प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों में शिक्षण पाठ्य-सामग्री का किया गया वितरण

संजीव सिंह

बलिया।प्राथमिक विद्यालय चेरुइया नंबर 2 पर आज सीजीएम पराग यादव द्वारा विद्यालय के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण किया गया तथा बच्चों का मनोबल शिक्षा के प्रति बढ़ाया गया।

जिसमें मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रमेश यादव,ग्रामवासी ए0आर0पी0 तेज बहादुर पांडे एवं रवि यादव प्रधानाध्यापिका जाहिदा खातून, अमरेंद्र बहादुर सिंह (सहायक अध्यापक), मोनिका शुक्ला( सहायक अध्यापिका),रीना सिंह शिक्षामित्र, नारायण चौबे शिक्षामित्र ), संदीप गुप्ता( सहायक अध्यापक), जलालुद्दीन (सहायक अध्यापक) आदि लोग समारोहमें उपस्थित रहे।

उपजिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन सक्रिय हो गया है. परीक्षा के लिए क्षेत्र में बने 23 परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन की कड़ी नजर है. परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने व पेपर कॉपी की व्यवस्था को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार व शुक्रवार को परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष नगरा कौशल पाठक, गड़वार प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह, व भीमपुरा थानाध्यक्ष मदन पटेल ने अपने-अपने सर्किल के परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को देखा. परीक्षा केन्द्रों पर भेजे गए प्रश्न पत्रों व स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया. प्रशासन 24 घंटे सीसीटीवी के स्क्रीन पर नजर रखे हुए हैं. उपजिलाधिकारी रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट पूरी निष्ठा के साथ परीक्षा में डटे रहे. एसडीएम ने कहा कि किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि निरीक्षण में किसी भी केंद्र पर कोई कमी नजर आने पर उसे तत्काल ठीक कर लिया जाए. प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों से कहा कि परीक्षा के दौरान नकल माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जाए. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य में होगी.

थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्रा व थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक थाना नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को सफलता मिली है।

उल्लेखनीय है कि थानाध्यक्ष नगरा कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस टीम के उ0नि0 श्री छुन्ना सिंह, हे0का0 विजय यादव द्वारा शनिवार को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 0053/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विपिन खरवार पुत्र लक्ष्मण खरवार सा0 निकासी बांध पर थाना नगरा जिला बलिया को मुखबिर की सूचना पर अतरौली मार्ग निकासी मोड़ से समय करीब 09.45 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया। थाना स्थानीय द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।

कमरौली गांव में शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने पी डी ए जन चौपाल का आयोजन किया संपन्न

ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। क्षेत्र के कमरौली गांव में शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने पी डी ए जन चौपाल का  आयोजन किया ।जन चौपाल को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव अनुराग गर्ग उर्फ संतोष ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार की योजनाएं जन  विरोधी है ।कहा कि भा ज पा बाबा साहब आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को नष्ट करने पर तुली हुईं है।बाबा साहब आंबेडकर ने  संविधान बनाकर दलित,शोषित ,कमजोर ,अल्पसंख्यक वर्ग को  तरक्की का मौका प्रदान किया ।

आज संविधान की बदौलत ही ई डब्लू एस के जरिए सवर्ण समाज के गरीब परिवारों को भी दस प्रतिशत का आरक्षण देकर उनका विकास किया जा रहा है।जो भाजपा को रास नहीं आ रहा है ।बाबा साहब की जन सरोकार की वैधानिक नीतियों एवं नियमों से भा ज पा बख़ौला गई है समय समय पर बाबा साहब का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है ।युवा पीढ़ी पढ़ लिखकर बेरोजगार है ।

सरकार युवाओं को नौकरी इस लिए नहीं दे रही है कि आरक्षण देना पड़ेगा । सरकार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर बार बार आवेदन करा कर उनका शोषण कर रही है ।पी डी ए का हक मरने के लिए ही सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में दिया जा रहा है ।महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है । लेकिन सरकार  पांच किलो राशन देकर लोगों को उलझाए हुई है । कहा कि पी डी ए मजबूत होगी तो सपा मजबूत होगी।जन चौपाल को राजन कन्नौजिया, देवानंद गौतम , जनार्दन यादव , सज्जन पासवान ,बृजेश यादव ,मुन्ना,राकेश,हंसनाथ आदि ने संबोधित किया ।

*सार्वजनिक जमीन से हटवाया अवैध निर्माण, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई*

बलिया- ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पालचंद्रहा के वीरचंद्रहा ग्राम पंचायत स्थित खाद के गड्ढे की जमीन पर काफी दिनों से अवैध कब्जा किया गया था. जिसे प्रशासन द्वारा शुक्रवार को खाली कराया गया. नायब तहसीलदार उदय राज रतन के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया.

कोर्ट के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से सार्वजनिक जमीनों पर अवैध कब्जाधारियों में खलबली मची रही. वीरचन्द्रहा में सरकारी जमीन पर स्थानीय लोगों ने कब्जा कर रखा था. जिस पर घर व मकान बना लिये गए थे. इस मामले में संबंधित लेखपाल से रिपोर्ट ली गई थी. जिसमें आरोप सही पाए गए. इसके बाद संबंधित को नोटिस जारी की गई थी. इस मौके पर थानाध्यक्ष नगरा कौशल पाठक, एडीओ पंचायत प्रमोद सिंह, राजस्व निरीक्षक सौरभ पांडेय आदि उपस्थित रहे.

