पुलिस ने ट्रक लूट गिरोह के दो अपराधी को किया गिरफ्तार, दो हुए फरार

हाजीपुर

गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ट्रक लूट गिरोह के दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। वही 2 लूट गिरोह के दो सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक एवं 13 ग्राम स्मैक बरामद किया है।

घटना 15 फरवरी के रात तीन बजे की हैं जब कुछ बदमाश ट्रक चालकों से छीनछोड़ कर रहे थे

घटना की जानकारी सदर एसडीपीओ-1 ओम प्रकाश ने शनिवार को गंगाब्रिज थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी। गिरफ्तार दोनों अपराधी गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के चकमोहम्मद चिश्ती गांव निवासी रविंद्र राय का पुत्र दीपक कुमार एवं त्रिवेणी महतो का पुत्र गोलू कुमार बताया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी 2025 की रात करीब 3 बजे गुप्त सूचना मिली कि थाने क्षेत्र के तिरसिया मोर से नीचे ढलान वाले रास्ते में कुछ बदमाश ट्रक चालकों से हथियार दिखाकर छीनछोड़ कर रहे हैं।

ट्रक लूट गिरोह के अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, चोरी की बाइक तथा स्‍मैक का पैकेट मिला हैं

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि चार बदमाश ट्रक वालों से छीनछोड़ कर तेरसिया के तरफ भाग रहा है। पुलिस ने पीछा कर एक बाइक पर सवार दो अपराधी दीपक कुमार एवं गोलू कुमार को गिरफ्तार किया। वही अंधेरे का फायदा उठाकर एक बाइक पर सवार दो अपराधी भागने में सफल रहा।  पुलिस ने तलाशी के दौरान दीपक कुमार के पास से एक लोडेड देशी क‌ट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जबकि गोलु कुमार के पैकेट से पुलिस ने 13 ग्राम स्मैक बरामद किया। अपराधी जिस बाइक से लूट की घटना को अंजाम दिया था। वह बाइक जांच में चोरी का निकला।

फरार  अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है

एसडीपीओ ने बताया कि दीपक कुमार के विरुद्ध दीदारगंज में एक, फतुहा में एक एवं गंगा ब्रिज थाने में दो मामले दर्ज हैं। वही दीपक एक मामले में वांछित चल रहा था। गंगा ब्रिज थाने में गिरफ्तार दीपक एवं गोलू के विरुद्ध आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर फरार दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

चंवर में युवक का शव दीवार से लटकता मिला, भूमि विवाद में हुई हत्‍या

भगवानपुर

सराय थानान्तर्गत भागवतपुर पटेढ़ा गांव में संदेहास्पद अवस्था में शव बरामद किया गया। शनिवार की सुबह रंजीत पासवान का शव घर से करीब डेढ किलोमीटर दूर चंवर में एक दीवार से लटकता बरामद किया गया। परिजन गांव के ही एक परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजन ग्रामीणों के सहयोग से शव को उठाकर घर ले गए। घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष मणी भूषण कुमार दलबल के साथ मृतक के घर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।  इस दौरान शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई।

युवक काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी    

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति सुबह घर से शौच पर जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन काफी देर बाद तक जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। घर से करीब डेढ किलोमीटर दूर स्थित चंवर में बाउंड्रीवाल के पास से शव बरामद किया गया। शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हत्‍या का आरोप परिजनों ने गांव के एक परिवार पर लगाया         

परिजन ग्रामीणों के सहयोग से शव को उठाकर घर ले गए। घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष मणी भूषण कुमार दलबल के साथ मृतक के घर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। मृत युवक की पत्नी सीता देवी ने गांव के ही जगधीर पासवान एवं रमेश पासवान पर भूमि विवाद का आरोप लगाते हुए फंसरी लगाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। सीता देवी ने बताया की उक्त परिवार से बीते सप्ताह भी विवाद हुआ था और उन लोगों ने मेरे साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। मृतक के तीन बेटे और एक बेटी है। मृत रंजीत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

