हाइवा ने साइकिल में टक्‍कर मार दी जिससे किशोर की मौत हो गई , लोगों ने सड़क जाम किया

जंदाहा

              जंदाहा प्रखंड के तीसीऔता थाना क्षेत्र के बिझरौली गांव में हाईवा की चपेट में आने से 12 वर्षीय किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना रविवार की दोपहर 11:00 बजे उस वक्त हुई जब बिझरौली गांव निवासी संतोष झा का पुत्र अमन खाना लेकर साइकिल से दुकान पर जा रहा था

  अमन पिता के लिए खाना लेकर जा रहा था तभी तेज रफ्तार हाइवा ने टक्‍कर मार दी

   बिझरौली गांव निवासी संतोष की बिंदी चौक पर खैनी का दुकान है। उनका पुत्र अमन कुमार उनके लिए खाना लेकर दुकान पर आ रहा था। इसी बीच तीसीऔता की ओर से आ रहे गि‌ट्टी लोड हाईवा ने तेज रफ्तार में ठोकर मार दी। तीखा मोड़ होने की वजह से तेज रफ्तार हाईवा ने संतुलन खो दिया। इससे साइकिल से जा रहा किशोर उसकी चपेट में आ गया और कुचल गया।

         जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। चौक होने की वजह से जहां उपस्थित लोगों ने हाईवा सहित  चालक को पकड़ कब्जे में ले लि‍या। मगर चालक चकमा देकर भाग नकला। घटना के बाद काफी संख्या ग्रामीण जमा हो गए। बताया गया है के मृत किशोर एकलौता पुत्र था। उससे बड़ी दो बहन है। पिता बिंदी चौक पर खैनी बेचकर परिवार का परवरिश करता था।

                अब वे अपना एकमात्र सहारा भी खो देने की दर्द में उनका बुरा हाल था। जिसे उपस्थित लोग संभालने में लगे थे। किसी ग्रामीण द्वारा घटना की सूचना जंदाहा थाना एवं तीसीभौता थाना को दिया गया।

 आक्रोशित लोगों ने मुख्‍य सड़क जाम कर दिया      

          इस बीच भारी संख्या में उपस्थित आक्रोशित ग्रामीणों ने पहुंचकर सुरेश चौक से डमैच मुख्य सड़क को बांस बल्ला से घेरकर जाम कर दिया। इस बीच जंदाहा थानाध्यक्ष अरविंद  पासवान एसआई अखिलेश कुमार एवं तीसीऔता थाने के अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण लगभग चार घंटा तक आवागमन जाम रखे। ये लोग  मुआवजा एवं वरीय अधिकारी की बुलाने की मांग पर डटे हुए थे।

विधायक मुर्दाबाद का नारा लगाया

इसी  बीच घटना की सूचना पर घटनास्थल के निकट के निवासी पातेपुर विधायक लखेंदर रौशन भी मौके पर पहुंच गए। वहां पर आक्रोशित लोगों का कोप भाजन विधायक को बनना पड़ा। वहां आक्रोशित लोग विधायक मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे। इससे नाराज विधायक ने एक व्यक्ति पर हाथ चला दिया। जिससे लोग और उम्र हो गए। हालांकि बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को को शांत कराया।

  पारिवारिक लाभ योजना से दिए रुपए

   इसी दौरान जंदाहा अंचलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार द्वारा पारिवारिक लाभयोजना से 20 हजार रुपए दिया गया। इसके बाद पंचायत के मुखिया पति राजाराम, पूर्व मुखिया दिनेश चौरसिया, मनोज चौवरी, मोहम्मद निसार, रजौत पासवान, सिधेश्वर पासवान,

                 प्रीतेश कुमार की पहल पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा। इसी बीच घटना की सूचना पर पातेपुर की पूर्व विधायक प्रेम चौधरी के पुत्र अभिषेक कुमार भी पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर धैर्य धारण करने की अपील की।

