विहिप गोरक्षा विभाग आजमगढ़ और लालगंज कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। विहिप गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ द्वारा बुधवार को मातबरगंज स्थित रितेश डेंटल सेंटर में आर्यमगढ़ विभाग के अंतर्गत आर्यमगढ़ लालगंज और फूलपुर जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। जिसमें 20 फ़रवरी को प्रयागराज महाकुम्भ के सेक्टर 18 स्थित विश्व हिन्दू परिषद के शिविर में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मिलित होने के लिए योजना बनायी गयी।

बैठक के प्रारंभ में प्रान्त संरक्षक अशोक अग्रवाल एवं प्रान्त अध्यक्ष राणा प्रताप राय सोनू द्वारा दिनांक 25 दिसंबर को विहिप गोरक्षा विभाग द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में सराहनीय कार्य करने के लिए लालगंज जिलाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, सठियाँव प्रखंड संयोजक मकरध्वज यादव, जिला सह संयोजक राजन गुप्ता, जिला संयोजक फूलपुर प्रशांत सिंह को सम्मानित किया गया।

गोरक्षा के प्रान्त अध्यक्ष राणा प्रताप राय सोनू ने बताया कि गोरक्षा विभाग द्वारा लम्बे समय से मांग कि जा रही थी गौमाता को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए जिसपर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गौ पालन और गौ संरक्षण को शिक्षा के पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने का निर्णय सराहनीय है हम सभी इसका अभिनंदन करते हैं।

गोरक्षा आंदोलन समिति के प्रान्त संयोजक गौरव रघुवंशी ने बताया कि दिनांक 20 फ़रवरी को प्रयागराज महाकुम्भ के सेक्टर 18 में विश्व हिन्दू परिषद के शिविर में आयोजित हो रहे गोरक्षा विभाग के राष्ट्रीय अधिवेशन में गोरक्ष प्रान्त के लगभग पांच सौ गोरक्षा विभाग के कार्यकर्ता दिनांक 19 फ़रवरी को आजमगढ़ से रवाना होंगे जिसमें विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा के वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, विभाग अध्यक्ष मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष आशीष गोयल, रविन्द्र पाण्डेय, संतोष गुप्ता, मुनीब गुप्ता, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, अमित दुबे, प्रदीप सिंह, उत्कर्ष सिंह, अश्वनी सोनी, अनूप पाण्डेय, शिशिर अस्थाना, आशीष यादव समेत अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आजमगढ़::मानव सेवा हि ईश्वर सेवा है

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल शाखा नैनी , प्रयागराज द्वारा कई दिनों से महाकुंभ प्रयागराज में श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन, सारी व्यवस्था किया गया है। आप सभी को जानकर ये बहूत खुशी होगी की आनंद मार्ग प्रचारक संघ महिला कल्याण विभाग प्रयागराज मे आयोजित महा कुंभ मे बीते 4 दिनों से लगातार सुबह से शाम तक एक सैनिक कि भाँति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है और सेवा के तौर पर मेले मे आये लोगों को भोजन करा रही है ,आने जाने वाले श्रधालुओं को रास्तों का मार्ग दर्शन करा रही है। उनको थोड़े समय के लिए आश्रय भी प्रदान करा रही है उनको अपने सेवा भाव से ये भरोसा दिला रही है कि आप यहाँ अकेले नहीं हैं असहाय नहीं हैं हम आपके साथ हैं हमारी टीम अब तक लगभग 10,0000 लोगों को भोजन करा चूकी हैं और परमात्मा कि कृपा से इस प्रकार की सेवा को आगे भी चलाते रहने कि योजना है|

महोदय हमारा उद्देश्य है कि धर्म का प्रचार हो धर्म को लोग अपने जीवन मे अपनाये लोगों की सेवा करें और अपने इस जीवन को सार्थक बनाएं क्योंकि मानव जीवन अनमोल है ।

इस धार्मिक कार्य मे सहयोग कर रहे हैं हमारे नरेंद्र दादा (वाराणसी) ,मनोज दादा (बोकारो) ,कृपा , शालिनी, रिया, जया, प्रिया, हर्ष, अंकित और

