जंदाहा में बाजार गई नाबालिग लड़की का अपहरण

जंदाहा

अपहरण के मामले प्राथमिकी दर्ज करायी गयी

महिसौर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने घर से स्थानीय बाजार गई  नाबालिक लड़की को असामाजिक तत्वों द्वारा गलत नीयत से अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में अगवा गई नाबालिक लड़की के पिता ने मुर्तुजापुर के दस व समस्तीपुर जिला के महिसौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

नाबालिग लड़की को बदमाशों ने अपहरण कर लिया हैं

आवेदन में बताया गया है कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री बीते 13 फरवरी को शाम करीब 4 बजे अपने घर से हरप्रसाद बाजार से कुछ सामान खरीदने गई थी। देर रात तक जब उनकी पुत्री अपने घर वापस नहीं आई तो खोजबीन किया। लेकिन, कोई पता नहीं चल पाया। अपने स्तर से जारी खोजबीन के दौरान पता चला कि नामजद आरोपियों एवं अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी पुत्री को अपहरण कर लिया गया है।

सकुशल बरामदगी की मांग की गई हैं

बताया गया है कि आरोपियों द्वारा उनकी पुत्री के साथ दुर्व्यवहार कर जान मारने की नीयत से अपहरण किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पुलिस से अति शीघ्र उसकी सकुशल बरामदगी की मांग की गई है। ताकि किसी अनहोनी घटना से उनकी पुत्री बच सके। वहीं आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

सीपेट संस्‍थान में इंडस्ट्रियल मीट का आयोजन किया गया

हाजीपुर

सीपेट के प्रशिक्षण, पाठ्यक्रम और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में सुधार के लिए सुझाव दिये

गुरुवार को सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीपेट) परिसर में एक महत्वपूर्ण इंडस्ट्रियल मीट का आयोजन किया गया। सीपेट हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित हैं। इंडस्ट्रियल मीट में 25 प्रतिष्ठित उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संजय चौधरी, प्रधान निदेशक एवं प्रमुख सिपेट हाजीपुर ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया और उन्हें संस्थान में डिप्लोमा स्तर के प्रवेश की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने औद्योगिक सीपेट के प्रशिक्षण, पाठ्यक्रम और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए उनके बहुमूल्य सुझाव भी आमंत्रित किए।

इंडस्ट्रियल मीट में उद्योगों और शिक्षण संस्थानों के बीच समन्वय स्‍थापित करने पर चर्चा की गई

बैठक के दौरान उद्योग प्रतिनिधियों ने सीपेट में उपलब्ध सुविधाओं, छात्रों के प्रशिक्षण और इंडस्ट्री-अकादमिक सहयोग को लेकर सकारात्मक प्रशिक्षण में सुधार के लिए बहुमूल्य सुझाव दी। उन्होंने संस्थान के सुधार के लिए अपने सुझाव भी साझा किए, जिससे छात्रों को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। इंडस्ट्रियल मीट उद्योग और शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के माध्यम से उद्योगों और शिक्षण संस्थानों के बीच समन्वय को और अधिक सशक्त किया जाएगा।

इंडस्ट्रियल मीट में 25 उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल हुए

सीपेट हाजीपुर में आयोजित इंडस्ट्रियल मीट में मेसर्स सीके बिरला ग्रुप, मेसर्स अनकिता पाल्युटुयूब, मेसर्स ग्रीन पाल्युटुयुब, मेसर्स न्यूटन पाइपस सहित कई अन्य संस्थान के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में रामस्वरूप सिंह वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी उद्योग प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनी से इंडस्ट्री और संस्थान के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा, जिससे छाओं को अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे और उद्योगों को प्रशिक्षित कार्यबल उपलब्ध होगा।

सीएसपी लूटकांड में पुलिस ने तीन घंटे में तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

हाजीपुर

       गोरौल थाना अंतर्गत सीएसपी संचालक लूट की घटना का पुलिस ने 3 घंटे में उद्भेदन कर लिया । पुलिस ने लूट में शामिल तीन अपराधी, 25 हजार रुपया नकद एवं अपराध में प्रयुक्त आग्नेयास्‍त्र व बाइक बरामद की है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर दी।

  पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की         

     इसकी जानकारी देते एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 12:45 पर गोरौल थानान्तर्गत गोढ़िया स्थित लक्ष्मी शाह के मार्केट में पीएनबी के सीएसपी से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए गए थे। इस संदर्भ में गोरौल थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित किया गया।  वैशाली के पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि गोरौल थाना अंतर्गत नारायणपुर बेदौलिया स्थित बिरेंद्र महतो के घर पर कुछ अपराधी जुटे हुए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी  की गई। पुलिस को देखकर चार व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगे। जिसमें भागते हुए तीन व्यक्तियों को सशस्‍त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया एवं एक व्यक्ति भाग निकला।

 गिरफ्तार अपराधी के पास नगद और आग्‍नेयास्‍त्र बरामद किया गया    

 जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सन्नी कुमार, पिता टुनटुन महतो, नितीश कुमार, पिता उपेंद्र महतो दोनों गांव बेदौलिया एवं सोनू कुमार, पिता रामदयाल राय लोदीपुर राजखंड तीनों गोरौल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। सन्नी कुमार के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, जिसे अनलोड करने पर दो जिंदा कारतूस एवं 5,000 रुपए, नितेश कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस एवं 10,000 रुपए तथा सोनू कुमार के पास से दो जिंदा कारतूस एवं 10,000 रुपए नगद किया गया।

 गिरफ्तार अपराधी ने सीएसपी लूट में अपनी संलिप्‍तता बताई

तीनों से कराई से पूछताछ करने पर सीएसपी लूटने की घटना में अपनी संलिप्‍त स्‍वीकार किया है। सीएसपी लूटने में दो अपराधी सीएसपी के अंदर एव दो अपराधी बाहर खड़े होकर रेकी कर रहे थे। गिरफ्तार अपराधी नितेश कुमार गोरौल थाना में दो केस दर्ज है एवं अन्‍य गिरफ्तार अपराधी का इतिहास पता लगाया जा रहा हैं।  

किराए पर मंगाया गया था हथियार व बाइक

दूसरी ओर एसपी ने बताया कि सीएसपी लूटकांड का मास्‍टर माइंड चंदन कुमार है, जो भाग निकला है। चंदन के द्वारा सीएसपी लूटने को लेकर प्‍लान बनाया गया था। इसको लेकर वह दो दिन पहले रेकी भी किया था।  उसने सीएसपी लूटने के लिए कियाए पर हथियार और बाइक उपलब्‍ध कराया था। अपराधी कहां से हथियार लाए थे और किस लिए लाए थे। वह जांच चल रही हैं, जो भी इस वारदात में शामिल है उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि छापे मारी में शामिल टीम को पुरस्‍कृत किया जाएगा। घोषणा की गई हैं।

 महुआ

  शिक्षक से बाइक सवार अपराधियों द्वारा की गई 3 लाख लूट मामले में पुलिस के हाथ दूसरे दिन गुरुवार को खाली रही। लूट मामले में किसी भी अपराधी की न तो गिरफ्तारी हुई है और ना ही रुपए की बरामदगी हो पाई है। जिससे शिक्षक परिवार सदमे में हैं। महुआ थाने के समसपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 मोहनपुर धनराज उर्फ खीराचक निवासी शिक्षक चतुर्भुज दास ने बताया कि वे बेटी की शादी किए थे। जिसमें विभिन्न लोगों से कर्ज लिया था। माथे पर कर्ज की बोझ हो जाने के कारण उसे चुकता करने के लिए पर्सनल लोन लिए थे। जिसमें 3 लाख रुपएं बुधवार को हाजीपुर स्टेट बैंक से निकलकर बस से कुशहर चौक पहुंचे थे। जहां से वह पैदल अपने घर को जा रहे थे। इस बीच कुछ कुशहरा चौक से आगे घात लगाकर खड़े एक बाइक पर सवार दो बदमाश उनके हाथ से रुपए से भरा बैग झपट लिया। जब तक वह कुछ समझते दोनों  अपराधी बाइक से पश्चिम की ओर निकल भागे। बाद में हल्ला हुआ और लोग दौड़े। हालांकि अपराधी घटना का अंजाम देकर तेजी से निकल गए। भुक्तभोगी चतुर्भुज दास ने बताया कि एक व्यक्त्ति बाइक पर चढ़ा था। जबकि दूसरा नीचे खड़ा था। वह उसके बगल से होकर अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच बाइक से नीचे खड़े एक बदमाश उनके हाथ से रुपए का बैग झपट्टा मारकर ले लिया।

