कैपिटल नगर निगम में रूप में जाना-पहचाना जाएगा रायपुर नगर निगम – मीनल चौबे

रायपुर-  रायपुर नगर निगम से भाजपा महापौर पद की प्रत्याशी मीनल चौबे बुधवार को रायपुर प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि रायपुर नगर निगम को कैपिटल नगर निगम के रूप में जाना- पहचाना जाए यह उनकी प्राथमिकता में है.

श्रीमती चौबे ने सिलसिलेवार अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि पहले क्या कुछ हुआ यह रायपुर की जनता जानती है. चूंकि वे रायपुर नगर निगम में काफी सालों से काम कर रहीं हैं, इसलिए यहां कि समस्याओं से भली भांति अवगत हैं. संपत्तिकर, सड़क चौड़ीकरण जैसे विषयों पर कहा कि पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. पार्टी की नीतियों के मुताबिक वे काम करेंगी. राज्य व केन्द्र में भाजपा की सरकार है, इसलिए पैसों की कहीं कोई कमी नहीं होगी. भाजपा ने नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए अपना जो घोषणा पत्र जारी किया है, उस पर अमल करना उनकी प्राथमिकता में होगा। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी.

श्रीमती चौबे चुनावी व्यस्तता के बाद भी रायपुर प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में उपस्थित हुईं. अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि रायपुर शहर बहुत बड़ा है और यहां पर जनता की हमेशा मांग रहती है कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, सड़कों और नालियों की सफाई होती रहे, इसके लिए राज्य सरकार तो पैसा देती है, कई विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा फंड उपलब्ध कराया जाता है. अगर वे महापौर पद पर जीतकर आती हैं तो उनकी प्राथमिकता होगी कि रायुपर नगर निगम कैपिटल रायपुर के रुप में जाना और पहचाना जाए. जनता चाहती है कि उन्हें चौड़ी सड़कें मिलें, निचली बस्तियों में पानी भरने की जो समस्याएं हैं वो दूर हों, लेकिन पिछले पांच सालों में यह नहीं हुआ. अगर वे जीतकर आती हैं तो उनकी प्राथमिकता होगी कि जनता की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और उन्हें मूलभूत सुविधाएं निरंतर उपलब्ध होती रहें.

राज्य सरकार नगर निगम को शुद्ध पेयजल के लिए अच्छा खासा पैसा देती है, स्वच्छ भारत मिशन के तहत नालियों और सड़कों की साफ-सफाई के लिए पैसा आता है. और उनकी प्राथमिकता होगी कि नालियों की नियमित सफाई होती रहे और सड़कें हमेशा साफ-सुथरी हों. कांग्रेस के शासनकाल में यह कहा जा रहा था कि घरों से डोर टू डोर कचरा उठाया जा रहा है लेकिन हम हमेशा देखते थे कि गलियों में तो कचरा दिखता ही था, लेकिन सड़कों पर भी भारी मात्रा में कचरा फेंकते हुए लोग दिखाई देते थे. कई जगहों पर रोजाना कचरों का अंबार लगा हुआ रहता था. इन सब के लिए अच्छा खासा फंड भी था लेकिन उसका उपयोग वर्तमान महापौर नहीं कर पाए और न ही काम हुआ. वे जानती है कि किस चीज के लिए पैसा आ रहा है और उसका कहां पर खर्चा हो रहा है और सही मायनों में कहां पर खर्च होना चाहिए. वे हमेशा देखती थीं कि जो रोड लाइटें हैं, कभी भी बंद हो जाती हैं, सड़कों पर अंधेरा रहता था, वैसा अब दोबारा नहीं होगा. भाजपा का घोषणा पत्र उनकी प्राथमिकता में होगा.

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव अरविंद सोनवानी, कार्यकारिणी सदस्य पराग मिश्रा, किशन लोखंडे, सुधीर आजाद तंबोली, नदीम मेमन समेत बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे.

मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका: जिला उपाध्यक्ष समेत 86 समर्थकों ने BJP का थामा दामन, उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने किया स्वागत

लोरमी- छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरूण साव बुधवार को लोरमी में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते नजर आए। इस दौरान उनकी मौजूदगी में भाजपा सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर त्रिपाठी ने अपने 86 समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं, सारधा जनपद क्षेत्र में दो प्रत्याशियों ने भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन किया और भाजपा परिवार में शामिल हुए।

“भाजपा की डबल इंजन सरकार का मिल रहा डबल फायदा” – डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम अरूण साव ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीब कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। मोदी सरकार निःशुल्क चावल उपलब्ध करा रही है, वहीं साय सरकार ‘महतारी वंदन योजना’ के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है। भाजपा सरकार ने गरीबों की असली चिंता की है। मोदी सरकार ने शौचालय निर्माण, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं से जनता को राहत दी है।

डिप्टी सीएम साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार से जनता को डबल फायदा मिल रहा है। जब से राज्य में भाजपा सरकार बनी है, गांव और शहरों में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। इन जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम गुनापुर, परसवारा, बाबूटोला, घमेंरी, महामाई और नारायणपुर के ग्रामीणों ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी

बता दें कि नंदकिशोर त्रिपाठी पूर्व जनपद सदस्य एवं वर्तमान में मुंगेली जिले के कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। उनके साथ दो पूर्व सरपंच और दो वर्तमान प्रत्याशियों ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने सभी नए कार्यकर्ताओं का भाजपा परिवार में स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और सभी मिलकर जनता की सेवा के लिए काम करेंगे।

लोरमी में किया जनसंपर्क अभियान

डिप्टी सीएम अरूण साव ने लोरमी नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुजीत वर्मा एवं वार्ड प्रत्याशियों वार्ड 14 से सोहन डड़सेना, वार्ड 15 से सुनील अहिरवार, वार्ड 16 से रंजिता भास्कर और वार्ड 18 से पूर्णिमा यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से भाजपा के सभी उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे का बयान- कांग्रेस के लिए मुस्लिम सिर्फ दूध में मक्खी की तरह, प्रचार से एजाज ढेबर को किया गायब !

रायपुर- राजधानी रायपुर से भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ने एक ऐसा बयान दिया जिससे सियासी बवाल मचना लाजमी है. मीनल चौबे ने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को जरूरत के समय इस्तेमाल करती है और फिर फेंक देती है जैसे दूध से मक्खी को बाहर निकाल फेंक दिया जाता है.

दरअसल, प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार जोरों पर चल रहा है. राजनीतिक दल पूरे प्रदेश में धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं. रायपुर में भी बीजेपी से महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे रोड शो के जरिये जनता तक पहुंच रही हैं. इसी बीच आज रोड शो के दौरान बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिम समुदाय पर वोट की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए है की कांग्रेस हमेशा से मुस्लिम समाज को वोट बैंक की तरह उपयोग करती है. जब उनका काम खत्म हो जाता है तो दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंकते हैं. कांग्रेस ने दूसरे समाज के लोगों को उपयोग किया है. शायद इसीलिए किसी डर से पूर्व महापौर को गायब कर दिया है.

मीनल चौबे ने यह बात पूर्व महापौर एजाज ढेबर के कांग्रेस के प्रचार अभियान से गायब होने पर कही है. भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि कांग्रेस को एजाज ढेबर से डर लगने लगा है. इसीलिए कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे के पोस्टर और पार्षदों के प्रचार अभियान से एजाज ढेबर की तस्वीर पूरी तरह से गायब है.

मामले में पूर्व पीसीसी चीफ धनेन्द्र साहू का भी बयान सामने आया है. उन्होंने मीनल चौबे के इस बयान को बीजेपी की ओछी मानसिकता बताई है जो बीजेपी के डीएनए में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सर्व धर्म संभव के सिद्धांत पर चलते हैं, जहां हर समुदाय के लिए स्थान है और हर धर्म के लोग जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि एजाज ढेबर खुद और उनकी पत्नी भी चुनाव लड़ रहे है जिसकी व्यस्तता है जिसके चलते अभी वो शामिल नहीं हो सके हैं. लेकिन आगे प्रचार में वो बेशक शामिल होंगे.