अवधूतिका आनंद प्रतिष्ठा आचार्या मौजूद थे।

आजमगढ़:: स्टार चाइल्ड इंग्लिश स्कूल में खेल एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: स्टार चाइल्ड इंग्लिश स्कूल में लेखन और खेल का प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ ।इस प्रतियोगिता का उदघाटन क्षेत्रीय विधायक आलमबदी ने फीता काट कर किया। और अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा और खेल से शरीर स्वस्थ होता है और तभी विकास होता है।यहां मौजूद बच्चों और अभिभावकों को कहा कि बच्चे और बच्ची दोनों अपनी मेहनत से शिक्षा लेकर देश सेवा में अग्रणी हो रही है । इस मौके पर हम सभी से कहते है कि आप माता पिता की आज्ञा जरूर माने ।उनकी कही और समझाई बाते पालन की जाए तभी आप होनहार बच्चे देश की सेवा में ऊंचे पदों को हासिल कर गांव जिला प्रदेश देश और इस स्कूल का नाम रोशन करेंगे। अगर आप ईमानदारी और मेहनत में रहे तो सदैव ऊंचे बनेंगे।उदघाटन के बाद मुख्यातिथि के रूप में आए क्षेत्रीय विधायक आलमबदी का संस्था के प्रबंधक नदीम शेख और प्रिंसिपल शाहनवाज ने बुके देकर सम्मानित स्वागत किया। इस मौके पर प्रबंध समिति के आलावा माज बिन साद मोहम्मद आदिल,मुजीबुर्रहमान, मोहम्मद ताहिर, तबस्सुम शेख, सुहेल अहमद , विनोद पाठक के आलावा स्कूल के शिक्षक बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे।

अंत में अपने स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर आए सभी का प्रबंधक नदीम शेख ने आभार जताया और कहा कि यह प्रतियोगिता तीन दिन तक होगी और अंत में प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को सम्मानित किया जाएगा।

हृदय सिन्धु की लहरें" का हुआ भव्य लोकार्पण

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::विश्व हिंदी शोध एवं संवर्धन अकादमी आजमगढ़ इकाई के तत्वावधान में आयोजित, आजमगढ़ के भदुली बाजार स्थित साईं इण्टर नेशनल स्कूल के विशाल सभागार में विश्व हिन्दी शोध एवं संवर्धन अकादमी आजमगढ़ इकाई के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार श्री रुद्रनाथ चौबे "रुद्र" जी द्वारा रचित, उनके चौथे काव्य संग्रह "हृदय सिन्धु की लहरें" का भव्य लोकार्पण समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

विश्व हिन्दी शोध एवं संवर्धन अकादमी के संस्थापक व निदेशक सुविख्यात साहित्यकार श्री हीरालाल मिश्र मधुकर ( वाराणसी ) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा श्री दुर्गा जी पी जी कालेज आजमगढ़ के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रवेश सिंह जी विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यभूषण श्री राजाराम सिंह और संचालन आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव श्री संजय पांडेय जी ने किया।समारोह के मुख्य वक्ता के रूप में डी ए वी पी जी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ जगदम्बा प्रसाद दूबे जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व धूप-दीप प्रज्ज्वलन से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात सरस्वती वंदना आदरणीया प्रीती वर्मा जी ( शिक्षिका )‌ के द्वारा प्रस्तुत की गई। अतिथियों का स्वागत सम्मान माल्यार्पण, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया गया। कार्यक्रम में आये हुए समस्त काव्यप्रेमियों ,रचनाकारों एवं साहित्यकारों का स्वागत माल्यार्पण के द्वारा किया गया। कुशाग्र व सक्षम जुड़वा बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत करके आए हुए सभी अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

विश्व हिंदी शोध एवं संवर्धन अकादमी आजमगढ़ इकाई के महामंत्री लालबहादुर चौरसिया 'लाल' व सभी पदाधिकारियो ने रचनाकार श्री रुद्र जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। महासचिव श्री संजय पान्डेय सरस जी ने पुस्तक के रचनाकार श्री रुद्र नाथ चौबे रुद्र को अपनी संस्था का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । रचनाकार को सम्मानित करने के क्रम में तमसा काव्य मंच आजमगढ़ के द्वारा तमसा प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। इसी क्रम में उ0 प्रा0 वि0 रैसिंहपुर के अध्यापकों के द्वारा रचनाकार को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया ।