हत्‍या हैं या आत्‍महत्‍या अभी मामला संदिग्‍ध है                             

इस संबंध में थानाध्यक्ष मणीभूषण कुमार ने बताया की मामला संदिग्ध है। शव को पोस्टमार्टम के लिए संदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। परिजन द्वारा आवेदन मिलते ही कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। परिजन भूमि विवाद को लेकर हत्याकर देने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं लोगों का कहना है कि इस तरह के हमलों पर जल्‍द से जल्द कार्रवाई कर के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

जिला परिवहन विभाग के वाहन जांच अभियान के दौरान टीम पर हमला

जिला परिवहन  विभाग के वाहन जांच अभियान के दौरान टीम पर हमले में तीन गिरफ्तार

,हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई थी विशेष टीम

हाजीपुर

 सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली पेट्रोल पंप स्थित सत्संग भवन के पास परिवहन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वही हमला घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार तीनों बदमाश की पहचान नगर थाना क्षेत्र के जढुआ निवासी रामविलास शर्मा के पुत्र चिटू उर्फ ओम प्रकाश शर्मा, महेंद्र राय के पुत्र सनोज राय एवं स्व. मदन राय के पुत्र चंदन राय के रूप में हुआ है।

               

  यह जानकारी सदर एसडीपीओ-1 ओम प्रकाश ने गुरुवार को सदर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 11 फरवरी की रात करीब 11:40 बजे सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली पेट्रोल पंप स्थित सत्संग भवन के पास परिवहन विभाग की टीम वाहनों की चेकिंग और ओवरलोडिंग की जांच कर रही थी। इसी दौरान लगभग 20 हमलावरों ने हवाई फायरिंग, लाठी डंडे से टीम पर हमला कर मौके से फरार हो गया था। जिसमें परिवहन विभाग की प्रवर्तन अवर निरीक्षक हेमा सिंह समेत अन्य कर्मी घायल हो गए थे। परिवहन विभाग के द्वारा हमले की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किया था। प्रवर्तन अवर निरीक्षक हेमा सिंह ने 13 नामजद एवं सात अज्ञात लोगों के विरुद्ध सदर थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद सदर एसडीपीओ 1* ओमप्रकाश के द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाया गया था। टीम में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक, पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर थाने पर लाकर पूछताछ किया। एसडीपीओ ने बताया कि बालू ट्रक पासिंग कराने वाले बालू माफियाओं के द्वारा हमला किया गया।

माता-पिता पर बेटी की हत्या का आरोप, जांच के लिए कब्र से निकाला गया शव

वैशाली

20 वर्षीय युवती की हत्या उसके ही मां-बाप ने कर दी, जांच के लिए मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ती की गई

   वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव में एक 20 वर्षीय युवती की हत्या उसके ही मां-बाप ने कर दी।  दाउदनगर गांव के लालवन टोला निवासी युवती की पांच दिन पहले संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। परिजनों ने उसके शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था, लेकिन मोहल्ले के कुछ लोगों ने लड़की की मौत पर शक जताया और इसकी शिकायत एसपी से कर दी। इसके बाद मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ती की गई।। प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार के आदेश पर शव को जांच के लिए क्रब से निकला गया।

डीएसपी ने कहा- रात में दफनाया गया था शवः

 अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर के आदेश पर गुरुवार को दाउदनगर लालवन टोला वार्ड नंबर 8 स्थित कब्रिस्तान से शव को कब्र से बाहर निकाला गया। इस मामले पर डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि युवती की रविवारं के रात्रि हत्या कर कब्रिस्तान में दफनाया गया था।

क्रबिस्तान से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजाः

अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर के आदेश के बाद गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कब्रिस्तान से लड़की का शव निकला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान एफएसएल की टीम एवं अधिकारी सहित थानाध्यक्ष रवींद्र पाल आदि मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत लड़की की मां, पिता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। हर पहलू पर जांच हो रही है।

हाजीपुर के बरैला झील के प्रवासी पक्षियों का कलरव डिस्‍कवरी चैनल पर दिखाया जाएगाा

अप्रैल-मई के महीनों में राज्यों के पक्षी आश्रयणी पर वेब सीरिज तैयार कर रही है डिस्कवरी टीम

