अपहृत युवक को पुलिस ने चार घंटे में किया बरामद, अपराधी ने 25000 फिरौती की मांग
अपहरण के बाद 25000 रूपये फिरौती की मांग
घटना रविवार की देर रात की बताई गई है। रविवार को पटना से समस्तीपुर ससुराल के लिए चले बाइक सवार दो युवक भटक गए। जिसमें एक को फिरौती के लिए अपराधियों ने अपहरण कर लिया। पटना से युवक सोनू कुमार अपने साथी दीपक ठाकुर के संग समस्तीपुर ससुराल के लिए चले थे। इस दौरान वह रास्ता भटक कर महुआ देसरी मार्ग के डोगरा चौक पहुंच गए। जहां पर तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दीपक ठाकुर को अपहरण कर एक किलोमीटर दक्षिण भदवास ले जाकर 25,000 रुपए फिरौती मांगी जाने लगी।
तकनीकी सहायता से अपह्रत युुवक बरामद
घटना की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली। वहीं वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर महुआ पुलिस घटनास्थल पहुंची और छानबीन करते हुए तकनीकी आधार पर अपहृत युवक दीपक ठाकुर को बरामद कर लिया। सोमवार को पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया महज चार घंटे में पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद करते हुए अपहरण करने वाले तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी।
तीन अपहरणकर्ता तीन मोबाइल के साथ हुए गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर तीन अपहरणकर्ता को तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार महुआ थाने के मिर्जानगर निवासी राम एकबाल दास के पुत्र पंकज कुमार, इसी गांव के बैद्यनाथ राय के पुत्र शिवलाल राय और भदवास निवासी विश्वनाथ राय के पुत्र राम तोरण कुमार को तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों को न्यायिक हिरासत में सोमवार को जेल भेज दिया गया।
Feb 04 2025, 17:39