जिले में चार एकड़ में बनेगा 'फिश मॉल' , फिश मॉल में मछलियों की विभिन्न प्रजातियां होगी

 

हाजीपुर

  मुख्‍य सचिव ने जिले के विकास योजनाओं की अपडेट की जानकारी ली

         मंगलवार को राज्‍य के मुख्य सचिव की बैठक के तुरंत बाद डीएम ने जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

           राज्य सरकार के निर्देशानुसार वैशाली जिले में चार एकड़ भूमि पर फिश मॉल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए डीएम यशपाल मीणा ने मंगलवार को गोरौल के अंचलाधिकारी को जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि जिला में फिश मॉल के निर्माण हो जाने से न केवल मतस्य क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अन्य लोगों को भी इसमें रुचि बढ़ेगी। इसके साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। फिश मॉल के बन जाने से रोजगार के अवसर में भी वृद्धि होगी। जिलेभर में मछली पालन से जुड़े व्यवसायियों को एक मंच मिलेगा, जहां वे अपने उत्पादों को बेच सकेंगे। मछलियों की विभिन्न प्रजातियों की प्रदर्शनी और बिक्री से पर्यटक भी आकर्षित होंगे।

 विभिन्‍न विभाग के योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश

           सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने धान की अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में ज्ञात हुआ कि लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 52% धान की अधिप्राप्ति हुई है। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लंबित ई केवाईसी तथा लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन किया जाए। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के क्रम में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

15013 सोलर लाईट लगाया गया

          बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन के कुल लक्ष्य 41040 के विरुद्ध 15013 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जा चुके हैं। ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया की 171 पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है। महुआ, लालगंज, बिदुपुर, पातेपुर, सहदेई बुजुर्ग और जंदाहा प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय भवन का जीर्णोद्धार कर कराया जा रहा है।

आरामिल में आग लगने से मशीन सहित लाखों के लकड़ी जले

महानार

           महनार नगर के वार्ड नंबर 11 आरामिल में भयंकर आग लगने से 20 लाख रुपये से अधिक की लकड़ी, बिजली मोटर, लकड़ी चिड़ाई के मशीन व अन्य उपकरण जलकर राख हो गया। बताया गया कि  महनार पटेल चौक से थोड़ी दूरी पर स्तिथ रामानन्द शर्मा का आरामिल संतोष शो मिल में रात्रि में आग लग गई। सोमवार की देर रात्रि लगभग एक बजे आग की लपटें उठते देख स्थानीय लोगों की भीड़ स्थल पर जुटने लगी, हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी ऊंचाई ले चुका था कि लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था।  जैसे-जैसे पानी डाला जाता तो आग और भड़क जाता। मिल के पास जाकर पानी डालने वाले आग की गर्मी नहीं झेल पा रहा थे।  स्थानीय लोग साथ में अग्निशमन टीम के लगभग तीन घण्टा तक अथक परिश्रम के बाद आग पर किसी तरह काबू पाने में कामयाब रहे।

ससुराल जा रहे बाइक सवार दंपती को अपराधियों ने घेरकर लाखों की लूट

  

  महूआ

                  तीन बाइक पर सवार करीब चार सशस्त्र अपराधियों ने बाइक सवार दंपति से लूूूटपाट की घटना काे अंजाम दिया। पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिन-दहाड़े  रुपए से भरा बैग और गहने लूट लिए और भाग निकले। यह अपराधिक घटना रविवार के दिन दोपहर महुआ ताजपुर सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत हरपुर बेलवा के पास घटी।

  हथियार के बल दंपत्ति से लूटपाट कर अपराधी फरार हो गए     

        तिलक समारोह में भाग लेने के लिए ससुराल समस्तीपुर के बसंतपुर रमणी गांव जा रहे थे। वे महुआ से 7 किलोमीटर आगे जैसे ही बढ़े थे कि तीन बाइक पर सवार चार सशस्‍त्र अपराधियों ने पीछा कर उन्हें ओवरटेक किया और हरपुर बेलवा के पास घेर लिया। भरत सिंह जब तक कुछ समझते  सभी अपराधी आग्नेयास्‍त्र के बल पर उनकी पत्नी सविता के हाथ से रुपए से भरा बैग और सारे गहने उतरवा कर फरार हो गए।

 

