जिले में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की घोषणाओं को मिली स्वीकृति
हाजीपुर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली जिले के विकास के लिए की गई कई महत्वकांक्षी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह जानकारी शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित प्रेस सम्मेलन में डीएम यशपाल मीणा ने दी। प्रेस सम्मेलन में एडीएम विनोद कुमार सिंह के अलावा योजनाओं से संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे।
06 जनवरी को मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली परिभ्रमण के दौरान अलग-अलग विकास से संबंधित योजना की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने वैशाली के विकास के लिए जिन-जिन योजनाओं की घोषणाएं की थी, उनकी मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के क्रम में वैशाली जिले में 7 महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणाएं की गई थी। इन योजनाओं के कार्यान्यवन के लिए 1446.67 करोड़ की मंजूरी दे दी गई है।
बताया गया कि बरैला झील के विकास और सौन्दर्याकरण, वाया नदी की उड़ाही, गोरौल में डिग्री कॉलेज की स्थापना, आमस-दरभंगा रोड के किनारे 1293 एकड़ भूमि पर आद्यौगिक पार्क, महुआ में ग्रिड सब-स्टेशन एवं चार प्रखंडों में पावर सब स्टेशन, हाजीपुर नगरीय क्षेत्र स्टॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजना फेज-01-02 और गंडक नदी के किनारे साइड में छूटे हुए भाग में तटबंध का निर्माण करने सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।
वाया नदी से गाद की निकासी होगी
बरैला झील की भूमि का एकीकरण, झील में पानी की उपलब्धता के लिए इनलेट आडटलेट का जीर्णोद्धार कार्य, आवास प्रबंधन, पक्षियों के घोसला निर्माण एवं आवासन की व्यवस्था, 3.7 एकड़ भूमि में पहुंच पथ, वॉच टॉवर का निर्माण, इन्ट्रेंस प्लाजा, बच्चों का खेल मैदान, पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधा का विकास। जिले के आठों प्रखंड से गुजरने वाली वाया नदी से वर्षों बाद गाद निकासी कराई जाएगी। नदी की उड़ाही से पानी के प्रवाह की क्षमता बढ़ेगी। नदी के किनारे की जमीन की उर्वरता बढ़ेगी, जलवायु परिवर्तन संबंधी चुनौतियों से निपटने में सहायक होगा।
नगर में विकास के कई काम होंगे:
नगरवासियों के लिए एक भव्य ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा। सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जाएगा। अक्षयवट राय स्टेडिमय का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र के विकास और नागरिक सुविधा से जुड़े विकास कार्य कराए जाएंगे। स्थानीय केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है। चिह्नित होने के साथ भवन निर्माण कराया जाएगा।
1293 एकड़ भूमि पर बनेगा औघोगिक पार्क
आमस दरभंगा 6 लेन सड़क के किनारे वैशाली जिले में 1293 एकड़ रैयती भूमि पर आघौगिक पार्क बनेगा वैशाली सहित आसपास के कई जिलों के लोगों की इसका लाभ मिलेगा।
जलजमाव की समस्या का समाधान किया जाएगा
हाजीपुर नगरीय क्षेत्र में स्टॉम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम शुरू होगा। सभी हिस्सों से जलनिकासी मुख्य एवं एकीकृत नालों का निर्माण कराया जाएगा। जलजमाव की समस्या का सामाधान होगा। गोरौल में डिग्री कॉलेज की स्थापान से इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन और बेहतरीन कॅरियर का अवसर मिलेगा। सरकारी डिग्री कॉलेज में दक्ष शिक्षकों के द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों पर पढ़ाई होगी।
Feb 13 2025, 22:52