लेजेन्ड 90 की आयोजक समिति ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जर्सी भेंट की, टूर्नामेंट में किया आमंत्रित

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास कार्यालय में लीजेन्ड 90 क्रिकेट लीग को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने सौजन्य भेंट की और उन्हें प्रतियोगिता में आमंत्रित किया। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 फरवरी से 18 फरवरी तक लीजेन्ड 90 क्रिकेट लीग का आयोजन होगा। इस अवसर पर लीजेन्ड 90 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुणेश सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री श्री साय को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टीम की 21 नंबर की विशेष जर्सी भेंट की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री साय की जन्म तिथि 21 फरवरी है, इसको ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टीम 21 नंबर की यह विशेष जर्सी भेंट की गई है।

लीजेन्ड 90 क्रिकेट लीग का आयोजन इस वर्ष भारत में पहली बार किया जा रहा है। 06 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। यह लीग अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन पूर्व में श्रीलंका सहित विभिन्न देशों में हो चुका है।

इस भव्य प्रतियोगिता में क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू वेड, मोइन अली, आरोन फिंच, तिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, केदार जाधव, बेन डंक, शाकिब अल हसन और डेनियल क्रिश्चियन जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान लीजेन्ड 90 के सीईओ तरुणेश सिंह परिहार ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी और छत्तीसगढ़ में इस ऐतिहासिक आयोजन के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर बलविंदर सिंह, राहुल भदौरिया (संचालक स्पोर्ट्स मिंट), सदन घोष (संचालक यारों), गौरव बत्रा और राजीव सोनी भी उपस्थित रहे।

इस अंतरराष्ट्रीय लीग के आयोजन से छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों को दुनिया के शीर्ष क्रिकेटरों को अपने प्रदेश में खेलते देखने का शानदार अवसर मिलेगा। साथ ही, यह आयोजन राज्य में क्रिकेट के विकास को भी नई दिशा प्रदान करे।

मुख्यमंत्री की क्रिकेट प्रेमियों से अपील

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने क्रिकेट प्रेमियों से लीजेंड 90 क्रिकेट लीग के आयोजन में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। रायपुर में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लीग में देश-विदेश के नामचीन क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में खेल अधोसंरचना को बेहतर करने के लिए अनेक निर्णय लिए हैं। ओलंपिक पदक विजेताओं को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। बस्तर में हमने बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया, जिसमें एक लाख 65 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ में क्रिकेट संबंधी अधोसंरचना को बढ़ाने के लिए भी हम प्रतिबद्ध हैं। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भविष्य में भी क्रिकेट के रोमांचक मैच लगातार देखने मिलेंगे।गा।

अनुमति नहीं मिलने के बावजूद भूपेश बघेल ने निकाली ट्रैक्टर रैली, महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के लिए मांगे वोट

बिलासपुर- नगरीय निकाय चुनाव में मतदान से पहले प्रदेश का सियासी पारा हाई है. न्यायधानी बिलासपुर में जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ट्रैक्टर रैली निकाली. नगर निगम बिलासपुर के कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के समर्थन में यह रैली निकली गई.

जिसमें विधायक अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रैली को अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के इशारे पर जिला प्रशासन के काम करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही एडीएम, एसडीएम और एएसपी को तत्काल हटाने की मांग की है.

बता दें कि आज सकरी से सिरगिट्टी तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्रैक्टर रैली प्रस्तावित था. हालांकि जिला प्रशासन ने इस अनुमति को देने से मना कर दिया था.

मुख्यमंत्री साय ने भाजपा महापौर प्रत्याशी की दुकान पर बनाई चाय, उम्मीदवार जीवर्धन चौहान ने अपने हाथों से परोसा

रायगढ़- रायगढ़ नगर निगम के महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय दुकान इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बन गई है. महापौर प्रत्याशी के दुकान में वित्त मंत्री ओपी चौधरी अचानक पहुंचकर चाय बनाए थे और आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उनके दुकान पहुंचे. जहां उन्होंने चाय बनाई और चाय का आनंद लिया. मुख्यमंत्री ने महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान और वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी अपने हाथों से चाय पिलाई.

