तेजस्वी यादव ने निशांत कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान, जेडीयू को लेकर कही यह बात
![]()
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो उन्हें खुशी होगी और उनके आने से जेडीयू को बीजेपी और उनके सहयोगी गठबंधनों से बचाया जा सकता है. तेजस्वी ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि वो घर भी जल्दी से बसा लें.
तेजस्वी ने कहा कि निशांत जी को सोचना पड़ेगा कि उनके पिता के साथ जो लोग हैं, चाहे पीएम मोदी हों, सम्राट चौधरी हों, विजय सिन्हा हों, चिराग पासवान हों…ये सब पहले उनके पिता के बारे में कुछ भी बोलते रहते थे. चिराग तो पीसी करके कहते थे नीतीश जी का दिमाग खराब हो गया है, वो स्वस्थ नहीं हैं. माझी जी कहते थे स्वस्थ नहीं हैं. पीएम मोदी तो डीएनए पर सवाल उठाते थे. इस पर निशांत की क्या राय है.
निशांत के JDU में शामिल होने की अटकलें तेज
दरअसल, सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार के JDU में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. यह कयास तबसे और तेज हो गई है जब से बिहार जेडीयू दफ्तर के बाहर लगे निशांत के पोस्टर लगे हैं, जिसमें लिखा है, “बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार”. बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव है लेकिन दांव अभी से ही चला जा रहा है.
पिताजी को फिर से CM बनाएं, वो 100% फिट- निशांत
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को पॉलिटिकली एक्टिव कर दिया गया है. हाल ही में पटना एयरपोर्ट पर जब निशांत से पूछा गया कि बिहार में चुनाव है, आप कैसे देखते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि हां बिहार में चुनाव है. मैंने पहले भी कहा है और अभी भी कह रहा है कि एनडीए की सरकार लाएं. हो सके तो पिताजी को फिर से सीएम बनाएं. पिताजी अपने विकास का क्रम जारी रखें.
इसके बाद जब निशांत से ये पूछा गया कि तेजस्वी कह रहे हैं कि आपके पिताजी की तबीयत ठीक नहीं है, इस पर उन्होंने कहा कि वो 100 फीसदी फिट हैं. हालांकि, निशांत ने खुद के राजनीति में आने के सवाल को किनारा कर दिया. इसको लेकर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.
लालू जी जितना काम किसी ने नहीं किया- तेजस्वी
लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव कहा कि मेरे पिता नीतीश कुमार से ज्यादा फिट हैं. दलितों के लिए लालू जी जितना काम किसी ने नहीं किया. उनके शासनकाल में ही मंडल आयोग की सिफारिशें बिहार में लागू की गईं. जिस प्रकार से उन्होंने रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिलाया. बिहार को उन्होने 1 लाख 65 हजार करोड़ का पैकेज दिलाया. चार-चार रेलवे के कारखाने दिलवाएं.
Feb 23 2025, 11:06