महिला से दो लाख रुपए कोढ़ा गैंग ने लूटा था, कटिहार से रुपए बरामद
बुधवार की दोपहर एसबीआई की जडुआ शाखा के पास से महिला से दो लाख रुपए की लूट हुई थी जिसका पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ 1 ओम प्रकाश ने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कि बताया कि शहर में लूट को पिछले कई दिनों से हो रही घटनाओं को कोड़ा गैंग अंजाम दे रहा था।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की रूपये बरामद कर लिए
पुलिस ने लुटेरों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की और लूट की घटना की रात ही कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने छापेमारी कर कटिहार से रुपए तो बरामद कर लिए लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे। उनकी तलाश में छापेमारी चल रही है। पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज से 1 लाख 28 हजार बरामद किए हैं।
घात लगाए अपराधी ने महिला से 2 लाख रूपये का थैला छीना और भाग निकाले
सदर एसडीपीओ ने बताया कि बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के संतनगर निवासी रमेश कुमार की पत्नी मुन्नी कुमारी से उस वक्त लूट की घटना हुई जब जदूआ स्थित एसबीआई बैंक से 2 लाख रुपया निकालकर वह अपने घर जा रही थीं। बैंक से कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाए कोड़ा गैंग के बाइक सवार सदस्य ने महिला का थैला छीना और भाग निकले। महिला ने लूट की सूचना नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को दी।
नगर थाना की पुलिस ने कटिहार पुलिस के सहयोग से लूट गैंग की पहचान की
पुलिस ने जड्डूआ स्थित भारतीय स्टेट बैंक के परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों की पहचान कर ली। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कोढ़ा गैंग के सदस्य की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अजमतुल्ला खा एवं अन्य पुलिस बल को शामिल कर बुधवार को ही कटिहार भेज गया था। टीम ने कटिहार के कोढ़ा थाना की पुलिस के सहयोग से जुराबगंज नया टोला में गुरुवार की देर रात छापेमारी कर अपराधी सुमित अपराधियों की पहचान कटिहार जिला के कोढ़ा थाना के जुराबगंज नया टोला निवासी राम सिंह यादव के पुत्र सुमित कुमार एवं अन्य एक व्यक्ति के रूप में की गई।
रेलकर्मी से रुपए लूटने वाला एक अपराधी गिरफ्तार
पिछले महीने नगर थाने क्षेत्र के जौहरी बाजार के पास रेल कर्मी से 8 लाख लूट मामले में भी नगर थाने की पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है। अपराधियों की पहचान कटिहार के कोड़ा गैंग के सदस्य राजा कुमार यादव के रूप में किया गया है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही कटिहार पुलिस ने राजा यादव को किसी अन्य मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
Feb 22 2025, 17:23