दो भाइयों में गेट लगाने के विवाद में मारपीट , अस्‍पताल जाने के क्रम में एक की मौत

लालगंज

         लालगंज थाना क्षेत्र में रविवार को जलालपुर गांव में आपसी विवाद में दो भाईयों में मारपीट हुई, जिसमें एक भाई की मौत रविवार को हो गई।

 दो सगे भाइयों के विवाद में एक भाई की मौत   

          घटना लालगंज के जलालपुर गांव की है । जहां दो सगे भाइयों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक भाई की मौत हो गई।  मृत व्यक्ति सुभाष शुक्ल का अपने ही भाई संजीत शुक्ल के साथ घर में गेट लगाने को लेकर शनिवार की देर शाम करीब सात बजे विवाद हुआ, जो मारपीट की घटना तक पहुंच गया। मारपीट की घटना में सुभाष शुक्ल एवं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आसपास के लोगों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लालगंज में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल सुभाष शुक्ल को रविवार की सुबह रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया। सदर अस्पताल जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। उनकी घायल पत्नी का इलाज प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक का शव घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

 पुलिस ने दूसरे भाई संजीत शुक्‍ल की पत्‍नी को गिरफ्तार कर लिया             

     घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर 2 गोपाल मंडल, पुलिस निरीक्षक कृष्णनंदन झा, लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार, एसआई मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मृतक के घर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के आने की भनक लगते ही अभियुक्त संजीत शुक्ल फरार हो गया। पुलिस ने उसकी पत्नी चंचल देवी को गिरफ्तार कर लिया है। एफएसएल मुजफ्फरपुर की टीम मौके पर पहुंची और जांच  पड़ताल में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेजा गया है। इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि भाई की हत्या के मामले में एक अभियुक्त संजीत शुक्ला की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है।

अस्‍पताल की अव्‍यवस्‍था को लेकर लोगों ने हंगामा किया

                        अव्यवस्था के खिलाफ आक्रोशः हत्या की घटना में मृतक के परिजनों सहित जुटे लोगों में रेफरल अस्पताल की व्यवस्था के विरुद्ध आक्रोश भी दिखा। लोगों का कहना था कि मृतक के सिर से खून बह रहा था, ज्यादा खून  गिर जाने के कारण ही उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगों का आरोप था कि रात में रेफरल अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं था और गंभीर रूप से घायल दोनों को कंपाउंडर के भरोसे छोर दिया गया। यदि शनिवार की रात ही उन्हें रेफर कर दिया जाता है तो संभव था कि उनकी जान बच जाती। लोगों का कहना था कि रेफरल अस्पताल का यह कोई नया रवैया नहीं है। अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर आए दिन हंगामा होते रहता है।

वैशाली में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान का आयोजन 'लेट्स इंस्पायर अब हर युवा का अभियान'

कार्यक्रम में शामिल पूर्व आईजी विकास वैभव व अन्य।

वैशाली

         वैशाली में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तत्वाधान में आयोजित नमस्ते बिहार : पंचम वृहत जनसंवाद में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने बिहार को विकसित करने का सामूहिक संकल्प लिया।

   लेटस इंस्‍पायर बिहार अभियान में वैशाली के उत्‍कर्ष और पतन की चर्चा

                  पूर्व आईजी विकास वैभव ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वैशाली के उत्थान और पतन की कहानी में ही बिहार के ऐतिहासिक उत्कर्ष और वर्तमान पतन की कहानी छिपी है। वैशाली में विश्व के प्रथम गणराज्य की आधारशिला उस वक्त रखी गई थी, जब पूरे विश्व में कहीं भी ऐसी शासन-व्यवस्था की कहीं कोई परिकल्पना नहीं थी। उन्होंने उपस्थित श्रोताओं से संवादीय शैली में बात करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों का मतलब यह है कि अब लोग जाति-संप्रदाय से ऊपर उठकर बिहार को विकसित होते हुए देखना चाहते हैं।