तदुपरांत आये हुए विद्वान साहित्यकारों के द्वारा पुस्तक हृदय सिन्धु की लहरें का भव्य लोकार्पण हुआ। अपने लेखकीय उद्बोधन में सभी आगन्तुकों का अभिनन्दन करते हुए रुद्र नाथ चौबे रुद्र जी ने पुस्तक की एक रचना ( मन की वीणा बजाये मेरी सर्जना ) का काव्यपाठ किया । कवयित्री अनीता राज, सरोज यादव एवं शालिनी राय जी के द्वारा हृदय सिन्धु की लहरें पुस्तक से खूबसूरत गीतों की प्रस्तुति दी गई।

डॉ जगदंबा प्रसाद दूबे ने लोकार्पित पुस्तक की बारीकियों पर व्यापक प्रकाश डालते हुए पुस्तक को लोकोन्मुख बताया तथा रचनाकार रुद्रनाथ चौबे रुद्र की भूरि भूरि प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि डाक्टर प्रवेश कुमार सिंह जी ने पुस्तक की रचनाओं को काव्यसौष्ठव व पद लालित्य के दृष्टिकोण से उत्कृष्ट बताया । मुख्य अतिथि श्री हीरालाल मिश्र मधुकर जी ने पुस्तक को जीवन के विभिन्न पहलुओं में रचा बसा एक दस्तावेज बताया। उन्होंने कहा कि आज के क्षरित होती मानवीय संवेदना के समय में ऐसे रचनाकारों की महती आवश्यकता है। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री राजाराम सिंह जी ने पुस्तक "हृदय सिंधु की लहरें" को मानवीय मूल्य का संरक्षण करने वाली पुस्तक बताया।

इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार श्री हरिहर पाठक, डॉ मनीषा मिश्रा, डाक्टर ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी, भोलानाथ त्रिपाठी विह्वल, गिरीश पांडेय, टीकाराम शर्मा आचार्य, दिनेश दानिश, सोहनलाल गुप्त, विजयेंद्र श्रीवास्तव, राकेश पांडेय सागर, महेंद्र मृदुल, विजय प्रताप बुढ़नपुरी, घनश्याम यादव, घनश्याम यादव जे.ई.।आदित्य आजमी, राजकुमार आशीर्वाद, देवेंद्र तिवारी देव, लालबहादुर चौरसिया लाल, महेंद्र मौर्य, अशोक कुमार यादव, रोहित राही, अभिराज बेदर्दी , जयहिंद सिंह हिंद, शिवकुमार प्रियदर्शी, रवीन्द्र फौजी, विजय बागी, गुलशन फरीदाबादी , ददरा ग्राम प्रधान के साथ भारी संख्या में ग्राम के निवासी गण तथा रैसिंहपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षको सहित सैकड़ों की संख्या में साहित्यकार व साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक श्री भागवत तिवारी जी ने आए हुए सभी लोगों का आभार ज्ञापित किया।

*आजमगढ़: उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के राष्ट्रीय समन्वयक को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने किया सम्मानित*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय इकाई द्वारा उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के राष्ट्रीय समन्वयक गिरधर खरे के आवास आर जी यूफोरिया अपार्टमेंट, सेक्टर-12, वृन्दावन योजना, लखनऊ पहुंचकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे सरस ने उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के राष्ट्रीय समन्वयक गिरधर खरे को सम्मान पत्र, मोमेंटो, अंग वस्त्रम, मेडल देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे सरस ने कहा कि खरे साहब बहुत ही मिलनसार व्यक्ति हैं। इन्होंने नए रचनाकारों को साहित्य सभा के माध्यम से मंच प्रदान करना वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित करना एवं साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए संगठन ने सम्मानित करने का कार्य किया है।

