ससुराल जा रहे बाइक सवार दंपती को अपराधियों ने घेरकर लाखों की लूट
तीन बाइक पर सवार करीब चार सशस्त्र अपराधियों ने बाइक सवार दंपति से लूूूटपाट की घटना काे अंजाम दिया। पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिन-दहाड़े रुपए से भरा बैग और गहने लूट लिए और भाग निकले। यह अपराधिक घटना रविवार के दिन दोपहर महुआ ताजपुर सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत हरपुर बेलवा के पास घटी।
हथियार के बल दंपत्ति से लूटपाट कर अपराधी फरार हो गए
तिलक समारोह में भाग लेने के लिए ससुराल समस्तीपुर के बसंतपुर रमणी गांव जा रहे थे। वे महुआ से 7 किलोमीटर आगे जैसे ही बढ़े थे कि तीन बाइक पर सवार चार सशस्त्र अपराधियों ने पीछा कर उन्हें ओवरटेक किया और हरपुर बेलवा के पास घेर लिया। भरत सिंह जब तक कुछ समझते सभी अपराधी आग्नेयास्त्र के बल पर उनकी पत्नी सविता के हाथ से रुपए से भरा बैग और सारे गहने उतरवा कर फरार हो गए।
दंपत्ति से 6 लाख के गहने और 35 हजार रूपये लूटे
भुक्तभोगी के अनुसार उनके ससुराल में तिलक समारोह था। जिसके लिए वे बैग में करीब 35 हजार रुपए लेकर जा रहे थे। अपराधी बैग सहित रुपए सहित और पति-पत्नी की दो मोबाइल लूट लिए। वहीं महिला सविता की सोने की मंगलसूत्र एक चेन एक जितिया एक अंगूठी दो कान के बाउचर दो आदि करीब 6 लाख से अधिक के गहने भी लूटकर चंपत हो गए। इधर, अपराधियों द्वारा लूट की अंजाम देने के बाद महिला सविता देवी बेहोश हो गई।
एक निजी स्कूल के संचालक ने पीड़ति की मदद की
इस बीच महुआ की ओर से बरडीया जा रहे निजी स्कूल के संचालक ने उन्हें देखा तो अपनी कार रोक कर उन्हें अपने साथ गाड़ी में बिठाकर स्कूल ले गए। इधर, सूचना पर पुलिस पहुंची और भुक्तभोगी से विभिन्न जानकारियां ली। वहीं घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। घटनास्थल पर स्वयं डीएसपी सुरभसुमन पहुंची और घटना के संबंध में हर एक-एक बिंदु पर पड़ताल की।
क्या कहती है डीएसपी
बाइक सवार दंपति से करीब चार अपराधियों ने लूटपाट की और फरार हो गए। लूटपाट की घटना से भुक्तभोगी दंपति घबराए हुए हैं। पीड़ित के बयान के अनुसार अपराधी उनसे रुपए और पत्नी के गहने लूटे हैं। पीड़ित को शांति में आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी की कितने अपराधी थे। घटना में शामिल सभी अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे। अपराधियों तक पहुंचने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Feb 05 2025, 15:13