 लेट्स इन्सपायर बिहार अभियान अब बिहार के हर युवा का अभियान

कहा कि सासाराम, आरा, बेगूसराय, सारण की ऐतिहासिक सभाओं के पश्चात वैशाली में भी हजारों की संख्या में आमजनों की उपस्थिति ने सिद्ध कर दिया कि व्यक्ति से बड़ा उसका विचार होता है। लेट्स इन्सपायर बिहार अब हर बिहार के युवा का अभियान बन चुका है। बिहार के प्राचीन उत्कर्ष का कारण इसकी मिट्टी में निहित वेदांत की दृष्टि है।

          विशिष्ट अतिथियों में प्राइवेट स्कूल्स एन्ड चिल्ड्रेन वेल्फेयर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीक्षण पुरातत्ववेता सुजीत नयन, मुख्य संयोजक किशलय किशोर, कीर्ति प्रकाश, अभिषेक आयुष, मुंबई से विशेष रूप से पधारे गजल गायक कुमार सत्यम, ऋचा चौबे, औरंगाबाद के चर्चित समाजसेवी लव कुमार सिंह, नम्रता कुमारी आदि उपस्थित रहे।

ऐतिहासिक होगा एनडीए का सम्मेलन

हाजीपुर

                    स्थानीय सांची पट्टी स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को भाजपा की जिला ईकाई की बैठक हुई। बैठक में 10 फरवरी को आयोजित होने वाले एनडीए के जिला सम्मलेन को सफल बनाने की तैयारियों पर अहम निर्णय लिया गया । बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में हिस्सा लेने के बुलाया गया। अध्यक्षता दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष अजय कुशवाहा और उतरी मंडल के अध्यक्ष अजब लाल शाह ने संयुक्त रूप से की।

                    इस अवसर पर भाजपा के विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व जिलाध्यक्ष, पार्टी के मंच और मोर्चा के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय सिंह, पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान आदि ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान पार्टी की ओर से बताया गया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं सभी पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्य नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

                 बैठक में पूर्व सांसद वीरचंद्र पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मणिनंद्र नाथ सिंह, जिला प्रभारी संजय सहाय, भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी हरेश सिंह, चंद्रभूषण तिवारी, संजय सिंह, भाजपा जिला महामंत्री डॉ ज्योति, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सीमांत शेखर, दिलीप सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा,  मो. रमजान आदि उपस्थित थे।

90 और 100 से अधिक उम्र के वोटरों का एप से सत्यापन

सत्यापन के साथ निर्वाचन विभाग के एप पर तस्वीर के साथ पूरी जानकारी देनी होगी

हाजीपुर

 90 वर्ष से अधिक उम्र के निर्वाचकों का सत्‍यापन किया जाएगा

                 राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 90 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले मतदाताओं का गहन सत्यापन होगा। बीएलओ को सत्यापन की जिम्मेवारी सौंपी गई है। मतदाता सूची में दर्ज 90 वर्ष अथवा उससे ऊपर के निर्वाचकों का बीएलओ विभाग के द्वारा जारी एप के माध्यम से करेंगे।

 जन्मतिथि गलत होने पर बीएलओ करेंगे सुधार, डालेंगे अपडेट फोटो

            निर्वाचकों के सत्यापन के बाद उसकी तस्वीर भी बीएलओ को लेनी होगी। उस तस्वीर को एप के जरिए उम्र व नाम के साथ अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। सत्यापन के क्रम में निर्वाचकों की जन्मतिथि का जांच होगी। यदि जन्मतिथि में किसी प्रकार की त्रुटि होगी तो बीएलओ सत्यापन के दौरान उसका सुधार कर एप पर अपलोड करेंगे।