  हाजीपुर

 2 फरवरी को झील बरैला में विश्व आद्र दिवस समारोह का आयोजन वन विभाग के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किय गया और आज डिस्कवरी  चैनल की छह सदस्यीय टीम झील बरैला पहुंची और झील बरैला के लिए समर्पित रहे पंकज चौधरी से मुलाकात कर कई अहम जानकारी जुटाने के साथ वीडियोग्राफी भी की।  वहां जिलाधिकारी  यशपाल मीणा भी मौजूद थे।

 वैशाली जिले में स्थित डॉक्टर सलिम अली जुब्बा साहनी झील बरैला पक्षी आश्रयणी के विकास की बातें और खींची जा रही लकीरें असर डाल रही हैं।  मसलन सरकारी भूमि की मापी प्रशासन द्वारा की जा रही है। वन विभाग द्वारा झंडा लगा बांस के बल्लियों को घेरा जा रहा है।

  30 वर्षो की बरैला झील से संबंधित अहम जानकारी डिस्‍कवरी चैनल को दी गई        

  इस संबंध में पंकज चैधरी ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से झील बरैला से संबंधित जो भी मेरे पास अहम जानकारी था , उसे मैंने डिस्कवरी की टीम के साथ साझा किया है। बदलते बरैला और हमारे योगदान से संबंधित कुछ फोटो प्रर्दशनी में लगाई गई तस्वीरें जो आकर्षण के केंद्र में रही थीं उसे भी डिस्कवरी की टीम से साझा की।  झील बरैला के अवलोकन के लिए बांस का 20 फीट ऊंचा टॉवर सीढ़ी युक्त पेशेवर कामगारों से तैयार किया गया था।

 डिस्‍कवरी चैनल की टीम ने झील और पक्षियों के बारे में मिली जानकारी को कैमरे में कैद किया     

  मालूम हो कि सरकार की ओर से झील बरैला के विकास के लिए 54  करोड़ 30 लाख रुपए आवंटित किए जा चुके हैं। 10 फरवरी 2025 को डिस्कवरी चैनल के छह सदस्यीय दल डॉक्टर सलिम अली जुब्बा साहनी झील बरैला पक्षी आश्रयणी के बसघट्टा घाट, लोमा में सुबह आठ बजे पहुंचा। दल में शामिल नौषाद, श्रीराम-नई दिल्ली, विक्रांत पटना से आए हुए थे। झील में पहले से मौजूद वन विभाग की ओर से चारों पक्षी मित्र रामबाबू सहनी, लालबाबू सहनी, कुमोद उर्फ कुंदन चौधरी, सरोज चौधरी और वनरक्षी संजीव कुमार से झील और पक्षियों के बारे में दिए गए जानकारी को उन्होंने कैमरे में कैद किया।

बरैला झील की वेब सीरीज जल्‍द ही प्रसारित की जाएगी

 जल्द ही बेब सीरीज बनाएगी टीम ने कहा कि अभी इसी तरह बिहार और अन्य प्रदेशों के आश्रयणियों आदि में एक डेढ़ महीने का शुटिंग चलेगा और चैनल पर झील बरैला का प्रसारण अप्रैल-मई माह में किया जाएगा। प्रसारण से पहले जानकारी दी जाएगी। जाते-जाते चैनल के सदस्यों ने झील बरैला पर पंकज चौधरी के 30 वर्षों के प्रयासों पर आधारित एक बेब सीरीज बनाने की बात कही और जल्द ही वापस आने की बात कही।

गंडक नदी के किनारे जलीय पक्षी की गणना हुई शुरू


हाजीपुर

                           एशियन एशियाई जलीय पक्षी गणना-2025 के तहत गंडक नदी के वैशाली जिला क्षेत्र में जलीय पक्षी की गणना किया गया। मंगलवार को  यह गणना पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय बिहार सरकार एवं मुंबई - नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के तत्वाधान  में हुआ। इस एशियाई जलीय पक्षी गणना 2025 के कोऑर्डिनेटर एवं एसएनएस कॉलेज हाजीपुर के जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष सह बोर्ड एक्सपर्ट डॉ सत्येंद्र कुमार की  टीम द्वारा गणना किया गया।        

