मनुष्य का जीवन वृक्ष पर लगे पके फल के समान है ना जाने फल कब वृक्ष से गिर जाए जिला मंत्री राजेश तिवारी
खाली हाथ आया रे वंदे जाएगा खाली हाथ ही।क्यों खोया है यह मेरा वह तेरा कुछ जाएगा साथ नही
प्रयागराज
sb न्यूज से ब्यूरो चीफ - विश्वनाथ प्रताप सिंह
मनुष्य का जीवन वृक्ष पर लगे पके फल के समान है न जाने फल कब वृक्ष से गिर जाए यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष मेजा रोड प्रयागराज विष्णु प्रकाश उपाध्याय(पप्पू) एवं उनके लघु भ्राता समाजसेवी शिव प्रकाश उपाध्याय से उनके पिता स्व०पं० हरिश्चन्द्र उपाध्याय के एकादशाह कार्यक्रम के दिन उनके ग्राम पंचायत बंधवा मेजा रोड प्रयागराज में कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं व्यापार मण्डल अध्यक्ष मेजा रोड श्री उपाध्याय एक ही साथ के सहपाठी हैं।दोनों ही सम्भ्रान्त जनों की शिक्षा दीक्षा साथ ही साथ बद्रीनाथ तिवारी इण्टर कॉलेज मेजा रोड प्रयागराज में हुई है।शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य का जीवन वृक्ष पर लगे पके फल के समान है न जाने फल कब वृक्ष से गिर जाए।जिला मंत्री ने आगे कहा कि मनुष्य को कभी भी अपने धन दौलत एवं शक्ति पर घमण्ड एवं अहंकार नहीं करना चाहिए क्योंकि ना जाने कितने राजा रंक हो गए और ना जाने कितने रंक राजा हो गए।यह समय परिवर्तनशील है।मनुष्य जो कुछ भी पाता है वह यही से और अन्ततः सबकुछ यही पर छोड़कर जाना होता है और अपने किए गए कर्मानुसार ही उसे अगला जन्म प्राप्त होता है परन्तु यह सर्वथा सत्य है कि बुरे काम का बुरा नतीजा एवं सही काम का सही नतीजा होता है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि वस्तुतः मनुष्य का जन्म इस धरती पर केवल सत्य एवं न्याय को अपने आत्मा में परिलक्षित करने के लिए हुआ है क्योंकि संसार के अन्य प्राणी सत्य एवं न्याय के बारे में कुछ भी नही जानते।कर्म प्रधान है जो जैसा करता है उसे वैसा ही फल प्राप्त होता है।दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति ही मनुष्य के असली धन हैं यदि यह गुण मनुष्य में नही हैं तो उसका मानव जन्म बिल्कुल ही व्यर्थ है।जिला मंत्री ने मानव हित में एक कवित्य भी कहा कि खाली हाथ आया रे वंदे जाएगा खाली हाथ ही,क्यों खोया है यह मेरा वह तेरा कुछ जाएगा साथ नही।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा कितना ही सुन्दर वर्णन मानव चरित्र में वास्तविक जीवन पर प्रकाश डाला गया।जिला मंत्री के एक एक शब्द सदैव मानव कल्याणकारी होते हैं जो हूबहू पवित्र गीता ग्रन्थ से मिलते जुलते हैं।वास्तव में मनुष्य को अपने जीवन में किस तरह जीवन जीना चाहिए उसकी एक प्रसांगिक रुपरेखा जिला मंत्री द्वारा प्रस्तुत की गयी है।इस मार्मिक शोक संवेदना के अवसर पर जिला मंत्री के साथ भूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख मेजा प्रेम शंकर शुक्ला(मुन्नन),व्यापार मण्डल संरक्षक मेजा रोड ई० नित्यानन्द उपाध्याय,समाजसेवी प्रेमशंकर तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,समाजसेवी नीरज तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार शशि कान्त तिवारी,समाजसेवी एवं भाजपा नेता दिनेश तिवारी,अध्यक्ष शिक्षक संघ मेजा मनीष तिवारी,अध्यक्ष सहकारी समिति तेंदुआ कलां राहुल तिवारी,नवयुवक भाजपा नेता अजीत मिश्रा,नवयुवक समाजसेवी हर्ष द्विवेदी,समाजसेवी अजीत शुक्ला,अखिलेश मिश्रा एवं शोकाकुल परिवार सहित क्षेत्र के बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Feb 16 2025, 17:50