चंवर में युवक का शव दीवार से लटकता मिला, भूमि विवाद में हुई हत्या
सराय थानान्तर्गत भागवतपुर पटेढ़ा गांव में संदेहास्पद अवस्था में शव बरामद किया गया। शनिवार की सुबह रंजीत पासवान का शव घर से करीब डेढ किलोमीटर दूर चंवर में एक दीवार से लटकता बरामद किया गया। परिजन गांव के ही एक परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजन ग्रामीणों के सहयोग से शव को उठाकर घर ले गए। घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष मणी भूषण कुमार दलबल के साथ मृतक के घर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। इस दौरान शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई।
युवक काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति सुबह घर से शौच पर जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन काफी देर बाद तक जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। घर से करीब डेढ किलोमीटर दूर स्थित चंवर में बाउंड्रीवाल के पास से शव बरामद किया गया। शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
हत्या का आरोप परिजनों ने गांव के एक परिवार पर लगाया
परिजन ग्रामीणों के सहयोग से शव को उठाकर घर ले गए। घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष मणी भूषण कुमार दलबल के साथ मृतक के घर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। मृत युवक की पत्नी सीता देवी ने गांव के ही जगधीर पासवान एवं रमेश पासवान पर भूमि विवाद का आरोप लगाते हुए फंसरी लगाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। सीता देवी ने बताया की उक्त परिवार से बीते सप्ताह भी विवाद हुआ था और उन लोगों ने मेरे साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। मृतक के तीन बेटे और एक बेटी है। मृत रंजीत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
हत्या हैं या आत्महत्या अभी मामला संदिग्ध है
इस संबंध में थानाध्यक्ष मणीभूषण कुमार ने बताया की मामला संदिग्ध है। शव को पोस्टमार्टम के लिए संदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। परिजन द्वारा आवेदन मिलते ही कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। परिजन भूमि विवाद को लेकर हत्याकर देने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं लोगों का कहना है कि इस तरह के हमलों पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
Feb 16 2025, 17:37