देवघर- के झौसागाड़ी में संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा झारखंड अध्यक्ष किशुन दास जी के निर्देशानुसार देवघर जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला समिति द्वारा दलित बाहुल्य ग्राम झौसागाड़ी देवघर में संत गुरु संत शिरोमणि संत रैदास जी की जयंती मनाई गई इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दशरथ कुमार दास ने किया कार्यक्रम के जिला प्रभारी सा मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री कामेश्वर पासवान उपस्थित हुए जिला के पूर्व महामंत्री पंकज सिंह भदोरिया जिला मंत्री जूनियर बाबूलाल मरांडी st मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी अनिल कौल सूरज चंद्रा विशु कुमार अजय दास गौतम दास चंद्रमुखी देवी परमेश्वर दास कन्हैया दास धर्मेंद्र दास मुकेश दास भोला दास कपिल दास मनोहर कुमार दास रमेश कांत मेहरा बसंती देवी सोनी देवी अंतेश सिंह आकाश गुप्ता विश्वनाथ गुप्ता मनोज दास रंजीत दास आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रदेश मंत्री कामेश्वर पासवान ने कहा कि संत रविदास जी की वाणी को मानव अपने जीवन में अनुपालन कर ले तो निश्चित है कि उनका भाग्य उदय होना तय है संत रविदास जी ने यह साबित करके दिखाया है कि मन चंगा तो कठौती गंगा संत रविदास जी जाती पार्टी से ऊपर उठकर ऐसे संत हुए जो संत से भी महान जिनके नाम में शिरोमणि शब्द का संबोधन होता है आज के इस संत शिरोमणि रविदास जी के जयंती पर हम सभी कार्यक्रम में उपस्थित जनता जनार्दन सादर नमन एवं वंदन करते हैं और हम सभी लोगों की यह प्रयास होगी कि संत रविदास जी की वाणी को जन-जन तक पहुंच करके उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर के अपने जीवन का उत्थान करने का प्रयास करें। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिला महामंत्री सह सत्यापन पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि पंकज सिंह भदोरिया ने कहा कि संत रविदास जी अपने आप में महान व्यक्तित्व थे जिनके विचारों एवं उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा हम लोग लेते हैं संत रविदास जी सच्चाई के प्रति मूर्ति थे जिन्होंने अपने कार्य को प्राथमिकता देते थे और फल की चिंता नहीं करते थे संत रविदास जी के सकारात्मक प्रयास एवं सच्ची लगन से परमात्मा को याद करने से उनके उसे कठौती गंगा में दिव्य दर्शन भगवान का स्वरूप प्राप्त हुआ था इसके अलावे संत रविदास जी ने इतने वाणी का जिक्र मनुष्य के उत्थान के लिए किया है जिसे हम समूह को पालन करना आज के इस समय में अनिवार्य है
देवघर- जनता दरबार का आयोजन कर उपायुक्त ने ऑन द स्पॉट विभिन्न समस्याओं का किया समाधान।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: आम जनमानस के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। साथ ही उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त विशाल सागर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो।
देवघर -उपायुक्त की अध्यक्षता में सुरक्षित इंटरनेट दिवस (Safer Internet Day) को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में 11 फरवरी को Together For a Better Internet ( साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए) थीम के तहत सुरक्षित इंटरनेट दिवस (Safer Internet Day) को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शिल्पग्राम स्तिथ ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इसके अलावा कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि सुरक्षित इंटरनेट दिवस (Safer Internet Day) हर साल फरवरी के दूसरे सप्ताह के मंगलवार को मनाया जाता है। इस साल यह आज यानी 11 फरवरी 2025 को है। इसका मुख्य उद्देश्य इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदाराना उपयोग के प्रति जागरूकता फैलाना है, खासकर बच्चों और युवाओं के बीच। इंटरनेट एक शक्तिशाली माध्यम है, लेकिन इसके साथ साइबर अपराध, डेटा चोरी, ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर बुलिंग जैसी समस्याएं भी बढ़ी हैं, इसलिए इस दिवस के जरिए लोगों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल प्राइवेसी और इंटरनेट के सकारात्मक उपयोग के प्रति जागरूक और सुरक्षित करने का प्रयास किया जाता है। आगे उपायुक्त ने कहा आज हम सभी जानते है इंटरनेट और सोशल मीडिया ने हमारे जीवन मे अपनी पैठ बनाई है उसका सकारात्मक कम नकारात्मक ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है, जिससे हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता हैं। आज एआई (AI) लार्ज लैंग्वेज मॉडल, चैट जीपीटी जैसे टूल्स का उपयोग सही तरीके से करने की आवश्यकता है, अर्थात इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग सही मायने में आवश्यकता अनुरूप करने की जरूरत हैं। साइबर अपराध, डेटा चोरी, ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर बुलिंग जैसी समस्याओं से जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता:- उपायुक्त कार्यशाला के दौरान उपायुक्त  विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि सोशल मीडिया और इंटरनेट का बच्चों और युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का प्रभाव हो सकता है। वही सोशल मीडिया और इंटरनेट का ज़्यादा इस्तेमाल करने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर कई तरह के नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। सोशल मीडिया एक ऐसी वर्चुअल दुनिया है, जहां सब कुछ बेहद खुशनुमा और खूबसूरत है। इंटरनेट पर रील्स देखने से हमारे शरीर में डोपामाइन नामक हैप्पी हार्मोन ज्यादा मात्रा में बनने लगता है और हम अच्छा महसूस करते हैं। लेकिन ऐसा करते वक्त समय का ध्यान नहीं रहता और घंटों तक लोग रील्स ही देखते रह जाते हैं। वही सोशल मीडिया पोस्ट पर मिलने वाले लाइक और कमेंट हमारे दिमाग पर बहुत गहरा असर डालते हैं। इसके अलावा इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म मुख्य रूप से उपयोगकर्ता का डाटा एकत्र करके लाभ कमाते हैं। यह अक्सर संवेदनशील जानकारी का दुरुपयोग करते हैं, जिसे किशोर ठीक से नहीं समझते। ऐसे में आवश्यक है कम समय के लिए सोशल मीडिया या इंटरनेट का उपयोग सकारात्मक कार्य के लिए किया जाए। इस दौरान उपरोक्त के अलावा नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, रवि कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्रीमती सरिता भारती, जिला कल्याण पदाधिकारी  दयानंद दुबे, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, विभिन्न बैंकों के अधिकारी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य, एनआईसी के इंजीनियर एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मी व स्कूली बच्चे, स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
देवघर- नगर निगम के पदाधिकारी बारात शिव बारात रूट लाइन का किया निरीक्षण।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: नगर निगम के नगर आयुक्त के आदेशानुसार, सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार एवं रंजीत कुमार सिंह अभियंता शाखा, सफाई शाखा एवं विद्युत शाखा के साथ शिव बारात रूट का भ्रमण किया गया। शिव बारात में आने वाले रूटों की विशेष कर वृक्ष एवं पेड़ के डालियां की छटाई करने का निर्देश दिया गया था जो कार्य प्रगति पर है। कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि शिव बारात पथ पर जो भी गड्ढे हैं उसे जल्द से जल्द रिपेयर करने का निर्देश दिया गया। मौके पर सहायक अभियंता पारस कुमार नगर प्रबंधक सतीश कुमार कनीय अभियंता संकेत कुमार सौरव चतुर्वेदी थे।