बता दें कि रायगढ़ के मिनी माता चौक स्थित इस चाय दुकान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रोड शो के दौरान पहुंचे थे, जहां वे गाड़ी से उतरकर अपने आपको भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन महापौर की चाय दुकान में जाने से नहीं रोक पाए. 

बड़ी संख्या में उपस्थित रहा लोगों का हुजूम

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक चाय वाला होने के बाद से सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे और रायगढ़ नगर निगम में भाजपा ने एक चाय वाले को महापौर प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा जिसके बाद रातों रात यह प्रत्याशी सोशल मीडिया में जमकर वायरल होते हुए देखते ही देखते पूरे भारत में चर्चा का विषय बन गया है. इतना ही नहीं प्रदेश के वित्त मंत्री ने भी गरीब परिवार से जुड़े अपने प्रत्याशी को भाजपा की तरफ से यह बताया कि पार्टी हमेशा नीचले तबके के लोगों को आगे लाने का प्रयास करती है और जीवर्धन चौहान जैसे कार्यकर्ता को महापौर के रूप में मैदान में उतारकर यह बता दिया है कि पार्टी के निर्णय हमेशा सेवा भावना से जुड़े कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित रहती है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी चुनाव प्रचार व रोड शो के दौरान इस दुकान में जाने से नहीं रोक पाए और यहां जब मुख्यमंत्री ने चाय बनाई तो हजारों की संख्या में इस चाय दुकान के सामने मौजूद भीड़ ने यह नजारा देखा और यह चाय बनाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

ईसाई धर्म नहीं अपनाने पर झेलना पड़ेगा Jesus का प्रकोप, ग्रामीणों पर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, पास्टर दंपती के खिलाफ मामला दर्ज

बिलासपुर-  ग्रामीणों को डरा-धमकाकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के लिए पास्टर और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि पास्टर दंपती ने धर्म परिवर्तन के लिए उन्हें मजबूर किया, मना करने पर प्रभु के प्रकोप झेलना पड़ेगा कहकर डराया गया. इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है. 

जानकारी के अनुसार, संबलपुरी निवासी उतरा कुमार साहू और रामेश्वर साहू ने ईसाई समाज के पास्टर संतोष मोसेस और उनकी पत्नी अनु मोसेस के खिलाफ शिकायत की थी. जिसमें बताया गया कि पास्टर संतोष और उसकी पत्नी अनु मोसेस 2 फरवरी रविवार को सुबह 10 से 12 बजे के बीच उनके गांव आए थे. उसने उतरा साहू पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया.

उन्होंने उतरा से कहा कि धर्म परिवर्तन करने पर उसके साथ सब ठीक रहेगा, नहीं तो प्रभु का प्रकोप पड़ने की बात कहकर डराने लगे. उतरा कुमार साहू नगर निगम में सफाईकर्मी है. धर्म परिवर्तन के दबाव से उतरा और उसका परिवार परेशान हैं. 

महतारी वंदन योजना की 12वीं किश्त की राशि हुई जारी

रायपुर-   राज्य शासन द्वारा महतारी वंदन योजना की 12वीं किश्त की राशि जारी कर दी गई है, जिसके अंतर्गत 69 लाख 53 हजार 994 महिला हितग्राहियों के बैंक खातों में 650.32 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महतारी वंदना योजना के तहत फरवरी माह में बालोद जिले में 2,50,768 हितग्राहियों को 23.10 करोड़ रुपए, बलौदा बाजार जिले में 3,27,476 हितग्राहियों को 30.97 करोड़ रुपए और बलरामपुर जिले में 2,13,300 हितग्राहियों को 19.79 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार बस्तर जिले में 1,91,609 हितग्राहियों को 18 करोड़ 87 हजार रुपए, बेमेतरा जिले में 2,52,906 हितग्राहियों को 23.96 करोड़ रुपए और बीजापुर जिले में 38,273 हितग्राहियों को 3.67 करोड़ रुपए की राशि का वितरण किया गया। बिलासपुर जिले में 4,22,741 हितग्राहियों को 39.54 करोड़ रुपए, दंतेवाड़ा जिले में 54,579 हितग्राहियों को 5.16 करोड़ रुपए और धमतरी जिले में 2,34,046 हितग्राहियों को 21.76 करोड़ रुपए की सहायता दी गई। दुर्ग जिले में 4,02,211 हितग्राहियों को 38.33 करोड़ रुपए और गरियाबंद जिले में 1,81,791 हितग्राहियों को 16.75 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 95,401 हितग्राहियों को 8.72 करोड़ रुपए की सहायता राशि मिली।