कबाड़ दुकान की आड़ में बन रही नकली शराब का भंडाफोड़

हाजीपुर

   होली पर्व को देखते हुए मद्यनिषेध एवं उत्पाद थाने की पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है और पूरे जिले में शराब बेचने एवं शराब पीने वाले के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रही है। विशेष अभियान के तहत छापेमारी कर मद्यनिषेध एवं उत्पाद थाने की पुलिस ने बुधवार की दोपहर बाद एक मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन कियां। पकड़ा गया शराब का धंधेबाज कबाड़ी दुकान की आड़ में शराब बनाने का धंधा चला रहा था। उसकी योजना होली के मौके पर बड़े पैमाने पर शराब बनाने की थी।

हाजीपुर के मीना बाजार में कबाड़ी दुकान में मिनी शराब फैक्‍ट्री का उद्भेदन हुआ         

पुलिस की पूछताछ में कबाड़ी दुकानदार ने बताया कि नेपाल से ट्रेनिंग लेकर वह लौटा था और मीनापुर में खोल दी थी शराब की मिनी फैक्ट्री। सीतामढ़ी स्थित घर से 140 किलोमीटर दूर किराए की जमीन लेकर हाजीपुर के मीनापुर में बनाया था अपना ठिकाना। उत्पाद पुलिस ने बनी हुई शराब, रैपर और बनाने का उपकरण बरामद किया गया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद थाना  हाजीपुर की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव के पास से बुधवार की दोपहर बाद करीब 4 बजे एक कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर एक नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाले मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। कबाड़ी की दुकान से मिनी शराब फैक्ट्री से उत्पाद पुलिस ने 96 लीटर अंग्रेजी शराब , 92 पीस शराब की खाली बोतल १० रैपर एवं लूज प्लास्टिक जार से 105 लीटर विदेशी शराब बरामद की है।

101 लीटर विदेशी शराब के साथ एक मिनी शराब फैक्‍ट्री का संचालक पकड़ा गया

यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कबाड़ी दुकान की आड़ में विदेशी शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम में उत्पाद थानाध्यक्ष हाजीपुर भानु प्रताप सिंह, निरीक्षक अभिनव कुमार, अजय कुमार, पिंटू कुमार, सत्येंद्र कुमार एवं अन्य बल को शामिल किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर स्थित कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर 101 लीटर विदेशी शराब के साथ एक मिनी फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

तीन वर्षो से चला रहा था कबाड़ी की दूकान

गिरफ्तार फैक्ट्री संचालक सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना मठगोरा गांव निवासी झपसी महतो के पुत्र महतो झूलटून बताया गया है। है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार मिनी फैक्ट्री के संचालक ने बताया कि अपने घर सीतामढ़ी से करीब 140 किलोमीटर की दूरी पर हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर के पास बीते तीन वर्षों से कराया का 'जमीन लेकर कबाड़ी दुकान चलाता है।  झुलटून महतो ने बताया कि नेपाल में 8 दिन रहकर नकली शराब बनाने का तौर तरीका सीखा था। जिसे अपनी कबाड़ी की दुकान में जिले के आस पास से रैपर बोतल एवं स्पीट मंगवाकर खुद से नकली शराब बनाकर पैकिंग करता था। गिरफ्तार मिनी फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध उत्पाद थाने की पुलिस प्राथमिक दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।  टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर स्थित कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर 101 लीटर विदेशी शराब के साथ एक मिनी फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

पिस्टल के बल पर सीएसपी से डेढ़ लाख की लूट

 

हाजीपुर

गोरौल थाना क्षेत्र के गोढियां हाट चौक के निकट पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी (कस्टमर सर्विस पॉइंट) में घुसकर फिल्मी स्टाइल में दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपए लूटे कर निकल भागे। घटना के बाद सीएसपी संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

