केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का राहुल गांधी पर बड़ा बयान, कहा- राजनीतिक ट्रेनिंग लेनी चाहिए
*
* केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी को राजनीतिक ट्रेनिंग लेनी चाहिए और हर राजनीति करने वालों को ट्रेनिंग लेने चाहिए हम लोग यहां पर पहुंचे हैं तो हम लोगों ने राजनीति में जूता को घिश कर पहुंचे हैं. राहुल गांधी को दलित महादलित से कोई मतलब नहीं है सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए परिवार के कारण आज इस जगह पर पहुंचे दिल्ली चुनाव के रिजल्ट पर मंत्री ने कहा यह तो होना ही था हम लोग जब चुनाव के प्रचार में थे तभी पता चल गया था उन्होंने जिस तरीके से 11 साल राज किया दिल्ली में किसी भी तारिक का कोई विकास नहीं किया लोग बोल रहे थे कि हम अरविंद केजरीवाल को वोट क्यों देंगे. उनसे पूछा गया कि क्या पूर्वांचल का मुद्दा अरविंद केजरीवाल को लेकर डूब गया उन्होंने कहा बिल्कुल पूर्वांचल को लेकर जिस तरीके से उनका व्यवहार था कोरोना के समय में उन्होंने बिहार और पूर्वांचल के लोगों को जिस तरीके से बॉर्डर पर भेज दिया कोई सहायता नहीं की और जिस तरीके से पूर्वांचल को लेकर उनका बयान आया तो आज उनको सबक मिल गया है उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरीके से सभी लोगों के लिए किया तो देख लीजिए आज क्या है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने का काम किया और वहां बीजेपी के सरकार बनने जा रही है प्रधानमंत्री के एनडीए के 30 सांसदों से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करने गए थे कि आपने बिहार में मिथिलांचल को बजट में बहुत कुछ दिया है लालू यादव के द्वारा तेजस्वी यादव को 2025 में मुख्यमंत्री बनाए जाने की अपील पर उन्होंने कहा कि बनाने दीजिए उन्हें बनाने से क्या होता है. मुंगेरी लाल का सपना देखते रहे लालू जी दिखाते रहे आते जैसे यादव सपना देखते रहें कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर तेजस्वी यादव के राज्यपाल से मुलाकात पर कहा की कौन सा काम हो रहा है बिहार में अपने पिताजी के समय को याद करने को बोलिए तेजस्वी यादव को जहां 6:00 बजे के बाद कोई निकलता नहीं था आज लोग रात में भी 12:00 बजे इस बिहार से उस बिहार तक चले जाते हैं लेकिन कोई देखने वाला नहीं है
होल्डिंग टैक्स पर विभाग करेगी पुन: विचार, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ हुई साकारात्मक बैठक: माननीय मंत्री नितिन नवीन जी
*
* पटना के विकास भवन में शुक्रवार को बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय श्री नितिन नवीन जी की अध्यक्षता में होल्डिंग टैक्स पॉलिसी को लेकर बैठक की गयी। जहां बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के दरभंगा, भागलपुर, गया सहित कई शहरों के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लेते हुए 2023 में तत्कालीन विभागीय मंत्री श्री तेजस्वी यादव जी द्वारा लागू किए गए होल्डिंग टैक्स पॉलिसी को अव्यवाहरिक बताया। साथ ही इसे व्यवसायिक वर्ग एवं शहर वासियों पर होल्डिंग टैक्स के रूप में भारी बोझ देने की बात कही। उन्होंने टैक्स के विभिन्न पहलुओं के संबंध में माननीय मंत्री जी को जानकारी दी। वहीं, इस विषय पर विभागीय मंत्री एवं सचिव ने उनकी सारी बातों को सुनने के बाद माननीय मंत्री ने होल्डिंग टैक्स 2023 पर पुनः विचार करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर पुनः विचार करने जा रही है एवं उसमें जो अव्यवाहरिक बढ़ोत्तरी हुई है उस पर पुनः विचार करते हुए इस पर पूरे बिहार में समरूपता के साथ कैसे लागू किया जाए इस पर भी चैंबर ऑफ कॉमर्स से सुझाव लिया गया। इस संबंध में माननीय मंत्री ने कहा कि होल्डिंग टैक्स का मुख्य उद्देश्य सुविधा देना है। टैक्स की मदद से नगर निकायों का विकास होता है। लेकिन यह टैक्स व्यवसायों पर बोझ ना बन जाए उसके लिए भी पुनः विचार किया जा रहा है। वहीं, माननीय मंत्री जी ने कहा कि कई जिलों से होल्डिंग टैक्स प्रणाली से संबंधित समस्याएं सामने आ रही थी, जिसके बाद विभागीय सचिव और अपर सचिव को निर्देश दिया गया है कि इस पर अलग-अलग व्यवसायों के साथ बैठकर उनसे चर्चा करें साथ ही टैक्स सिस्टम पर पुन: विचार करें।
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर खेल स्कूल की उद्घोषणा|

