धरती के भगवान की क्यो हुई पिटाई,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पूर्णिया के बायसी में एक चिकित्सक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । इस वायरल वीडियो में चप्पल जूते से जमकर चिकित्सक की पिटाई की जा रही है ।

दरअसल डॉक्टर शाहनवाज अमौर प्रखंड के हफनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित है और बायसी में अपना निजी क्लीनिक भी चलाते हैं। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपनी बाइक डॉक्टर साहब की क्लीनिक के सामने खड़ी कर दी । इसी पर डॉक्टर भड़क गए और युवक की पिटाई कर दी । इसके बाद युवक ने बड़ी संख्या में लोगों को बुलाकर चिकित्सक की जमकर पिटाई की । यह वीडियो उसी का है । घटना के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और इसकी जांच चल रही है ।
एडीजी ध्रुव कांत ठाकुर के मां का निधन

बिहार के लश्करी गांव के रहने वाले उत्तर प्रदेश सरकार में आईपीएस अधिकारी ध्रुव कांत ठाकुर के मां का 84 वर्ष के उम्र में  निधन हो गया ।डी के ठाकुर की माँ लंबे समय से बीमार चल रही थी । उनका अंतिम संस्कार मेरठ में किया गया । जहां आईपीएस अधिकारी पुत्र ध्रुव कांत ठाकुर ने मुखाग्नि दी । उनकी मां अनुराधा देवी धर्म परायण महिला थी । इस घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है।

जानते है आईंपीएस डी के ठाकुर को

आईपीएस डीके ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा बहुत बौसी संस्कृत विद्यापीठ में हुई। जहां ब्रह्मचर्य जीवन का पालन कर मध्यमा की पढ़ाई पूरी की। इसके उपरांत शास्त्री और आचार्य की पढ़ाई दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से पूरी की। फिर पटना विश्वविद्यालय से संस्कृत से एमए और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से जीआरएफ किया ।

कई सरकारी सेवा में भी रहे डी के ठाकुर

डीके ठाकुर 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं । जिन्हें यूपी कैडर मिला । इससे पहले डीके ठाकुर मध्य प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में एडीएम की नौकरी की । अपने पहले प्रयास में  यूपीएससी में भारतीय रेल सेवा मिली ।

केंद्रीय बजट से बिहार के विकास को गति मिलेगी: नूतन गुप्ता

भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने कहा की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट में बिहार के विकास को गति देने वाला बजट बताया. जिसमें बिहार को कई महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं. बिहार में तीन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, एक मखाना बोर्ड और खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता और प्रबंधन संस्थान (फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट) की स्थापना की घोषणा की गयी है. उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार के विकास के लिए सबसे बड़ी घोषणा है. इतना ही नहीं बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा. बिहार के मखाने की वैश्विक मांग है. मखाना बोर्ड के गठन से बहुत लाभ होगा. इससे बिहार के मखाना किसानों को एक साथ कई लाभ मिलेगा. बिहार के मखाना उद्योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा. यह एक बड़ी घोषणा है. भाजपा नेत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि पश्चिमी कोसी नहर पूरे मिथिला की लंबे समय से लंबित मांग थी, जिसके लिए वित्त मंत्री ने घोषणा की है. उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट शुरू करने, मेडिकल कॉलेज बनाने और एक्सप्रेस-वे के बारे में चर्चा है. बजट में बिहार का बहुत ख्याल रखा गया है. बजट में मध्यम वर्ग को दी गई कर छूट एक बहुत बड़ी घोषणा है, इससे काफी राहत मिलेगी है. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की तारीफ करते हुए कहा कि इससे बिहार के विकास को गति मिलेगी. भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने बताया कि इस बजट में टैक्स में भी छूट दी गई है. जिससे आम जनता को आर्थिक राहत मिलेगी. यह बजट बिहार को औद्योगिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.इस बजट से रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे, जिससे राज्य की प्रगति को गति मिलेगी. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर बजट बिहार के लिए सुखद है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत 2025 का केंद्रीय बजट भारत की आर्थिक मजबूती और समावेशी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम - मनोज सिंह