राज्‍य में 90 वर्ष और उससे अधिक आयु के 20 हजार 493 निर्वाचक हैं

        राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में पाया गया कि 90 वर्ष आयु और उससे अधिक आयु के 20 हजार 493 निर्वाचक हैं। उनमें से 10384 निर्वाचकों का सत्यापन पूर्ण कर लिया गया है। 100 वर्ष और उसके ऊपर के निर्वाचकों की आयोग के निर्देशानुसार विशेष रूप से जांच की जाएगी। प्रपत्र 07 और 08 भरवाया जाएगा। जांच के बाद पूरी सूचना और तस्वीर के साथ एप पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।        

 जिले में 100 से अधिक उम्र के मतदाता 2829

              सभी को हर स्तर से जांच करने को कहा गया है। सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में वर्तमान में 100 से अधिक उम्र वाले कुल 2829 मतदाता हैं। सर्वाधिक पातेपुर विधानसभा में 562 मतदाता 100 से अधिक आयु के है। हैं। इसी तरह दूसरे नंबर पर महनार जहां 469 मतदाता हैं। राजापाकर में 373, महुआ में 353, लालगंज में 333, हाजीपुर 276, वैशाली 255 और राघोपुर में में सबसे कम 208 मतदाता हैं।

 सत्‍यापन कार्य के लिए अलग से पदाधिकारी की नियुक्‍ति का निर्देश  

           राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्वाचकों के सत्यापन कार्य को गंभीरतापूर्वक करने का निर्देश दिया। चेतावनी भी दी है कि यह सत्यापन कार्य टेबल एक्सरसाइज के रूप कतई नहीं हो। सभी बीएलओ को अपने निर्धारित मतदान केंद्र के अन्तर्गत 90 प्लस निर्वाचकों के पते पर पहुंचकर सत्यापन करने का निर्देश दिया है। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पंचायत वार मास्टर ट्रेनरों और पंचायत के एक पदाधिकारी को इस कार्य के लिए अलग से प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है।

                  25 फरवरी तक सत्यापन का कार्य पूरा कर लेने का समय निर्धारित कर दिया गया है। सभी निर्वाचक प्रबंधक पदाधिकारियों और सहायक निबंधन पदाधिकारियों को अपने स्तर से प्रखंड व विधान सभा का प्रमाण पत्र 06 मार्च 2025 तक जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

जिले में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्‍यमंत्री की घोषणाओं को मिली स्‍वीकृति

हाजीपुर

          मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली जिले के विकास के लिए की गई कई महत्वकांक्षी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए  स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह जानकारी शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित प्रेस सम्मेलन में डीएम यशपाल मीणा ने दी। प्रेस सम्मेलन में एडीएम विनोद कुमार सिंह के अलावा योजनाओं से संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे।

   06 जनवरी को मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली परिभ्रमण के दौरान अलग-अलग विकास से संबंधित योजना की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने वैशाली के विकास के लिए जिन-जिन योजनाओं की घोषणाएं की थी, उनकी मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के क्रम में वैशाली जिले में 7 महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणाएं की गई थी। इन योजनाओं के कार्यान्यवन के लिए 1446.67 करोड़ की मंजूरी दे दी गई है।  

        बताया गया कि बरैला झील के विकास और सौन्दर्याकरण, वाया नदी की उड़ाही, गोरौल में डिग्री कॉलेज की स्थापना, आमस-दरभंगा रोड के किनारे 1293 एकड़ भूमि पर आद्यौगिक पार्क, महुआ में ग्रिड सब-स्टेशन एवं चार प्रखंडों में पावर सब स्टेशन, हाजीपुर नगरीय क्षेत्र स्टॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजना फेज-01-02 और गंडक नदी के किनारे साइड में छूटे हुए भाग में तटबंध का निर्माण करने सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।       