देवघर-भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 57वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 11 फरवरी 2025 को वार्ड नंबर 9 शक्ति केंद्र में भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 57वीं पुण्यतिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता पंकज सिंह भदौरिया ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता ने कहा कि भारतीय जनसंघ के सह संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक उत्कृष्ट संगठनकर्ता एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय दर्शन के प्रणेता थे।पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय राजनीति और समाज को नई दिशा प्रदान किया।उन्होंने भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद, और गरीबों के उत्थान के लिए जो विचार दिए हैं, वे आज भी हमें प्रेरित करते हैं। उन्होंने एकात्म मानववाद का सिद्धांत दिया जो भारतीय संस्कृति और मूल सिद्धांत पर आधारित है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों ने भारतीय राजनीति और समाज को बहुत प्रभावित किया। इस अवसर पर शुभेंदु सुमन,अजय कुमार झा,अरुण कुमार सिंह,उदय कुमार,ललन कुमार, भूपेंद्र कुमार,भोला राम,बंटी सिंह, भूषण कुमार आदि लोग मौजूद थे।
देवघर भाजपा जिला सदस्यता को लेकर रीता चौरसिया की आवास पर बैठक की गई।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला सदस्यता अभियान को लेकर एक अति महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्य समिति सदस्य रीता चौरसिया के आवास पर हुई इस बैठक में गाडेय पूर्व विधायक जय प्रकाश वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित है देवघर जिला सदस्यता प्रभारी जयप्रकाश वर्मा सह प्रभारी रीता चौरसिया पंकज सिंह भदोरिया ने सभी मंडल एवं प्रखंडों मैं बनाए गए सभी कार्यकर्ता द्वारा 50 50 संख्या में जो भी सदस्य बनाए हैं उनके फार्म को सत्यापित किया सक्रिय सदस्य बनाया गया पार्टी के द्वारा पूरे झारखंड प्रदेश में सदस्यता अभियान जोर-शोर से चल रहा है इस अभियान में जिला से लेकर मंडल तक के कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे भारतीय जनता पार्टी का एक ही लक्ष्य है देवघर जिला में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्य बने देवघर के पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक नारायण दास ने भी अपना सदस्यता फॉर्म सत्यापित हेतु जिला प्रभारी जयप्रकाश वर्मा को सोपा
देवघर- जिला कांग्रेस कार्यालय में आज दो मुखिया समेत दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में मुखिया संघ के संथाल परगना प्रमंडलीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ निवास मंडल के नेतृत्व में देवघर जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार साह अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दर्जनों युवकों ने पार्टी में योगदान दिया। जिन्हें जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश तथा वरिष्ठ नेता एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने माला एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस दौरान जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी गुलदस्ता है जहां रंग एवं हर प्रकार के फूलों से सजा है। यहां सभी जाति,धर्म एवं समुदाय के लोगों का एक जैसा सम्मान है। इस परिवार को बढ़ाने,पार्टी के निति सिद्धातों को आगे बढ़ाने के लिए नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो अभियान चलाया। जिससे करोड़ों लोग कांग्रेस के साथ जुड़े। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का गांव की सरकार का सपना को धरातल पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने लाया था। उस सपना को हमरी सरकार साकार कर रही है। आज कांग्रेस परिवार में हर देशवासी का स्वागत है। आज पार्टी में योगदान लिए सभी साथियों से हमारे संगठन को मजबूती मिलेगी। जिला कांग्रेस प्रो उदय प्रकाश बताया कि पार्टी में नये लोगों को जोड़ने के लिए मिलन समारोह आयोजित की गई। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दर्जनों लोग शामिल हुए। उनका पार्टी में स्वागत है। इन सबों के आने से हमारा संगठन को शक्ति मिली है। मिलन समारोह कल पालोजोरी प्रखंड में आयोजित की गई है,आगे भी अन्य प्रखंडों में आयोजित कर नये सदस्यों को पार्टी में योगदान कराया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो लोगों के हर सुख-दुख में शरीक होती है, खासकर उनके दुखों को बांटने का काम करती है। यही पार्टी है जो कार्यकर्ताओं और समाज के अंतिम व्यक्ति को सम्मान देने का काम करती है। संथाल परगना प्रमंडलीय मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ निवास मंडल ने कहा कि हमारी विचारधारा के अनुरूप कांग्रेस पार्टी ही है। इसके अलावे आज त्रिस्तरीय पंचायत तथा ग्राम सभा को मजबूती कांग्रेस सरकार में मिली है। बिना कांग्रेस के पंचायती राज की परिकल्पना संभव नहीं है। इसलिए आज हम लोग कांग्रेस का दामन थामा, और आगे पंचायती राज के तहत कई जनप्रतिनिधि कांग्रेस के दामन को थाम कर कांग्रेस के साथ गठबंधन की सरकार को मजबूती प्रदान करेंगे ताकि यह सरकार गांव की सरकार को और भी सशक्त बनाते रहे। देवघर जिला मुखिया संघ जिला अध्यक्ष अनिल कुमार साह ने कहा कि पार्टी से बाहर रहकर पिछले सभी चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन के पार्टी को समर्थन देता रहा। हमेशा कांग्रेस के नेताओं एवं मंत्री से मिलना जुलना होते रहता था। मैंने महसूस किया कि पंचायती राज का सुदृढ़ीकरण बिना कांग्रेस के संभव नहीं है। और हम बापू के सपने एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के परिकल्पना को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस का दामन थामा। आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता राहुल गांधी, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के साथ जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश एवं अभिभावक स्वरूप जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय के नेतृत्व में आज कांग्रेस ज्वाइन किया तथा इनके सानिध्य में संगठन को मजबूत करने का काम करूंगां। मिलन समारोह में मुख्य रूप से पंचायत प्रतिनिधि अशोक कुमार दास,प्रमोद कुमार वर्मा,सुमित कुमार राव,राजेश महतो ने पार्टी में योगदान दिया। वहीं युवा जिला अध्यक्ष कुमार राज के अगुवाई में अथर्व भारद्वाज, विश्वास कश्यप,मुकेश यादव ने तथा नगर अध्यक्ष रवि केसरी के नेतृत्व में मनोज कुमार,संतोष यादव,गौरव कुमार पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल,एन एस यू आइ के रवि वर्मा, मुखिया मुकेश यादव,मुखिया मुकेश दास,शैफ दानिश, युवा कांग्रेस देवघर विधानसभा अध्यक्ष आफताब आलम, आदित्य दूबे,प्रितम भारद्वाज, चंदन कुमार,कुमार बाबा,पंकज कुमार,सूरज सिंह,विजय नाथ मिश्रा आदि मौजूद थे। भवदीय दिनेश कुमार मंडल प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमिटी देवघर।
