ईट से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी भट्ठा मजदूर की मौत
मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के अदलहाट कैलहट मार्ग पर बुधवार को ईंट भरी एक ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से उसपर सवार भट्ठा मजदूर की दब कर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर का नाम रिंकू बियार 33 वर्ष पुत्र स्व0 शिवनाथ बियार ग्राम सभा बिसौरा कला, थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर का निवासी है जो स्थानीय थाना क्षेत्र के आर्या ईट भट्ठे पर काम करता है। बुधवार को दिन के लगभग 11:00 बजे ईंट भट्ठे से एक ट्रैक्टर ईंट टाली में लादकर क्षेत्र के किसी गांव में पहुंचाने जा रहा था जिसपर सवार उपरोक्त मजदूर ईंट उतारने जा रहे थे कि कैलहट अदलहाट मार्ग पर ट्रैक्टर चालक संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर ट्राली का (ज्वाइंटर) गुल्ला टूटकर खरखसीपुर गांव के सामने ट्राली पलट गई जिससे भट्ठा मजदूर की दबकर मौत हो गई।
घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला मृतक के भाई बिंदु पुत्र स्व0 शिवनाथ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर बाद पंचनामा शव परीक्षण के लिए भेजा गया।
घटना के संबंध में मजदूर नेता मंगल तिवारी, महामंत्री मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है प्रार्थना पत्र मिलने अथवा पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के उपरांत माकू यूनियन द्वारा अग्रिम कार्यवाही अपनायी जाएगी।
Feb 12 2025, 20:00