1.17 करोड़ से नगरा के नौ स्कुलों बनाएगे स्मार्ट

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चार कंपोजिट स्कूलों समेत कुल नौ स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी व आईसीटी लैब से जोड़ते हुए छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ा जाएगा. तीन स्कूलों में कक्षा तीन से आठ तक की कक्षाओं में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे. निपुण लैब पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब का भी निर्माण कराया जाएगा. इन स्कूलों पर करीब 1.17 करोड रुपए खर्च होंगे।

उल्लेखनीय हो कि निजी स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों को अब तैयार किया जा रहा है. चयनित स्कूलों में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल नगरा, कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल वरवांरत्तीपट्टी, कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल बाहरपुर कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल डिहवां, जूनियर हाई स्कूल चचया, जूनियर हाई स्कूल करनी, जूनियर हाई स्कूल खरुआंव, कम्पोजिट जूनियर हाई स्कूल बभनौली शामिल है. खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि चयनित स्कूलों में निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

चालीस गांवों में नहीं है रोजगार सेवक, मनरेगा कार्य हो रहा प्रभावित

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) स्थानीय ब्लॉक के 40 ग्राम सभाओ में रोजगार सेवकों की तैनाती नहीं हो सकी है. इससे महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य प्रभावित हो रहे हैं. काम कर रहे 54 रोजगार सेवकों का 5 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा सका है. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मानदेय भुगतान करने की मांग की है. कार्यरत रोजगार सेवकों का मासिक मानदेय बीस हजार रुपये है, जो कतौती कर 7780 रुपये मिलता है. एपीओ ज्ञानेंद्र ने बताया कि इस संबंध में शासन को पत्र भेज दिया गया है।

बलिया:नगरा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता नाबालिग लड़की से ज्यादती पड़ी भारी, दो युवक गिरफ्तार

संजीव सिंह बलिया।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में नगरा थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने धारा 137 (2), 351 (4), 65 (2) बीएनएस व 5एम/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मय हमराह के साथ क्षेत्र में मामूर थे, तभी मुखबीर की सूचना पर धारा 137 (2), 351 (4), 65(2) बीएनएस व 5एम/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश गौड़ पुत्र घूरा गौड़ व मोहन राजभर पुत्र रविन्द्र राजभर (निवासीगण : पाण्डेयपुर, थाना नगरा बलिया) को सिसवारकलां मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक के अलावा हेड कां. रणजीत यादव व संजय कुमार सिंह शामिल रहे।

श्री राम अशीष सिंह इंटर कॉलेज सिसवारकलां में विदाई समारोह हुआ संपन्न

संजीव सिंह

बलिया। नगरा:थाना क्षेत्र के सिसवारकलां में स्थित श्री राम अशीष सिंह इंटर कॉलेज में बुधवार को छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कक्षा 10वीं,12वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह भावुक माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक आशुतोष सिंह 'सोनू 'ने की, जिसमें प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं ने स्वरचित कविताओं और गीतों के माध्यम से अपने मनोभावों को व्यक्त किया। विद्यालय में बिताए गए यादगार पलों को याद करते हुए छात्र भावुक हो गए और एक-दूसरे से गले मिलकर रोए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिससे पूरा वातावरण गमगीन हो गया।

कार्यक्रम में प्रबंधक आशुतोष सिंह सोनू ने छात्रों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि यह विदाई नहीं, बल्कि उच्च शिक्षा की ओर एक कदम है। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि विद्यालय परिवार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है। साथ ही उन्होंने छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए सफलता प्राप्ति तक निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी।

पुलिस ने आत्म हत्या के लिए मजबूर करने वाले दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ओमप्रकाश वर्मा,नगरा(बलिया)। थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा प्रताड़ित करके आत्महत्या के लिए मजबूर करने के सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्र व थानाध्यक्ष कौशल पाठक के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को मिली सफलता मिली है।

उल्लेखनीय है दिनांक 16.02.2025 को प्रार्थी द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि मेरी साली की सादी लगभग 15 वर्ष पूर्व हुई थी दिनांक सोमवार की रात्रि मे मेरी साली अपने पति व उनकी माँ/पिता के प्रताड़ना से परेशान होकर रात्रि में फांसी लगा ली जिसके शव को इन लोगो के द्वारा जला दिया गया। की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 59/25 धारा 85,108, 238 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

इसी क्रम में थाना स्थानीय के उ0नि0 विकास यादव मय हमराह देखभाल क्षेत्र चेकिंग व्यक्ति/वाहन अभियान में मामूर थे कि मुखबीर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण विनय चौहान पुत्र घूरा चौहान श्यामसुन्दरी देवी पत्नी घूरा चौहान निवासीगण सलेमपुर थाना नगरा जनपद बलिया को सलेमपुर चट्टी के पास समय करीब 10.30 बजे दिन गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेजा गया।