पटना 

  

 टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल , राजेंद्र नगर में बड़े ही  हर्षोल्लास के साथ बच्चों ने सरस्वती पूजा का आयोजन किया| बसंत ऋतु में मां शारदे की प्रतिमा की पूजा बड़े ही भक्ति भावना के साथ विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने की | बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर स्कूल के निर्देशक राजीव भार्गव ने नई शिक्षा नीति के अनुरूप खेल कूद में अभिभावकों एवं बच्चों की अभिरुचि जागृत करने के लिए एक " स्पोर्ट्स स्कूल "की स्थापना की | साथ ही सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर एडमिशन फ्री का भी ऑफर दिया गया , जो पूरे फरवरी महीने तक जारी रहेगा | स्कूल की प्रधानाचार्य शिवानी ने बताया प्रतिदिन पढ़ाई के साथ खेलकूद भी स्कूल के प्रांगण में करवाया जाएगा |
बिहार के लिए वरदान साबित होगा आम बजट, प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को धन्यवाद: ऋतुराज सिन्हा
मनीष पटना 
पटना 


पटना, 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री श्री ऋतुराज सिन्हा ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट की  प्रशंसा करते हुए इसे बिहार के विकास के लिए ऐतिहासिक और वरदान साबित होने वाला बताया है। उन्होंने बिहार की आवश्यकताओं और संभावनाओं को प्राथमिकता देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

बजट में बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जिनमें बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना शामिल है। यह न केवल रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा, बल्कि बिहार के पारंपरिक एवं प्रसिद्ध मखाना को वैश्विक पहचान दिलाने में सहायक होगा।

इसके अतिरिक्त, आईआईटी पटना के विस्तार की योजना से राज्य में तकनीकी एवं शैक्षिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त होगा। बिहार में तीन नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और पटना एयरपोर्ट की क्षमता वृद्धि से राज्य के परिवहन और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना की घोषणा की गई है, जो किसानों और उद्यमियों को सशक्त बनाएगी। इसके साथ ही, कोसी क्षेत्र की पुरानी समस्या का समाधान करते हुए कोसी कैनाल के विकास पर विशेष बल दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र के लाखों लोगों को राहत मिलेगी।

श्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि यह बजट बिहार के सर्वांगीण विकास को नई गति देगा और राज्य के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।
70 BPSC PT परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद भी प्रदर्शन जारी


