निष्काम सेवा की खुशी,शब्दों में व्यक्त करना संभव नही-सरदार पतविंदर सिंह
विश्वनाथ प्रताप सिंह
नैनी प्रयागराज : सामाजिक कार्यकर्ता विमल चंद्र कुशवाहा,अनेक पांडे,सरदार पतविंदर सिंह ने गुरु नानक नगर रोड में स्टॉल लगाकर निस्वार्थ बिस्किट,मीठे जलपान श्रद्धालुओं को वितरित कर मां गंगा भक्तों की चरण धूल पंक्तिबद्ध अपने माथे पर लगाते रहे।निस्वार्थ सेवा विगत कई दिनों से निरंतर चल रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता विमल चंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह हम सब का बड़ा सौभाग्य है कि ईश्वर ने सेवा का अवसर प्रदान किया।
अनेक पांडे ने कहा कि हम सब बहुत भाग्यशाली हैं जो हमारा जन्म प्रयागराज की धरती पर हुआ और भक्तों के दर्शनों के साथ-साथ उनकी सेवा का अवसर प्रदान हुआ।
सरदार पतविन्दर सिंह ने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली हैं जो ऐसे नौजवानों का साथ मिला और गंगा मां के श्रद्धालुओं के दर्शन व सेवा का अवसर प्रदान हुआ।निष्काम सेवा की श्रद्धालुओं ने भूरि-भूरि प्रशंसा करते रहे। अन्य सेवादार में धर्मेंद्र वर्मा,रजनीकांत,दलजीत कौर, हरमनजी सिंह,सुनील,राधे सहित कई स्वयंसेवक रहे।
Feb 18 2025, 19:11