प्रभू बजरंग बली बल,बुद्धि एवं ज्ञान के दाता हैं जिला मंत्री राजेश तिवारी
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज । प्रभू बजरंग बली बल बुद्धि एवं ज्ञान के दाता हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी शेषमणि शुक्ला से बजरंग बली के प्रतिमा के सम्मुख वरिष्ठ समाजसेवी पं० लालजी दुबे भंजनपुर भारतगंज मेजा प्रयागराज के घर पर बने बजरंग बली के मन्दिर में कही।गौरतलब हो जिला मंत्री अपने प्रियजनों के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० लालजी दुबे के सुपुत्री के शुभविवाह के अवसर पर भंजनपुर भारतगंज मेजा प्रयागराज पधारे हुए थे क्योंकि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं० लालजी दुबे के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं।दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख दु:ख में अवश्य शिरकत करते हैं।
प्रभू बजरंग बली के मन्दिर में बजरंग बली के दर्शनोंपरांत जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रभू बजरंग बली बल,बुद्धि एवं ज्ञान के दाता हैं क्योंकि प्रभू श्रीराम के लंका विजय के दौरान प्रभू श्रीराम के समस्त काम काजों में प्रभू बजरंग बली का अहम योगदान रहा।सौ योजन समुद्र को लांघना,लंका दहन करना एवं अहिरावण को मृत्युदण्ड देकर प्रभू श्रीराम एवं लक्ष्मण को पाताललोक से वापस लाना।ये सभी काज स्पष्ट करते हैं कि प्रभू बजरंग बली बल,बुद्धि एवं ज्ञान के दाता हैं।जिला मंत्री ने आगे कहा कि जो भी साधक सच्ची श्रद्धा और विधि विधान से प्रभू बजरंग बली की पूजा करता है।उसको जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि प्रभू बजरंग बली की नित पूजा करते रहने से व्यक्ति के सभी दु:ख दूर हो जाते हैं और वह सभी कष्टों से मुक्ति पा जाता है।
जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि न है न कोई होगा प्रभू बजरंग बली जैसा,असम्भव को सम्भव बनाना जिसका कर्म है ऐसा।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षाविद पं० पारस नाथ पाठक ने कहा कि जिला मंत्री के द्वारा प्रभू बजरंग बली की महिमा बहुत ही सुन्दर एवं सर्वथा सत्यमय वर्णित किया गया है।वास्तव में प्रभू बजरंग बली संकट मोचन और अपने सानिध्य में आने पर भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,शिक्षाविद पं० पारस नाथ पाठक,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी एवं नवयुवक समाजसेवी नीरज द्विवेदी सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।


महाकुम्भ नगर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ के चौथे अमृत स्नान की 4 बजे भोर से ही लगातार वार रूम से निगरानी कर रहे हैं। वह श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं।
महाकुम्भ नगर। माघी पूर्णिमा की पावन बेला की शुभ घड़ी का शुभारम्भ होते ही हर-हर गंगे, हर-हर महादेव के जयकारे के साथ बुधवार की अल सुबह से स्नान शुरू हो गया। कल्पवासी, साधु-संत समेत सभी श्रद्धालु ऐसे पावन अवसर पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे है। पतित पावनी मां गंगे, यमुना एवं अन्त:सलीला अदृश्य सरस्वती के पावन संगम के सभी घाटों पर ब्रह्म मुहूर्त से श्रद्धाल स्नान कर रहें है। ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए ऐसी मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस लिए इस पुण्य का लाभ अर्जित करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से उन्नति, पुण्य और मोक्ष की प्राप्ति होती है, ऐसा विश्वास है। माघ की पूर्णिमा के दिन अन्न, धन, तिल, गुड़ और घी का दान करना भी अत्यंत लाभकारी माना जाता है। श्रद्धालुओं से लगातार घाट खाली करने की जा रही अपील प्रयागराज महाकुम्भ में 144 वर्ष के बाद आए ऐसी पावन अवसर पर संगम के सभी घाटों पर कल्पवासी, साधु संत एवं श्रद्धालु स्नान करने के बाद दान अन्न, धन,तिल, गुड़ आदि का दान कर रहें है।सुरक्षा के मद्देनजर संगम के सभी घाटों पर जल पुलिस, एनडीआरएफ, गोताखोर सहित सभी मुस्तैदी से स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं से घाट खाली करने के लिए लगतार अपील कर रहें है। आईसीसीसी सेन्टर से हर पल की जा रही निगरानी महाकुम्भ डीआईजी वैभव कृष्ण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द, अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी समेत सभी अधिकारी लगातार सुरक्षा को लेकर मेला क्षेत्र में की निगरानी में लगे हुए है। आईसीसीसी सेन्टर से हर पल की निगरानी की जा रही है।

महाकुम्भ नगर। माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए महाकुम्भ मेला क्षेत्र को मंगलवार भोर से नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। श्रद्धालुओं को सुगम आवागमन एवं सुरक्षित स्नान कराने के लिए मेला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर निर्णय लिया है।
Feb 14 2025, 19:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k