  दंपत्‍त‍ि से 6 लाख के गहने और 35 हजार रूपये लूटे  

         भुक्तभोगी के अनुसार उनके ससुराल में तिलक समारोह था। जिसके लिए वे बैग में करीब 35 हजार रुपए लेकर जा रहे थे। अपराधी बैग सहित रुपए सहित और पति-पत्नी की दो मोबाइल लूट लिए। वहीं महिला सविता की सोने की मंगलसूत्र एक चेन एक जितिया एक अंगूठी दो कान के बाउचर दो आदि करीब 6 लाख से अधिक के गहने भी लूटकर चंपत हो गए। इधर, अपराधियों द्वारा लूट की अंजाम देने के बाद महिला सविता देवी बेहोश हो गई।

  एक निजी स्‍कूल के संचालक ने पीड़ति की मदद की       

          इस बीच महुआ की ओर से बरडीया जा रहे निजी स्कूल के संचालक ने उन्हें देखा तो अपनी कार रोक कर उन्हें अपने साथ गाड़ी में बिठाकर स्कूल ले गए। इधर, सूचना पर पुलिस पहुंची और भुक्तभोगी से विभिन्न जानकारियां ली। वहीं घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। घटनास्थल पर स्वयं डीएसपी सुरभसुमन पहुंची और घटना के संबंध में हर एक-एक बिंदु पर पड़ताल की।

 

  क्या कहती है डीएसपी

                बाइक सवार दंपति से करीब चार अपराधियों ने लूटपाट की और फरार हो गए। लूटपाट की घटना से  भुक्तभोगी दंपति घबराए हुए हैं। पीड़ित के बयान के अनुसार अपराधी उनसे रुपए और पत्नी के गहने लूटे हैं। पीड़ित को शांति में आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी की कितने अपराधी थे। घटना में शामिल सभी अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे। अपराधियों तक पहुंचने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अपहृत युवक को पुलिस ने चार घंटे में किया बरामद, अपराधी ने 25000 फिरौती की मांग

महुआ

अपहरण के बाद 25000 रूपये फिरौती की मांग

   

 घटना रविवार की देर रात की बताई गई है। रविवार को   पटना से समस्तीपुर ससुराल के लिए चले बाइक सवार दो युवक भटक गए। जिसमें एक को फिरौती के लिए अपराधियों ने अपहरण कर लिया।  पटना से युवक सोनू कुमार अपने साथी दीपक ठाकुर के संग समस्तीपुर ससुराल के लिए चले थे। इस दौरान वह रास्ता भटक कर महुआ देसरी मार्ग के डोगरा चौक पहुंच गए। जहां पर तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दीपक ठाकुर को अपहरण कर एक किलोमीटर दक्षिण भदवास ले जाकर 25,000 रुपए फिरौती मांगी जाने लगी।

 

 तकनीकी सहायता से अपह्रत युुवक बरामद

        घटना की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी  को मिली।  वहीं वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर महुआ पुलिस घटनास्थल पहुंची और छानबीन करते हुए  तकनीकी आधार पर अपहृत युवक दीपक ठाकुर को बरामद कर लिया। सोमवार को पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया महज चार घंटे में पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद करते हुए अपहरण करने वाले तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी।

 

 तीन अपहरणकर्ता तीन मोबाइल के साथ हुए गिरफ्तार

                  पुलिस ने मौके पर तीन अपहरणकर्ता को तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार महुआ थाने के मिर्जानगर निवासी राम एकबाल दास के पुत्र पंकज कुमार, इसी गांव के  बैद्यनाथ राय के पुत्र शिवलाल राय और भदवास निवासी विश्वनाथ राय के पुत्र राम तोरण कुमार को तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों को न्यायिक हिरासत में सोमवार को जेल भेज दिया गया।

लड़की से मारपीट में पुलिस ने अबतक नहीं की कोई कार्रवाई , लागों ने किया थाने का घेराव

            

              बीते बुधवार को कटारु स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र से अपने घर लौट रहीं एक लड़की को कुछ बदमाशों ने पिस्टल के बल पर जबरन बाइक पर बैठाने की हरकत की। यहीं नहीं बेखौफ बदमाशों ने लड़की के साथ गाली गलौज और मारपीट भी किया।   इसको लेकर पीड़ित लड़की ने बेलसर थाने में पटेढा टोक के रहने वाला राजा कुमार एवं रोहित कुमार सहित चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी थी। लेकिन पुलिस घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों को पकड़ने में नकारा साबित हुई है। इसको लेकर रविवार को पीड़ित लड़की के परिजनों एवं काफी संख्या में आक्रोशित लोगों ने थाना का घेराव कर आक्रोश जताया। लोगों को कहना था कि पुलिस उक्त बदमाशों को नहीं पकड़ रहीं है और उल्टे पीड़ित परिवार को ही कहा जा रहा हैं कि आपलोग पकड़ कर थाने ले आए।

