मालखरौदा के चिखली गांव में मतगणना से संतुष्ट नहीं प्रत्याशी, पीठासीन अधिकारी पर लगाया गंभीर आरोप, रिकाउंटिंग की कर रहे मांग
सक्ती- जिले के मालखरौदा में कल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान हुआ. वहीं शाम को मतगणना के दौरान चिखली गांव में दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी मतगणना से असंतुष्ट दिखे और पुनः मतगणना करने की मांग करने लगे. हालांकि मतगणना स्थल पर मौजूद पीठासीन अधिकारी ने उनकी एक नहीं सुनी और पेटी बंद वहां से चले गए.
दअरसल, पूरा मामला मालखरौदा ब्लॉक के चिखली गांव का है. जहां सरपंच पद के लिए उम्मीदवारी कर रहे संजू कुमार भारद्वाज 24 वोटो से हार गए. हीरालाल सोनवानी चुनाव जीत गए. लेकिन मतगणना को लेकर दूसरे नंबर पर रहे संजू कुमार भारद्वाज ने सवाल खड़ा कर दिया. संजू ने पीठासीन अधिकारी और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों पर जानबूझकर हीरालाल सोनवानी का साथ देने का गंभीर आरोप लगाया है.
वहीं कल मतगणना के दौरान रिकाउंटिंग के उसके आवेदन को पीठासीन अधिकारी द्वारा अस्वीकार कर दिया गया था. जिसके बाद आज संजू कुमार भारद्वाज परिजन और समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय मालखरौदा पहुंचे. जहां वह रिकाउंटिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. हालांकि मालखरौदा एसडीएम उनकी बात सुने बिना ही वहां से निकल गए. वहीं अधिकारी की बेरुखी देख वो सक्ती कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और रिकाउंटिंग की मांग के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है.
Feb 22 2025, 08:10