*महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत, बोलेरो-बस से टक्कर में भीषण हादसा*
*संतोष देव गिरि*

मिर्ज़ापुर-  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बोलेरो की बस से टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 19 घायल होने बताएं गए हैं। दरअसल, यह हादसा तब हुआ है जब छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालु संगम स्नान करने के लिए महाकुंभ आ रहे थे। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में रात ढाई बजे होना बताया जा रहा है। बोलेरो में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है, जबकि बस सवार घायल हुए हैं।

बस प्रयागराज से मध्य प्रदेश जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो बुरी तरह से डैमेज हो गई। श्रद्धालु छिटककर सड़क पर जा गिरे। किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फट गया। कई लोग बोलेरो में ही फंस गए। शवों को बोलेरो से बाहर निकालने में पुलिस को ढाई घंटे का समय लगा।

कमिश्नर तरुण गाबा और डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। एसपी यमुनापार विवेक यादव ने बताया बोलेरो में सभी पुरुष सवार थे। बोलेरो की स्पीड बहुत ज्यादा थी। बस वाले ने ब्रेक मारी, लेकिन बोलेरो ट्रक में सामने से भिड़ गई।
मिर्ज़ापुर: महिला शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से मिले चुनार विधायक, सुनी समस्याएं

मिर्ज़ापुर। जिले के चुनार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अनुराग सिंह से महिला शिक्षक संघ नारायनपुर ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ब्लॉक संसाधन केंद्र शिव शंकरी धाम पर शिष्टाचार मुलाकात किया गया। मुलाकात के दौरान कनक प्रभा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने महिला शिक्षको की विभिन्न बुनियादी जरूरतों और समस्याओं से अवगत कराया है। इस दौरान विधायक अनुराग सिंह ने कहा कि उनकी समस्याओं पर प्राथमिकता के आधार पर ध्यान देते हुए निस्तारण कराने का भी उनके स्तर से हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान 

रेणुका सिंह जिला मंत्री, प्रियंका सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, सरिता सिंह ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्याय, मीरा देवी ब्लॉक उपाध्यक्ष, प्रतिभा ब्लॉक उपाध्यक्ष,मंजरी सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष शिप्रा सिंह ब्लॉक मंत्री, लिलियन जी ब्लॉक महामंत्री, आशा गुप्ता ब्लॉक संयुक्त मंत्री, माधुरी सिंह ब्लॉक कोषाध्यक्ष, नीतू सिंह ब्लॉक संगठन मंत्री, मनोरमा देवी मीडिया प्रभारी, कुसुम कुमारी देवी ब्लॉक संगठन मंत्री, सीता साहनी ब्लॉक संगठन मंत्री, विनीता मौर्य ब्लॉक अकाउंटेंट आदि लोग उपस्थित रहे

अवैध रूप से गिट्टी लादकर जा रहे छह ट्रैक्टर ट्राली को एआरटीओ ने पकड़ा,सीज कर की कार्रवाई

ड्रमंड गंज मिर्जापुर :एआरटीओ प्रवर्तन एस पी सिंह ने गुरुवार देर रात ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज से मध्यप्रदेश की ओर से ओवरलोड गिट्टी लादकर लालगंज की ओर जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर ड्रमंडगंज थाना परिसर में खड़ा करवाते हुए सीज की कार्रवाई की। वहीं भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में एआरटीओ को देखकर गिट्टी लादकर जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली के चालक नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ा कर भाग निकले।

एआरटीओ एस पी सिंह ने बताया कि देर रात अवैध रूप गिट्टी बालू लादकर परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।ट्रैक्टर ट्राली का कृषि कार्य के अलावा व्यवसायिक उपयोग पर रोक होने के कारण व कागजात नही दिखाने पर अवैध रूप से गिट्टी लादकर जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली को ड्रमंडगंज से पकड़ा गया।पकड़े गए तीनों ट्रैक्टर ट्राली को ड्रमंडगंज थाना परिसर में खड़ा करवाते हुए सीज की कार्रवाई की गई है। वहीं गिट्टी लादकर मीरजापुर की ओर जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली के चालक टीम को देखकर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग निकले।पकड़े गए छह ट्रैक्टर ट्राली के विरुद्ध सीज की कार्रवाई की गई है।

संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे मे आग लगने से गृहस्ती का सामान जलकर राख

हलिया मिर्जापुर।जनपद मिर्जापुर अंतर्गत हलिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के सेदूराह मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे मे आग लग गई आग लगने की वजह से मड़हे में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया हलिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के सेदूराह मोहल्ला निवासी अमृत लाल के मड़हे में शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।

अगल-बगल के लोग जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक मड़हे में रखे भूसे की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया देखते ही देखते आग ने पूरे मड़हे को अपने आगोश में ले लिया ग्रामीण टुल्लू पंप की मदद से जब तक आग बुझाते तब तक मड़हे में रखा दो बोरी गेहूं एक बोरी चावल दो धान पानी की मोटर,पाइप मड़हे में एक कोने रखा भूसा तथा अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया पीड़ित अमृतलाल ने आग लगने की सूचना ग्राम प्रधान को देने के साथ ही आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

सद्मार्ग के लिए बल नहीं बुद्धि बल का उपयोग करें: आचार्य विष्णुधर द्विवेदी

मीरजापुर। सीटी विकास खंड क्षेत्र के लोंहदी महावीर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रहे सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सातवें दिन बुधवार को

आचार्य विष्णुधर द्विवेदी ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं

जरासंध युद्ध का वर्णन करते हुए कहा कि ईश्वर से कुछ मांगने से पहले उसके सद्कर्मों के बारे में भी जानना चाहिए। उन्होंने कहा मांगना बड़ाई नहीं संभालना बड़ाई होती है इसलिए प्रत्येक प्राणी को नापतोल कर बोलना चाहिए ताकि आपके शब्दों से किसी का अंतरमन आहत न होने पाएं। लोंहदी महावीर मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा श्रवण पान कराते हुए उपस्थित नर नारी को संबोधित करते हुए कहा महाभारत में 27 दिन तक जरासंध और भीम का युद्ध चला था।

जरासंध ने देवताओं से वरदान में युद्ध का वरदान मांग लिया था। वह दस हजार हाथियों के बल के बराबर बलसाली था, लेकिन उसका हर्ष क्या हुआ। ठीक इसी प्रकार प्रत्येक प्राणी को कुछ भी करने ठानने से पहले 100 बार सोचना चाहिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित भक्तों को कथा श्रवण कराते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं से हमें बहुत कुछ मिलता है। प्रभु श्री कृष्ण की लीला मात्र लीला ही नहीं है बल्कि यह जीवन दर्शन भी है। इस दौरान आचार्य महेंद्र देव पांडेय, विद्यापति त्रिपाठी, अंकुश मिश्रा, राजू, सर्वेश कुमार त्रिवेदी, आयोजक श्रीमती वीना देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार उपाध्याय इत्यादि व्यवस्था को संचालित करने में जुटे हुए थे। मिर्ज़ापुर नगर के विख्यात लोहंदी महावीर हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का भागवत कथा समापन के बाद 13 फरवरी को विशाल हवन यज्ञ के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी देते हुए महेंद्र देव पांडे ने बताया कि श्री कृष्ण लीला से जुड़ी हुई भव्य झांकी के साथ गुरुवार को समापन किया जाएगा। इस दौरान आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में नर-नारी कथा श्रवण पान के लिए उमड़े हुए थें।

ईट से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी भट्ठा मजदूर की मौत

मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के अदलहाट कैलहट मार्ग पर बुधवार को ईंट भरी एक ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से उसपर सवार भट्ठा मजदूर की दब कर मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर का नाम रिंकू बियार 33 वर्ष पुत्र स्व0 शिवनाथ बियार ग्राम सभा बिसौरा कला, थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर का निवासी है जो स्थानीय थाना क्षेत्र के आर्या ईट भट्ठे पर काम करता है। बुधवार को दिन के लगभग 11:00 बजे ईंट भट्ठे से एक ट्रैक्टर ईंट टाली में लादकर क्षेत्र के किसी गांव में पहुंचाने जा रहा था जिसपर सवार उपरोक्त मजदूर ईंट उतारने जा रहे थे कि कैलहट अदलहाट मार्ग पर ट्रैक्टर चालक संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर ट्राली का (ज्वाइंटर) गुल्ला टूटकर खरखसीपुर गांव के सामने ट्राली पलट गई जिससे भट्ठा मजदूर की दबकर मौत हो गई।

घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला मृतक के भाई बिंदु पुत्र स्व0 शिवनाथ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर बाद पंचनामा शव परीक्षण के लिए भेजा गया।

घटना के संबंध में मजदूर नेता मंगल तिवारी, महामंत्री मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है प्रार्थना पत्र मिलने अथवा पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के उपरांत माकू यूनियन द्वारा अग्रिम कार्यवाही अपनायी जाएगी।

जंगल में तेंदुआ की मौत की खबर मिलने पर वनविभाग की टीम रही हलकान

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।ड्रमंडगंज वनरेंज के कटरा जंगल में बुधवार सुबह तेंदुआ के मौत की झूठी खबर मिलने से वनविभाग की टीम तेंदुआ के शव को खोजने में हलकान रही। बुधवार सुबह भैसोड़ बलाय पहाड़ वनक्षेत्र में गश्त पर निकले रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी को जंगल में सूखी लकड़ियां बीनने गई महिला लकड़हारों ने सूचना दी कि एक तेंदुआ कटरा जंगल में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। महिला लकड़हारों की सूचना पर क्षेत्रीय रेंजर वीरेंद्र कुमार तिवारी वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी वाचर नन्हकू व संजय पाठक के साथ जंगल मृत तेंदुआ की खोजबीन करने लगे। करीब दो घंटे तक जंगल में वनविभाग की टीम तेंदुआ को खोजने में हलकान रही लेकिन तेंदुआ के शव का जंगल में कहीं पता नही चला।इस संबंध में रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार सुबह वनक्षेत्र में गश्त पर निकला था जहां रास्ते में महिला लकड़हारों ने कटरा जंगल में तेंदुआ के मृत पड़े होने की सूचना दी। महिला लकड़हारों की सूचना पर कटरा जंगल में मृत तेंदुआ की काफी खोजबीन की गई लेकिन तेंदुआ का पता नही चल सका। महिला लकड़हारों ने जंगल में तेंदुआ के मौत की गलत सूचना दी थी।

कृष्ण की बाल लीलाओं से मिलती है जीवन के सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा : आचार्य विष्णुधर द्विवेदी

मीरजापुर। सीटी विकास खंड क्षेत्र के लोंहदी महावीर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रहे सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ छठवें दिन मंगलवार को

आचार्य विष्णुधर द्विवेदी ने कृष्ण लीलाओं का वर्णन करते हुए उनके समूचे जीवन, बाल लीलाओं का भजन के माध्यम से रेखांकित करते हुए कृष्ण और राधा जीवन प्रसंग को बताया।

उन्होंने उपस्थित भक्तों को कथा श्रवण कराते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं से हमें बहुत कुछ मिलता है। प्रभु श्री कृष्ण की लीला मात्र लीला ही नहीं है बल्कि यह जीवन दर्शन भी है। राधा रमण प्यारे, राधा रमण, प्रभु राधा रमण बोल...., गोकुल का कांधा, बृज का....हरि बोल! जमुना के जल वहीं श्याम खेले

लहरो में उछले... सुनाते हुए लोगों को भक्ति भाव में झूमने पर विवश कर दिया। इस दौरान आचार्य महेंद्र देव पांडेय, विद्यापति त्रिपाठी, अंकुश मिश्रा, राजू, सर्वेश कुमार त्रिवेदी, आयोजक श्रीमती वीना देवी पत्नी

वीरेंद्र कुमार उपाध्याय इत्यादि व्यवस्था को संचालित करने में जुटे हुए थे। मिर्ज़ापुर नगर के विख्यात लोहंदी महावीर हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन 12 फरवरी तक चलेगा। भागवत कथा समापन के बाद 13 फरवरी को विशाल हवन यज्ञ के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए महेंद्र देव पांडे ने बताया कि श्री कृष्ण लीला से जुड़ी हुई भव्य झांकी के साथ मंगलवार को कृष्ण और रुक्मणी विवाह के प्रसंग पर कथा श्रवण कराया गया जबकि बुधवार को कृष्ण और सुदामा मिलन के बाद समापन किया जाएगा। इस दौरान आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में नर-नारी कथा श्रवण पान के लिए उमड़े हुए थें