दो नकाबपोश अपराधी ने हथियार के बल पर सीएसपी को लूट ली

घटना के संबंध में बताया गया कि साहू मार्केट के ऊपर चल रहे पीएनबी के सीएसपी में हथियार से लैस दो अपराधी मार्केट के पीछे से घुसे और कुछ ही क्षणों में सीएसपी में पहले से मौजूद ग्राहक और सहित संचालक सूरज कुमार को गनपॉइंट पर लिया और डेढ़ लाख रुपये लूटकर आराम से घने लीची बगान की ओर भाग निकले। अपराधियों के जाने के तुरंत बाद ही सीएसपी संचालक ने इसकी सूचना गोरौल थाने को दी। हालांकि घटना की पूरी वारदात सीएसपी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सीएसपी लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, अवर निरीक्षक अभय कुमार पहुंचे और जांच में जुट गए। इसी बीच महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन घटनास्थल पर पहुंचीं और जांच-पड़ताल में जुट गईं। जांच पड़ताल कैरने के बाद सीएसपी लूट की घटना की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि कम उम्र के दो नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। सारी गतिविधि कैमरे में कैद है। सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से दोनों अपराधियों की पहचान करने की अपील की गई है। जहां भी दोनों दिखे तुरंत पुलिस को सूचित करें। जल्द ही पहचान के साथ घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद अन्य सीएसपी संचालकों में भय का माहौल है। वे सभी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

दोनों अपराधी लूट के रुपयों के साथ गिरफ्तार

बुधवार की दोपहर 12: 45 में पीएनबी के सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर हुई डेढ़ लाख रुपये की लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दिनदहाड़े लूट के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के में लिए विशेष टीम बनाकर छापेमारी जुट गई। पुलिस लगातार जांच कर रही है।

तीन घंटे में हुआ गिरफ्तार

दोनों अपराधी को पिस्‍टल और एक लाख 20 हजार रूपयों के साथ तीन घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया हालांकि घटना में शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूट की राशि के बारे में अभी पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से इन्‍कार करते रहे।

पुरानी पेंशन योजना लागू करे सरकारः शत्रुघ्न

हाजीपुर

 बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (मुंशी गुट), प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला अनुसचिवीय कर्मचारी संघ जिला शाखा, वैशाली का 14वां अधिवेशन आयोजित किया गया। अंजानपीर स्थित एक सभागार में अधिवेशन आयोजित किया गया।

जिसका संचालन महासंघ के जिला अध्यक्ष शत्रुधन प्रसाद सिंह ने किया। कर्मचारियों की विभिन्न कठिनाईयों सहित पुरानी पेंशन लागू किये जाने तथा नई पेंशन योजना एवं यूनिफाइड पेंशन योजना का विरोधं किये जाने का आह्वान किया। महासंघ के जिला मंत्री शिव कुमार सिंह ने बताया कि कर्मियों की कमी के कारण कार्यरत कर्मियों पर काफी दबाव बढ़ रहा है। वहीं संविदा पर नियोजित कर कर्मियों को कम पारिश्रमिक दिया जा रहा है। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना लागू कराने पर बल दिया। समाहरणालय संवर्गीय लिपिकों का वेतन ग्रेड पे 2400 से घटाकर मात्र ग्रेड पे 1900 कर दिया गया। जिसका खामियाजा हमारे साथी भुगत रहे हैं।

 अंजानपीर स्थित एक सभागार में आयोजित अधिवेशन में महासंघ के राज्याध्यक्ष सहित शत्रुधन प्रसाद सिंह, शिव कुमार सिंह, प्रभाकर सिंह दिवाकर, कैलाश सिंह, सुधीर सिंह, रमेश सिंह, कुमार मुकेश श्रीवास्तव, अनुज सिंह, ब्रज किशोर प्रसाद सिंह, शशि भूषण राय उपस्थित थेा

 महासंघ से सम्‍बंध चुनाव सम्पन्न कराया गया

 अधिवेशन में महासंघ से सम्बद्ध प्राथमिक शिक्षक संघ, चौकीदार दफादार संघ, जिला पंचायत सचिव संघ, जिला परिषद कर्मचारी संघ, सिचाई कर्मचारी संघ, लघु सिचाई कर्मचारी संघ, भू-राजस्व कर्मचारी / अमीन संघ का चुनाव कराया गया। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, जिला शाखा वैशाली के अध्यक्ष शत्रुधन प्रसाद सिहं, जिला मंत्री शिव कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष रमेशस कुमार सिंह निर्विराध चुने गये। बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ जिला शाखा वैशाली के अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिन्हा, जिला मंत्री कैलाश सिंह एवं कोषाध्यक्ष कुमार मुकेश श्रीवास्तव निर्विराध चुने गये।

रोजगार मेला में 212 युवक-युवतियों को मिला काम, नियुक्ति पत्र दिया गया

 