अपने सम्मान से अभिभूत साहित्य सभा के राष्ट्रीय समन्वयक गिरधर खरे ने कहा कि एसोसिएशन ने जो हमारा सम्मान किया है उसके प्रति हम आभार प्रकट करते हैं भविष्य में संगठन को जहां हमारी जरूरत पड़ेगी हम हर संभव मदद करने के खड़े रहेंगे।

आजमगढ़ : विधायक रमाकान्त यादव ने दूसरी बार बिजय बहादुर यादव को बनाया अपना प्रतिनिधि

सिद्धेश्वर पांडेय

आज़मगढ़ । जिले के पूर्व सांसद एवं फूलपुर-पवई से सपा विधायक रमाकांत यादव द्वारा विजय बहादुर यादव को दूसरी बार अपना प्रतिनिधि बनाया है। वर्तमान समय में सपा विधायक रमाकांत यादव जहरीली शराब सहित कई मामलों में जेल में बंद हैं। मार्टीनगंज तहसील एवं दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के हारूनपुर गांव निवासी विजय बहादुर यादव जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर भी रहे हैं।

वर्तमान समय मे बिजय बहादुर यादव समाजवादी पार्टी में जिला कार्यसमिति के सदस्य हैं। विजय बहादुर यादव ने कहा कि वर्तमान समय में विधायक रमाकांत यादव जी जेल में बंद हैं। उनके द्वारा जो जिम्मेदारी दी गयी हैं जनता की भावनाओं का कद्र करते हुए उनका निर्वाहन किया जाएगा। विजय बहादुर यादव को दूसरी बार प्रतिनिधि बनाये जाने पर सुरेश यादव, बागेश्वर यादव, चंद्रभान यादव, नसीम अहमद आजमी, रामकिशोर यादव, सिकन्दर यादव, संजय गौतम, वसीम हैदर रिजवी, अशोक यादव, चंद्रभान यादव, श्रीराम यादव आदि ने बधाई दी है।

*आजमगढ़: जनता के सपनों को साकार करने वाला बजट-सूरज*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने आम बजट 2025-26 पर अपनी प्रतिक्रिया वक्त की।आम तौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा,लेकिन ये बजट उससे बिल्कुल उलटा है यह बजट देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगी और बचत कैसे होगी।विकास के भागीदारी कैसे बनेंगे,इस बात पर ध्यान दिया गया है और देश के विकास में बहुत मजबूत नींव रखने वाला बजट है। यह बजट आम आदमी का बजट है। 

जिला अध्यक्ष ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह बजट मिडिल क्लास की जेब भारी करने वाला और आत्मनिर्भर भारत अभियान को तेजी देने वाला बजट है।आज भारत के विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। ये 140 करोड़ भारतीयों के आकांक्षाओं का बजट है।ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। कई सेक्टर युवाओं के लिए खोल दिए हैं। ये विकसित भारत के मिशन को ड्राइव करने वाला है।ये बजट Force Multiplier है।यह हम लोगों के सपनों को पूरा करने बजट है।विकसित भारत के मिशन को आम नागरिक चलाने जा रहे हैं।यह बजट शक्ति बढ़ाने वाला है।यह बजट बचत, निवेश, उपभोग और विकास को बढ़ाएगा।

अब 12 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं। नौकरीपेशा लोगों के 75 हजार स्टैंडर्ड डिक्शन के साथ टैक्स लिमिट 12.75 लाख तक छूट मिलेगी। बुजुर्गों के लिए टैक्स में छूट डबल की गई।TDS की सीमा 10 लाख रुपए की गई।4 साल तक अपडेटेड ITR भर सकेंगे।

किराया आमदनी पर TDS छूट 6 लाख रुपए की गई।मोबाइल फोन और ई-कार सस्ती होंगी।EV और मोबाइल की लीथियम आयन बैटरी सस्ती होगीLED-LCD टीवी सस्ती होंगी। कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5% की गई।देश में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा।1 लाख करोड़ रुपए का अर्बन चैलेंज फंड बनेगा।शहरी क्षेत्र के गरीबों की आय बढ़ाने की योजना आएगी।एक लाख अधूरे घर पूरे होंगे, 2025 में 40 हजार नए मकान हैंडओवर किए जाएंगे।हर घर नल से जल पहुंचाने जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक बढ़ेगा। किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख से लिमिट 5 लाख रखा गया है। मैं जन केंद्रित बजट लेन के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई देता हूँ।

