पंचायत चुनाव में बवाल : काउंटिंग के दौरान हुए विवाद के बीच पुलिस ने किया लाठीचार्ज, विरोध में ग्रामीणों ने SDM कार्यालय का किया घेराव

दुर्ग- छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान दुर्ग जिले के महुदा गांव में वोटों की गिनती के दौरान देर रात तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. चुनाव प्रक्रिया के दौरान हुए विवाद के बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर हालात पर काबू पाया गया. वहीं लाठीचार्ज के विरोध में ग्रामीणों ने आज पाटन एसडीएम कार्यालय का घेराव किया.

जानकारी के अनुसार, महुदा गांव में मतदान के पश्चात सभी एजेंट और मतदान दल के कर्मचारी मतगणना की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान एजेंट के अलावा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. लेकिन एजेंट के अलावा महुदा के सरपंच मनोज साहू का छोटा भाई राजू साहू मतदान केंद्र के अंदर घुस गया. जिसे लेकर गांव वालों ने हंगामा किया और गांव वालों ने सरपंच मनोज साहू के भाई राजू साहू को बाहर निकालने की मांग की, लेकिन वह बाहर नहीं आया. तब तक ग्रामीण बाहर हंगामा करते रहे और इस दौरान यह सूचना जब अमलेश्वर पुलिस को पहुंची तो अमलेश्वर थाना से 20 से अधिक पुलिस जवान महुदा पहुंचे. जहां भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. वहीं ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए पुलिस जवानों पर भी पत्थर बरसाए. इस घटना के बाद पुलिस ने राजू साहू को बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया.

वहीं पुलिस की कार्रवाई के विरोध में आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की और मामले में कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, महुदा के पूर्व सरपंच मनोज साहू की भाभी उषा रवि साहू जनपद सदस्य के लिए चुनाव मैदान में थी. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी दामिनी राकेश साहू भी मैदान में थी. मतगणना के पश्चात दामिनी राकेश साहू ने 271 वोटो से जीत हासिल की है.

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की सचिव दीप्ति गौर मुखर्जी ने की पीएमआईएस की समीक्षा, ढांचे को मजबूत बनाने पर दिया जोर

रायपुर-  भारत सरकार के कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की सचिव दीप्ति गौर मुखर्जी ने मंत्रालय में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) की समीक्षा की. मुख्य सचिव अमिताभ जैन की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में छत्तीसगढ़ में पीएमआईएस योजना के कार्यान्वयन और प्रभाव का व्यापक मूल्यांकन किया गया. बैठक में भारत सरकार के कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बालामुरुगन डी., छत्तीसगढ़ के कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, छत्तीसगढ़ के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज- सह -शासकीय समापक सीताराम शरण गुप्ता, उच्च शिक्षा सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सचिव, श्रम विभाग सचिव और स्कूल शिक्षा के अपर सचिव भी उपस्थित थे.

बैठक में योजना के पहले चरण की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने और इसके दूसरे चरण के सुचारू कार्यान्वयन के लिए एक रणनीतिक दृष्टिकोण तैयार करने पर व्यापक चर्चा हुई. मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने पीएमआईएस पर राज्य सरकार की पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए योजना की सफलता सुनिश्चित करने हेतु सक्रिय प्रयास करने का आश्वासन दिया, जिससे छत्तीसगढ़ के युवाओं को अधिकतम लाभ मिल सके. बैठक में वर्तमान में पीएमआईएस के अंतर्गत इंटर्नशिप कर रहे प्रशिक्षुओं एनएसई, जीपीआईएल और पावर ग्रिड जैसे प्रमुख औद्योगिक भागीदारों के प्रतिनिधियों के साथ एक संवाद सत्र आयोजित किया गया. इन संगठनों ने सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे अकादमिक ज्ञान और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच की दूरी को प्रभावी रूप से कम किया जा सके.

