आजमगढ़ : शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष बृजेश राय और महामन्त्री बने विजय सिंह

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ ।प्रतिभा निकेतन विद्या मंदिर आजमगढ़ में  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का जनपदीय पदाधिकारियों का चयन किया गया । इस दौरान शर्मा गुट का  जिलाध्यक्ष  बृजेश राय और महामन्त्री बने विजय सिंह को निर्विरोध चयन किया गया । 
चुनाव अधिकारी जनपद मऊ के  जिलाध्यक्ष जय नारायण दूबे के देखरेख में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का जनपदीय स्तर के पदाधिकारियों का चयन किया गया । 
  जिलाध्यक्ष पद के बृजेश राय को जिला महामंत्री पद विजय सिंह ,कोषाध्यक्ष परशुराम यादव ,आय व्यय निरीक्षक संतोष कुमार को  निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।

आजमगढ़ : महाकुंभ पर भद्दी टिप्पणी कर और स्नान करती महिलाओं व लड़कियों का फोटो शेयर कर आपत्ति जनक टिपण्णी करने के मामले में मुकदमा दर्ज
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़ । सोशल मीडिया के माध्यम से महाकुंभ पर भद्दी टिप्पणी कर स्नान करती महिलाओं व लड़कियों का फोटो शेयर कर आपत्ति जनक टिपण्णी करने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में पवई पुलिस द्वारा पवई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया । पवई थाना के उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव द्वारा 21 फरवरी को संज्ञान में लेते हुए पवई कस्बा निवासी कादिर आज़मी पुत्र इसरार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया ।जिसमें आरोप है कि कादिर आज़मी सोशल मीडिया के माध्यम से महाकुंभ में स्नान कर रही महिला व लड़कियों की फोटो /वीडियो शेयर कर आपत्ति जनक कमेंट करना व महाकुंभ पर भ्रामक वीडियो पोस्ट करना है, जिससे दो समूहों तथा दो संप्रदायों के बीच शत्रुता फैलाने जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है ।पुलिस का कहना है कि यह पोस्ट ट्विटर , सोशल मीडिया पर हिन्दू आस्था को भड़काने ,महिलाओं पर कमेंट व महाकुंभ पर आपत्ति जनक टिपण्णी कर रहा है।इसके मद्देनजर कादिर आज़मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।
आजमगढ़ : दिव्यांग बुजुर्ग के घर पर कब्जा, एसडीएम से मिलकर बताई पीड़ा
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़।तहसील क्षेत्र मार्टीनगंज के अंतर्गत असाढा गांव निवासी दिव्यांग बुजुर्ग मो0 मलिक पुत्र मुनीर ने उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज रामानुज शुक्ल से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमें दर्शाया गया कि पीड़ित पक्ष कुछ वर्ष पहले रोजी-रोटी के सिलसिले में परिवार सहित मुंबई गया था वहां पर दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे एक पैर खराब हो गया और शारीरिक रूप से दिव्यांग हो गया और वह किसी तरह से इलाज करा कर बैसाखी के सहारे घर पहुंचा तो देखा कि उनके तीन भाइयों ने गांव में बने तीन जगहों पर बना पूरा पक्का घर कब्जा कर लिया है और अपना हक मांगने के लिए कहा तो वह आग बबूला हो गए और धक्का मुक्की करके भगा दिया गया वहीं पर आरोप यह भी लगाया कि हमारे विपक्षियों के सहयोगी गांव के दो व्यक्ति वादी के सीने पर लाइसेंसी पिस्टल व राइफल सटा दिया वहीं पर किसी तरह से हाथ जोड़कर जान बचाकर बैसाखी के सहारे भागा और मौजूदा समय में गांव के बाहर दूसरे के घर में रह रहा है वहीं पर मलिक का कहना है कि करीब 2 महीने से दूसरे के घर में रहने को मजबूर हैं वहीं पर मलिक ने अपने जान को खतरा भी बताया है पीड़ित मलिक को उपजिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
आजमगढ़ : कार के टक्कर से स्कूटरी सवार पति पत्नी की मौत ,3 पुत्रियां घायल , मृतक परिवार मालीपुर थाना क्षेत्र के है निवासी

