दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई: वन्यजीव तस्करी की कोशिश नाकाम, 22 सांप और 23 छिपकली बरामद
![]()
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने वन्यजीव तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है, जहां 23 फरवरी, रविवार को तीन भारतीय अवैध विदेशी वन्यजीव को ले जा रहे थे, जिन्हें करीब 1:30 बजे एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. अब तीनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्योंकि उनके बैग से विदेशी और दुर्लभ वन्यजीव बरामद हुए.
ये तीनों यात्री बैंकॉक से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट AI 303 से आए थे, जिन्हें इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोका गया और जांच की गई. जांच में उनके बैग से अलग-अलग प्रजाति के वन्यजीव मिले तो चेकिंग के बाद उन्हें पकड़ लिया गया. इस तरह कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर विदेशी वन्यजीवों की तस्करी को बड़ा एक्शन लेते हुए नाकाम कर दिया.
22 सांप और 23 छिपकली बरामद
इसके बाद जांच की गई तो उनके चेक-इन बैग से अवैध विदेशी वन्यजीव बरामद हुए. जब्त किए गए वन्यजीव में अलग-अलग प्रजाति के कई सांप थे. इनमें से 5 कॉर्न सांप, 8 मिल्क स्नेक और 9 बॉल पाइथन स्नेक हैं. इनके अलावा कई अलग-अलग प्रजाति की छिपकलियां भी बरामद हुईं. छिपकलियों में 4 बियर्डेड ड्रैगन , 7 क्रेस्टेड गेको , 11 कैमरून ड्वार्फ गेको और एक गेको Gecko थीं.
14 कीड़े और मकड़ी भी की बरामद
अलग-अलग प्रजातियों की छिपकली और अलग-अलग प्रजातियों के सांप के अलावा भी कई और अलग-अलग प्रजातियों के वन्यजीव भी बरामद किए गए. इनमें 14 गजरा कीड़ा (Millipede) और एक मकड़ी (Spider) भी उनके पास से बरामद किए गए. कस्टम अधिकारियों ने बरामद वन्यजीवों को जब्त कर लिया है और तीनों यात्रियों को आगे की जांच के लिए संबंधित एजेंसियों के हवाले कर दिया है. अब उनसे पूछताछ की जाएगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अक्सर तस्कर पकड़े जाते हैं, जिनके पास से कई बार सोना बरामद होता है.
Feb 23 2025, 13:29