बैठक के दौरान इंटर्न्स ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि इस कार्यक्रम ने उनके व्यावसायिक कौशल और करियर की संभावनाओं पर कितना सकारात्मक प्रभाव डाला है. सचिव दीप्ति गौर मुखर्जी ने इंटर्न्स के साथ संवाद करते हुए उनसे योजना के दौरान आई चुनौतियों और इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सुझाव मांगे. इस श्रीराम फाइनेंस, आईसीआईसी बैंक सहित अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों के इंटर्न्स ने भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया और योजना के प्रति अपने सकारात्मक अनुभव साझा किए.

इसके बाद उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उनकी भूमिका, भर्ती प्रक्रिया में दिशा-निर्देशों के पालन, योजना की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं, और इंटर्न्स को समय पर अनुदान भुगतान सुनिश्चित करने की व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई. अनुदान के भुगतान में किसी भी संभावित देरी से संबंधित चिंताओं को भी उठाया गया और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने पर सहमति बनी.

बैठक अत्यधिक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई, जिसमें सभी हितधारकों ने छत्तीसगढ़ में पीएमआईएस ढांचे को और मजबूत करने हेतु अपनी सामूहिक प्रतिबद्धता दोहराई. इस सत्र से प्राप्त सुझाव और चर्चा योजना के दूसरे चरण को और अधिक प्रभावी, संरचित और परिणामोन्मुखी बनाने में सहायक सिद्ध होंगे.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 43 विकासखंडो में हुआ मतदान, 81.22 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट…

रायपुर- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण का चुनाव 20 फरवरी को संपन्न हुआ . निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि द्वितीय चरण में राज्य के 43 विकासखण्डों में मतदान हुआ. 81 प्रतिशत से अधिक महिला एवं पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस प्रकार राज्य में मतदान का औसत 81.22 प्रतिशत रहा.

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में 20 फरवरी को पंच पदों के लिए 26 हजार 988, सरपंच के लिए 3 हजार 774, जनपद सदस्य के लिए 899 एवं जिला पंचायत सदस्यों के 138 पदों के लिए द्वितीय चरण में मतदान हुआ. पंच पद के 65 हजार 716, सरपंच पद के 15 हजार 217, जनपद सदस्य के 3 हजार 885 और जिला पंचायत सदस्य के 699 अभ्यर्थियों ने द्वितीय चरण में चुनाव लड़ा.

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि द्वितीय चरण के मतदान के लिए 9 हजार 738 मतदान केन्द्र बनाये गए. द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु कुल मतदाताओं की संख्या 46 लाख 83 हजार 736 है, जिसमें 23 लाख 17 हजार 492 पुरूष, 23 लाख 66 हजार 157 महिला एवं 87 अन्य शामिल हैं.

द्वितीय चरण में राज्य के 43 विकासखण्डों में मतदान संपन्न हुआ.उसमें जिला बिलासपुर के विकासखण्ड बिल्हा, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखण्ड पेण्ड्रा, जिला मुंगेली के विकासखण्ड लोरमी, जिला जांजगीर-चांपा के विकासखण्ड नवागढ़, जिला सक्ती के विकासखण्ड मालखरौदा, जिला कोरबा के विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा, जिला रायगढ़ के विकासखण्ड खरसिया एवं धरमजयगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड बिलाईगढ़, जिला सूरजपुर के विकासखण्ड रामानुज नगर एवं प्रेमनगर, जिला बलरामपुर के विकासखण्ड बलरामपुर, जिला सरगुजा के विकासखण्ड सीतापुर एवं मैनपाट, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़, जिला जशपुर के विकासखण्ड जशपुर एवं मनोरा, दुलदुला तथा कुनकुरी शामिल है.