वाया नदी से गाद की निकासी होगी

       बरैला झील की भूमि का एकीकरण, झील में पानी की उपलब्‍धता के लिए इनलेट आडटलेट का जीर्णोद्धार कार्य, आवास प्रबंधन, पक्षियों के घोसला निर्माण एवं आवासन की व्‍यवस्‍था, 3.7 एकड़ भूमि में पहुंच पथ, वॉच टॉवर का निर्माण, इन्‍ट्रेंस प्‍लाजा, बच्‍चों का खेल मैदान, पर्यटकों के लिए आवश्‍यक सुविधा का विकास। जिले के आठों प्रखंड से गुजरने वाली वाया नदी से वर्षों बाद गाद निकासी कराई जाएगी। नदी की उड़ाही से पानी के प्रवाह की क्षमता बढ़ेगी। नदी के किनारे की जमीन की उर्वरता बढ़ेगी, जलवायु परिवर्तन संबंधी चुनौतियों से निपटने में सहायक होगा।

  नगर में विकास के कई काम होंगे:

        नगरवासियों के लिए एक भव्य ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा। सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जाएगा। अक्षयवट राय स्टेडिमय का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र के विकास और नागरिक सुविधा से जुड़े विकास कार्य कराए जाएंगे। स्थानीय केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है। चिह्नित होने के साथ भवन निर्माण कराया जाएगा।

1293 एकड़ भूमि पर बनेगा औघोगिक पार्क

       आमस दरभंगा 6 लेन सड़क के किनारे वैशाली जिले में 1293 एकड़ रैयती भूमि पर आघौगिक पार्क बनेगा वैशाली सहित आसपास के कई जिलों के लोगों की इसका लाभ मिलेगा।

जलजमाव की समस्‍या का समाधान किया जाएगा

     हाजीपुर नगरीय क्षेत्र में स्टॉम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम शुरू होगा। सभी हिस्सों से जलनिकासी मुख्य एवं एकीकृत नालों का निर्माण कराया जाएगा। जलजमाव की समस्या का सामाधान होगा। गोरौल में डिग्री कॉलेज की स्थापान से इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन और बेहतरीन कॅरियर का अवसर मिलेगा। सरकारी डिग्री कॉलेज में दक्ष शिक्षकों के द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों पर पढ़ाई होगी।

नप परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन

जंदाहा

                                      जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मिशन जिंदगी के तहत जंदाहा नगर पंचायत के तत्वधान में नगर पंचायत परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

मिशन जिंदगी रक्‍तदान शिविर का आयोजन

                                        इसको लेकर यहां स्थानीय समाजसेवी पूर्व मुखिया दिलीप राय, बृजलाल मेहरोत्रा, पूर्व मुखिया मुकेश राय, बबलू मेहरोत्रा के अथक प्रयास से जंदाहा रक्तदान शिविर वैशाली जिला में टॉप रहा। अभी तक इस कार्यक्रम को किसी भी प्रखंड द्वारा निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका है। आज के कार्यक्रम मिशन जिंदगी में यहां के अधिकारी पदाधिकारी ने भी रक्तदान कर रक्तवीर का प्रमाण पत्र हासिल किया।

 रक्‍तवीर का प्रशस्‍ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया     

               इसको लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष कुमारी धर्मशीला द्वारा कार्यक्रम के तमाम सहयोग कर्ता को शॉल देते हुए सम्मानित किया गया।  उन्होंने सहयोग कर्ता से अपील करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन आगे भी किया जाएगा। आयोजित रक्तदान शिविर में 113 लोगों ने रक्तदान किया। जिसे रक्तवीर की उपाधि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 रक्‍तदान शिविर में उपस्थित स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के पदाधिकारी तथा अन्‍य        

                शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर प्रदीप कुमार, सुमित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधक शिशीर कुमार, अस्पताल के अकाउंटेंट संतोष कुमार सिंह, सुनील कुमार, विजय राय, जितेंद्र जेपी, वार्ड पार्षद विनोद कुमार चौधरी, जमशेद आलम आदि का सराहनीय सहयोग मिला। इसमें सभी ने अपना अपना योगदान दिया।

