अवैध रूप से गिट्टी लादकर जा रहे छह ट्रैक्टर ट्राली को एआरटीओ ने पकड़ा,सीज कर की कार्रवाई
ड्रमंड गंज मिर्जापुर :एआरटीओ प्रवर्तन एस पी सिंह ने गुरुवार देर रात ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज से मध्यप्रदेश की ओर से ओवरलोड गिट्टी लादकर लालगंज की ओर जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर ड्रमंडगंज थाना परिसर में खड़ा करवाते हुए सीज की कार्रवाई की। वहीं भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में एआरटीओ को देखकर गिट्टी लादकर जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली के चालक नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ा कर भाग निकले।
एआरटीओ एस पी सिंह ने बताया कि देर रात अवैध रूप गिट्टी बालू लादकर परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।ट्रैक्टर ट्राली का कृषि कार्य के अलावा व्यवसायिक उपयोग पर रोक होने के कारण व कागजात नही दिखाने पर अवैध रूप से गिट्टी लादकर जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली को ड्रमंडगंज से पकड़ा गया।पकड़े गए तीनों ट्रैक्टर ट्राली को ड्रमंडगंज थाना परिसर में खड़ा करवाते हुए सीज की कार्रवाई की गई है। वहीं गिट्टी लादकर मीरजापुर की ओर जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली के चालक टीम को देखकर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग निकले।पकड़े गए छह ट्रैक्टर ट्राली के विरुद्ध सीज की कार्रवाई की गई है।
Feb 14 2025, 17:42