मण्डलायुक्त व डीआईजी ने किया अतरौलिया में 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय एवं थाना का निरीक्षण

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़::मण्डलायुक्त विवेक व डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने अपने निरीक्षण के क्रम में वृहस्पतिवार को देर सायं 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया तथा थाना अतरौलिया का औचक निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों द्वारा किए गये निरीक्षण के दौरान 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बातचीत के दौरान बताया गया कि दवायें मिल रही हैं परन्तु कुछ दवायें अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने के कारण बाहर से लानी पड़ती हैं। मण्डलायुक्त विवेक इस पर अप्रसन्नता व्यक्त करतमे हुए सीएमएस डा. एसके ध्रुव को निर्देश दिया कि जो दवायें उपलब्ध नहीं हैं उसकी तत्काल आपूर्ति कराई जाय, किसी भी दशा में अस्पताल से बाहर की दवायें नहीं आनी चाहिए। सर्जिकल वार्ड के निरीक्षण के दौरान मरीजों द्वारा व्यवस्था को ठीक बताया गया। अस्पताल में भोजन व्यवस्था के सम्बन्ध में पूछे जाने पर सीएमएम द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2023 से टेण्डर प्रक्रिया नहीं होने के कारण मरीजो को भोजन नहीं दिया जा रहा है, केवल नाश्ते में दूध और बिस्कुल दिया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने इस नाराजगी व्यक्त किया तथा सीएमएस को सख्त हिदायत दी कि तत्काल जिलाधिकारी से सम्पर्क कर टेण्डर प्रक्रिया आदि को एक माह के अन्दर पूर्ण कराते हुए मरीजों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाय। महिला वार्ड के निरीक्षण के दौरान सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि अस्पताल में महिला डाक्टर की तैनाती नहीं है, जिससे महिला मरीजो को असुविधा होती है। इस पर मण्डलायुक्त विवेद ने निर्देश दिया कि तत्काल जिलाधिकारी से सम्पर्क करें तथा महिला चकित्सक की शीघ्र तैनाती हेतु शासन से पत्र भेजंे। अवगत कराया गया कि अस्पताल में महिलाओं की जॉंच हेतु अल्ट्रासाउण्ड मशीन, बीपी जॉंच हेतु डिजिटल मशीन आदि सुविधायें उपलब्ध हैं, आयुष्मान कार्ड सक्रिय है, जिसपर मण्डलायुक्त व डीआईजी द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया।

अस्पताल के निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारियों द्वारा थाना अतरौलिया का भी निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त विवेक व डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान थाने में स्थापित महिला हेल्प डेस्क की जॉंच किया जिसमें पाया कि एक पीड़ित महिला के प्रकरण की जॉंच हेड कान्सटेबल मनोज यादव द्वारा की गयी है, जिसमें हेड कांस्टेबल द्वारा समझौता करा दिये जाने की रिपोर्ट लगाई गयी है, जबकि पीड़ित महिला से अधिकारियों द्वारा बातचीत की गयी तो पीड़ित महिला द्वारा समझौते और प्रकरण का निस्तारण हो जाने से साफ इन्कार किया गया। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीआईजी श्री सिंह ने उक्त हेड कांस्टेबल को निलम्बित करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार एक शिकायत के सम्बन्ध में पूछे जाने पर हेड कांस्टेबल सीताराम यादव द्वारा गलत जानकारी दी गयी, जिसे उच्च अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किए जाने का दोषी मानते हुए उक्त हेड कांस्टेबल को तथा दो अन्य हेड कांस्टेबल चन्दना दीक्षित व रविशंकर भारती द्वारा पत्रावलियों का रखरखाव सही ढंग से नहीं किए जाने, पत्रावलियों में अंकन नहीं किए जाने आदि अनियमिततओं के कारण दोनों कांस्टेबल को वार कक्ष में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया। तहसील दिवस की पंजिका के अवलोकन में पाया गया कि थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा शिकायतों का सही अंकन नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, जन सुनवाई प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी नहीं किया जा रहा है। इस स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक को इस सम्बन्ध में जॉंच कर थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