देवघर- रिखिया रोड़ स्थित सर्वोदय आवासीय विद्यालय बलसरा में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: रिखिया रोड़ स्थित सर्वोदय आवासीय विद्यालय बलसरा में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समाज सेविका व भाजपा नेत्री रीता चौरसिया, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवि केशरी, प्रो रामनन्दन सिंह व राकेश कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया। इस अवसर पर रीता चौरसिया ने कहा कि सर्वोदय विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कठिन परिश्रम कर रहा है। यहां बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। बच्चों के विकास मे माताओं एवं बहनों का अहम योगदान होता है। समाज सेवी रवि केशरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी प्रतिभा भरी होती हैं उसे निखारने का काम सर्वोदय विद्यालय परिवार बखूबी कर रहा है। प्रो राम नन्दन सिंह ने कहा कि इस विद्यालय के विद्यार्थी मेधावी है, शहर के कार्यक्रमो में भी बढ़चड कर भाग लेते हैं। यहां शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दिया जाता हैं। राकेश राय ने बच्चों की सराहना करतें हुए कहा कि विद्यालय के निदेशक रवि शंकर साह के नेतृत्व में यह विद्यालय काफी तरक्की करे। यहां के मेधावी छात्र स्कूल का नाम रोशन करे। रंगारंग कार्यक्रम में गणेश वंदना, देशभक्ति गीत पर डांस के साथ - साथ सास बहु नाटक व मोबाइल का दुष्प्रभाव का मंचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार के सभी कर्मिओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आशुतोष कुमार, विकास कुमार, अंजली कुमारी, अन्नू कुमारी, दशरथ कुमार, सुनीता देवी, रूही, परी व मुस्कान का अहम योगदान रहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक रवि शंकर साह ने किया।
देवघर-फाइलेरिया मुक्त देवघर की प्रतिबद्धता के साथ एमडीए महाअभियान कार्यक्रम की 10 फरवरी से होगी शुरुआत।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: फाइलेरिया मुक्त देवघर की प्रतिबद्धता के साथ स्वास्थ्य विभाग, देवघर द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जाने वाले सर्वजन दवा सेवन अथवा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंतर्विभागीय समन्वय के साथ-साथ सामुदायिक सहभागिता, जनप्रतिनिधियों और मीडिया सहयोगियों का भी सहयोग लिया जा रहा है, जो अतिमहत्वपूर्ण है। इस क्रम में आज देवघर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य सहयोगी संस्थाओं - विश्व स्वास्थ्य संगठन, पिरामल स्वास्थ्य एवं सीएफएआर व अन्य के साथ समन्वय बनाते हुए मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। फाइलेरिया उन्मूलन के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम हेतु दिसंबर माह में अजय कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव झारखंड सरकार के द्वारा विस्तृत मार्गदर्शिका विभाग सहित संबंधित जिला के उपायुक्त को भेजी जा चुकी है। इस संदर्भ में अभियान निदेशक, आबू इमरान सहित राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी भीबीडी, झारखण्ड द्वारा भी लगातार कार्यक्रम संबंधित समीक्षा एवं मार्गदर्शन समीक्षा की जा रही है। फाइलेरिया जैसा गंभीर बीमारी से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए आगामी 10 फरवरी से राज्य के फाइलेरिया से प्रभावित 14 जिलों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसमें 11 जिलों में दो दवा डीईसी और एल्बेंडाजोल एवं तीन जिलों में ट्रिपल ड्रग यानी डीईसी, अल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन के साथ यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस हेतु देवघर जिले के लाभूकों को 10 फरवरी के दिन बूथ के माध्यम से और उसके बाद 11 फरवरी से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है तथा दवा सेवन के प्रतिकूल प्रभाव या किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु चिकित्सक के नेतृत्व में रैपिड रेस्पान्स टीमें का भी गठन किया गया है। फाइलेरिया से बचने का एकमात्र उपाय दवा का सेवन करना है। एक बार कोई व्यक्ति इस रोग की चपेट में आ जाता है तो इससे छुटकारा पाना असंभव है। फाइलेरिया की दवा खाने के बाद यदि किसी को सर दर्द, उल्टी, बुखार जैसे एडवर्स इफेक्ट होता है तो यह एक शुभ संकेत है। इसका मतलब है उस व्यक्ति में फाइलेरिया का संक्रमण था। उपरोक्त बातें सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी ने शनिवार को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला के दौरान कही। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया को आमतौर पर हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। यह क्युलेक्स मच्छर के काटने से होता है। यह दूसरी सबसे ज्यादा दिव्यांग एवं कुरूपता करने वाली बीमारी है। इसका संक्रमण अधिकतर बचपन या स्कूल जाने की उम्र में ही हो जाता है। बीमारी का पता चलने में 5 से 15 साल लग जाते हैं। यह बीमारी हाथ, पैर, स्तन और हाइड्रोसील को ज्यादा प्रभावित करती है। उन्होंने बताया कि हाइड्रोसील का इलाज समय पर संभव है लेकिन हाथ, पैर या स्तन में हुआ सूजन लाइलाज है। उन्होंने बताया कि इसके इलाज के लिए दी जाने वाली डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन द्वारा जांची और परखी हुई है। यह पूरी तरह से लाभकारी है। दवा खाने के बाद कभी-कभी सर दर्द, उल्टी, बुखार या खुजली आदि हो जाने पर घबराने की बिलकुल जरुरत नहीं है। वास्तव में जिस व्यक्ति में पूर्व से फाइलेरिया का संक्रमण रहता है उनमें यह लक्षण हो सकते हैं। यह एक प्रकार से शुभ संकेत है। बाद में विकलांगता व कुरुपता झेलने से कहीं ज्यादा अच्छा है कि अभी इस दवा का सेवन कर मामूली प्रतिकूल प्रभाव से निपट कर स्वयं को वह अपने पूरे परिवार को फाइलेरिया से सुरक्षित कर लिया जाए। कार्यशाला में जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव ने कहा कि फाइलेरिया का शत-प्रतिशत उन्मूलन जन आंदोलन से संभव है। उन्होंने कहा कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम में देखा गया है कि रेसिडेंशियल अपार्टमेंट या संभ्रांत क्षेत्र में लोग दवा प्रशासक को प्रवेश करने नहीं देते हैं। दवा प्रशासक की मौजूदगी में दवा खाना इसलिए आवश्यक है क्योंकि विभिन्न आयु वर्ग के लिए अलग-अलग डोज निर्धारित है। यह दवा सभी के लिए अति आवश्यक है। 5 - 6 साल तक वर्ष में एक बार दवा लेने से पूरा समुदाय फाइलेरिया मुक्त हो सकता है। राज्य के 14 जिलों में से देवघर जिला में भी आगामी 10 फरवरी से 25 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अथवा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा। अभियान के दौरान 1 से 2 साल तक के बच्चे को सिर्फ एल्बेंडाजोल की आधी गोली (200 एमजी) पानी में घोलकर। 2 से 5 वर्ष तक को डीईसी की एक गोली (100 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली (400 एमजी) पानी में घोलकर, 6 वर्ष से 14 वर्ष तक डीईसी की 2 गोली (200 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली चबाकर, 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन गोली 300 (एमजी) एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली चबाकर प्रशिक्षित दवा प्रशासकों के दल द्वारा अपने सामने खिलाई जाएगी। इसमें एहतियातन के तौर पर गर्भवती माता और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को इन दवाओं को नहीं खिलाई जाएगी। साथ ही बताया गया कि खाली पेट इस दवा का सेवन नहीं करना है। जिनके शरीर में माइक्रोफाइलेरिया की कृर्मी मौजूद होते हैं उनमें इस दवा से मामूली प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। इसका सीधा अर्थ है की दवा उनके शरीर में असर कर रहा है और फाइलेरिया के परजीवी (फीता कृमि) शरीर में मर रहे हैं। इसलिए ऐसे किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर घबराना नहीं चाहिए बल्कि इन सबको यह ज्ञात हो गया है कि उनके शरीर में माइक्रोफाइलेरिया है, तो उन्हें अपने शरीर से पूर्णतया माइक्रोफाइलेरिया को खत्म करने के लिए और फाइलेरिया रोधी दवाई अलग से 12 दिनों की खुराक खानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम सब फाइलेरिया मुक्त झारखंड के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। आगे बताया कि देवघर जिला झारखंड में सबसे अधिक फाइलेरिया से प्रभावित जिला है। माइक्रोफाइलेरिया सर्वे रिपोर्ट के अनुसार यहां के 100 लोगों में से तीन से चार लोग फाइलेरिया से पीड़ित है जिनकी संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, जिसमें अब तक फाइलेरिया का कोई स्पष्ट लक्षण देखने को नहीं मिला है। बावजूद इसके उनके शरीर के अंदर माइक्रोफाइलेरिया शांत / निष्क्रिय अवस्था में पड़ा हुआ है जो मच्छरों के द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंचाया जा रहा है। जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव ने कहा कि देवघर में फाइलेरिया मुक्ति अभियान के अंतर्गत कुल 1710348 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए देवघर जिला में कुल 2576 बूथ बनाए गए हैं तथा 5892 दवा प्रशासक लगाए गए हैं। जिसका पर्यवेक्षण करने के लिए कुल 541 दवा पर्यवेक्षकों को लगाया गया है साथ ही 77 प्रखंड सुपरवाइजर एवं 48 चिकित्सकों के दल को एमडीए कार्यक्रम के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन हेतु लगाया गया है। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर भी कुल 10 मॉनिटर को सिविल सर्जन द्वारा लगाया गया है। जो विभिन्न प्रखंडों में गुणवत्तापूर्ण एमडीए कार्यक्रम का संचालन हेतु पर्यवेक्षण, निरीक्षण, अनुश्रवन एवं मूल्यांकन कर उसका त्वरित समाधान करेंगे। इसके अलावा जिले में इससे संबंधित हाई रिस्क एरिया को भी चिन्हित कर लिया गया है जहां पर विशेष पर्यवेक्षण के साथ यह कार्यक्रम को चलाए जाएंगे। आवश्यकता अनुसार ट्रांजिट टीम एवं मोबाइल टीम बनाकर भी दवा खिलाने की योजना जिला एवं प्रखंड स्तर द्वारा तैयार है। कार्यक्रम के दौरान इसकी गुणवत्ता व खामियों की आंकलन सुनिश्चित करने तथा दैनिक कवरेज प्रतिवेदन आदि का अद्यतन स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रतिदिन शाम में पहले प्रखंड स्तर पर एवं बाद में जिला स्तर पर जिला भीबीडी पदाधिकारी एवं आवश्यकतानुसार सिविल सर्जन की अध्यक्षता में इवनिंग ब्रीफिंग भी किया जाएगा। सभी जगहों पर दवा डीईसी (42370464) एवं अल्बेंडाजोल (1692000), आवश्यकतानुसार फींगर-मार्किंग पेन, गेरू ‌‌ मिट्टी, चॉक, प्रपत्र व सभी आवश्यक प्रचार-प्रसार सामग्री आपूर्ति कर दिया गया है। आगे कहा कि जिनके शरीर में माइक्रोफाइलेरिया है उनमें दवा के प्रतिकूल प्रभाव से तत्काल निपटने के लिए सभी दवा पर्यवेक्षकों को आवश्यक दवा देकर तैयार रहने के लिए प्रशिक्षित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए सदर अस्पताल, देवघर, शहरी स्वास्थ्य केंद्र, एनयूएचएम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर आवश्यकता अनुसार दो से चार त्वरित चिकित्सा दल (आर.आर.टी.) भी ऑन व्हील तैयार रखा गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग के तरफ से फाइलेरिया मुक्ति हेतु एमडीए अभियान की सफलता हेतु जागरूकता के लिए अपने स्तर से विभिन्न तैयारी में ग्राम गोष्टी, रात्रि चौपाल, रैली आदि के साथ पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, फ्लेक्स, ओपीडी/आईपीडी पर्ची पर मुहर, आदि लगाया गया है और जारी भी है। इसके साथ माइकिंग एवं नुक्कड़ नाटक आदि भी कराते हुए जन-जागरूकता कर देवघर को फाइलेरिया मुक्त बनाने का सफल प्रयास किया जा रहा है। विशेष कर जिला समाज कल्याण विभाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा आप मीडिया बंधुओं के साथ शिक्षा विभाग, जेएसएलपीएस, नगर विकास विभाग सह देवघर नगर निगम, आइएमए आदि के सहयोग सबसे अधिक आवश्यकता पर बल दिया गया। देवघर नगर निगम द्वारा कचरा गाड़ी के माध्यम से मोहल्ले-मोहल्ले में फाइलेरिया जागरूकता का संदेश प्रसारित जा रहा है। जेएसएलपीएस आईसीडीएस एवं शिक्षा विभाग द्वारा गांव-गांव में फाइलेरिया जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जन समुदाय को भ्रामक न्यूज़ से सचेत रहते हुए दवा सेवन करने को सुरक्षित बताया गया। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सदर अस्पताल, एवं सभी सीएचसी में एक-एक फाइलेरिया कंट्रोल रूम बनाया गया है। एम्स देवघर में भी एमडीए के दौरान दवा खिलाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर चौधरी, जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार यादव, जिला भीबीडी सलाहकार डॉ. गणेश कुमार यादव, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित विद्यार्थी, एफएलए रवि सिन्हा, डीईओ  कांग्रेस मंडल सहित पीरामल फाउंडेशन से संजय गुप्ता, विजय प्रकाश पाण्डेय एवं अन्य तथा देवघर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
देवघर-उपायुक्त की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त नवीन कुमार के विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त  विशाल सागर की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन परिसदन के सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सेवानिवृत्त उप विकास आयुक्त नवीन कुमार को शुभकामनाओं के साथ ढेरों बधाई दी। साथ अंगवस्त्र, फूलमाला पहना कर बुके देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा अपने संबोधन में उपायुक्त विशाल सागर ने सेवानिवृत्त नवीन कुमार के कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भावुक क्षण है कि सेवानिवृत्त होकर नवीन कुमार हमलोग के बीच से जा रहे हैं। इनका करीब 40 वर्ष का सेवा काल रहा। इस दौरान विभिन्न विभागों में काम किया और उनका बेदाग सर्विस हम सभी को प्रेरित करता रहेगा। सेवानिवृति होने के बाद अब श्री नवीन कुमार की नयी पारी की शुरुआत होगी। परिवार-समाज व अपने रिश्तेदारों को समय दे पायेंगे। आगे उपायुक्त ने उनके समाजिक लगाव होने के विचारों से भी अवगत कराया। जिला स्तर के विभिन्न अधिकारियों ने कहा की सेवानिवृत्त उप विकास आयुक्त का लंबे समय से मार्गदर्शन मिला है और आगे भी मार्गदर्शन मिलता रहे, इसकी उम्मीद करता हूं। उप विकास आयुक्त के सरल, सहज विचारों के बारे में जानकारी दी। कहा कि उप विकास आयुक्त का आमजनों, पदाधिकारी एवं अपने सहकर्मियों के बीच गहरी सहानुभूति और आत्मिक लगाव रहा है। इसके अलावा विदाई-सह-सम्मान समारोह में निवर्तमान उप विकास आयुक्त नवीन कुमार ने कहा कि देवघर जिले में सेवाकाल के दौरान यहां के पदाधिकारी एवं कर्मियों का काफी सहयोग मिला। आमजनों का भी स्नेह मिला। सभी का प्यार और सहयोग से जिला में बेहतर कार्य करने में सफलता मिली। आगे उन्होंने अपने सेवाकाल के अनुभवों को साझा किया। विभिन्न स्थानों पर सेवा का अवसर प्राप्त हुआ। सेवाकाल में कई स्थानों पर परेशानियां भी हुई। चुनौती को स्वीकार कर सभी अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय बनाकर कार्य को पूर्ण किया। अभाव में भी अवसर ढूंढकर बेहतर से बेहतर परिणाम देने का प्रयास किया। साथ ही उन्होंने कनीय पदाधिकारियों को उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया और बेहतर कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी कनीय पदाधिकारियों को हमेशा न्यूटल होकर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आईडिल रास्ता अपनाते हुए कार्य करने से समस्याएं नहीं होती है। तटस्थ होकर साफ-सुथरा एवं सरकार के एसओपी के अनुरूप उपायुक्त के निर्देशन व मार्गदर्शन में बेहतर कार्य करें। इस दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, जिला स्तर के सभी वरीय अधिकारियों, पदाधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।