राघोपुर

राघोपुर प्रखण्ड मुख्यालय प्रांगण में मंगलवार को जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख जगरनाथ शाह, जिला परियोजना प्रबंधक वंदना कुमारी एवं राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

रोजगार मेंला में 16 कंपनियों ने भाग लिया

  रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में काफी संख्या में बेरोजगार युवक एवं युवतियों ने भाग लिया। रोजगार मेला में जी फॉर एस सेक्युरिटी कंपनी, फ्लिपकार्ट, जोमेटो, रीशव आटोमोबाइल कंपनी, निर्मला जॉब, रूडसेट, डीआरसीसी सहित 16 कंपनियों ने भाग लिया। जिसमे कुल 1021 युवाओं ने रोजगार के लिए आवेदन दिया । जिसमे 212 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

रोजगार मेला का आयोजन सरकार द्वारा युवाओं का रोजगार देने के लिए किया गया

 रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन करतेहुए जिला परियोजना प्रबंधक वंदना कुमारी ने कहा की यह कार्यक्रम सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आयोजित किया गया है।उन्होंने कहा की राघोपुर में जीविका द्वारा रोजगार मेला का आयोजन सराहनीय है। यहां युवाओं ने काफी संख्या में रोजगार के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने कहा की मेला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना एवं बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन देना है। इस दौरान जीविका बीपीएम विनय कुमार, सूक्ष्म वित प्रबंधक राजकुमार महतो, देवेश कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य कर्मी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे। सभी ने अपनी बात कही।

 

करताहां में नव विवाहिता की हत्या ससुरालवालों ने कर दी , पति समेत तीन गिरफ्तार


लालगंज
                  करताहां थाना क्षेत्र के करताहां जगदीशपुर गांव में एक नवविवाहिता की हत्या ससुराल वालों  ने कर दी।  मृतका प्रतिमा कुमारी के पिता ने बताया कि बेटी की शादी करताहां जगदीशपुर गांव के रामनाथ साह के बेटे विकास कुमार से की थी। परंतु शादी के कुछ ही दिनों के बाद ससुराल पक्ष से चार चक्का गाड़ी और सोने के चेन की मांग की जाने लगी। मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर बेटी के साथ मारपीट, प्रताड़ित किया जाने लगा। मंगलवार को उसकी हत्‍या कर दी गई। मामला संज्ञान में आने और आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और पति, सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव मायके वालों के सुपुर्द कर दिया गया।
     नवविहाहिता के  मायके से चार चक्‍का गाड़ी और सोने की चेन मांग की जा रही थी
                 घटना के इस संबंध में मृतका के पिता सदर प्रखंड के चकनूर गांव निवासी देवेंद्र साह ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व उन्‍होंनें अपनी बेटी प्रतिमा कुमारी की शादी करताहां जगदीशपुर गांव के रामनाथ साह  के बेटे विकास कुमार से हिंदु रीति रिवाज के अनुसार की थी । अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार भी दिया था। परंतु शादी के कुछ ही दिनों के बाद ससुराल पक्ष से चार चक्का गाड़ी और सोने के चेन की मांग की जाने लगी। मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर बेटी के साथ मारपीट, प्रताड़ित किया जाने लगा। इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई।   सोमवार की शाम बेटी से बातचीत भी हुई थी। आधी रात बाद उन्हें फोन पर यथा शीघ्र करताहां जगदीशपुर आने की सूचना दी गई। जब वे मंगलवार की अहले सुबह बेटी के घर पहुंचे तो देखा कि बेटी का शव बेड पर पड़ा था। उसके गर्दन पर काला निशान बना हुआ था।  उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कारवाई की और कि मृतका के पति, सास, ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में करताहां धानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने बताया कि मृतका के पति विकास कुमार, ससुर रामनाथ साह, सास सुनैना देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
जिले के 70 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में होगी मैट्रिक की परीक्षा

 

हाजीपुर    

   जिला प्रशासन ने जिले के 70 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार 17 फरवरी से मैट्रिक की कदाचार मुक्त लेने की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली है। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की कई लेयरों पर जांच कर केंद्र के अंदर प्रवेश देने की व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों के लिए जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना वर्जित है। वे चप्पल पहनकर ही प्रवेश करेंगे। सभी परीक्षा केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा भी लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है। रविवार को समाहरणालय में स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर जिलाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने केन्द्राधीक्षकों के साथ ही प्रतिनियुक्ति स्टैटिक, सीनियर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों के साथ सभा में आवश्‍यक निर्देश दिए।

