प्रयागराज में चौराहे पर दिनदहाड़े बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र में स्थित सिकंदरा चौराहे पर एक साहसिक चोरी की घटना सामने आई है। मौर्या स्वीट हाउस के सामने से एक राजमिस्त्री की बाइक चोर दिनदहाड़े चुरा ले गए। घटना दोपहर के समय की है।खिदिरपुर (मुरादपुर) निवासी अमर बहादुर, जो पेशे से राजमिस्त्री हैं, मौर्या स्वीट हाउस के ऊपर मकान का निर्माण कार्य कर रहे थे। उन्होंने अपनी बाइक दुकान के सामने खड़ी की थी। जब वह दोपहर में अपनी बाइक में रखा लंच का टिफिन लेने नीचे उतरे, तो देखा कि उनकी बाइक गायब थी। घटना की सूचना तुरंत सिकंदरा चौकी पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई। फुटेज में चोर साफ नजर आ रहे हैं। बहरिया पुलिस सीसीटीवी में दिख रहे चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।पुलिस के अनुसार, यह घटना चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर घटी है, जो चोरों के बढ़ते साहस को दर्शाती है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।









जारी प्रयागराज





Feb 19 2025, 19:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k