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के पवई थाना के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर मधवापुर के पास कार के टक्कर से स्कूटरी सवार पति और पत्नी की मौत हो गयी ,जबकि उनकी तीनो पुत्रियां गम्भीररुप से घायल हो गयी । सड़क हादसा की सूचना पर पवई पुलिस ने दोनो पति पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । शुक्रवार दिन में 11 बजे निवासी रुदौली थाना मालीपुर जिला अम्बेडकर नगर निवासी रफीक पुत्र मुमताज अपनी पत्नी हसीना के साथ अपनी 3 पुत्रीयो के साथ अपने ससुराल फूलपुर कोतवाली सिकरौर सहबरी के लिए जा रहे थे । पवई थाना के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर मधवापुर के पास कार और स्कूटरी सवार दम्पत्ति की टक्कर हो गयी जिसमे रफीक 50 वर्ष पुत्र मुमताज ,हसीना 45 वर्ष पत्नी रफीक की मौत हो गयी । जैनब 5 वर्ष ,आयशा 10 वर्ष ,आरजू 12 वर्ष तीनो रफीक की पुत्रियां घायल हो गए । सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनों घायलो के इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । ड्राइवर और कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है । मृतक रफीक सिलाई का काम करता था ,3 पुत्रियां है जो घायल है , दो पुत्र सलमान और अरमान बड़े है ।
आजमगढ़ : मतलूपुर ग्राम सभा की जनता ने 28 साल के युवा सच्चिदानंद को सौपी कमान

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ ।अहरौला कस्बे के बगल मतलूबपुर कस्बे के ग्राम प्रधान रहे गजाधर प्रसाद गुप्ता की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई थी इसके बाद इस सीट पर चुनाव के लिए जोड़-तोड़ की सियासत शुरू हो गई थी । आखिरकार चुनाव का बिगुल बजा और चार प्रत्याशियों ने ग्राम प्रधान के लिए अपने भाग्य को आज माया जिसमें दिवंगत प्रधान रहे गजाधर गुप्ता की पत्नी भामा देवी ने भी अपनी किस्मत को आजमाया ,लेकिन जनता की उन्हें सिंपैथी नहीं मिली । उन्हें 241 मत से ही संतोष करना पड़ा ,तो वहीं पहले नंबर पर रहे सच्चिदानंद उर्फ प्रेम सागर मोदनवाल को 811 मत में 504 मत मिले । 263 मत से आगे निकल कर प्रेम सागर मोदनवाल 28 साल की उम्र में ही मतलूबपुर कस्बे के ग्राम प्रधान बनगए । निर्वाचित होते ही कस्बे में ढोल नगाड़े अबीर गुलाल और पटाखे छूटने लगे । भारी समर्थकों के साथ प्रेम सागर मोदनवाल आरो संजय सिंह ,एआरो वीर बहादुर यादव , एडियो पंचायतअमरजीत सिंह से निर्वाचित ग्राम प्रधान का प्रमाण पत्र प्राप्त किया । वही ब्लॉक मुख्यालय से ही भारी समर्थकों के साथ अबीर गुलाल लगाते घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और जमकर मिठाई बाटी गई । इस मौके पर विवेक मोदनवाल , नितिन मोदनवाल, जयप्रकाश जयसवाल, मिंटू जायसवाल ,प्रभु दिन यादव, रणविजय यादव ,सोनू यादव ,सिंटू जायसवाल, दीपक मोदनवाल, धर्मेंद्र मोदनवाल आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : फूलपुर स्थिति बन बिहार की दुर्दशा को लेकर भारत रक्षा दल के लोगो ने एसडीएम को सौप ज्ञापन

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर स्थित खोरासन रोड रेलवे क्रासिंग के बगल बने कैफी आज़मी बन बिहार की दुर्दशा को लेकर भारत रक्षा दल के लोगों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया है । भारत रक्षा दल के तहसील अध्यक्ष लल्लन शुक्ला के नेतृत्व में फूलपुर स्थित खोरासन रोड रेलवे क्रासिंग के बगल में बने कैफी आज़मी बन बिहार की दुर्दशा को लेकर राज्यपाल के सम्बोधित ज्ञापन का मांग पत्र देकर बन बिहार के रखरखाव की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किया है । भारत रक्षा दल के तहसील अध्यक्ष लल्लन शुक्ला ने बताया कि पूर्व सांसद एवं फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी ने 2003 में 2 लाख 36 हजार की लागत से रेलवे स्टेशन के बगल बन बिहार का निर्माण कराया था । जिसमे झूले पुस्तकालय आदि की व्यवस्था की गई थी । जिसकी हालत दयनीय हो गयी है । 