आईआईटी में ब्रिटिश स्कूल- गुरुकुल के बच्चों ने लहराया परचम, श्रेया कुमारी बनी गया टॉपर

Gaya: ब्रिटिश स्कूल-गुरुकुल में आई आई टी मेंस 2025 की परीक्षा में गया का टॉपर श्रेया कुमारी के साथ- साथ अन्य बच्चों ने सफलता का परचम लहराया। IIT एवं मेडिकल के परीक्षा में बेहतर रिजल्ट देने वाला गया जिला का एकमात्र संस्थान ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल ने 90 परसटाइल से अधिक अंक पाने वाले 22 बच्चों को ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के मैनेजिंग डायरेक्टर भीमराज प्रसाद ने बुके एवं मेडल देकर उत्साहित किया।

कुल 71 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें 35 बच्चों ने आइआइटी एडवांस परीक्षा के लिए चयनित किये गये है, 50% बच्चों की सफलता से यहाँ के सभी फैकल्टी उत्साहित है जिसमें 22 बच्चों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किया है। श्रेया कुमारी ११.68 पाकर गया टॉपर बनी।

तीन वर्ष लगातार गया टॉपर देकर इन्स्टीच्यूट ने एक रिकार्ड कायम किया है। तान्या कुमारी 98.78, पलक लोहानी 98.23, साक्षी सरण 97.48, सारिका 97.33, हिमांशु राज 97.01, मनीषा कुमारी 95.84 परसेंटाइल, अंशिका लोहानी 95.84 परसेंटाइल हासिल किया एवं अन्य सभी बच्चे बेहतर विकास रिजल्ट देने के लिए तैयारी में जुट गये है। आइ-आई टी एडवांस में पिछले वर्ष 4 बच्चों ने सफलता पायी थी, इस वर्ष बेहतर उससे बेहार रिजल्से होने का अनुमान है।

ब्रिटिश स्कूल-गुरुकुल में आई आई टी मेंस 2025 की परीक्षा में गया का टॉपर श्रेया कुमारी के साथ- साथ अन्य बच्चों ने सफलता का परचम लहराया। IIT एवं