माता-पिता पर बेटी की हत्या का आरोप, जांच के लिए कब्र से निकाला गया शव
20 वर्षीय युवती की हत्या उसके ही मां-बाप ने कर दी, जांच के लिए मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ती की गई
वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव में एक 20 वर्षीय युवती की हत्या उसके ही मां-बाप ने कर दी। दाउदनगर गांव के लालवन टोला निवासी युवती की पांच दिन पहले संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। परिजनों ने उसके शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था, लेकिन मोहल्ले के कुछ लोगों ने लड़की की मौत पर शक जताया और इसकी शिकायत एसपी से कर दी। इसके बाद मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ती की गई।। प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार के आदेश पर शव को जांच के लिए क्रब से निकला गया।
डीएसपी ने कहा- रात में दफनाया गया था शवः
अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर के आदेश पर गुरुवार को दाउदनगर लालवन टोला वार्ड नंबर 8 स्थित कब्रिस्तान से शव को कब्र से बाहर निकाला गया। इस मामले पर डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि युवती की रविवारं के रात्रि हत्या कर कब्रिस्तान में दफनाया गया था।
क्रबिस्तान से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजाः
अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर के आदेश के बाद गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कब्रिस्तान से लड़की का शव निकला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान एफएसएल की टीम एवं अधिकारी सहित थानाध्यक्ष रवींद्र पाल आदि मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत लड़की की मां, पिता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। हर पहलू पर जांच हो रही है।
Feb 14 2025, 18:50