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा माननीया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत 2025 का केंद्रीय बजट भारत की आर्थिक मजबूती और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह बजट आर्थिक सुधारों, डिजिटल इंडिया, हरित ऊर्जा, बुनियादी ढांचे के विकास और सामाजिक कल्याण को प्राथमिकता देता है,मध्यम वर्ग को राहत देते हुए, सरकार ने आयकर छूट की सीमा को ₹12 लाख तक बढ़ा दिया है। यह कदम उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा देगा और घरेलू आय में सुधार करेगा। साथ ही, कर सरलीकरण की दिशा में सरकार ने नई कर प्रणाली को और अधिक आकर्षक बनाया है, जिससे टैक्स कंप्लायंस को आसान किया जा सके। कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए सरकार ने 1.7 करोड़ किसानों के लिए उच्च उपज वाली फसल योजना की घोषणा की है। इसके अलावा, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की गई है और कृषि आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए ₹1.5 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी और सिंचाई सुविधाओं को भी बढ़ावा दिया जाएगा। बजट में स्टार्टअप और MSME (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) को बढ़ावा देने के लिए सस्ते ऋण योजनाओं की शुरुआत की गई है। नवाचार और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए टेक्नोलॉजी फंड स्थापित किया गया है, जिससे नए स्टार्टअप्स को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। भारत में सड़क, रेलवे और मेट्रो परियोजनाओं को तेज़ी से विकसित करने के लिए ₹10 लाख करोड़ का आवंटन किया गया है। साथ ही, हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा और हाइड्रोजन मिशन के तहत नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा की गई है,बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया है। डिजिटल हेल्थ मिशन का विस्तार किया गया है और सरकारी अस्पतालों में आधुनिक सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। गिग इकॉनमी के श्रमिकों के लिए पेंशन और बीमा योजनाओं का विस्तार किया गया है ये बजट बेहद ही शानदार और मध्यम वर्ग के लोगो के लिए राहत देने वाला है
भारतीय समाज पार्टी ने बिहार में चुनाव लड़ने का किया एलान ,पूर्णिया में की घोषणा
उत्तर प्रदेश के पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आज पूर्णिया में भारतीय समाज पार्टी की सभा को संबोधित किया ।

दो बहनों की बनाई प्रतिमा की जीवन्तता देख हर कोई है हैरान , पीएम विष्वकर्मा योजना ने दिया सम्बल
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना ने एक कलाकार के जीवन में बड़ा बदलाव ला दिया है । कल तक मुफ़लिसी की जिंदगी जीने वाले मूर्ति कलाकार रामु दा की मूर्ति अब लोगों को काफी पसंद आ रही है। प्रतिमा की जीवंतता और सरकार की विष्वकर्मा योजना से आये बदलाव पर आधारित देखते हैं अपनी पुश्तैनी पेशा को कर रहे ये हैं राम नारायण पंडित जिसे लोग प्यार से रामू द भी कहते हैं । बरसों से उनके द्वारा विभिन्न पर्व त्यौहार के मौके पर मूर्ति बनाने का काम किया जाता हैं और अब उनकी तीन बेटियां और दो बेटे भी उनके इस कला को सीख कर बेहतरीन मूर्ति निर्माण कर रहे हैं । रामु और इनके बेटी की माने तो पहले आर्थिक तंगी और कला के कद्र करने वाले लोगो की कमी थी । लेकिन प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से प्रशिक्षण प्राप्त कर मूर्ति कला की कई बारीकियां को सीखा और आर्थिक तंगी भी खत्म हो गई । लिहाजा इनके बनाए मूर्ति ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है और महंगे दामों पर खरीद कर लोग ले जाते हैं । इन्होंने बताया की पहले मां सरस्वती की 10 मूर्ति बनाते थे लेकिन इस बार विश्वकर्मा योजना से मिली राशि से मूर्ति निर्माण सामग्री की खरीददारी पहले ही कर लिया और बेहतरीन प्रतिमा निर्माण कर रहे है जिसे ग्राहक पसंद भी करते है ।
वहीं मूर्ति खरीदने आए ग्राहक बताते हैं कि रामु दा और उनकी बेटी के द्वारा बनाई गई मूर्ति में जीवंतता होती है । ऐसा लगता है की प्रतिमा उन्हें देख रही है । यही कारण है कि उनके बनाए मूर्ति को खरीदने लोग दूर-दूर से आते हैं ।

प्रधनमंत्री विष्वकर्मा योजना का लाभ और प्रशिक्षण रामु दा की तीनों बेटियो ने ली है और अब अपनी कलाकारी से प्रतिमा को जीवंतता दे कर बेहतरी आमदनी कर रही है ।
एनटीडी रोगों के उन्मूलन के लिए एकजुटता आवश्यक, स्वास्थ्य कर्मियों ने ली शपथ

