प्रभू बजरंग बली बल,बुद्धि एवं ज्ञान के दाता हैं जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज । प्रभू बजरंग बली बल बुद्धि एवं ज्ञान के दाता हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी शेषमणि शुक्ला से बजरंग बली के प्रतिमा के सम्मुख वरिष्ठ समाजसेवी पं० लालजी दुबे भंजनपुर भारतगंज मेजा प्रयागराज के घर पर बने बजरंग बली के मन्दिर में कही।गौरतलब हो जिला मंत्री अपने प्रियजनों के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० लालजी दुबे के सुपुत्री के शुभविवाह के अवसर पर भंजनपुर भारतगंज मेजा प्रयागराज पधारे हुए थे क्योंकि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं० लालजी दुबे के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं।दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख दु:ख में अवश्य शिरकत करते हैं।
प्रभू बजरंग बली के मन्दिर में बजरंग बली के दर्शनोंपरांत जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रभू बजरंग बली बल,बुद्धि एवं ज्ञान के दाता हैं क्योंकि प्रभू श्रीराम के लंका विजय के दौरान प्रभू श्रीराम के समस्त काम काजों में प्रभू बजरंग बली का अहम योगदान रहा।सौ योजन समुद्र को लांघना,लंका दहन करना एवं अहिरावण को मृत्युदण्ड देकर प्रभू श्रीराम एवं लक्ष्मण को पाताललोक से वापस लाना।ये सभी काज स्पष्ट करते हैं कि प्रभू बजरंग बली बल,बुद्धि एवं ज्ञान के दाता हैं।जिला मंत्री ने आगे कहा कि जो भी साधक सच्ची श्रद्धा और विधि विधान से प्रभू बजरंग बली की पूजा करता है।उसको जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि प्रभू बजरंग बली की नित पूजा करते रहने से व्यक्ति के सभी दु:ख दूर हो जाते हैं और वह सभी कष्टों से मुक्ति पा जाता है।
जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि न है न कोई होगा प्रभू बजरंग बली जैसा,असम्भव को सम्भव बनाना जिसका कर्म है ऐसा।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षाविद पं० पारस नाथ पाठक ने कहा कि जिला मंत्री के द्वारा प्रभू बजरंग बली की महिमा बहुत ही सुन्दर एवं सर्वथा सत्यमय वर्णित किया गया है।वास्तव में प्रभू बजरंग बली संकट मोचन और अपने सानिध्य में आने पर भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,शिक्षाविद पं० पारस नाथ पाठक,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी एवं नवयुवक समाजसेवी नीरज द्विवेदी सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Feb 14 2025, 19:23