सीएसपी संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

दो नकाबपोश अपराधी ने हथियार के बल पर सीएसपी को लूट ली

घटना के संबंध में बताया गया कि साहू मार्केट के ऊपर चल रहे पीएनबी के सीएसपी में हथियार से लैस दो अपराधी मार्केट के पीछे से घुसे और कुछ ही क्षणों में सीएसपी में पहले से मौजूद ग्राहक और सहित संचालक सूरज कुमार को गनपॉइंट पर लिया और डेढ़ लाख रुपये लूटकर आराम से घने लीची बगान की ओर भाग निकले। अपराधियों के जाने के तुरंत बाद ही सीएसपी संचालक ने इसकी सूचना गोरौल थाने को दी। हालांकि घटना की पूरी वारदात सीएसपी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सीएसपी लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, अवर निरीक्षक अभय कुमार पहुंचे और जांच में जुट गए। इसी बीच महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन घटनास्थल पर पहुंचीं और जांच-पड़ताल में जुट गईं। जांच पड़ताल कैरने के बाद सीएसपी लूट की घटना की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि कम उम्र के दो नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। सारी गतिविधि कैमरे में कैद है। सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से दोनों अपराधियों की पहचान करने की अपील की गई है। जहां भी दोनों दिखे तुरंत पुलिस को सूचित करें। जल्द ही पहचान के साथ घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद अन्य सीएसपी संचालकों में भय का माहौल है। वे सभी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

दोनों अपराधी लूट के रुपयों के साथ गिरफ्तार

बुधवार की दोपहर 12: 45 में पीएनबी के सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर हुई डेढ़ लाख रुपये की लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दिनदहाड़े लूट के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के में लिए विशेष टीम बनाकर छापेमारी जुट गई। पुलिस लगातार जांच कर रही है।

तीन घंटे में हुआ गिरफ्तार

दोनों अपराधी को पिस्‍टल और एक लाख 20 हजार रूपयों के साथ तीन घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया हालांकि घटना में शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूट की राशि के बारे में अभी पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से इन्‍कार करते रहे।

पुरानी पेंशन योजना लागू करे सरकारः शत्रुघ्न

हाजीपुर

 बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (मुंशी गुट), प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला अनुसचिवीय कर्मचारी संघ जिला शाखा, वैशाली का 14वां अधिवेशन आयोजित किया गया। अंजानपीर स्थित एक सभागार में अधिवेशन आयोजित किया गया।

जिसका संचालन महासंघ के जिला अध्यक्ष शत्रुधन प्रसाद सिंह ने किया। कर्मचारियों की विभिन्न कठिनाईयों सहित पुरानी पेंशन लागू किये जाने तथा नई पेंशन योजना एवं यूनिफाइड पेंशन योजना का विरोधं किये जाने का आह्वान किया। महासंघ के जिला मंत्री शिव कुमार सिंह ने बताया कि कर्मियों की कमी के कारण कार्यरत कर्मियों पर काफी दबाव बढ़ रहा है। वहीं संविदा पर नियोजित कर कर्मियों को कम पारिश्रमिक दिया जा रहा है। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना लागू कराने पर बल दिया। समाहरणालय संवर्गीय लिपिकों का वेतन ग्रेड पे 2400 से घटाकर मात्र ग्रेड पे 1900 कर दिया गया। जिसका खामियाजा हमारे साथी भुगत रहे हैं।

 अंजानपीर स्थित एक सभागार में आयोजित अधिवेशन में महासंघ के राज्याध्यक्ष सहित शत्रुधन प्रसाद सिंह, शिव कुमार सिंह, प्रभाकर सिंह दिवाकर, कैलाश सिंह, सुधीर सिंह, रमेश सिंह, कुमार मुकेश श्रीवास्तव, अनुज सिंह, ब्रज किशोर प्रसाद सिंह, शशि भूषण राय उपस्थित थेा

 महासंघ से सम्‍बंध चुनाव सम्पन्न कराया गया

 अधिवेशन में महासंघ से सम्बद्ध प्राथमिक शिक्षक संघ, चौकीदार दफादार संघ, जिला पंचायत सचिव संघ, जिला परिषद कर्मचारी संघ, सिचाई कर्मचारी संघ, लघु सिचाई कर्मचारी संघ, भू-राजस्व कर्मचारी / अमीन संघ का चुनाव कराया गया। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, जिला शाखा वैशाली के अध्यक्ष शत्रुधन प्रसाद सिहं, जिला मंत्री शिव कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष रमेशस कुमार सिंह निर्विराध चुने गये। बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ जिला शाखा वैशाली के अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिन्हा, जिला मंत्री कैलाश सिंह एवं कोषाध्यक्ष कुमार मुकेश श्रीवास्तव निर्विराध चुने गये।