22 वर्ष से ऊपर हो गया है,जिसमें झाड़ी आदि उग आई है । इसका जिम्मेदार न तो नगर पंचायत हो रहा है और न ही प्रशासन के लोग इसकी देखभाल कर रहे हैं । भारत रक्षा दल के लोगों ने तत्काल बन बिहार का पुनरोद्धार करते हुए देखभाल की व्यवस्था करने की मांग किया है । इस अवसर पर मण्डल सचिव जलालुद्दीन ,तूफानी यादव ,चन्द्रेश ,जितेंद्र मिश्रा, सन्तोष गौड़,सुभाष आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में तीसरे दिन भी अधिवक्ता रहे हड़ताल पर ,अधिवक्ताओं ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में फूलपुर बार एसोसिएशन की बैठक संघ के अध्यक्ष विनोद यादव की अध्यक्षता में हुई।जिसका कड़े शब्दो में विरोध किया गया। इस दौरान सभी अधिवक्ता शुक्रवार को तीसरे दिन भी सम्पूर्ण न्यायिक कार्य से विरत रहे।संघ के अध्यक्ष विनोद यादव ने इस विधेयक को अधिवक्ताओं के हित के खिलाफ बताया।उन्होंने इस विधेयक को अधिवक्ता स्वतंत्रता और प्रत्येक घातक बताते हुए इसे तत्काल रद्द करने की मांग किया गया ।महामंत्री संजय यादव ने कहा कि भारत सरकार की ओर से प्रस्तावित एडवोकेट संशोधन विधेयक 2025 अधिवक्ताओं के हित में नहीं है। न्याय प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिवक्ता स्वतंत्रता बेहद आवश्यक है,लेकिन इस संशोधन विधेयक में अधिवक्ताओं के अधिकारों को सीमित करने का प्रस्ताव किया गया है। इस विधेयक में अधिवक्ताओं के स्वतंत्र अधिकारों पर प्रतिबंध लगाने के प्रावधान शामिल किए गए हैं,जिससे वे आमजन को न्याय दिलाने में बाधित हो सकते हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं का आह्वान किया कि सभी लोग काली पट्टी बांधकर विधेयक का विरोध दर्ज कराएं और इसके खिलाफ सशक्त विरोध प्रदर्शन भी करें।जिसे लेकर तहसील के अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । अधिवक्ताओं नेराष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन का मांग पत्र उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को दिया । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ,इश्तियाक अहमद ,रमेश चंद शुक्ला ,लाल चन्द यादव ,राम नरायन यादव ,श्रीराम यादव ,देशराज यादव , घनश्याम तिवारी , ओम प्रकाश चौहान ,बिजय सिंह, अतुल राय ,हृदय शंकर मिश्रा ,शमीम काजिम ,कमलेश ,अंगद यादव , महेंद्र यादव , राजकुमार आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : हमारे आंगन ,हमारे बच्चे के तहत आंगनबाड़ी एवं नोडल शिक्षको को किया गया प्रशिक्षित
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़। जिले के फूलपुर बीआरसी परिसर में ब्लाक स्तरीय  हमारे आंगन ,हमारे बच्चे के तहत  बुनियादी शिक्षा ,प्राथमिक दक्षता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया । इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा  2020 की नीति के दिशा निर्देशों को धरातल पर उतारने के लिए आंगनबाड़ी और नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया ।      सर्व प्रथम मुख्य अतिथि फूलपुर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण तिवारी ,विशिष्ठ अतिथि खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बिमला चौधरी एवं खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।   उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा  2020 की नीति के दिशा निर्देशों को धरातल पर उतारने के लिए आंगनबाड़ी और नोडल शिक्षक अपने अपने उत्तरदायित्व को समझे और बच्चो के बुनियादी शिक्षा पर ध्यान दे ।  बाल वाटिका के बच्चों में शिक्षण कार्य इस ढंग से करे जिससे बच्चे स्वयं खुशी स्कूल आये । यह तभी सम्भव है जब आंगनबाड़ी और कक्षा 1 के नोडल शिक्षक  बच्चों के घर पर भी समय बिताएंगे । खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि फूलपुर ब्लाक में 254 आंगनबाड़ी है ,और उनके साथ कक्षा 1 के 101 नोडल शिक्षक कार्यरत है । दोनो को आपसी सामंजस्य बनाकर  हमारे आंगन ,हमारे बच्चे के नारे के साथ बच्चों के बीच मे समय बिताए ,उनके घरों पर भी जाकर बच्चों के बीच घुल मिलकर बच्चों को स्कूल के लिए प्रेरित करें ।  