    हाजीपुर काेनहारा घाट से लालगंज तक भ्रमण कर पक्षियों की गणना की गई

          इस गणना में वैशाली वन प्रमंडल के प्रमंडल पदाधिकारी अमित कुमार भी शामिल थे। गंडक नदी के अंदर हाजीपुर कोनहारा घाट से लालगंज तक टीम के द्वारा भ्रमण कर पक्षियों की गणना की गई। बर्ड एक्सपर्ट डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जहां चिड़िया लोगों को आनंदित करती है, वही पक्षियों के दृश्य नदी को मनमोहक बनाता है। इन्होंने यह भी कहा की गणना में गंडक नदी में कई तरह की पक्षी की प्रजाति देखी गई उनमें ब्लैक एबिस की संख्या लगभग 20 देखी गई, जो हरौली ढाब में नजर आया।

                     साथ ही 25 की  संख्या में इंटरमीडिएट एग्रेट भी नजर आया। डॉ सत्येंद्र के टीम में जेपी विश्वविद्यालय के शोध छात्र राजन कुमार एवं राजेश कुमार सहित वन विभाग से रेंजर रंजीत कुमार राय तथा वनपाल एवं वनरक्षी ने भाग लिया। डॉ सत्येंद्र कुमार ने यह भी बताया की पिछले वर्ष की अपेक्षा नदियों में पक्षियों की संख्या कम देखी गई। इसका खास कारण जलवायु परिवर्तन है। पहले की अपेक्षा इसबार कम पक्षी देखने को मिला।

डीआरसीसी में खुलेगा पालना घर विभाग को भेजा गया प्रस्ताव , साथ ही जिलाधिकारी ने कई विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की

हाजीपुर

                    मुख्य सचिव स्तर की मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक के उपरांत जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कई विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि प्रखंड में आवासीय विद्यालय का निर्माण , सामुदायिक भवन का निर्माण , आंगन बाड़ी केंद्र पर पेयजल एवं शौचालय की व्‍यवस्‍था, वन स्‍टॉप सेंटर, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र हाजीपुर में पालना घर खालने का निर्णय लिया गया हैं।

                   समीक्षा बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री वंदना योजना के कुल लक्ष्य 31064 के विरुद्ध उपलब्धि 23393 है, जो 75.31% है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में प्राप्त आवेदन 53544 के विरुद्ध 53356 आवेदन निष्पादित किए जा चुके हैं, जो कि लक्ष्य का 99.64% है।

             समीक्षा क्रम में कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वैशाली जिला के पातेपुर, बिदुपुर, जंदाहा, लालगंज और महुआ प्रखंड में नए आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाना है। पातेपुर और बिदुपुर प्रखंड में भूमि का चयन कर लिया गया है।

             कल्याणाधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्यालय में डिजिटल सेंटर का अधिष्ठापन प्रक्रियाधीन है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वैसे 80 पंचायत, जहां 500 से अधिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की आबादी है, लेकिन सामुदायिक भवन सह वर्कशेड नहीं है, शीघ्र भूमि चिन्हित करते हुए कार्य पूर्ण कराया जाए।

            जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल एवं शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

           जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) हाजीपुर में पालना घर खोलने के लिए जिला पदाधिकारी के स्तर से महिला एवं बाल विकास निगम को प्रस्ताव भेजा गया है।

               जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि महिला पर्यवेक्षक की 42 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियोजन हेतु काउंसलिंग कार्य पूर्ण करने के उपरांत कुल 145 अभ्यर्थियों का औपबंधिक मेधा सूची तैयार कर जिला एनआईसी के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

             बैठक में बताया गया कि वन स्टॉप सेंटर भवन के निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण द्वारा निविदा निकाली जा रही है। साथ ही जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के विभिन्न एकल पदों पर नियोजन हेतु 5 फरवरी से 20 फरवरी  तक काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है।

 बैठक में उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार के साथ समाज कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम संसाधन विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहित कई विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

हाइवा ने साइकिल में टक्‍कर मार दी जिससे किशोर की मौत हो गई , लोगों ने सड़क जाम किया

जंदाहा

              जंदाहा प्रखंड के तीसीऔता थाना क्षेत्र के बिझरौली गांव में हाईवा की चपेट में आने से 12 वर्षीय किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना रविवार की दोपहर 11:00 बजे उस वक्त हुई जब बिझरौली गांव निवासी संतोष झा का पुत्र अमन खाना लेकर साइकिल से दुकान पर जा रहा था