इसी तरह जिला रायपुर के विकासखण्ड धरसींवा एवं तिल्दा-नेवरा, जिला बलौदाबाजार के विकासखण्ड कसडोल, जिला गरियाबंद के विकासखण्ड छुरा, जिला महासमुन्द के विकासखण्ड पिथौरा एवं बागबहरा, जिला धमतरी के विकासखण्ड कुरूद, जिला दुर्ग के विकासखण्ड पाटन, जिला बालोद के विकासखण्ड बालोद, जिला राजनांदगांव के विकासखण्ड छुरिया, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के विकासखण्ड खैरागढ़, जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के विकासखण्ड मोहला, जिला कबीरधाम के विकासखण्ड बोड़ला एवं पण्डरिया, जिला कोण्डागांव के विकासखण्ड फरसगांव एवं माकड़ी, जिला बस्तर के विकासखण्ड बस्तर एवं लोहण्डीगुड़ा, जिला उत्तर बस्तर कांकेर के विकासखण्ड भानुप्रतापपुर एवं दुर्गकोंदल, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के विकासखण्ड कटेकल्याण, जिला सुकमा के विकासखण्ड छिन्दगढ़, जिला बीजापुर के विकासखण्ड भोपालपटनम एवं ऊसूर शामिल हैं.

पंचायत चुनाव में भी BJP की ऐतिहासिक जीत : पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी सौरभ सिंह ने कहा –

रायपुर-  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है. भाजपा की त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी सौरभ सिंह ने कहा कि अभी गांवों में लोकतंत्र का उत्सवी वातावरण देखते ही बन रहा है. गांवों में भी भाजपा समर्थित पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्यों के रूप में भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जीतकर आ रहे हैं. भाजपा के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में व्यक्त अगाध जन-विश्वास की आंधी में कांग्रेस तिनके की तरह उड़ रही है और हताश-निराश कांग्रेस नेता घरों में खामोश बैठ गए हैं. प्रदेश में जो विष्णु का सुशासन है, वह पूरे प्रदेश में दिखाई पड़ रहा है. भाजपा के पक्ष में यह ऐतिहासिक परिणाम जनता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को उनके जन्मदिन पर समर्पित किया है.

भाजपा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी सिंह ने शुक्रवार को एकात्म परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में पंचायत चुनावों के दो चरणों के अब तक घोषित परिणामों में भाजपा की प्रचण्ड जीत का दावा किया. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव 17 फरवरी को हुआ, दूसरा चरण का चुनाव 20 फरवरी को हुआ और देर रात से उसके परिणाम सुबह तक आ रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य के लिए हुए चुनाव में प्रथम चरण में 160 सीटों में से भाजपा 125 सीटों में चुनाव जीती. दूसरे चरण में 124 सीटों के लिए हुए मतदान में 97 सीटों पर भाजपा या हमारे समर्थित लोग चुनाव जीत गए हैं. चार सीटों के परिणाम परिणाम अभी आने शेष हैं. इस तरह प्रथम चरण में जिला पंचायत में हमारा स्ट्राइक रेट 75 प्रतिशत था और द्वितीय चरण में हमारा स्ट्राइक रेट 80 प्रतिशत रहा है.

उन्होंने कहा, दूसर चरण के मतदान के बाद ही 11 जिलों में हमें स्पस्ट बहुमत प्राप्त हो गया है. दूसरे चरण के बाद 13-14 जिले ऐसे हैं, जिनमें बहुमत से मामूली अंतर से कुछ दूर है, जबकि कुछ में काउंटिंग बाकी है, उसमें हम आ जाएंगे. इन परिस्थितियों को देखते हुए ऐतिहासिक जीत की ओर भारतीय जनता पार्टी जा रही है. सिंह ने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेश की कुल 140 जनपद पंचायतों में से 52 जनपद पंचायत में चुनाव हुए और उसमें 40 जनपद पंचायत में हमारा बहुमत है. बाकी जनपद पंचायत में भी हमारे सदस्य जीतकर आएंगे. दूसरे चरण में 40 जनपद पंचायत क्षेत्र में चुनाव हुआ उसमें भी अभी तक प्राप्त अंकों के अनुसार 26 जनपद पंचायत में हमारा बहुमत है और यह बहुमत का आंकड़ा 32-33 तक जा सकता है. इसी प्रकार प्रदेश में 11,600 ग्राम पंचायतों के दो चरण के मतदान के बाद भी 70 से 80 प्रतिशत सरपंच भाजपा के बने हैं. इन तीनों चरणों में 1.60 लाख पंच निर्वाचित होने हैं और उनमें भी दो तिहाई से भाजपा उम्मीदवार जीत कर आ रहे हैं.

