भगदड़ में 12 वर्षीय किशोर की मौत, फोन से मिली बैटे की माैत की सूचना
![]()
हाजीपुर जिले के पातेपुर प्रखंड के तिसीऔता थाना क्षेत्र के डभैच्छ गांव के 12 वर्षीय किशोर की दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मौत हो गई। मृतक की पहचान डभैच्छ पंचायत के वार्ड संख्या 06 निवासी रामप्रीत पासवान के पोते और संजीत पासवान के 12 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है। नीरज अपने चाचा इंद्रजीत पासवान के साथ दिल्ली से प्रयागराज कुंभ मेला जाने के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बदलने के दौरान हुई भगदड़ के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं इस पंचायत के दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। जिसका इलाज दिल्ली में ही चल रहा है। शनिवार की रात के दो बजे थे कि नीरज के मरने की सूचना उसके पिता को डॉक्टर ने फोन पर दी।
घटना के संबंध में नीरज के पिता ने बताया कि रात के दो बजे अचानक फोन की घंटी बजी तो मैंने फोन उठाया। उधर से पूछा गया कि आप नीरज के पापा बोल रहे हैं तब उधर से बताया जाता है कि हम दिल्ली अस्पताल से डॉक्टर बोल रहे हैं। नीरज की मौत हो गई है और नीरज के साथ दो लोग घायल हो गए हैं। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
घटना से कुछ घंटे पहले मां से की थी बात
दो भाई और दो बहन में छोटा लड़का था नीरज। तीन माह पूर्व ही अपने चाचा इंद्रजीत पासवान और चाची रेखा देवी के साथ दिल्ली गया था। दिल्ली के टीकड़ी बॉर्डर छोटू राम कॉलोनी में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। चाचा के साथ दिल्ली के टीकड़ी बॉर्डर पर छोटू राम कॉलोनी में रहकर नीरज छठी वर्ग में पढ़ता था। शनिवार को दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर प्रयागराज कुंभ स्नान करने जाने वाले थे। कुंभ स्नान करने के बाद घर लौटते। घटना से पूर्व अपनी मां कमला देवी से फोन पर बातकर नीरज ने आने की जानकारी दी थी। मां से दादा रामप्रीत पासवान का हालचाल भी पूछा । घटना की जानकारी मिलते ही दादा रामप्रीत पासवान, पिता संजीत पासवान, मां कमला देवी का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है।
परिजनों से की मुलाकात
किशोर की मौत के बाद मृतक के परिवार को सांत्वना देने दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी गांव पहुंचे। इस मौके पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, समाज सेवी अमित कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह, जाप नेता अनिल पासवान, अशोक रजक, बीरेंद्र राय, कैलाश पासवान, श्याम बाबू चौधरी, देवेन्द्र राय, सागर सिंह, संजय यामार साहनी, राजे पासवान समेत सैकड़ों लोग पहुंचे। घटना से कुछ घंटे पहले मां कमला से की थी बात पर दी।
Feb 18 2025, 12:08