  अमन पिता के लिए खाना लेकर जा रहा था तभी तेज रफ्तार हाइवा ने टक्‍कर मार दी

   बिझरौली गांव निवासी संतोष की बिंदी चौक पर खैनी का दुकान है। उनका पुत्र अमन कुमार उनके लिए खाना लेकर दुकान पर आ रहा था। इसी बीच तीसीऔता की ओर से आ रहे गि‌ट्टी लोड हाईवा ने तेज रफ्तार में ठोकर मार दी। तीखा मोड़ होने की वजह से तेज रफ्तार हाईवा ने संतुलन खो दिया। इससे साइकिल से जा रहा किशोर उसकी चपेट में आ गया और कुचल गया।

         जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। चौक होने की वजह से जहां उपस्थित लोगों ने हाईवा सहित  चालक को पकड़ कब्जे में ले लि‍या। मगर चालक चकमा देकर भाग नकला। घटना के बाद काफी संख्या ग्रामीण जमा हो गए। बताया गया है के मृत किशोर एकलौता पुत्र था। उससे बड़ी दो बहन है। पिता बिंदी चौक पर खैनी बेचकर परिवार का परवरिश करता था।

                अब वे अपना एकमात्र सहारा भी खो देने की दर्द में उनका बुरा हाल था। जिसे उपस्थित लोग संभालने में लगे थे। किसी ग्रामीण द्वारा घटना की सूचना जंदाहा थाना एवं तीसीभौता थाना को दिया गया।

 आक्रोशित लोगों ने मुख्‍य सड़क जाम कर दिया      

          इस बीच भारी संख्या में उपस्थित आक्रोशित ग्रामीणों ने पहुंचकर सुरेश चौक से डमैच मुख्य सड़क को बांस बल्ला से घेरकर जाम कर दिया। इस बीच जंदाहा थानाध्यक्ष अरविंद  पासवान एसआई अखिलेश कुमार एवं तीसीऔता थाने के अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण लगभग चार घंटा तक आवागमन जाम रखे। ये लोग  मुआवजा एवं वरीय अधिकारी की बुलाने की मांग पर डटे हुए थे।

विधायक मुर्दाबाद का नारा लगाया

इसी  बीच घटना की सूचना पर घटनास्थल के निकट के निवासी पातेपुर विधायक लखेंदर रौशन भी मौके पर पहुंच गए। वहां पर आक्रोशित लोगों का कोप भाजन विधायक को बनना पड़ा। वहां आक्रोशित लोग विधायक मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे। इससे नाराज विधायक ने एक व्यक्ति पर हाथ चला दिया। जिससे लोग और उम्र हो गए। हालांकि बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को को शांत कराया।

  पारिवारिक लाभ योजना से दिए रुपए

   इसी दौरान जंदाहा अंचलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार द्वारा पारिवारिक लाभयोजना से 20 हजार रुपए दिया गया। इसके बाद पंचायत के मुखिया पति राजाराम, पूर्व मुखिया दिनेश चौरसिया, मनोज चौवरी, मोहम्मद निसार, रजौत पासवान, सिधेश्वर पासवान,

                 प्रीतेश कुमार की पहल पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा। इसी बीच घटना की सूचना पर पातेपुर की पूर्व विधायक प्रेम चौधरी के पुत्र अभिषेक कुमार भी पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर धैर्य धारण करने की अपील की।

दो भाइयों में गेट लगाने के विवाद में मारपीट , अस्‍पताल जाने के क्रम में एक की मौत

लालगंज

         लालगंज थाना क्षेत्र में रविवार को जलालपुर गांव में आपसी विवाद में दो भाईयों में मारपीट हुई, जिसमें एक भाई की मौत रविवार को हो गई।

 दो सगे भाइयों के विवाद में एक भाई की मौत   

          घटना लालगंज के जलालपुर गांव की है । जहां दो सगे भाइयों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक भाई की मौत हो गई।  मृत व्यक्ति सुभाष शुक्ल का अपने ही भाई संजीत शुक्ल के साथ घर में गेट लगाने को लेकर शनिवार की देर शाम करीब सात बजे विवाद हुआ, जो मारपीट की घटना तक पहुंच गया। मारपीट की घटना में सुभाष शुक्ल एवं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आसपास के लोगों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लालगंज में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल सुभाष शुक्ल को रविवार की सुबह रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया। सदर अस्पताल जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। उनकी घायल पत्नी का इलाज प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक का शव घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

