पुरानी पेंशन योजना लागू करे सरकारः शत्रुघ्न
हाजीपुर
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (मुंशी गुट), प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला अनुसचिवीय कर्मचारी संघ जिला शाखा, वैशाली का 14वां अधिवेशन आयोजित किया गया। अंजानपीर स्थित एक सभागार में अधिवेशन आयोजित किया गया।
जिसका संचालन महासंघ के जिला अध्यक्ष शत्रुधन प्रसाद सिंह ने किया। कर्मचारियों की विभिन्न कठिनाईयों सहित पुरानी पेंशन लागू किये जाने तथा नई पेंशन योजना एवं यूनिफाइड पेंशन योजना का विरोधं किये जाने का आह्वान किया। महासंघ के जिला मंत्री शिव कुमार सिंह ने बताया कि कर्मियों की कमी के कारण कार्यरत कर्मियों पर काफी दबाव बढ़ रहा है। वहीं संविदा पर नियोजित कर कर्मियों को कम पारिश्रमिक दिया जा रहा है। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना लागू कराने पर बल दिया। समाहरणालय संवर्गीय लिपिकों का वेतन ग्रेड पे 2400 से घटाकर मात्र ग्रेड पे 1900 कर दिया गया। जिसका खामियाजा हमारे साथी भुगत रहे हैं।
अंजानपीर स्थित एक सभागार में आयोजित अधिवेशन में महासंघ के राज्याध्यक्ष सहित शत्रुधन प्रसाद सिंह, शिव कुमार सिंह, प्रभाकर सिंह दिवाकर, कैलाश सिंह, सुधीर सिंह, रमेश सिंह, कुमार मुकेश श्रीवास्तव, अनुज सिंह, ब्रज किशोर प्रसाद सिंह, शशि भूषण राय उपस्थित थेा
महासंघ से सम्बंध चुनाव सम्पन्न कराया गया
अधिवेशन में महासंघ से सम्बद्ध प्राथमिक शिक्षक संघ, चौकीदार दफादार संघ, जिला पंचायत सचिव संघ, जिला परिषद कर्मचारी संघ, सिचाई कर्मचारी संघ, लघु सिचाई कर्मचारी संघ, भू-राजस्व कर्मचारी / अमीन संघ का चुनाव कराया गया। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, जिला शाखा वैशाली के अध्यक्ष शत्रुधन प्रसाद सिहं, जिला मंत्री शिव कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष रमेशस कुमार सिंह निर्विराध चुने गये। बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ जिला शाखा वैशाली के अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिन्हा, जिला मंत्री कैलाश सिंह एवं कोषाध्यक्ष कुमार मुकेश श्रीवास्तव निर्विराध चुने गये।
Feb 20 2025, 12:47