कांग्रेस ने स्मृति ईरानी को बताया 'जॉर्ज सोरोस एजेंट', बीजेपी ने यूं दिया जवाब
#congress_cornered_smriti_irani_on_usaid
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी एलन मस्क ने भारत के चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए दी जाने वाली 182 करोड़ रुपए की फंडिंग रद्द कर दी है। मस्क के नेतृत्व वाले डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) ने शनिवार को ये फैसला लिया। यूएस के इस फैसले के बाद भारत में सियासी रार मचा है। आरोप-प्कत्यारोप का दौरा जारी है। इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी नेता स्मृति ईरानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे तथा कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने देश में 'यूएसएड परियोजनाओं' को बढ़ावा देने के लिए स्मृति ईरानी की आलोचना की। उन्होंने स्मृति ईरानी पर ''जार्ज सोरोस के असली एजेंट'' होने का आरोप लगाया। खरगे ने कहा कि स्मृति ईरानी ने भारत में यूएसएड सद्भावना राजदूत के रूप में काम किया है। उन्होंने भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए जार्ज सोरोस को बदनाम करने का भी आरोप लगाया।
कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, स्मृति ईरानी की जीवनी में बताया गया है कि उन्होंने भारत में यूएसऐड की 'गुडविल एम्बेसडर' के रूप में काम किया है। क्या इसका मतलब यह है कि भाजपा नेता जॉर्ज सोरोस के असली एजेंट हैं?' कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने खरगे की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह कमाल है। हमें आखिरकार भाजपा के पसंदीदा सवाल का जवाब मिल गया है - रसोई में कौन था? जॉर्ज सोरोस का असली एजेंट स्मृति ईरानी निकलीं।'
कांग्रेस के इन आरोपों का बीजेपी ने जोरदार खंडन किया है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्मृति ईरानी को 2002 से 2005 तक ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट्स (ORS) का गुडविल ब्रैंड एम्बेसडर नियुक्त किया था। उस समय, वह टेलीविजन धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की अपार लोकप्रियता के कारण घर-घर में जानी जाती थीं। उन्होंने कहा, 'स्मृति ईरानी वाले डब्ल्यूएचओ के अभियान का दिल्ली परिवहन निगम ने समर्थन किया था, जिसने अपनी बसों पर प्रचार सामग्री प्रदर्शित करने की अनुमति दी थी। उस समय शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं और पवन खेड़ा उनके निजी सहायक के रूप में काम करते थे। खेड़ा तब दीक्षित की चप्पल और सूटकेस ले जाने जैसे छोटे-मोटे काम करते थे। इस अभियान जैसे वास्तविक महत्व के मामले उस समय शायद उनके वेतन से ऊपर थे।'
आईआईएम इंदौर की डब्ल्यूएचओ कार्यक्रम की सफलता का दस्तावेजीकरण करने वाली एक कथित रिपोर्ट का एक अंश साझा करते हुए मालवीय ने कांग्रेस के रुख पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा, "क्या मुझे यह भी बताने की ज़रूरत है कि 2004 और 2005 के बीच कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सत्ता में थी?" खेरा की आलोचना करते हुए मालवीय ने कहा, "ऐसा तब होता है जब कोई उपलब्धि न रखने वाले लोग महत्वहीन संगठनों में कथित प्रासंगिकता के पदों पर खुद को पाते हैं।" उन्होंने कहा, "इसके अलावा, कांग्रेस को स्मृति ईरानी पर जुनूनी होना बंद कर देना चाहिए । यह तथ्य कि उन्होंने राहुल गांधी को चुनाव में हराया, उनकी यादों में एक स्थायी दुःस्वप्न बना रहेगा।"
Feb 19 2025, 15:06