जंगल में तेंदुआ की मौत की खबर मिलने पर वनविभाग की टीम रही हलकान
ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।ड्रमंडगंज वनरेंज के कटरा जंगल में बुधवार सुबह तेंदुआ के मौत की झूठी खबर मिलने से वनविभाग की टीम तेंदुआ के शव को खोजने में हलकान रही। बुधवार सुबह भैसोड़ बलाय पहाड़ वनक्षेत्र में गश्त पर निकले रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी को जंगल में सूखी लकड़ियां बीनने गई महिला लकड़हारों ने सूचना दी कि एक तेंदुआ कटरा जंगल में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। महिला लकड़हारों की सूचना पर क्षेत्रीय रेंजर वीरेंद्र कुमार तिवारी वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी वाचर नन्हकू व संजय पाठक के साथ जंगल मृत तेंदुआ की खोजबीन करने लगे। करीब दो घंटे तक जंगल में वनविभाग की टीम तेंदुआ को खोजने में हलकान रही लेकिन तेंदुआ के शव का जंगल में कहीं पता नही चला।इस संबंध में रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार सुबह वनक्षेत्र में गश्त पर निकला था जहां रास्ते में महिला लकड़हारों ने कटरा जंगल में तेंदुआ के मृत पड़े होने की सूचना दी। महिला लकड़हारों की सूचना पर कटरा जंगल में मृत तेंदुआ की काफी खोजबीन की गई लेकिन तेंदुआ का पता नही चल सका। महिला लकड़हारों ने जंगल में तेंदुआ के मौत की गलत सूचना दी थी।
Feb 12 2025, 19:49