जिला परिवहन विभाग के वाहन जांच अभियान के दौरान टीम पर हमला
जिला परिवहन विभाग के वाहन जांच अभियान के दौरान टीम पर हमले में तीन गिरफ्तार
,हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई थी विशेष टीम
![]()
हाजीपुर
सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली पेट्रोल पंप स्थित सत्संग भवन के पास परिवहन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वही हमला घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार तीनों बदमाश की पहचान नगर थाना क्षेत्र के जढुआ निवासी रामविलास शर्मा के पुत्र चिटू उर्फ ओम प्रकाश शर्मा, महेंद्र राय के पुत्र सनोज राय एवं स्व. मदन राय के पुत्र चंदन राय के रूप में हुआ है।
यह जानकारी सदर एसडीपीओ-1 ओम प्रकाश ने गुरुवार को सदर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 11 फरवरी की रात करीब 11:40 बजे सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली पेट्रोल पंप स्थित सत्संग भवन के पास परिवहन विभाग की टीम वाहनों की चेकिंग और ओवरलोडिंग की जांच कर रही थी। इसी दौरान लगभग 20 हमलावरों ने हवाई फायरिंग, लाठी डंडे से टीम पर हमला कर मौके से फरार हो गया था। जिसमें परिवहन विभाग की प्रवर्तन अवर निरीक्षक हेमा सिंह समेत अन्य कर्मी घायल हो गए थे। परिवहन विभाग के द्वारा हमले की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किया था। प्रवर्तन अवर निरीक्षक हेमा सिंह ने 13 नामजद एवं सात अज्ञात लोगों के विरुद्ध सदर थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद सदर एसडीपीओ 1* ओमप्रकाश के द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाया गया था। टीम में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक, पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर थाने पर लाकर पूछताछ किया। एसडीपीओ ने बताया कि बालू ट्रक पासिंग कराने वाले बालू माफियाओं के द्वारा हमला किया गया।
Feb 16 2025, 16:10