जिला में कुल 57951 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, छात्रों की संख्‍या 27635 तथा छात्रों की संख्‍या 30316 हैं

बताया गया कि इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में जिला में कुल 57951 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें छात्रों की संख्या 27635 तथा छात्राओं की संख्या 30316 है। यानि छात्राओं की संख्या छात्रों से कहीं अधिक है। जो परीक्षार्थी, अभिभावक, शिक्षक,  केंद्राअधीक्षक,  पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी या पुलिसकर्मी यदि परीक्षा में कदाचार करते या उसे बढ़ावा देते हुए पाए जाएंगे तो उन्हें छह माह के लिए जेल जाना पड़ेगा। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्र पर पूर्वाह्न कारजे तक अवश्य पहुंचने का निर्देश दिया गया। केंद्र अधीक्षक को छोड़कर किसी भी पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी या कर्मचारियों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल नहीं ले जाना है। परीक्षा केंद्रों में उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा, जिनके पास एडमिट कार्ड एवं एक फोटो युक्त पहचान पत्र हो।

प्रथम पाली में 09 बजे तक पहुंचना जरूरी, कदाचार करने वाले पर एफआईआर दर्ज होगी

 परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में पूर्वाहन 9:00 बजे तक तथा द्वितीय में पाली अपराह्न 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना है। इसके बांद प्रवेश बंद हो जाएगा। यदि कोई परीक्षार्थी देर से केंद्र पर पहुंचता है और बाउंड्री फांदकर या जबरन परीक्षा केंद्र में प्रवेश की कोशिश करेगा, तो उसे परीक्षा से निष्कासित करते हुए एफआईआर दर्ज की आएगी। तीन स्तरों पर तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति मिलेगी। बताया गया कि परीक्षा संचालन के क्रम में कदाचारम के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध दायर मुकदमों के समरी ट्रायल एवं दंड विचारण के लिए हाजीपुर अनुमंडल में चार, महुआ और महनार अनुमंडल में दो-दो विशेष न्यायिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

समाहरणालय में कार्यरत रहेगा जिलानियंत्रण कक्ष

परीक्षा के दौरान समाहरणालय सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। इसका दूरभाष संख्या 06224-260220 है। महुआ अनुमंडल के नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या है 06227-223214 तथा महनार अनुमंडल के नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या है 06229-235220 यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा अवधि में पूर्वाहन 7:30 बजे से परीक्षा समाप्ति तक लगातार कार्यरत रहेगा। जॉइंट ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, अपर समाहर्ता (आपदा) अरुण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) मो. एहसान अहमद, सभी अनुमंडल के एसडीएम, डीपीआरओ नीरज, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी सहित सभी केंद्र अधीक्षक, प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

अनियंत्रित बोलेरो ने दो वर्षीय मासूम को कुचला, मासूम की मौत

महनार

दो वर्षीय मासूम को कुचलकर अनियंत्रित बोलेरो फरार हो गया

 महनार थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला चौक ओपी क्षेत्र के जंदाहा पटोरी सड़क पर हरगोविंदपुर गांव में बोलेरो से कुचलकर दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई।  इधर, बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया। घटना को लेकर बताया गया कि जंदाहा-पटोरी मुख्य सड़क पर स्थित हरगोविंदपुर गांव में रविवार की दोपहर में बिदुपुर थाना के खलौत निवासी सजंय कुमार के दो वर्षीय पुत्र शिवांश कुमार की मौत बोलेरो से कुचलकर हो गई। बताया गया कि घटना के शिवांश कुमार अपने मामा  की शादी में अपनी माता के साथ  ननिहाल आया हुआ था। वह अपने नाना अनिल राय के दरवाजे पर खेल रहा था।

बोलेरो की छानबीन के लिए लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही

इस बीच एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने उसे कुचल दिया। दुर्घटना के बाद आरोपी बोलेरो चालक बोलेरो लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।  माता पूजा कुमारी सहित अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भाड़ी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी में भागते हुई बोलेरो की तस्वीर कैद हुई है। इसकी भी जांच की जा रही है।