कर्तव्यहीनता के आरोप में वैशाली थाना प्रभारी किए गए सस्पेंड

वरीय अधिकारीयों को सूचना तक नहीं देकर मामले को दबाने का प्रयास किये थे

वैशाली

               वैशाली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार को कर्तव्यहीनता के आरोप में वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वे अपराधिक घटनाओं को रोकने में विफल रहे हैं। इसके अलावा कर्तव्य निर्वहन में भी वे शिथिलता बरत रहे थे। तत्कालीन थानाध्यक्ष पर वरीय अधिकारीयों को दिग्भ्रमित करने का आरोप भी लगा है।

हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत     

    मालूम हो कि विगत 03 फरवरी को थाना क्षेत्र के पौनी हसनपुर गांव में तिलक समारोह कार्यक्रम में एक युवक की गोली लगने के कारण मौत हो गई। तिलक समारोह कार्यक्रम में आयोजित नर्तकियों के नाच कार्यक्रम में हुई हर्ष फायरिंग में युवक स्‍थानीय सरपंच ताराकांत के भगीना राधाकृष्‍ण उर्फ सुगन की मौत हो गई। जबकि 05 फरवरी को थानाध्‍यक्ष प्रवीण कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पाथमिकी दर्ज हाने के दो दिन बाद किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने से पुलिस के कार्यशैली पर कई तरह का सवालिया निशान उठ रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना घट जाने के बावजूद भी थानाध्यक्ष ने अपने वरीय अधिकारीयों को इसकी सूचना तक नहीं दे कर मामले को दबाने का प्रयास किया था।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना एसपी को दी , जांच के बाद एसपी ने वैशाली थानाध्‍यक्ष को निलंबित कर दिया    

     स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना एसपी को दी गई। एसपी द्वारा इस बाबत थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्हे गुमराह किया गया। तत्पश्चात एसपी द्वारा इस मामले की जांच सदर एसडीपीओ 2 लालगंज से कराई गई। जांच में हर्ष फायरिंग में हुई मौत के घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को ससमय होने के बावजूद भी उनके द्वारा शव बरामदगी का कोई प्रयास नहीं किया गया। ग्रामीणों की सूचना पर एसपी के आदेश के बाद वैशाली थाने मे हर्ष फायरिंग में हुई मौत की एफआईआर दर्जकर गृह स्वामी मनोज कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह एवं कुमोद कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया। वैशाली थानाध्यक्ष का प्रभार पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार को सौंपा गया है।

सुगन एक कुरियर कंपनी में काम करता था , मां बाप का एकलौता पुत्र था

 हर्ष फायरिंग में जान गंवाए सुगन मां बाप का एकलौता पुत्र था। यहां पौनी हसनपुर गांव में आयोजित तिलक फलदान कार्यक्रम में आयोजित नर्तकियों का नृत्य देखने गए राधे कृष्ण उर्फ सुगन की हर्ष फायरिंग में मौत ने परिवार वालों को झकझोर कर रख दिया है।

  मां बाप की एकलौती संतान सुगन का ननिहाल भी इसी गांव में है। वह स्थानीय सरपंच ताराकांत का भगीना है। ननिहाल का भी वह दुलारा था। सुगन का लालन पालन, शिक्षा ननिहाल में ही हुई थी। इसलिए ननिहाल से उसे काफी लगाव था। सुगन एक कुरीयर कंपनी में काम करता था। देवेश कुमार जिसका तिलक फलदान था, वह उसका दोस्त था। सुगन उसके तिलक फलदान में आयोजित नर्तकियों का नृत्य देखने वह गया था, जहां हर्ष फायरिंग में उसकी मौत हो गई। सुगन दो बहन के बीच अकेला भाई था। शादी महज डेढ वर्ष पूर्व ही हुई थी। पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा।

  इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी भर्त्सना की जा रही है। गांव के लोग घटना की निंदा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि दिखावे, दबिश बनाने एवं आधुनिकता की हाड़ में लोग चंद पैसे कमाकर हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जहां बेकसूर लोग गोली का शिकार हो रहे हैं और जान गवां रहे हैं।

केंद्रों में आज से जूता-मोजा पहनकर आने पर लगाया गया प्रतिबंध, गहन जांच के बाद प्रवेश