मिर्ज़ापुर: वाराणसी से मुंबई जा रही श्रद्धालुओं की कार खड़ी ट्रक में घुसी दो की मौत, कई घायल

मिर्ज़ापुर 11 फरवरी 2025। जनपद में मंगलवार की सुबह अमंगल साबित हुई है। भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच अन्य घायल होने बताएं गए हैं।

यह हादसा तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी कार के खड़ी ट्रक में घुसने से होना बताया गया है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार के साथ अफरातफरी मच गई थी। आनन-फानन में जुटे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कार में फंसे सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया है जहां सभी कि उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि कार सवार सभी श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के बाद वाराणसी में काशी दर्शन कर वापस महाराष्ट्र लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला है। यह हादसा मिर्ज़ापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा कलां रीवा-वाराणसी राजमार्ग पर घटित होना बताया गया है।

प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक हादसे का मंजर देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे। दुर्घटना के फौरन बाद मौके पर जुटे ग्रामीण बचाव एवं राहत कार्य में जुट गए थे, लेकिन कार में फंसे लोगों की स्थिति देखकर किसी का हिम्मत साथ नहीं दे रहा था। बाद में सूचना होने पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन और गैस कटर के माध्यम से कार की बॉडी को काटकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया है।

जाने कौन हैं मृतक

मंगलवार 11 फरवरी 2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत शाहपुर चौसा के सामने हाइवे पर एक सियाज कार संख्या-MH 47 A 1398 जिसमें सवार श्याम जायसवाल पुत्र नन्दलाल जायसवाल 35 वर्ष व सनी जायसवाल पुत्र केदार जायसवाल 35 वर्ष अपनी-अपनी पत्नियों व 03 बच्चों (एक का नाम श्रेयांश) 05 वर्ष निवासीगण रेयोडण्डा थाना अलीबाग जनपद रायगढ़ (मुंम्बई) के साथ वारणसी से मिर्ज़ापुर होते हुए मुंम्बई जा रहे थे कि रोड के किनारे खडें ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे सनी जायसवाल व श्रेयांश उपरोक्त की मौके पर ही मौत हो गयी तथा अन्य लोग घायल हो गये। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जें में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरान्त ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया है। परिवारीजनों को सूचना दे दिया गया है।

मिर्ज़ापुर: दर्शनार्थियों से भरी स्कॉर्पियो में लगी आग, मचा हाहाकार


मिर्ज़ापुर। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा पुलिस चौकी अंतर्गत मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर अष्टभुजा टोल के पास सोमवार की रात में झारखंड से आएं श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे, कि तभी अचानक स्कॉर्पियो आग का गोला बन बैठी। आग लगते ही मौके पर हाहाकार मच गया था। संयोग ठीक रहा है कि आसपास के लोगों की तत्परता से सवार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

अष्टभुजा चौकी पुलिस ने स्कॉर्पियो अपने कब्जे में लेते हुए बाद में यातायात सुचारू रूप से बहाल कराया है। मौके पर विंध्याचल थाना प्रभारी अमित कुमार, फायर ब्रिगेड प्रभारी अनिल प्रताप सहित अन्य लोग मौजूद पहुंच गए हुए थे।बताया जा रहा है कि विंध्याचल कोतवाली थाना क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे मार्ग पर अष्टभुजा टोल के पास सोमवार की रात में झारखंड से आएं श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे कि तभी अचानक स्कॉर्पियो में आग लग लगी। आग लगते ही स्कॉर्पियो आग का गोला बन गई थी। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे आग पर काबू पा लिया गया। अष्टभुजा चौकी पुलिस ने स्कॉर्पियो को लिया अपने कब्जे में ले यातायात सुचारू रूप से बहाल कराया।‌

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के मुताबिक झारखंड के पलामू जिला निवासी राकेश कुमार प्रयागराज से कुंभ स्नान कर विंध्याचल देवी दरबार में दर्शन-पूजन करने के लिए आ रहे थे। जिनके स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई जिससे सवार सभी लोग सुरक्षित है। घटनास्थल पर मौके पर विंध्याचल थाना पुलिस थाना प्रभारी अमित कुमार फायर ब्रिगेड प्रभारी अनिल प्रताप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।