आजमगढ़::बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण का विरोध प्रदर्शन किया

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। पूर्वान्चल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के विरोध में आजमगढ़ के बिजली कर्मचारियों, विद्युत अभियन्ताओं एवं संविदा कर्मियों ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश व्यापी आन्दोलन के तहत आजमगढ़ के सिधारी हाइडिल कार्यालय के बाहर कार्यालय समय के बाद विभागीय कार्य सम्पादित कर गुरुवार की देर शाम बिजली निजीकरण के विरोध में विरोध सभा कर मोमबत्ती जुलूस निकाल कर चेतावनी दी है कि ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण के द्वारा प्रदेश की जनता को मोमबत्ती युग में लाने के ऊर्जा प्रबन्धन के प्रयास को किसी भी हालत में प्रदेश के बिजली कर्मचारी पूरा नहीं होने देंगे।

01 फरवरी 2025 को लखनऊ में संयुक्त संघर्ष समिति के सभी घटक, श्रम संघों / सेवा संगठनों की केन्द्रीय कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक कर आगे के कार्यक्रम घोषित किये जायेंगे तथा प्रदेश के योगी सरकार से अपील किया कि निजीकरण की प्रक्रिया हेतु जारी की गयी टेण्डर नोटिस को तत्काल निरस्त किया जाए। वही इस आंदोलन को प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आॅटो चालक समिति उत्तर प्रदेश व जन कल्याण समिति ने भी समर्थन दे दिया है। इस दौरान सभा में महाकुम्भ में हुए हादसे में दिवंगत हुए लोगों को शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता ई० उपेन्द्र नाथ चौरसिया संचालन समिति संयोजक प्रभु नारायण पाण्डेय 'प्रेमी' ने किया है। इस दौरान सैयद मुनौव्वर अली, ई० उपेन्द्र नाथ चौरसिया, ई० विक्रम वीर सिंह, रोशन यादव, काशी नाथ गुप्ता, रवि शंकर गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, छोटे लाल, विरेन्द्र यादव, मो० शाहिद अहमद, राजेश चौबे सहित बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारियों व आॅटो चालकों ने निजीकरण के खिलाफ किए जा रहे आन्दोलन का समर्थन किया है।

आजमगढ़::राजपूत सेवा संगठन ने किया खिचड़ी भोज

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। राजपूत सेवा संगठन के तत्वधान में गुरुवार को बेलईसा स्थित एक मैरेज हाल में क्षत्रिय वंशज मिलनसार भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे पूर्वांचल से क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित हुए। जिसका उद्देश्य क्षत्रिय वंशजों को संगठित व उनके राजनीतिक, शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान के विषय पर चर्चा मात्र रहा। इस दौरान जहां मंच पर आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया जा रहा था तो वही दूसरी तरफ खिचड़ी भोज का भी लुत्फ उठाया जा रहा था। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह ने क्षत्रिय समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अब किसी की चापलूसी करने की जरूरत नहीं है। हमारा समाज हमेशा से देश को नई दिशा देने का कार्य करता रहा है। हमें अपने मान सम्मान और स्वाभिमान को बरकरार रखने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण सिंह और संचालन अरविंद सिंह ने किया। इस दौरान राहुल सिंह, शैलेंद्र सिंह निगम सिंह, बलवंत सिंह, पवन सिंह, अलंकार सिंह, राहुल सिंह, सत्या सिंह, उमेश सिंह, पूनम सिंह, अरुणिमा सिंह, सतीश सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, वंश बहादुर सिंह, अजीत सिंह, चंद्रपाल सिंह, रामजी सिंह, अनिल सिंह, दुर्गेश सिंह, नारायण सिंह, देवनाथ सिंह, वर्षम सिंह, चंदन सिंह, नीरज सिंह, आलोक सिंह, अभिनेतें सिंह, जीत नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय वंशजों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई है।