इंटर परीक्षा

हाजीपुर

स्‍वच्‍छ और कदाचार मुक्‍त परीक्षा के लिए की जा रही सख्‍ती

                     इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा 2025 निर्वाध रूप से कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संचालित की जा रही है। वहीं परीक्षा में परीक्षार्थियों के अनुपस्थित होने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। परीक्षा के तीसरे दिन 664 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए वही प्रथम पाली में 6 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया।

              परीक्षा में तीसरे दिन 69 केंद्रों पर कुल आवंटित 40 हजार 660 में 39 हजार 996 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी ओर इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए गुरुवार से और सख्ती बढ़ेगी।

             बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार गुरुवार से 15 फरवरी तक सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के जूता-मोजा पहनकर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यानि अब सभी परीक्षार्थियों को बिना जूता-मोजा पहने ही परीक्षा केंद्र पर जाना होगा।

 6 परीक्षार्थीयों को परीक्षा से निकाषित किया गया    

रामदेव सिंह प्राइवेट आईटीआई चांदपुरा रहीमापुर से 4 परीक्षार्थी एवं जेटी हाई स्कूल बरुआ बहुआरा और एमएसआरडी सर्वोदय कॉलेज इस्माइलपुर से एक-एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। अन्य किसी  भी केंद्र से कोई शिकायत नहीं मिली। जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण ने परीक्षार्थीयों से शांतिपूर्ण परीक्षा देन और कदाचार से दूर रहने की अपील की है।

 

जिनकी परीक्षा छूट गई है वे मार्च में आयोजित विशेष परीक्षा का फार्म भर सकते हैं

उन्होंने बताया जिस बच्चों की परीक्षा छूट गई है वे अप्रैल या मई में बोर्ड की ओर से आयोजित विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते है। इसके लिए मार्च में विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाएंगे। इधर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कटिबद्ध दिख रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी परीक्षा के परीक्षा की आवश्यक निर्देश भी देते रहे।

तीसरे दिन परीक्षार्थीयों की गहन जांच की गई

      तीसरे दिन प्रथम पाली में भौतिकी एवं दूसरी पाली में भूगोल और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा ली गयी। परीक्षा शुरू होने के पहले परीक्षार्थियों की गहन जांच की गई। परीक्षा शुरू होते ही केंद्रों पर पदाधिकारियो, गश्ती परीक्षा होने के पहले परीक्षार्थियों की तीन लेबर की गहन जांच की गई। परीक्षार्थियों के पास कोई चीट पुर्जा तो नही है से संतुष्ट होने के बाद ही परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया।

05 फरवरी तक जूता मोजा पहन आने की थी अनुमति 15 फरवरी तक रहेगा प्रतिबंध

            इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों पर स्‍वच्‍छ और कदाचार मुक्‍त परीक्षा के लिए गुरूवार से और सख्‍ती बढ़ेगी। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार गुरुवार से 15 फरवरी तक सभी केंद्रों पर जूता-मोजा पहन कर प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में बिहार परीक्षा बोर्ड ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देशित कर दिया हैं। साथ ही परीक्षार्थी को भी इसकी सूचना विज्ञप्‍ति के जरिए दी गई हैं।

प‍हली में 26,952 उपस्थित और 360 अनुपस्थित दूसरी पाली में 13,044 उपस्थित और 304 अनुपस्थित

           पहली पाली में आवंटित कुल आवंटित 27312 में 26,952 परीक्षार्थी शामिल हुए और 360 अनुपस्थित हो गए। वही दूसरी पाली में आवंटित 13348 में 13044 उपस्थित हुए और 304 अनुपस्थित हो गये। हाजीपुर अनमण्डल के परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में कुल आवंटित 21252 में 20945 और दूसरी पाली में कुल आवंटित 8511 में 8280 उपस्थित हुए। दोनों पालियों में कुल 664 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए।

          महनार अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में कुल आवंटित 1817 में 1798 एवम दूसरी पाली में कुल आवंटित 1010 में 997 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। दोनों पाली में 32 अनुपस्थित हो गए। महुआ अनुमंडल के केंद्रों पर प्रथम पाली में कुल आवंटित 4243 में 4209 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और दूसरी पाली में कुल आवंटित 3827 में 3767 परीक्षार्थी शामिल हुए। दोनों पाली में 94 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए।

सोनपुर में इंटर परीक्षा के तीसरे दिन 25 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

            सुरक्षा की चाक चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच इंटर परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को अनुमंडल प्रशासन के कड़ा रूख अख्तियार करने के कारण एक भी परीक्षार्थी कदाचार करने में संलिप्त नहीं पाए गए। इसके साथ ही तीसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। वहीं प्रथम पाली में 19 और दूसरी पाली में 06 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही तीसरे दिन की परीक्षा शातिपूर्ण संपन्न हो गई।

तीसरे दिन भी कदाचार मुक्‍त और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्‍न

               महनार में चार परीक्षा केंद्रों पर चल रही इंटर की परीक्षा तीसरे दिन भी कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। दोनों पालियों में कुल 31 परीक्षाशी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। बताया गया कि दूसरे दिन कुल 2826 परीक्षार्थी में से 2795 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 31 परीक्षार्थी परीक्षा स्वयं उपस्थित रहे। प्रथम पाली में 1817 परीक्षार्थियों में से 1798 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 19 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 1009 परीक्षार्थियों में से 997 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 12 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इंटर की परीक्षा को शांतिपूर्ण और सदाचार मुख्य संपन्न कराने को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय रहा। महनार के एसडीओ नीरज कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ पूजा राय, थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह सहित विभिन्न पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर चल रहे परीक्षा का जायजा लेते रहे।

असमाजिक तत्‍व ने बाबा अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्‍त की

मौके पर एसडीओ व डीएसपी ने पहुंचकर मामले की जांच की

महुआ                  

       महुआ पातेपुर रोड स्थित भगवतपुर तरौरा पोखर के पास बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की बनी प्रतिमा की कलाई किसी अनजान ने तोड़ दी। अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने पर बुधवार की सुबह सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। इस बीच काफी संख्या में लोग पहुंचे और इसकी सूचना अनुमंडल प्रशासन को दी । अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की  सूचना पर काफी संख्या में रविदास समाज के लोग पहुंच गए और सभी ने अपनी अपनी तरह से बातों को रखा। यहां बताया गया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा वर्षों से लगी है।  सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी किसलय कुशवाहा व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरभ सुमन स्वयं उक्त स्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकत की।

 पदाधिकारी ने प्रतिमा की मरम्‍मत कराने और उक्‍त जगह को घेराबंदी कराने का भरोसा दिया   

           मंगलवार की रात किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा मूर्त‍ि के पंजा को तोड़ा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी पियक्कड़ या पागल व्यक्ति द्वारा रास्ते से जाने के क्रम में ऐसा किया गया होगा। यहां वर्षों से लगी बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर हर लोगों की आस्था है। जयंती, पुण्यतिथि, संविधान दिवस मौके पर सभी लोग पहुंचकर उन्हें श्रद्धा से याद करते हैं। इधर अनुमंडल प्रशासन द्वारा प्रतिमा की मरम्मत कराने के साथ उक्त जगह पर घेराबंदी कराने का भी लोगों को भरोसा दिया।

         इस बाबत महुआ थाने के मिर्जानगर निवासी और रविदास मंच के बालेंद्र दास द्वारा लोगों को समझाया गया। वही उनके द्वारा प्रतिमा की पंजा तोड़ने का थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। श्री दास ने यह भी बताया है कि उन्हें बुधवार की सुबह 8 बजे यह जानकारी मिली और वह दौड़े दौड़े प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। आवेदन में अन्य करीब डेढ दर्जन लोगों ने भी हस्ताक्षर किया है।