अमरोहा में माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले रितिक बर्मा जिला संभल के रहने वाला ने की आत्महत्या
![]()
संभल। थाना नखासा क्षेत्र के ग्राम सरीफपुर का नौजवान युवा रोहित वर्मा पिता सत्येंद्र उर्फ मालवा तीन माह पहले माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रुप में काम करने अमरोहा गया था। रोहित वर्मा ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर अपनी कंपनी के एम्पलाइयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया था कि यह बेईमान है। और हमसे गलत काम करते हैं। रोहित बर्मा ने अपनी कंपनी के एम्पलाइयों से गलतकाम करने को मना किया तो कंपनी के अपॉइंटमेंट उसे कंपनी से निकलने की व जान से मारने की धमकी दी रितिक वर्मा ने अपनी कंपनी के एम्पलाइयों के डिप्रेशन में आकर ट्रेन की पटरी पर अपनी अंतिम लीला समाप्त की कल शाम 6:00 बजे की घटना पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर रोहित वर्मा की बॉडी को परियोजनाओं को सोपा बुधवार को परिजनों ने किया है अंतिम संस्कार शाखा प्रबंधक और टीम लीडर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज़ करें उचित कार्रवाई करने में जुड़ गई ।
Feb 06 2025, 16:48