सीएसपी लूटकांड में पुलिस ने तीन घंटे में तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
हाजीपुर
गोरौल थाना अंतर्गत सीएसपी संचालक लूट की घटना का पुलिस ने 3 घंटे में उद्भेदन कर लिया । पुलिस ने लूट में शामिल तीन अपराधी, 25 हजार रुपया नकद एवं अपराध में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र व बाइक बरामद की है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर दी।
पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की
इसकी जानकारी देते एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 12:45 पर गोरौल थानान्तर्गत गोढ़िया स्थित लक्ष्मी शाह के मार्केट में पीएनबी के सीएसपी से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए गए थे। इस संदर्भ में गोरौल थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित किया गया। वैशाली के पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि गोरौल थाना अंतर्गत नारायणपुर बेदौलिया स्थित बिरेंद्र महतो के घर पर कुछ अपराधी जुटे हुए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। पुलिस को देखकर चार व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगे। जिसमें भागते हुए तीन व्यक्तियों को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया एवं एक व्यक्ति भाग निकला।
गिरफ्तार अपराधी के पास नगद और आग्नेयास्त्र बरामद किया गया
जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सन्नी कुमार, पिता टुनटुन महतो, नितीश कुमार, पिता उपेंद्र महतो दोनों गांव बेदौलिया एवं सोनू कुमार, पिता रामदयाल राय लोदीपुर राजखंड तीनों गोरौल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। सन्नी कुमार के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, जिसे अनलोड करने पर दो जिंदा कारतूस एवं 5,000 रुपए, नितेश कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस एवं 10,000 रुपए तथा सोनू कुमार के पास से दो जिंदा कारतूस एवं 10,000 रुपए नगद किया गया।
गिरफ्तार अपराधी ने सीएसपी लूट में अपनी संलिप्तता बताई
तीनों से कराई से पूछताछ करने पर सीएसपी लूटने की घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार किया है। सीएसपी लूटने में दो अपराधी सीएसपी के अंदर एव दो अपराधी बाहर खड़े होकर रेकी कर रहे थे। गिरफ्तार अपराधी नितेश कुमार गोरौल थाना में दो केस दर्ज है एवं अन्य गिरफ्तार अपराधी का इतिहास पता लगाया जा रहा हैं।
किराए पर मंगाया गया था हथियार व बाइक
दूसरी ओर एसपी ने बताया कि सीएसपी लूटकांड का मास्टर माइंड चंदन कुमार है, जो भाग निकला है। चंदन के द्वारा सीएसपी लूटने को लेकर प्लान बनाया गया था। इसको लेकर वह दो दिन पहले रेकी भी किया था। उसने सीएसपी लूटने के लिए कियाए पर हथियार और बाइक उपलब्ध कराया था। अपराधी कहां से हथियार लाए थे और किस लिए लाए थे। वह जांच चल रही हैं, जो भी इस वारदात में शामिल है उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि छापे मारी में शामिल टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। घोषणा की गई हैं।
![]()
महुआ
शिक्षक से बाइक सवार अपराधियों द्वारा की गई 3 लाख लूट मामले में पुलिस के हाथ दूसरे दिन गुरुवार को खाली रही। लूट मामले में किसी भी अपराधी की न तो गिरफ्तारी हुई है और ना ही रुपए की बरामदगी हो पाई है। जिससे शिक्षक परिवार सदमे में हैं। महुआ थाने के समसपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 मोहनपुर धनराज उर्फ खीराचक निवासी शिक्षक चतुर्भुज दास ने बताया कि वे बेटी की शादी किए थे। जिसमें विभिन्न लोगों से कर्ज लिया था। माथे पर कर्ज की बोझ हो जाने के कारण उसे चुकता करने के लिए पर्सनल लोन लिए थे। जिसमें 3 लाख रुपएं बुधवार को हाजीपुर स्टेट बैंक से निकलकर बस से कुशहर चौक पहुंचे थे। जहां से वह पैदल अपने घर को जा रहे थे। इस बीच कुछ कुशहरा चौक से आगे घात लगाकर खड़े एक बाइक पर सवार दो बदमाश उनके हाथ से रुपए से भरा बैग झपट लिया। जब तक वह कुछ समझते दोनों अपराधी बाइक से पश्चिम की ओर निकल भागे। बाद में हल्ला हुआ और लोग दौड़े। हालांकि अपराधी घटना का अंजाम देकर तेजी से निकल गए। भुक्तभोगी चतुर्भुज दास ने बताया कि एक व्यक्त्ति बाइक पर चढ़ा था। जबकि दूसरा नीचे खड़ा था। वह उसके बगल से होकर अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच बाइक से नीचे खड़े एक बदमाश उनके हाथ से रुपए का बैग झपट्टा मारकर ले लिया।
Feb 21 2025, 19:08