एनटीडी रोगों के उन्मूलन के लिए एकजुटता आवश्यक स्वास्थ्य कर्मियों ने ली शपथ, एनटीडी रोगों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर पटना। विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (एनटीडी) दिवस के अवसर पर गुरुवार को राज्य मलेरिया कार्यालय, पटना में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम "जनप्रतिनिधि और समुदाय को एकजुट कर एनटीडी रोगों के उन्मूलन की अपील" रही। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया और कुष्ठ रोग को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने तथा इसके उन्मूलन हेतु संकल्प लिया। इसी दिन विश्व कुष्ठ दिवस भी मनाया गया, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने कुष्ठ रोग के गंभीर संक्रमण को लेकर जागरूकता फैलाने की शपथ ली। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रयास जारी अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी फाईलेरिया, डॉ. परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि फाइलेरिया, कालाजार, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और रेबीज जैसे रोग एनटीडी श्रेणी में आते हैं, जो मुख्य रूप से मक्खियों और मच्छरों के संक्रमण या स्वच्छता की कमी से फैलते हैं। ये रोग गरीब और पिछड़े समुदायों को अधिक प्रभावित करते हैं, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी 38 जिले फाइलेरिया से प्रभावित हैं, और इसके उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए दो प्रमुख रणनीतियों पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें रोग प्रबंधन के लिए एमएमडीपी किट का वितरण किया जा रहा है, जिससे प्रभावित व्यक्तियों को सही देखभाल और उपचार मिल सके। वहीं, सर्वजन दवा सेवन अभियान, जिसके तहत स्वस्थ व्यक्तियों सहित फाइलेरिया रोगियों को वर्ष में एक बार फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया जाता है। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी से राज्य के 24 जिलों में सर्वजन दवा सेवन अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा सेवन सुनिश्चित किया जाएगा। एनटीडी रोगों के खिलाफ सामुदायिक सहभागिता जरूरी डब्ल्यूएचओ के एनटीडी राज्य समन्वयक डॉ. राजेश पांडेय ने कहा कि एनटीडी रोगों को अब तक "उपेक्षित" माना जाता था, लेकिन अब इन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन रोगों के उन्मूलन के लिए सिर्फ स्वास्थ्य विभाग ही नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम जनता की भागीदारी भी आवश्यक है। सामुदायिक स्तर पर जागरूकता बढ़ाकर और उचित स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करके ही इन रोगों को जड़ से खत्म किया जा सकता है। इस अवसर पर फाइलेरिया के राज्य समन्वयक डॉ. अनुज रावत, सीफार के रणविजय कुमार, रंजीत कुमार सहित पिरामल, पीसीआई, लेप्रा और जीएचएस के अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने एनटीडी रोगों के उन्मूलन की प्रतिबद्धता जताई और सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियानों को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग देने का संकल्प लिया। एनटीडी रोगों के खिलाफ यह लड़ाई सामूहिक प्रयासों से ही सफल हो सकती है, जिससे बिहार को एक स्वस्थ और रोगमुक्त राज्य बनाया जा सके।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को स्कूल के छात्र और शिक्षकों ने किया नमन

प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय भौवा प्रबल रुपौली एवं मध्य विद्यालय जंगल टोला के प्रांगण में पूज्य बापू हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तैलीय चित्र पर फूल माला चढ़ाकर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को भारत के पश्चिमी तट पर एक तटीय शहर पोरबन्दर में हुआ था उनके पिता का नाम करमचंद गांधी और माता का नाम पुतलीबाई था ब्रिटिश हुकूमत में उनके पिता पोरबंदर और राजकोट के दीवान थे। महात्मा गांधी का असली नाम मोहनदास करमचंद गांधी था ।और यह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे गांधी जी का सीधा सरल जीवन इनकी मां से प्रेरित था ।गांधी जी का पालन पोषण वैष्णव मत को मानने वाले परिवार में हुआ और उनके जीवन पर भारतीय जैन धर्म का गहरा प्रभाव पड़ा जिसके कारण वह सत्य और अहिंसा में अटूट विश्वास करते थे और आजीवन उसका अनुसरण भी किया। गांधी जी की प्रारंभिक शिक्षा पोरबंदर में हुई थी पोरबंदर से उन्होंने मिडिल स्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की इसके बाद उनके पिता का राजकोट ट्रांसफर हो जाने की वजह से उन्होंने राजकोट से अपनी बची हुई शिक्षा पूरी की।राजकोट से मैट्रिक की परीक्षा पास की और आगे की पढ़ाई के लिए भावनगर के श्यामलदास कॉलेज में प्रवेश प्राप्त की लंदन में रहकर इन्होंने अपनी बैरिस्टरी की पढ़ाई पूरी की और सन 1891 में वापस भारत आ गए। गांधी जी का विवाह सन 1883 में मात्र 13 वर्ष की आयु में कस्तूरबा जी से हुआ था। 30 जनवरी 1948 को शाम 5:17 पर नाथूराम गोडसे और उनके सहयोगी गोपाल दास ने बिड़ला हाउस में गांधी जी की गोली मारकर हत्या कर दी थी अंतिम समय उसके मुख से है राम शब्द निकले थे उन्होंने महात्मा गांधी जी के अनमोल विचार की सहराना की और कहा कि ऐसे जिए जैसे आपको कल मरना है और सीखे जैसे आपको हमेशा जिंदा रहना है। सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ने भी बारी-बारी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला और छात्राओं को उनके बारे में बताया। समारोह में विद्यालय के मंजर आलम राही,आलोक कुमार, सत्यजीत कुमार मौर्या, रौशन कुमारी, पूजा कुमारी, अमृता कुमारी, दिव्य स्मिता,बीवी नीलम शाहिद, मलिक कुमार मंडल, मुरारी कुमार, शैलेंद्र कुमार, अस्मिता कुमारी तथा विद्यालय के सभी सहकर्मी भी उपस्थित थे।
दर्जन भर योजना की सौगात दिए जाने पर सदर विधायक विजय खेमका ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का जताया आभार