    

लोगों ने कहा पुलिस हाथ पर हाथ घरे बैठी हैं      

 

   इसी को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर लोगों ने थानाध्यक्ष से मिलकर अपना आक्रोश जताया।  बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े एक लड़की को पिस्टल दिखाकर जबरन खींचकर ले जाने की कोशिश करने तथा लड़की के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस द्वारा इस मामलें में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए अपना विरोध जताया लोगों का कहना हैं कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।   

   

   उचित कार्रवाई करने की लोगों ने की मांग

 अब हालात यह हैं कि कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण लेने वाली कई लड़कियों ने उस घटना के बाद प्रशिक्षण केंद्र जाना ही छोड़ दिया है। ग्रामीण शशि रंजन सिंह, रौशन कुमार, जगदीशपुर के राहुल कुमार, अशोक कुमार, राजीव कुमार, बबलू प्रसाद सिंह, प्रभाकर कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, राजकिशोर सिंह आदि ने बताया कि पुलिस के इसरवैया से अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है। लोगों का कहना था कि उक्त आरोपियों पर पहले से ही कई अपराधिक मामलें दर्ज है। इस मामलें में पीड़ित परिवार के लोगों ने एसपी वैशाली से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

                                           

 पुलिस एफआईआर दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहीं है। आरोपी घर छोड़ कर फरार है। पूछताछ हो रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

- मनोज कुमार, थानाध्यक्ष

मां सरस्वती की आराधना से प्राप्त होगी बुद्धि और विद्या

      

हाजीपुर

सरस्वती पूजा को लेकर लोगों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है कि पूजा 2 फरवरी को होगी या 3 फरवरी को।

               माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 03 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त 3 फरवरी की सुबह 6:32 बजे से शाम 5:40 तक है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सूर्य और बुध एक ही राशि मकर में रहेंगे। इसके साथ ही रेवती नक्षत्र के शुभ योग में 3 फरवरी सोमवार को पंचमी तिथि‍ को अद्भुत संयोग बन रहा है। इस दिन मां सरस्‍वती की अराधना से बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है। इंटर की परीक्षा शुरू हैं। इस बीच ही छात्र-छात्राएं मां सरस्वती की आराधना करेंगे। जिन विद्यालयों में परीक्षा केंद्र नहीं है। वहां पूजा की भव्य तैयारी चल रही है। अक्षयवट स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच पर भी हर वर्ष की तरह सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजन किया गया है। नगरभर के कलाकार और साहित्यकार व आम नागरिक पूजनोत्सव में शामिल होंगे। वरिष्ठ कलाकार व एंकर विठ्ठल नाथ सूर्य के मार्गदर्शन में गीत संगीत की प्रस्तुति होगी। इधर, बाजारों में पूजा को लेकर चहल-पहल बढ़ गया है। लोग खरीदारी में जुट गए हैं। सार्वजनिक स्थलों व शिक्षण व कोचिंग संस्थानों में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मूर्तिकारों को नहीं मिलता मेहनत का दाम

         मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। नगर के नखास चौक, चौहट्टा, मीनापुर, कोनहारा रोड, बागमली आदि स्थानों पर मां सरस्वती की मनमोहक प्रतिमा  बनाई गई है। देवी सरस्वती को विद्या, कला और वाणी की देवी के रूप में पूजा जाता है। इस दिन की पूजा-अर्चना से ज्ञान, कला और संगीत का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। प्रतिमा  निर्माण की जाने वाली सामग्रियों का दाम बहुत बढ़ गया है। मिट्टी के साथ बांस की कीमत रंग और अन्य सामान पहले के मुताबिक 5 गुना बढ़ गया है।

          इससे प्रतिमा की अच्छी फिनिशिंग देने के बावजूद चाहकर भी अपने मुताबिक प्रतिमा का निर्माण नहीं कर पाते। लागत के अनुसार प्रतिमा की बिक्री नहीं हो पाता लेकिन पारंपरिक पुश्तैनी धंधा होने और पारिवारिक बोझ के कारण दूसरे प्रदेश में जाने पर भी मेहनत के अनुसार मजदूरी नहीं मिलती इसलिए घर के सदस्यों के साथ मिलकर एक से बढ़कर एक डिजाइन के मूर्ति का निर्माण करते हैं।   

