उपजिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन सक्रिय हो गया है. परीक्षा के लिए क्षेत्र में बने 23 परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन की कड़ी नजर है. परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने व पेपर कॉपी की व्यवस्था को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार व शुक्रवार को परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष नगरा कौशल पाठक, गड़वार प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह, व भीमपुरा थानाध्यक्ष मदन पटेल ने अपने-अपने सर्किल के परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को देखा. परीक्षा केन्द्रों पर भेजे गए प्रश्न पत्रों व स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया. प्रशासन 24 घंटे सीसीटीवी के स्क्रीन पर नजर रखे हुए हैं. उपजिलाधिकारी रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट पूरी निष्ठा के साथ परीक्षा में डटे रहे. एसडीएम ने कहा कि किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि निरीक्षण में किसी भी केंद्र पर कोई कमी नजर आने पर उसे तत्काल ठीक कर लिया जाए. प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों से कहा कि परीक्षा के दौरान नकल माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जाए. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य में होगी.
Feb 22 2025, 20:08