तभी सरकार के द्वारा संचालित बाल वाटिका के बच्चों के शिक्षण कार्य सम्भव हो सकता है । क्योंकि   सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय शिक्षा 2020 की नीति के दिशा निर्देशों को धरातल पर उतारा जा सकता है । संचालन जितेंद्र मिश्रा ने किया । इस अवसर पर चंद्रभान यादव , वृजनाथ यादव ,लक्ष्मी कांत ,यशवंत यादव  ,सुभाष चंद यादव, हरिश्चंद्र यादव , मान बहादुर सिंह ,अखिलेश चंद यादव,रामचंद्र ,सुरेंद्र यादव ,महेंद्र यादव ,दीपक यादव,संतोष यादव  आदि लोग उपस्थित रहे ।
आजमगढ़ : विजली बिल वसुली करने गए संविदा लाइन मैन को मारपीट कर किया घायल
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली के विद्युत उपकेन्द्र खुटौली पर  संविदा पर तैनात लाइन मैन अपने साथियों के साथ लाही डीह तेलियाना मुस्लिम बस्ती में विद्युत बिल वसुली के उद्देश्य से गया था ,गांव के ही एक व्यक्ति ने लाइन मैन को मारपीट कर घायल कर दिया । पीड़ित लाइन मैन फूलपुर कोतवाली में तहरीर दिया है ।   पीड़ित लाइन मैन अरशद पुत्र स्व बदरे आलम ग्राम नियाउज ,कोतवाली फूलपुर निवासी ने तहरीर दिया है ,मैं विद्युत उपकेन्द्र खुटौली पर कार्यरत हु । पीड़ित लाइन मैन अरशद का कहना है कि विभागीय आदेशानुसार उच्चाधिकारियों के आदेश पर विद्युत बकाया बिल और विद्युत विच्छेद हेतु अपने लाइन मैन साथी प्रभुदीन और सुशील यादव के साथ  लाही डीह तेलियाना मुस्लिम बस्ती में गया था । गांव के मंजूर अहमद पुत्र लाइक अहमद ने  पकड़ कर दीवाल में लड़ा दिया और मारपीट कर घायल कर दिया । साथियों के सहयोग मैं किसी  तरह से बच पाया । पीड़ित लाइन मैन ने इस बाबत फूलपुर कोतवाली में तहरीर दिया है ।  फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद का कहना है कि लाइन मैन से हाथा पाई हुई थी ,तहरीर मिली है ,तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।
आजमगढ़ : एक लाख नकदी सहित लाखों के कीमती सामान की हुई चोरी, व्यापारियों में आक्रोश
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी में बीती रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 1 लाख नकदी सहित लाखो का कीमती सामान उठा ले गए। पीड़ित द्वारा डायल 112 पर इसकी सूचना दी गयी। रात में ही अंबारी और फूलपुर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली। पीड़ित द्वारा लिखित तहरीर दी गयी है। जबकि इसके पहले भी अम्बारी में चोरी हो चुकी है ,जिसका पर्दाफाश पुलिस द्वारा नही किया जा सका है । अजय गुप्ता पुत्र स्व राम ललित गुप्ता निवासी रूपधर पट्टी ओरिल थाना अहरौला की अंबारी के माहुल रोड पर किराना की दुकान है। वहीं अंबारी-आंधीपुर रोड पर मकान है। उसी मकान में गोदाम भी है। महिलाएं पहले से ही शादी में गयी थीं। रात 9 बजे गोदाम बन्द कर दी गयी। रात में 11 बजे वापस आने पर देखा तो गेट के अंदर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर कमरे का ताला भी टूटा था। चोरों द्वारा 4 आलमारी और उसमें लगे तीन लाकर को तोड़ा गया था। जिसमें रखा हुआ एक लाख नकदी और लाखों का जेवर नहीं था। जेवर में हार, झुमका, दो मंगलसूत्र, 10 अंगूठी, 4 चैन, 10 पायल, 2 छागल सहित काफी संख्या में जेवर की चोरी हुई है। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना रात में ही डायल 112 को दी गयी। मौके पर डायल 112, फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद, अंबारी चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी पहुँचे। कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि मौके पर रात में ही जाकर निरीक्षण किया था। चोरी हुई है, लेकिन चोरी का मामला संदिग्ध लग रहा है। अम्बारी निवासी बजरंग बली पाण्डेय के यहाँ 31जुलाई 2025 को चोरी हुई थी ,जिसका पुलिस द्वारा अभी तक पर्दाफाश नही किया जा सका है । जिससे चोरो के हौसले बुलंद हैं ।