प्रगति यात्रा क्रम में पूर्णिया विधान सभा वासियों को दर्जन भर योजना की सौगात दिए जाने पर सदर विधायक विजय खेमका ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आभार व्यक्त किया है | विधायक ने कहा पूर्णिया में 3.57 एकड़ जमीन में 38.57 करोड़ की राशि से अंतराजीय बस अड्डा तथा रंगभूमि मैदान में खिलाड़ियों के लिए सात एकड़ में 42 करोड़ से स्पोर्ट्स कोम्प्लेस का निर्माण शीघ्र शुरू होगा | माँ पूरण देवी मंदिर में पर्यटकीय सुविधा तथा SH-60 से मंदिर तक अलग सड़क का निर्माण होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा | पोलीटेक्निक चौक से लाईन बाजार बाईपास सड़क का निर्माण शुरू है तथा SH-60 MIT नहर से भुटाहा मोड़ तक बाईपास सड़क की सुविधा से आवागमन काफी आसान होगा | स्ट्रोम ड्रेनेज वाटर सिस्टम से 87 करोड़ की राशि से पांच बड़े नाले का निर्माण होने से शहर में जल निकासी आसान से होगी | विधायक ने कहा केन्द्रीय कारा में 132 कैदी बैरक, पूर्णिया पूर्व प्रखंड एवं अंचल को नया भवन, पूर्णिया विश्व विद्यालय अंतर्गत 37 एकड़ में 183 करोड़ से एकेडमिक-प्रशासनिक-परीक्षा भवन का निर्माण होगा | मुख्यमंत्री जी ने जिला समाहरणालय में पालनाघर तथा आधुनिक सभागार के साथ कई अन्य विभाग के भवन का भी उद्घाटन किया | विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया प्रगति पथ पर अग्रसर है तथा पूर्णिया को विकसित पूर्णिया बनाना मेरा संकल्प है |
मुख्यमंत्री जी की प्रगति-यात्रा पूर्णियां के विकास-गाथा की नई पटकथा लिखेगी: संतोष कुशवाहा
कामख्या स्थान सूबे में नीतीश जी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की बानगी है।उनके विकास मॉडल का अनुशरण देश के अन्य राज्यों में भी हो रहा है।19 वर्षों के कार्यकाल मे नीतीश जी ने साबित किया है कि उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नही है।उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री जी की यह प्रगति-यात्रा पूर्णियां के विकास-गाथा की नई पटकथा लिखेगी और विकास के लिहाज से यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगा।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को केनगर प्रखण्ड के कामख्या स्थान पहुंचकर चल रही तैयारी का जायज़ा लिया जहां 27 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रस्तावित प्रगति-यात्रा के क्रम में पहुचेंगे और विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने कार्यक्रम क्षेत्र का घूम-घूम कर निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों से चल रही तैयारी का जायजा लिया।उन्होंने युद्धस्तर पर चल रही तैयारी पर संतोष जाहिर किया।श्री कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी को हमेशा पूर्णियां के विकास की चिंता रही है।बीते 10 वर्षों में नीतीश जी के कार्यकाल में पूर्णियां का जितना विकास हुआ , वह अभूतपूर्व है। कामख्या स्थान और आसपास के इलाके में हुए विकास कार्य इस बात की बानगी है कि पूर्णियां कितना कुछ बदल चुका है।कहा कि , विकास की यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी।इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह, संजय राय, राजेश गोश्वामी,संतोष मिश्रा,राजेंद्र यादव,सुशांत कुशवाहा,मुकुंद मंडल आदि मौजूद थे।