भाजपा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी सिंह ने कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद किसी भी पार्टी ने इतनी बडी ऐतिहासिक जीत हासिल नहीं की है। प्रदेश की जनता में विष्णुदेव साय के सुशासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी गारंटियों के पूरा होने से भाजपा के प्रति भरोसा बढा है और प्रदेश की जनता ने पांच साल तक धोखा देने वाली और भ्रष्टाचारी कांग्रेस को नकार दिया है। नगरीय निकाय के बाद कांग्रेस के नेता पंचायत चुनाव में कारारी हार देखकर बौखला गए है कांग्रेस के जीत के दावों पर पलटवार करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे वाली हो गई है।

सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो कांग्रेस दावा करती थी कि बैलेट पेपर से चुनाव होने पर हम नगरीय निकायों में बहुमत में आ जाते। लेकिन अब बैलेट पेपर से हो रहे पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस का सूपडा साफ हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के विधानसभा पाटन में सभी निकाय की सीटों पर कांग्रेस हार गई। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित सभी बड़े कांग्रेस नेताओं के क्षेत्र में निकाय चुनाव में करारी हार हुई। अब पंचायत चुनाव में कांग्रेस की दयनीय हालत देखकर इनके नेता हार मानकर घर बैठ गए हैं। कांग्रेस के जितने नेता हैं, सभी न जाने कहां चले गए हैं? उनको कुछ समझ नहीं आ रहा है! हमारे जमीनी स्तर के कार्यकर्ता जीतकर आ रहे हैं। आने वाले समय में कांग्रेस जमीनी स्तर से साफ हो जाएगी।

भाजपा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी सिंह ने मुख्यमंत्री श्री साय को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश की सरकार को 13 महीने हुए हैं इस अवधि में छत्तीसगढ़ में जो अभूतपूर्व काम हुए हैं, उससे भाजपा के प्रति जन-विश्वास बढ़ा है। हमने जो कहा, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में उसे करके भी दिखाया है। हमने 2 साल का बोनस दिया। 3100 रु. प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी कर रहे हैं। 25 लाख किसानों के खाते में पैसा जमा हो गए। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास का वादा हमने किया, वह बनने की शुरुआत हो गई है। 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का पैसा दे रहे हैं। 5.62 लाख भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10 हजार रु. प्रति वर्ष दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, जनपद पंचायतों को रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए राशि भेज दी गई है। प्रधानमंत्री सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में भी पंचायत स्तर के काम रूके हुए थे वह सभी काम हो रहे हैं। रेडी टू इट कार्य भी शुरू हो गया है और यह काम भी 1 अप्रैल से स्व-सहायता समूह को दे दिया जाएगा। प्रेस ब्रीफ के दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल और प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के उपस्थित थे।

इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन की हड़ताल, नई भर्ती और ट्रेड यूनियन मान्यता की मांग को लेकर किया प्रदर्शन…

रायपुर- LIC कर्मचारियों ने 20 फरवरी को देश भर में एक घंटे की बहिर्गमन हड़ताल कर अपनी मांगों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. इस हड़ताल का आह्वान आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन (AIIEA) द्वारा किया गया था. कर्मचारियों ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में नई भर्ती शुरू करने और ट्रेड यूनियन को मान्यता देने की मांग की।

रायपुर मंडल के 16 शाखा कार्यालयों में एलआईसी कर्मियों ने भोजनावकाश के एक घंटे पहले हड़ताल पर जाने के बाद कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन और सभाएँ आयोजित की. पंडरी स्थित मंडल कार्यालय में मुख्य हड़ताली सभा को संबोधित करते हुए सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के महासचिव का. धर्मराज महापात्र ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों में स्थाई कर्मचारियों की भर्ती को बंद कर ठेकाकरण को बढ़ावा दे रही है. उनका कहना था कि यह प्रक्रिया बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.

