पुलिस ने ट्रक लूट गिरोह के दो अपराधी को किया गिरफ्तार, दो हुए फरार
हाजीपुर
गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ट्रक लूट गिरोह के दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। वही 2 लूट गिरोह के दो सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक एवं 13 ग्राम स्मैक बरामद किया है।
घटना 15 फरवरी के रात तीन बजे की हैं जब कुछ बदमाश ट्रक चालकों से छीनछोड़ कर रहे थे
घटना की जानकारी सदर एसडीपीओ-1 ओम प्रकाश ने शनिवार को गंगाब्रिज थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी। गिरफ्तार दोनों अपराधी गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के चकमोहम्मद चिश्ती गांव निवासी रविंद्र राय का पुत्र दीपक कुमार एवं त्रिवेणी महतो का पुत्र गोलू कुमार बताया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी 2025 की रात करीब 3 बजे गुप्त सूचना मिली कि थाने क्षेत्र के तिरसिया मोर से नीचे ढलान वाले रास्ते में कुछ बदमाश ट्रक चालकों से हथियार दिखाकर छीनछोड़ कर रहे हैं।
ट्रक लूट गिरोह के अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, चोरी की बाइक तथा स्मैक का पैकेट मिला हैं
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि चार बदमाश ट्रक वालों से छीनछोड़ कर तेरसिया के तरफ भाग रहा है। पुलिस ने पीछा कर एक बाइक पर सवार दो अपराधी दीपक कुमार एवं गोलू कुमार को गिरफ्तार किया। वही अंधेरे का फायदा उठाकर एक बाइक पर सवार दो अपराधी भागने में सफल रहा। पुलिस ने तलाशी के दौरान दीपक कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जबकि गोलु कुमार के पैकेट से पुलिस ने 13 ग्राम स्मैक बरामद किया। अपराधी जिस बाइक से लूट की घटना को अंजाम दिया था। वह बाइक जांच में चोरी का निकला।
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
एसडीपीओ ने बताया कि दीपक कुमार के विरुद्ध दीदारगंज में एक, फतुहा में एक एवं गंगा ब्रिज थाने में दो मामले दर्ज हैं। वही दीपक एक मामले में वांछित चल रहा था। गंगा ब्रिज थाने में गिरफ्तार दीपक एवं गोलू के विरुद्ध आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर फरार दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Feb 18 2025, 10:04