जांजगीर-चांपा जिले में 2,88,420 हितग्राहियों को 26.91 करोड़ रुपए, जशपुर जिले में 2,30,609 हितग्राहियों को 21.50 करोड़ रुपए और कबीरधाम जिले में 2,53,149 हितग्राहियों को 23.53 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। कांकेर जिले में 1,83,279 हितग्राहियों को 17.46 करोड़ रुपए, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 1,16,472 हितग्राहियों को 10.99 करोड़ रुपए, और कोंडागांव जिले में 1,39,784 हितग्राहियों को 13.08 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई।

कोरबा जिले में 2,93,353 हितग्राहियों को 27.34 करोड़ रुपए, कोरिया जिले में 59,625 हितग्राहियों को 5.62 करोड़ रुपए और महासमुंद जिले में 3,22,519 हितग्राहियों को 30.11 करोड़ रुपए की राशि का वितरण हुआ।मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 1,00,895 हितग्राहियों को 9.70 करोड़ रुपए, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 81,831 हितग्राहियों को 7.59 करोड़ रुपए और मुंगेली जिले में 2,12,511 हितग्राहियों को 19.44 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई। नारायणपुर जिले में 27,258 हितग्राहियों को 2.54 करोड़ रुपए, रायगढ़ जिले में 3,03,934 हितग्राहियों को 27.72 करोड़ रुपए और रायपुर जिले में 5,31,558 हितग्राहियों को 51.19 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई। राजनांदगांव जिले में 2,56,724 हितग्राहियों को 24.22 करोड़ रुपए, सक्ती जिले में 1,98,777 हितग्राहियों को 18.22 करोड़ रुपए और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 1,89,156 हितग्राहियों को 16.67 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। सुकमा जिले में 52,065 हितग्राहियों को 4.91 करोड़ रुपए, सुरजपुर जिले में 2,15,518 हितग्राहियों को 20.29 करोड़ रुपए और सरगुजा जिले में 2,31,456 हितग्राहियों को 21.38 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया गया।

CM साय ने किया रोड शो : चाय बेचने वाले महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के पक्ष में जनता से मांगा वोट, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा-

रायगढ- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायगढ़ नगर निगम में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए महापौर प्रत्याशी चाय वाले जीवर्धन चौहानसहित अन्य वार्ड प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया. इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की.

मुख्यमंत्री साय दोपहर करीब दो बजे रायगढ़ पहुंचे, जहां सत्तीगुड़ी चैक से उनका रोड शो शुरू हुआ. रोड शो में भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान, प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चैधरी, और जिला भाजपा अध्यक्ष अरूणधर दीवान भी गाड़ी में उनके साथ मौजूद थे. यह रोड शो गद्दी चैक, सुभाष चैक होते हुए रामनिवास टाकीज चैक तक पहुंचा, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया.

इसके बाद मुख्यमंत्री साय का रोड शो शहीद चैक होते हुए मिनी माता चैक पहुंचा, जहां उन्हें केले से तौला गया. वहीं महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय दुकान में रुककर उन्होंने चाय भी बनाई. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेशभर में भाजपा की जीत निश्चित है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल का फायदा नगरीय निकाय चुनाव में मिलेगा और नगरीय निकाव चुनाव में तीसरे इंजन की सरकार बन रही है.