उन्होंने बताया कि एलआईसी में बढ़ते कार्यभार और कर्मचारियों की कमी के कारण पिछले सात वर्षों में 12,000 कर्मचारियों की संख्या घट चुकी है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर नई भर्ती नहीं की गई तो 2028 तक एलआईसी में सिर्फ 30,000 तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रह जाएंगे, जो इस बड़े संस्थान के संचालन के लिए अपर्याप्त होंगे.

महापात्र ने यह भी कहा कि एलआईसी प्रबंधन द्वारा ट्रेड यूनियन को मान्यता न देना औद्योगिक जनवाद को कमजोर करता है और यह कदम औद्योगिक लोकतंत्र के खिलाफ है. उन्होंने मांग की कि आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन को तुरंत मान्यता दी जाए, जो देश भर के 85 प्रतिशत से अधिक बीमा कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है.

सभा को रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के महासचिव का. सुरेंद्र शर्मा, सहसचिव का. गजेंद्र पटेल और अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. उन्होंने प्रस्तावित बीमा संशोधन विधेयक को निजी बीमा कंपनियों के पक्ष में उठाया गया कदम करार दिया और कहा कि इस विधेयक के पारित होने पर देश भर के बीमाकर्मी एक दिन की हड़ताल करेंगे.

वक्ताओं ने एलआईसी में चतुर्थ श्रेणी के पदों की आउट सोर्सिंग पर कड़ा विरोध व्यक्त किया और कहा कि इसे तुरंत बंद किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन ने उचित कदम नहीं उठाए, तो मार्च में फिर से एक घंटे की हड़ताल की जाएगी.

सभा की अध्यक्षता और संचालन आरडीआईईयू के अध्यक्ष का. राजेश पराते ने किया. सभा के दौरान जोरदार नारेबाजी के साथ हड़ताल की कार्यवाही समाप्त हुई.

विज्ञान प्रदर्शनी में युवा वैज्ञानिकों ने लिखी भविष्य की इबारत, साई कॉलेज में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी, शनिवार को मनाया जाएगा वार्षिकोत्सव

अम्बिकापुर- विज्ञान और गणित जब साथ-साथ हो तो जीवन को गति मिलती है और जैविक विकास से ही सभ्यता पल्लवित पुष्पित होती है। यह दृश्य श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विज्ञान प्रदर्शनी का रहा। विज्ञान प्रदर्शनी में युवा वैज्ञानिकों ने एक ओर अमेरिका-इराक युद्ध के दौरान चर्चा में आये जैविक हथियारों पर आधारित प्लाज्मा गन दिखाया तो जैविक प्रदूषण को नियंत्रित कर जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण को मॉडल के द्वारा प्रस्तुत किया। मल जल निस्तारण एक ओर समस्या के रूप में दिखी तो एसटीपी प्लांट का मॉडल गंदगी का निस्तारण कर पानी की सफाई करता दिखा।

मनुष्य के लिए जीवन रक्षा के रूप किडनी की प्रक्रिया, रक्त संचार, फेफड़े की प्रक्रिया, हृदय का रक्त परिसंचरण का मॅडल स्वस्थ भारत का संदेश देता रहा। ज्ञान आधारित समाज में डिजीटल इंडिया, साइबर एप्प, गणितीय आकृति के मकान, संख्याओं का वर्ग, गणितीय गणनायें एक ओर विक सित भारत का संदेश दे रहे थे तो दूसरी ओर ई-कामर्स, इको सिटी, हाईटेक सिटी, ग्रीन सिटी, रेलवे टै्रक की सुरक्षा, रोड सेंसर, फोटो सेंथिसिस, प्रवाह तंत्र जैसे मॉडल आधुनिक भारत को प्रस्तुत कर रहे थे। विज्ञान के मॉडलों से भविष्य की इबारत लिखी गयी।

विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन शाशी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. आर.एन. शर्मा, लाइफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष शैलेष देवांगन ने किया। सहायक प्राध्यापक दीपक तिवारी के संयोजन में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में डॉ. दीप श्री बड़ाईक, अभिषेक भगत, प्रीति सोनवानी, राहुल कुंडू, संजय कुमार ने सहयोग किया।
छत्तीसगढ़ में थर्ड जेंडर बनी सरपंच : सोनू उरांव ने पूर्व सरपंच को दी मात, कहा – आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में करेंगे काम

मनेंद्रगढ़- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ से थर्ड जेंडर सोनू उरांव ने सरपंच पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने पूर्व सरपंच गौरी सिंह को हराकर इतिहास रचा है. नवनिर्वाचित सरपंच सोनू उरांव ने अपने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनकी जीत नहीं, बल्कि ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ की जनता की जीत है.

