हाइवा ने साइकिल में टक्कर मार दी जिससे किशोर की मौत हो गई , लोगों ने सड़क जाम किया
जंदाहा प्रखंड के तीसीऔता थाना क्षेत्र के बिझरौली गांव में हाईवा की चपेट में आने से 12 वर्षीय किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना रविवार की दोपहर 11:00 बजे उस वक्त हुई जब बिझरौली गांव निवासी संतोष झा का पुत्र अमन खाना लेकर साइकिल से दुकान पर जा रहा था
अमन पिता के लिए खाना लेकर जा रहा था तभी तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी
बिझरौली गांव निवासी संतोष की बिंदी चौक पर खैनी का दुकान है। उनका पुत्र अमन कुमार उनके लिए खाना लेकर दुकान पर आ रहा था। इसी बीच तीसीऔता की ओर से आ रहे गिट्टी लोड हाईवा ने तेज रफ्तार में ठोकर मार दी। तीखा मोड़ होने की वजह से तेज रफ्तार हाईवा ने संतुलन खो दिया। इससे साइकिल से जा रहा किशोर उसकी चपेट में आ गया और कुचल गया।
जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। चौक होने की वजह से जहां उपस्थित लोगों ने हाईवा सहित चालक को पकड़ कब्जे में ले लिया। मगर चालक चकमा देकर भाग नकला। घटना के बाद काफी संख्या ग्रामीण जमा हो गए। बताया गया है के मृत किशोर एकलौता पुत्र था। उससे बड़ी दो बहन है। पिता बिंदी चौक पर खैनी बेचकर परिवार का परवरिश करता था।
अब वे अपना एकमात्र सहारा भी खो देने की दर्द में उनका बुरा हाल था। जिसे उपस्थित लोग संभालने में लगे थे। किसी ग्रामीण द्वारा घटना की सूचना जंदाहा थाना एवं तीसीभौता थाना को दिया गया।
आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क जाम कर दिया
इस बीच भारी संख्या में उपस्थित आक्रोशित ग्रामीणों ने पहुंचकर सुरेश चौक से डमैच मुख्य सड़क को बांस बल्ला से घेरकर जाम कर दिया। इस बीच जंदाहा थानाध्यक्ष अरविंद पासवान एसआई अखिलेश कुमार एवं तीसीऔता थाने के अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण लगभग चार घंटा तक आवागमन जाम रखे। ये लोग मुआवजा एवं वरीय अधिकारी की बुलाने की मांग पर डटे हुए थे।
विधायक मुर्दाबाद का नारा लगाया
इसी बीच घटना की सूचना पर घटनास्थल के निकट के निवासी पातेपुर विधायक लखेंदर रौशन भी मौके पर पहुंच गए। वहां पर आक्रोशित लोगों का कोप भाजन विधायक को बनना पड़ा। वहां आक्रोशित लोग विधायक मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे। इससे नाराज विधायक ने एक व्यक्ति पर हाथ चला दिया। जिससे लोग और उम्र हो गए। हालांकि बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को को शांत कराया।
पारिवारिक लाभ योजना से दिए रुपए
इसी दौरान जंदाहा अंचलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार द्वारा पारिवारिक लाभयोजना से 20 हजार रुपए दिया गया। इसके बाद पंचायत के मुखिया पति राजाराम, पूर्व मुखिया दिनेश चौरसिया, मनोज चौवरी, मोहम्मद निसार, रजौत पासवान, सिधेश्वर पासवान,
प्रीतेश कुमार की पहल पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा। इसी बीच घटना की सूचना पर पातेपुर की पूर्व विधायक प्रेम चौधरी के पुत्र अभिषेक कुमार भी पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर धैर्य धारण करने की अपील की।
Feb 12 2025, 15:32