सभी जीवों को बोलने की शक्ति प्राप्त हुई

            वसंत पंचमी का पर्व नई फसल और प्रकृति के बदलाव का उत्सव भी है। इस समय प्रकृति खिल उठती है। सरसों के पीले फूल, आम के पेड़ों पर नई बौर, और गुलाबी ठंड पूरे वातावरण को आनंदमय बना देती है। छात्र छात्राएं विशेष रूप से पूजा में भाग लेती हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, सरस्वती पूजा के शुभ दिन ज्ञान की देवी मां शारदा का जन्म हुआं था। इसीलिए इस दिन को सरस्वती             

           जयंती के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है है कि इसी पावन दिन मां सरस्वती ने अपनी वीणा के मधुर स्वर से सपूर्ण सृष्टि को आवाज दी थी। उनके इस दिव्य कृत्य से ही सभी जीवों को बोलने की शक्ति प्राप्त हुई।

पैसे के विवाद में युवक की हत्‍या, केस दर्ज


जंदाहा

           जंदाहा थाना के बहसी ओपी क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव स्थित एक चिमनी के पास एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्‍या कर दी गई। बीते बुधवार की देर शाम एक युवक की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। दर्ज प्राथमिकी में पांच लोगों को नामजद एवं अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। मृतक की पहचान बहसी दामोदर निवासी महेश साहनी उम्र करीब 21 वर्ष बताया गया हैं।

 

पुलिस ने नामजद आरोपी का गिरफ्तार कर लिया

               घटना के मामले में मृतक बहसी दामोदर निवासी महेश साहनी जिसकी मां नीता देवी ने अपने ग्रामीण गोविंद पासवान के पुत्र शिवम पासवान, जयकिशन पासवान के पुत्र मिथुन पासवान, मुकेश सिंह के पुत्र विशाल कुमार, कमलेश्वर सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार उर्फ कृष्णा एवं रहीम मियां के पुत्र मनीर मियां के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

               पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपी विशाल कुमार, आशुतोष कुमार उर्फ कृष्णा एवं मनीर मियां को गिरफ्तार किया है। जिसे शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

 पैसे को लेकर हुआ था विवाद   

      

 दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते बुधवार की देर शाम जब वह अपने घर पर थी तो सूचना मिली कि उनके पुत्र महेश साहनी को गर्दन काटकर बहसी चिमनी के पास फेंक दिया गया है। जहां ग्रामीणों की भीड़ जमा है।

           जब वह अपने सगे संबंधी के साथ वहां पहुंची तो पता चला कि उसके गंभीर जख्मी पुत्र महेश साहनी को पुलिस अपने साथ इलाज हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर ले गई है। जहां डॉक्टर ने उसे मृत कि घोषित कर दिया है। बताया गया है उनके पुत्र मृतक महेश साहनी को जुआ खेलने की आदत था। कुछ दिन पहले जुआ खेलने में आरोपी शिवम पासवान के साथ पैसा को लेकर विवाद हुआ था।

इंटर परीक्षा का प्रथम दिन उत्साहित दिखे परीक्षार्थी, बोले बनाए हैं सभी प्रश्न

हाजीपुर

    इंटर परीक्षा का प्रथम दिन, परीक्षा कदाचार मुक्‍त कराया गया

                   परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का उत्साह देखते बन रहा था। परीक्षा शुरू होते ही केंद्रों पर शांति हो गई। पहले की तरह केंद्र पर कोई अफरा-तफरी नहीं दिखी। केंद्रों के आस पास शांति छाई रही। केंद्रों पर तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल सजग थे। और न ही कदाचार कराने के कोशिश में जुटे अभिभावक दिखे। अभिवावक केवल बच्चों को केंद्र पर छोड़ने और परीक्षा समाप्ति पर लेने पहुंचे। अभिवावकों का मानना था कि बिहार बोर्ड के परीक्षा का स्वरूप बदल गया है। बच्चे अब पढ़ रहे हैं और सपने पूरे कर रहे हैं।

               सभी प्रश्न सिलेबस से ही पूछे गए ,आब्‍जेक्विट प्रश्‍न ज्‍यादा और आसान थे

         इधर परीक्षा देकर बाहर निकल रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि सभी प्रश्न सिलेबस से थे। इस बार ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आसान थे वहीं सब्जेक्टिव थोड़े कठिन थे। परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकले बबली, मोहन दिवाकर, पूनम आदि छात्र छात्राओ ने बताया कि प्रश्न की कुल संख्या दोगुनी थी। हालांकि विज्ञान के कुछ प्रश्न अवश्य कठिन थे, लेकिन कुल मिलाकर प्रश्न ठीक-ठाक था। उत्तर लिखा है।