रोड शो के बाद मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज से प्रदेश में हमारा नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है और कोरबा से इसकी शुरूआत हुई है. वहां सभा हुई और उसके बाद यहां दूसरा कार्यक्रम था. रायगढ़ हमारा पुराना क्षेत्र है, यहां की जनता ने आशीर्वाद देकर मुझे 20 सालों तक सांसद बनाया. जब भी मै यहां आता हूं भावुक हो जाता हूं. भारतीय जनता पार्टी यहां से जीवर्धन चौहान को प्रत्याशी बनाया है. जीवर्धन आज भी अपनी आजीविका चाय बेचकर चलाते हैं. आज हमने इनकी चाय पी जो बहुत ही मीठी थी. उससे भी मीठी जीवर्धन चौहान की जुबान है. रायगढ़ में महापौर चुनाव के अलावा वार्डो में भाजपा की जीत होगी क्योंकि कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस हमेशा छल करते आई है. 2018 विधानसभा चुनाव में 36 वादा लेकर ये लोग सरकार में आये, यहां की जनता से उन्हें बहुत बड़ा जनादेश दी थी. लेकिन इन्होंने पांच साल में जनता को छलने का ही काम किया. इसलिए 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. लोकसभा चुनाव में भी छत्तीसगढ़ की जनता ने 11 में से 10 सीट जीताई और अब यही हाल नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का होना है. 13 महीने में भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा किया है और पूरे प्रदेश की जनता का विश्वास जीतने का काम किया है.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विकास के मुद्दों पर भी भाजपा चुनाव लड़ती है. जनता के दुख दर्द में साल भर खड़ी रहती है. हमारे प्रधानमंत्री का नारा भी है सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास और सबका प्रयास, 13 महीनों में ही चहुंमुखी विकास हुआ है.़

राजस्व निरीक्षक के खिलाफ FIR दर्ज, करोड़ों की गड़बड़ी का आरोप

बिलासपुर-  सकरी के तत्कालीन पटवारी और वर्तमान राजस्व निरीक्षक के खिलाफ करोड़ो की गड़बड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. आरआई पर विभागीय जांच में 3 करोड़ 42 लाख 17 हजार 920 रुपए की गड़बड़ी करने का खुलासा हुआ है. 

विभागीय जांच में पता चला कि आरआई के खिलाफ भूमि अधिग्रहण मामले में चार बार विरोधाभासी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था. सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना ही खसरा नंबरों में आरआई ने हेरफेर कर प्रशासन को 3.42 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया. 

जानकारी के मुताबिक,तत्कालीन पटवारी मुकेश साहू ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में हेरफेर करते हुए खसरा नंबर 1/4 रकबा, 0.03 एकड़ को सिंचित और दो फसली बताकर 37.37 लाख रुपए का भुगतान किया और खसरा नंबर 1/6 रकबा 0.62 एकड़ में अवैध तरीके से एक करोड़ रुपया के मुआवजे का भुगतान मनोज अग्रवाल को किया गया.

ग्राम सकरी में खसरा नंबर 1,9,10 में हुए बटांकन को बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के बगैर मर्ज कर भू– नक्शा पोर्टल में मूल नंबर दर्ज किया गया. जिससे जमीन मालिक को नुकसान हुआ.


कलेक्टर के निर्देश पर FIR 

करोड़ों रूपये की गड़बड़ी मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अविनाश शरण ने जांच समिति का गठन कर दिया. इसमें आरआई मुकेश साहू द्वारा 3 करोड़ 42 लाख 17 हजार 920 रुपए की गड़बड़ी करने की पुष्टि हुई. जिसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम तखतपुर को FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए. 

आरआई मुकेश साहू के खिलाफ सकरी थाना में धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (कूटरचना), 468 (धोखाधड़ी हेतु कूटरचना), 471 (जालसाजी दस्तावेज का इस्तेमाल), 409 (सरकारी धन का गबन) और 120बी (षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में फरार मुकेश साहू की तलाश में पुलिस जुट गई है.