संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे मे आग लगने से गृहस्ती का सामान जलकर राख
हलिया मिर्जापुर।जनपद मिर्जापुर अंतर्गत हलिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के सेदूराह मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे मे आग लग गई आग लगने की वजह से मड़हे में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया हलिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के सेदूराह मोहल्ला निवासी अमृत लाल के मड़हे में शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।
अगल-बगल के लोग जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक मड़हे में रखे भूसे की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया देखते ही देखते आग ने पूरे मड़हे को अपने आगोश में ले लिया ग्रामीण टुल्लू पंप की मदद से जब तक आग बुझाते तब तक मड़हे में रखा दो बोरी गेहूं एक बोरी चावल दो धान पानी की मोटर,पाइप मड़हे में एक कोने रखा भूसा तथा अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया पीड़ित अमृतलाल ने आग लगने की सूचना ग्राम प्रधान को देने के साथ ही आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
Feb 14 2025, 16:38