नवनर्वाचित सरपंच उरांव ने कहा, वह चनवारीडांड़ पंचायत को सुंदर एवं विकसित बनाएंगी. युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी. शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों को दिलाएंगे. पंचायत वासियों के मंशानुरूप विकास के कार्य कराएंगे.

उन्होंने कहा, ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ को सुंदर, विकसित एवं आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की भरपूर कोशिश की जाएगी. नवनिर्वाचित सरपंच सोनू ने अपनी जीत पर चनवारीडांड़ की समस्त जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है.

स्कूल के टॉयलेट में हुआ ब्लास्ट, 8वीं की छात्रा झुलसी, परिसर में मचा हड़कंप

बिलासपुर- न्यायधानी बिलासपुर के एक निजी स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में अचानक ब्लास्ट होने से 8वीं कक्षा की छात्रा बुरी तरह झुलस गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

जानकारी के मुताबिक, सेंट विंसेंट पलोटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज एक शरारती छात्र ने गर्ल्स टॉयलेट में केमिकल सोडियम डाल दिया था. जब 8वीं कक्षा की छात्रा ने वॉशरूम में फ्लश किया तो रिएक्शन होने से धमका हो गया. घटना में छात्रा बुरी तरह से झुलस गई. गर्ल्स टॉयलेट से बचाओ-बचाओ की आवाज आने पर स्टाफ पहुंचा. 

छात्रा को गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से स्कूल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है. वहीं सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है. 

असामाजिक तत्वों ने गढ़िया पहाड़ में लगाई आग, वन विभाग में मचा हड़कंप, आग पर काबू पाने कोशिश जारी

कांकेर- छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर स्थित गढ़िया पहाड़ में फिर से आगजनी की घटना सामने आई है. असामाजिक तत्वों ने गढ़िया पहाड़ में आग लगा दी. पहाड़ से धुंआ निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. फायर वॉचर के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. 

जानकारी के मुताबिक, घटना कांकेर वन मंडल की है. यहां शुक्रवार सुबह गढ़िया पहाड़ में आग लगने से भयंकर धुंआ उठने लगा. आग की चपेट में आकर पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा है. असामाजिक तत्वों ने आग लगाई है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर फायर वॉचर के साथ आग बुझाने में जुटी है. 

मतदान दल को बनाया बंधक, पुलिस दल पर किया पथराव, पंचायत चुनाव में हारे प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ मचाया हंगामा…

बिलासपुर- जीत की खुशी को जज्ब हो जाती है, लेकिन हार का मलाल नहीं सहन हो पाता है. ऐसा ही एक नजारा बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में बीती रात देखने को मिला, जहां हारे हुए प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने मतदान दल को बंधक बनाने के साथ-साथ पुलिस दल पर पथराव कर तीन पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. मामले में 14 नामजद सहित 100 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. 

मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के लगरा ग्राम पंचायत में का है, जहां दूसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना के दौरान हिंसा भड़क उठी. हार से आक्रोशित प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने मतगणना स्थल पर हंगामा मचाते हुए पुनर्मतगणना की मांग करने लगे. मामला शांत होने की बजाए हिंसक हो उठा और गुस्साए समर्थकों ने मतदान दल पर हमला कर दिया. यहां तक स्थल पर तैनात पुलिस बल पर भी पथराव कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, वहीं दो से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

इस वाकये से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. लोगों में दहशत का माहौल बन गया और कई लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया. पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए 14 नामजद समेत 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस बल लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहा है, ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो.