मड़िहान में दबंगों का आतंक: चौकीदार की पत्नी पर जानलेवा हमला
मीरजापुर | जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में दबंगों की दबिश और पुलिस की निष्क्रियता से त्रस्त एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता धर्मशीला देवी ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंगों ने उनके घर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, लेकिन स्थानीय थाने में कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
घटना का विवरण: बिजली के तार से शुरू हुआ विवाद बना जानलेवा हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 6 फरवरी 2026 की शाम लगभग 5 बजे की है। पीड़िता के अनुसार, गांव के ही उमापति पटेल पुत्र लालबहादुर पटेल, लक्ष्मण पुत्र समीत, चन्द्रावती देवी पत्नी लक्ष्मण,सुनीता देवी पत्नी राम भजन, और मुन्नकी देवी पत्नी रमेश ने उनके घर की खपरैल के ऊपर से जबरन बिजली का तार ले जाने की कोशिश की।
धर्मशीला देवी ने जब इसका विरोध किया और समझाया कि इससे आग लगने का खतरा है, तो विपक्षीगण ने न केवल जातिसूचक गालियां दीं, बल्कि डंडा, लाठी, और रॉड से हमला कर दिया। पीड़िता के मुताबिक, हमला इतना बर्बर था कि उनके सर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश होकर गिर पड़ीं।
Feb 11 2025, 12:38