 पुलिस ने दूसरे भाई संजीत शुक्‍ल की पत्‍नी को गिरफ्तार कर लिया             

     घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर 2 गोपाल मंडल, पुलिस निरीक्षक कृष्णनंदन झा, लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार, एसआई मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मृतक के घर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के आने की भनक लगते ही अभियुक्त संजीत शुक्ल फरार हो गया। पुलिस ने उसकी पत्नी चंचल देवी को गिरफ्तार कर लिया है। एफएसएल मुजफ्फरपुर की टीम मौके पर पहुंची और जांच  पड़ताल में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेजा गया है। इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि भाई की हत्या के मामले में एक अभियुक्त संजीत शुक्ला की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है।

अस्‍पताल की अव्‍यवस्‍था को लेकर लोगों ने हंगामा किया

                        अव्यवस्था के खिलाफ आक्रोशः हत्या की घटना में मृतक के परिजनों सहित जुटे लोगों में रेफरल अस्पताल की व्यवस्था के विरुद्ध आक्रोश भी दिखा। लोगों का कहना था कि मृतक के सिर से खून बह रहा था, ज्यादा खून  गिर जाने के कारण ही उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगों का आरोप था कि रात में रेफरल अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं था और गंभीर रूप से घायल दोनों को कंपाउंडर के भरोसे छोर दिया गया। यदि शनिवार की रात ही उन्हें रेफर कर दिया जाता है तो संभव था कि उनकी जान बच जाती। लोगों का कहना था कि रेफरल अस्पताल का यह कोई नया रवैया नहीं है। अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर आए दिन हंगामा होते रहता है।

वैशाली में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान का आयोजन 'लेट्स इंस्पायर अब हर युवा का अभियान'

कार्यक्रम में शामिल पूर्व आईजी विकास वैभव व अन्य।

वैशाली

         वैशाली में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तत्वाधान में आयोजित नमस्ते बिहार : पंचम वृहत जनसंवाद में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने बिहार को विकसित करने का सामूहिक संकल्प लिया।

   लेटस इंस्‍पायर बिहार अभियान में वैशाली के उत्‍कर्ष और पतन की चर्चा

                  पूर्व आईजी विकास वैभव ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वैशाली के उत्थान और पतन की कहानी में ही बिहार के ऐतिहासिक उत्कर्ष और वर्तमान पतन की कहानी छिपी है। वैशाली में विश्व के प्रथम गणराज्य की आधारशिला उस वक्त रखी गई थी, जब पूरे विश्व में कहीं भी ऐसी शासन-व्यवस्था की कहीं कोई परिकल्पना नहीं थी। उन्होंने उपस्थित श्रोताओं से संवादीय शैली में बात करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों का मतलब यह है कि अब लोग जाति-संप्रदाय से ऊपर उठकर बिहार को विकसित होते हुए देखना चाहते हैं।

 लेट्स इन्सपायर बिहार अभियान अब बिहार के हर युवा का अभियान

कहा कि सासाराम, आरा, बेगूसराय, सारण की ऐतिहासिक सभाओं के पश्चात वैशाली में भी हजारों की संख्या में आमजनों की उपस्थिति ने सिद्ध कर दिया कि व्यक्ति से बड़ा उसका विचार होता है। लेट्स इन्सपायर बिहार अब हर बिहार के युवा का अभियान बन चुका है। बिहार के प्राचीन उत्कर्ष का कारण इसकी मिट्टी में निहित वेदांत की दृष्टि है।

          विशिष्ट अतिथियों में प्राइवेट स्कूल्स एन्ड चिल्ड्रेन वेल्फेयर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीक्षण पुरातत्ववेता सुजीत नयन, मुख्य संयोजक किशलय किशोर, कीर्ति प्रकाश, अभिषेक आयुष, मुंबई से विशेष रूप से पधारे गजल गायक कुमार सत्यम, ऋचा चौबे, औरंगाबाद के चर्चित समाजसेवी लव कुमार सिंह, नम्रता कुमारी आदि उपस्थित रहे।