           वहीं रेखा, वाणी, प्रतिमा, रिया आदि छात्राओं ने बताया कि इस बार ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन ज्यादा थे और आसान थे। आदर्श परीक्षा केंद्र एसएस गर्ल्स हाई स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या अधिक थी। ओएमआर शीट को सावधानीपूर्वक भरा और सभी प्रश्नों का जवाब दिया हूं। प्रथम दिन है लेकिन उम्मीद है अच्छे अंकों से सफलता मिलेगी।

राजस्थान में 24 किलो सोना लूट और हत्या का आरोपी गिरफ्तार, सालों से था फरार

हाजीपुर

       वैशाली पुलिस जिले में कुख्यात वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर लगातार अभियान चला रही है। वैशाली पुलिस की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली कि 24 किलो सोना लूट और कई हत्या कांडों  के वांछित कुख्यात अपराधी रामप्रसाद राय का पुत्र गुड्डू कुमार अपने घर राजापाकर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर झकराहा चकसिकंदर आया हुआ है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोविंदपुर शकराहा चकसिकंदर गांव के पास छापेमारी कर गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया और राजापाकर थाने लेकर आई।

 

   अपराधी कई मामलों में था वांछित

 कुख्यात गुड्डू पर राजापाकर थाने में वर्ष 2017 के फरवरी महीने में रुपयों के लेनदेन में महेश्वर राय के पुत्र नवीन कुमार को घर से बुलाकर हत्या करने का प्राथमिक दर्ज है। प्राथमिक दर्ज के बाद गुड्डू अपना घर छोड़कर फरार हो गया था। राजस्थान के उदयपुर जिला प्रताप नगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास स्थिति मणप्परूप्य गोल्ड लोन कंपनी से वर्ष 2022 के अगस्त महीना में पांच की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर 24 किलो सोना और लाखों रुपया नकद लूट लिया था।

   

 राजस्‍थान में सोना लूटकांड में था संलिप्‍त

      राजस्‍थान के एक गोल्‍ड लोन कंपनी से अपराधियों ने हथियार के बल पर सोना और लाखों रूपया नकद लूट लिया था। जांच के दौरान पुलिस को  24 किलो सोना लूटकांड के तार बिहार से जुड़े मिले थे। राजस्थान पुलिस ने वैशाली जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के गुड्डू कुमार सहित कई लोगों पर प्राथमिक दर्ज की थी। बिहार पुलिस और राजस्थान पुलिस गुड्डू कुमार की गिरफ्तारी के  लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी।

 सुबोध सिंह के गैंग में शामिल था गुड्डू:

       इसी दौरान वैशाली पुलिस को सूचना सूचना मिली कि गुड्डू कुमार किसी काम से अपने गांव गोविंदपुर चकसिकंदर - आया हुआ है। सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुडू को गिरफ्तार किया। अपराधी गुड्डू कुमार जेल में सुबोध सिंह के गैंग में शामिल था। सुबोध सिंह के कहने पर अपराधिक घटना को अंजाम दिया करता था। गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल के बाद गुड्डू कुमार को जेल भेज दिया गया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडियाकर्मियों को दी।

झाड़ी में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

भगवानपुर

     सराय थाना क्षेत्र के शीतल भकुरहर में स्थानीय लोगों ने झाड़ी में एक युवक का शव देखा तो सनसनी फैल गई। मृतक का शव अर्द्धनग्न अवस्था में पाया गया था। उसके जैकेट और कपड़े इधर-उधर फेंके हुए पाए गए थे। शव को जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

    धारदार हथियार से हत्‍या कर शव को झाड़ी में फेंक दी गयी      

         शव देखने में यह प्रतीत होता है कि धारदार हथियार से युवक के सिर पर वार कर हत्या की गई है। कनपटी के पास गहरे जख्म के निशान हैं। हत्यारों ने साक्ष्य को छिपाने के लिए झाड़ी में फेंक दिया और मौके से भाग निकले हैं।  अज्ञात शव मिलने की खबर पर शव देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई । स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना सराय थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सराय थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान करने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई थी।

   

      झाड़ी में मिले युवक का शव चार पांच दिन पहले की है

  प्रथम दृष्टया जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या करीब चार पांच दिन पहले की गई होगी। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। सराय थाना अध्यक्ष मणिभूषण कुमार सिंह ने बताया कि शव देखने में चार से पांच दिन पुराना है।  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है शव की शिनाख्त करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।