पटना : 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर लगातार छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर बैठे हुए छात्र आज आयकर गोलंबर पहुंचे हैं। जहां जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। आयकर गोलंबर पर पुलिस ने छात्रों को रोका है। छात्र सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन कर है। पुलिस उनको रोकने में नाकाम साबित हुई है। इसके बाद छात्र bpsc कार्यालय के समीप पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा शुरू कर दिया। जहां छात्रों और पुलिस के बीच कई बार धक्का मुक्ति हुई। तस्वीर में देख सकते हैं कि छात्रों ने किस तरह से पुलिसकर्मी को भी उठाकर पटक दिया। कई छात्र को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं छात्रों की एक मांग है कि परीक्षा को दोबारा लिया जाए। उनका कहना है की परीक्षा में जो प्रश्न पत्र आए थे वह सही नहीं था। हालांकि छात्रों के द्वारा यह पहली बार नहीं है। इसके पहले भी छात्रों ने प्रदर्शन किया था। उसके बाद भी बीपीएससी की परीक्षा हुई और रिजल्ट भी निकाल दिया गया है। उसके बावजूद छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
नगर निकायो के राज्यस्तरीय कार्यशाला सह समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, मंत्री नितिन नवीन ने किया उद्घाटन*
* पटना : राजधानी पटना के ज्ञान भवन में नगर निकायो के राज्यस्तरीय कार्यशाला सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मंत्री नितिन नवीन भी पहुँचे और कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बैठक में सभी जिलों से प्रतिनिधि बैठक मे पहुँचे है।अधिकारियों के द्वारा सभी जिलों से लाभुकों के लिए रिपोर्ट मांगी गयी। सम्पत चक नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को विभाग के सचिव अभय् सिंह ने फटकार लगाई और कार्य पूरा नही करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। 31 जनवरी तक सभी नगर परिषद के कार्यपालक् पदाधिकारियों को सभी लाभुकों को मकान देने की रिपोर्ट पूरा करना था जिसे 15 फ़रवरी तक बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी लाभुकों को आवास मिलना है।
एक फ़रवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे पीडीएस डीलर*
*
पटना : पीडीएस डीलर एक फ़रवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे और अपने पौश मशीनों से काम करना बंद कर देंगे। इससे पहले पीडीएस डीलर के अनिश्चित कालीन आमरण अनशन का 10वा दिन भी जारी रहा। आज बिहार के तमाम पीडीएस डीलर गर्दनीबाग मे इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताते चले कि जन वितरण विक्रेता अपनी लंबित मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में लगातार प्रदर्शन कर रहे है और विक्रेता अम्बिका यादव का आमरण अनशन जारी है । विक्रेताओ की मांग है की उन्हे एसएफसी गोदाम से विक्रेता के गोदाम तक बैग के वजन के साथ अनाज का पूर्ण वजन मिलना चाहिए। अनुकंपा में उम्र सीमा समाप्त करना और तीस हजार मानदेय देने की मांग की।
जदयू के सांसद अजय मंडल द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट के सवाल पर बोले तेजस्वी, सीएम नीतीश से मांगिए इसका जवाब*
*
पटना : जदयू के सांसद अजय मंडल ने पत्रकारों के साथ मारपीट की है। आज मीडिया द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से इसपर सवाल किये जाने पर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तीखा तंज कसा। उन्होने मीडिया से कहा कि इस बारे में नीतीश जी से पूछिए। नीतीश जी हर चीज में मौनी बाबा बने रहते हैं, चुप्पी साधे हुए हैं। कहा कि बिहार में लगातार जो अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं,दिनदहाड़े गोलियां चल रही है। लेकिन इन सब बातों पर मुख्यमंत्री चुप्पी तोड़ने को तैयार नहीं है। इनके केंद्र में मंत्री हैं वह अपराधियों के बचाव करते हैं। राज्य के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि खुद सरकार जो है बचाती है पोषित है। सरकार द्वारा यह पोषित है। अब आप समझ लीजिए ,इसके मायने क्या है जब यही लोग अपराधियों को बढ़ावा देते हैं संरक्षण देते हैं पोषित बोल रहा है तो इसका कोई मतलब ही नहीं रहा। क्या मामूली घटना है। 200 राउंड गोली चला है,यह केंद्र के मंत्री सेल्फ डिफेंस में चलवा रहे है और किसी और का राज होता तो इनके जुबान से क्या-क्या नहीं निकलता।
बिहार के माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी कांग्रेस के दामन थामने पर बोले मंत्री श्रवण कुमार, कही यह बात*
*
पटना : बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार के माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी कांग्रेस का दामन थाम लिया इसमें आश्चर्य का कोई विषय नहीं है। किसी भी पॉलीटिकल पार्टी में जाने के लिए स्वतंत्र हैं जनता दल यूनाइटेड ने जितना सम्मान दिया उनके पिताजी का सम्मान किया उनका भी सम्मान किया है। कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी कुर्सी पर बैठाया तब भी उनको अच्छा नहीं लगा जेडीयू उनको पसंद नहीं आया यह पुराना मामला है। जब पद नहीं मिलता है तो लोग यहां से दूसरे जगह चले जाते हैं। एक अनार सौ बीमार की जो कहावत है कहावत चरितार्थ है। जो सेट चला गया वह वापस नहीं हो सकता है उनका धैर्य रखना चाहिए था। अगर सम्मान उनको कोई दे सकता है तो वह नीतीश कुमार ही दे सकते हैं क्योंकि नीतीश कुमार सबका सम्मान करते हैं सबको एक साथ लेकर चलते हैं। महाकुंभ में जो घटना हुई है उसको लेकर हम लोग बहुत दुखी हैं जो लोग इस घटना में मरे हैं उनके पूरे परिवार के साथ हमारी संवेदना है। हम लोग प्रार्थना भी कर रहे हैं कि भगवान ऐसा आगे ऐसी घटना ना हो जो लोग विपक्ष में बैठकर इस तरीके की राजनीति करते हैं। उनको वहां के सरकार के साथ मिलकर अच्छी सलाह देनी चाहिए और बतानी चाहिए कि ऐसी ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।
भाजपा एवं हम पार्टी के नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की*
*

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी और हम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव एवं प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सह सेवा निवृत जिला सत्र न्यायाधीश श्री ओम प्रकाश, हम पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अहमद, प्रजापति समाज के वरिष्ठ नेता दिनेश प्रजापति एवं पटना के सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रशेखर उर्फ ननकी यादव को राजद की सदस्यता प्रदान की और उन्हें पार्टी की ओर से प्रतीक चिन्ह का गमछा एवं टोपी पहनाकर इन सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के प्रति मजबूत विचारों के वाहक श्री लालू प्रसाद और कार्यों के प्रति ईमानदारी से नौजवानों को नौकरी, रोजगार और बिहार को विकास की श्रेणी में सकारात्मक राजनीति के सहारे आर्थिक न्याय देने के प्रति संकल्पित तेजस्वी जी के हाथों को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पटना महानगर के अध्यक्ष मो0 महताब आलम, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र चन्द्रवंशी, युवा राजद के प्रदेश महासचिव गणेश कुमार यादव एवं विक्रांत राय भी उपस्थित थे।